Bharosa Shayari In Hindi : भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है ! और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है ! झूट पर उस के भरोसा कर लिया, धूप इतनी थी कि साया कर लिया !
नशीब से ज्यादा भरोषा तुम पर किया,फिर भी नशीब इतना नही बदला जितना तुम बदल गए।।
अगर इस दुनिया की सबसे गलत…कोई चीज हो सकती है न,तो वो किसी का भरोसा तोड़ना ही है!!!
भरोसा क्या करना गैरो पर,जब खुद गिरके चलना हैअपने ही पैरो पर !!
भरोसा शब्द जिसका प्रतीक सिर्फ माँ बाप से है !!इस मतलब की दुनिया में भरोसा की चाह में !!किसी पर भरोसा नहीं कर सकते !!
मेरी हैसियत से ज्यादा,तूने मेरी थाली में परोसा हे।तू लाख मुश्किलें दे ए खुदा,मुझे तुज पर भरोसा हे।
मैं इसलिए #परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा, मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर #भरोसा नहीं कर सकूंगा।
दिल की सरहद कोतुम पार ना करनामेरे भरोसे और विश्वासको तुम बेकार न करना !
फ़िक्र करते हो क्यों !!फ़िक्र से क्या होता है !!रखो अपने खुदा पर भरोसा !!फिर देखो होता है क्या !!
विश्वास जीतना बड़ी बात नहीं है, विश्वास बनाए रखना बड़ी बात है !
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर में भी वफ़ा की उम्मीद करते हैंयहाँ तो दुआ क़बूल ना होने पर लोग भगवान बदल दिया करते हैं
आप भी दूसरे व्यक्ति पर वैसे ही भरोसा करो जैसे आप दूसरों से खुद पर चाहते हो।
लोगों पर भरोसा करने का इतना,शौंक न रखो की खुद से भरोसा उठ जाये।
वो कहते हैं मैं ज़िंदगानी हूँ तेरी,ये सच है तो उन का भरोसा नहीं है।
“ कौन कहता है की पैसासबकुछ खरीद सकता है दम हैतो टूटे हुए विश्वास को खरीद कर बताओ…!!
जिसे प्यार किया वही धोखा दे रहा, वही खुद पर से भरोसा तोड़ रहा।
“ कभी भी उस व्यक्ति से झूठ मत बोलो जोआप पर भरोसा करता है कभी भी किसी ऐसेव्यक्ति पर विश्वास न करेंजो आपसे झूठ बोलता हो…!!
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम,मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम।
मोहब्बत करने वालों के दिल टूट ही जाते है, हाथ अक्सर हाथों से छूट जाते है, जिनकी वफा पर होता है भरोसा, अक्सर वही सनम रूठ जाते हैं.,
“ ईश्वर कहता है मैं तेरेसामने नहीं आस-पास हूं,बंद कर पलकों को प्यार से,दिल से याद कर,,मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हूं….!!
बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी,इन्हें बना दो चाहत हमारी,हम नही मांगते दुनिया की खुशियाँ,जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।
हाथो की लकीरो पर ऐतबार कर लेना,भरोसा हो तो हदो को पार कर लेना।खोना पाना तो नसीबो का खेल हैं,दिल जिसे अपना ले उसी से प्यार कर लेना।
भरोसा एकमात्र सहारा है !जिसपे दो लोग टिके रहते है !
आप केवल उसी पर भरोसा कर सकते हैं जो आप पर भरोसा करता है।
आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं
“उम्मीद का दमन फैला राखो, जिंदगी का सफर आसान हो जाएगा, भरोसा रखना अपने सपनों पर, जीतना जरूरी हो जाएगा।”
रिश्ते पर नाज करो, कल जितना भरोसा था उतना आज करो, रिश्ते वो नहीं जो खुशी में साथ दे रिश्ते तो वो है, जो हर पल अपनेपन का अहसास दे.,
बहुत दर्द पहुँचता है, जब आप किसी पर अंधों की तरह भरोसा करते हैं और वो साबित कर देता है कि आप सच में अंधे ही हैं।
“ शंका करने से शंका बढ़ती है,और विश्वास करने से विश्वासयह आप पर निर्भर करता है,कि आप क्या बढ़ाना चाहते है…!!!
जिन्हें फ़िक्र थी कल की, वो रोयें रात भर, जिन्हें यकीन था रब पर वो सोयें रात भर।
“ विश्वास करना हो तो,हमेशा अपने आप पर करें,क्योंकि स्वयं किया गयाविश्वास कभी टूटता नहीं…!!
भरोसा लफ्जो का छोटा सा हैमगर यकीन दिलाने मे पूरीजिंदगी निकल जाती है !
छोड़ कर जाने वाले ने हमें,इतना तो सीखा ही दिया की,,आने वाले पर भरोसा काफी,,,सोच समझकर करना।
“ हर व्यक्ति आप परविश्वास करें यह जरूरी नहीं,लेकिन आप किस परविश्वास करते है यह जरूरी है…!!
इंसान को अपनी औकात का पता तब चलता हे जब उसे, वहां से ठोकर मिले जहाँ, उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हो.
“ सिर्फ एक झूठ ही काफी होता है,किसी के भरोसे को तोड़ने के लिए,चाहे वह आपके साथकितने भी ईमानदार रहे…!!
किसी पर इतना विश्वास रखो,कि कोई उसे तोड़ ना पाए,चाहे कोई कितनी भी कोशिश कर ले,रिश्तों का कुछ उखाड़ ना पाए !
“ बस खुद पर भरोसा रखें,तभी आप जान पाएंगे,,कि कैसे जीना है…!!
तुमपर भरोसा करना मेरा फैसला है इसे सही साबित करना तुम्हारी इच्छा है।
“ उदार बनो पर इस्तेमाल न होने दो,प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो,विश्वास करो पर भोले मत बनो,दूसरों को सुनो लेकिनअपनी आवाज न खोने दो…!!
“ किसी पर भरोसा कियाजा सकता है या नहीं,यह पता करने के लिएभरोसा करना जरूरी है…!!
रिश्ते दिल टूटने पर नहीं !!भारोसा टूटने पर बिखरते है !!
जब आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं, तब आप कुछ भी कर सकते हैं !
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए,2 स्तम्भों का मजबूत होना जरुरी है,और वो है भरोसा और सच्चाई..!!
भरोसा किसी चाल और तकनीक केबारे मैं नहीं बताता है,बल्कि चरित्र के बारे मैं बताता है।
उसे मुझ पर भरोसा तो बहुत था पर,वो कहती रहती थी “बदनाम कर दूँगा।
“ जिन्हें फ़िक्र थीकल की, वो रोयें रात भर,जिन्हें यकीन थारब पर वो सोयें रात भर…!!
बहुत अफसोस हुआ मुझ को, के अब वो खो चुका मुझ को.,
“ विश्वाश मांझे की तरह होता है,जो तेज चोट पर टूट जाता है…!!
उस ख़ुशी का भी क्या फायदा,जो किसिस का भरोसा तोड़ के मिली हो।
आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं,अक्सर वही आप की आँखें खोल जाते है।
किसी को माफ़ करके अच्छे इंसान बन जाओ !!मगर दोबारा भरोसा करके बेवक़ूफ़ मत बनो !!
सच्ची मोहब्बत भी हम करते है !!वफ़ा भी हम करते है !!भरोसा भी हम करते है !!और आखिर में तन्हा !!जीने की सजा भी हमे ही मिलती है !!
“ जो आप पर आंखेंबंद करके विश्वास करता है,उसका विश्वास कभीनहीं तोड़ना चाहिए…!!
सच्चे दिल जब मिलते है, तो धोखे का वजूद नहीं छोड़ते.
भरोसा तो भर भर के किया था उस पर !!सच मे कुछ भी हासिल नही हूआ !!अगर भरोसा करता थोडा खुद पर !!कम से कम कुछ तो मिल जाता !!
सिखा दिया दुनिया ने मुझे !!अपनो पर भी शक करना !!मेरी फितरत में तो गैरों पर !!भी भरोसा करना था !!
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना,मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था।
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया !!मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया !!दिल के सोदागरो से दिललगी कर बैठे !!शायद इसीलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया !!
कीमत पानी की नहीं प्यास की होती है, कीमत मौत की नहीं साँस की होती है, प्यार बहुत करते हैं दुनिया में, कीमत प्यार की नहीं विश्वास की होती है।
कौन है जिसे कमी नहीं हैआसमान के पास भी जमीन नहीं है
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम, मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
अब इन लहरो पर क्या भरोसा करूं !!जब वो मेरे विपरीत ही चल रही है !!मुझे तो इन हवाओं पर भरोसा है !!जो मेरे पतवार को सहारा दे रही है !!
लोगो के पास बहुत कुछ है मगर मुश्किल यही है,कि भरोसे पे शक है और अपने शक पे भरोसा है..!!
हम समझदार भी इतने है के उनका झूठ पकड़ लेते है,और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है..!!
मैंने तुम पर भरोसा किया,पर तुमने मुझे धोखा दिया,अब किसी और पे ना भरोसा होगा,और ना किसी से दोबारा प्यार होगा।
तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीकमाल ये है कि फिर भी तुम्हे यक़ीन नही !
आज शाम हुई कल फिर सूरज निकलेगा !!भरोसा रख अपने आप पर हर पल तू निखरेगा !!
दिल की धड़कन और मेरी सदा हो तुम, मेरे भरोसे की आखरी वफा हो तुम !!
जो चाहे वो पा लेता है इंसान, विश्वास में इतना दम होता है, जो इंसान को ईश्वर देता है वो कभी भी कम नहीं होता हैं.
#ईश्वर कहता है मैं तेरे #सामने नहीं आस-पास हूं बंद कर #पलकों को प्यार से, दिल से #याद कर मैं #कोई और नहीं तेरा #विश्वास हूं।
भरोसा जिसपर करों वह निभाता नहीं है !और जो निभाता है उसपे हमें भरोसा नहीं है !
में माफ़ तो हर बार करता हूँ ! लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करता हूँ !