997+ Bhanji Shayari In Hindi | भांजी के लिए स्टेटस हिंदी

Bhanji Shayari In Hindi , भांजी के लिए स्टेटस हिंदी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: April 10, 2025

Bhanji Shayari In Hindi : मेरी भांजी की कोयल जैसी मिठी बोली सबको लुभा जाती है, अब दिल के हर एक कोने में उसकी ही सुरत नजर आती है। नजर न लगे मेरी भांजी को किसी की भी, ईश्वर से यही प्रार्थना है कि खुश रहें मेरी भांजी हर क्षण हर घड़ी।

हृदय के विचारों में हो सुंदर भाव,ननद भाभी में कभी ना हो तनाव,खुशियों की चलती रहे हरदम नाव,किसी रिश्तें में कभी ना हो अलगाव।

एक दिन सर ने एक प्लम्बर को स्कूल बुलाया!जानते हो क्यों!क्योंकि पेपर लीक हो गया था!और वो जानना चाहते थे कि!पेपर आखिर कहां से लीक हुआ!

जब मेरे कंधे पर है मामा का हाथ, तो ना चाहिए किसी और का साथ,हम खुद ही कर लेंगे दुनिया की सारी मुसीबतों से अकेले ही मुलाकात

जिंदगी की हर खुशी अधूरी है,भांजे से ही मामा की जिंदगी पूरी है।

गागर से लेकर सागर तक,प्यार से लेकर विश्वास तक,जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।

पराई होकर भीपराई नहीं रह पाती है।एक बेटी ही दूसरे के घर मेंघर का चिराग लाती है।

बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है,लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।

एक पिता का ख्वाब तब तक अधूरा रहता है…जब तक उसकी बेटी सफलता के क्षेत्र मेंआगे ना बढ़ जाए… कुदरत ने भी बेटियों कोज्यादा गुण देकर ही धरती पर उतारा है।

मामा भांजे का रिश्ता बढ़ती उम्र के साथ और सुनहरा हो जाता हैमामा-भांजे को एक-दूजे की हर बात का बिना बोले पता चल जाता है

मामी ममता की मूर्ति, ज्ञान की ज्योत है, दूसरों के लिए होगी सहेली पर मेरे लिए मामी प्रेरणा का स्त्रोत है।

मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता हैपल-पल स्नेह का आभास होता है.

ਤੁਹਾਡੇ ਖਾਸ ਦਿਨ ‘ਤੇ ਤੁਹਾਨੂੰ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ। ਜਨਮਦਿਨ ਮੁਬਾਰਕ!

हर आंगन में खुशियां लाने वाली मेरी भांजी घर की शहजादी हैं,तेरे होने से ही मामा बना मैं वरना इस दुनिया में करोड़ों की आबादी है।

मम्मी पापा की तरह हमारी,हर एक जिद पूरी करने,वाला और कोई नहीं वो,सिर्फ मेरे मामा जी है।

“ मामा बनना एक अलग एहसास हैभांजे से रिश्ता होता बहुत ख़ास है…!!

दुनिया में ऐसी ताकत एक माँ के पास ही होती है।जो अपने बच्चे को मौत के मुंह से भी निकाल आती है।

मामा बनना?☝ एक अलग एहसास हैभांजे से रिश्ता होता बहुत ख़ास है

चेहरे की मुस्कान लगती है उसकी बड़ी ही प्यारी, मेरी भांजी है दुनिया में सबसे न्यारी।

कभी नहीं नाराज होता है , न ही करता ड्रामा।माँ से भी ज्यादा प्यारा,होता है अपना मामा।

मैंने अपने इस बर्थडे का पूरा आनंद लिया, और इस पल को इतना शानदार और यादगार बनाने के लिए मैं आपको विशेष धन्यवाद देना चाहता हूं।

मामा भांजा होते है सबसे अच्छे दोस्त,दोनों की जिंदगी में रहते है एक दम मस्त।

हजारों गम हों फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हंसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूँ |

आपने दिया है मेरे जन्मदिन का तोफा मुझे,एक प्यारा सा आपका बधाई सन्देश बहुत खुश कर गया मुझे।Heartly thanks for my birthday wishes..!

चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़दूंगा…तू एक बार हाँ कर दे पहले वाली कोछोड़ दूंगा।

मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुमअपनी माँ की परछाई हो तुमकांटो में खिला हुआ गुलाब हो तुमतुम सिर्फ मेरी बेटी नहीं मेरी जान हो तुम

परीक्षा में राहुल के जीरो नंबर आए!टीचर – राहुल तुम्हारे और तुम्हारे आगे वाले के!सभी जवाब एक जैसे हैं ऐसा क्यों!राहुल – मैडम सवाल भी तो एक जैसे थे!

हर राह में करें खुशियाँ इंतजार तुम्हारा,फूलों की खुशबू से महकता रहे संसार तुम्हारा।जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।Happy Birthday Bhatija

“ जीवन में भरा रहे आनंदजिंदगी जिए तू हजारों साल,बहना की आंखों का तारा है तूसदा खुश रहे हर हाल…!!

ਜਨਮਦਿਨ ਮੁਬਾਰਕ, ਪਿਆਰੇ ਭਰਾ! ਇਹ ਖਾਸ ਦਿਨ ਤੁਹਾਡੇ ਲਈ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਖੁਸ਼ੀਆਂ, ਖੁਸ਼ੀਆਂ ਅਤੇ ਪਿਆਰ ਲੈ ਕੇ ਆਵੇ।

मामा भांजे का रिश्ता दोस्ती से कम नहीं होता है, जब मुसीबत आये अपने भांजे परतो सबसे पहले उसका मामा उसके आगे खड़ा होता है

इस जालिम दुनिया में सब के सबबेवफा हैंमें मेरे फोन से प्यार करता हूँ औरवो अपने चार्जर से

यदि आप सिंगल हैं, और अचानककोई सुंदर डीपी वाली कामैसेज आ जाए,तो समझ जाना कि, प्रेम ही पूजा है.

“ कभी-कभी मामा,माँ के मार से भी भांजे को बचाते हैंऔर कभी-कभी भांजे के साथ,मामा भी बच्चे बन जाते हैं….!!

नाते आपल्या प्रेमाचे दिवसेंदिवसअसेच फुलत रहावे,आजच्या या वाढदिवशी तुम्ही माझ्याशुभेच्छांच्या पावसात भिजावे..!happy birthday mamaji

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..

भाभी आप भैया की ही नहीं पूरे घर की है जान,ईश्वर से प्रार्थना है कि पूरे हो आपके हर अरमान।

समय का पहिया जरूर घूमता हैपहले के जमाने मे एक राजा की10 रानियां होती थी आज कल हररानी के 10-20 राजा होते हैं

माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।कभी ना रुलाना अपनी माँ को,ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।

मां बाप की लाडली मामा की गुड़िया है,|मेरी प्यारी भांजी पूरे परिवार के लिए खुशियों की पुड़िया है।

एक पिता के बिना जीवन में मुश्किलें बढ़ती हैं, लेकिन मुश्किलें कम होती हैं जब आपके पास एक शानदार माँ होती है जो दोनों भूमिकाएँ निभाती है।

जब आते है ये अपने ननिहाल,बाना देते है हमाँरा जीवन खुश हाल।सर्दी हो या गर्मी,उनको जाते देख आ जाति है आँखों मै नमी

आपके जन्मदिन के संदेशों ने मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी और मेरे दिल को गर्म कर दिया, वहां रहने के लिए धन्यवाद

भांजी मामा को कभी डिश खिलाती है कभी डिमांड की लिस्ट बनाती हैभांजी मामा को कभी हसाती है कभी मामा को प्यार से सताती है

लड़कियां अपने पहले बॉयफ्रेंड से ज्यादा नफरत इसलिए करती है।क्यों कि वो बन्दा दिल के साथ साथ सील भी तोड़ता है।😜😜😜😜😜😜

मेरी गलतियों को माफ़ कर देनाऔर दिल की बात मुझसे कहना,ननद भाभी के इस रिश्तें कोदोस्ती का अटूट रिश्ता समझना।

हिंदी में एक कौमा लगाने से अर्थ बदल जाता है।चलो, पूजा करते हैं।😁चलो पूजा, करते हैं। 😛

गर्लफ्रेंड : मैं अपनी ज़िन्दगी में कोई लम्बा हाथ मारना चाहती हूँ।पप्पू : पगली तू सिर्फ हाथ मार, लम्बा तो अपने आप हो जायेगा।😂😂😝🙊🙊😝😂😂

मामाजींना त्यांच्या प्रिय भाच्याकडून वाढदिवसाच्या खूप खूप शुभेच्छा.मी तुम्हाला उत्तम आरोग्य, दीर्घ आणि यशस्वी आयुष्यासाठी देवाकडे प्रार्थना करतो.

एक लड़का बहुत अच्छा भाई तोहोता है पर उससे भी अच्छामामा होता है। ..

चार -प्रपंच से दूर है होता, मामा बहुत निराला।न ही कपटी होता है वह,न होता उसका दिल काला

दीपा – और कैसी है! पढ़ाई कैसी चल रही है!रेखा – सहेली है! सहेली बनकर रह!ये रिश्तेदार बनने की कोशिश मत कर!

ਤੁਹਾਨੂੰ ਜਨਮਦਿਨ ਦੀਆਂ ਬਹੁਤ ਬਹੁਤ ਮੁਬਾਰਕਾਂ ਅਤੇ ਅਸੀਸਾਂ ਅਤੇ ਸਫਲਤਾਵਾਂ ਨਾਲ ਭਰਿਆ ਸਾਲ।

बेटी की खुशी की खातिरहर दुख झेल जाऊंगा…उसके होठों पर मुस्कान आएउसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा…

परीक्षा में कठिन पेपर आने पर ही मालूम पड़ता था!कि परीक्षा कक्ष की छत में कितने जाले हैं!कहाँ -कहाँ प्लास्टर उखड़ गया है!दीवारों में दरारें कितनी है!

मामा खूब सरल प्राणी हैं , कैसे हम समझायें।एक बार में कहाँ है सुनता,कितना भी चिल्लायें।

मामा आप मेरी ज़िंदगी में,सबसे ख़ास हो क्योकि आप,मेरे मामा नहीं आप मेरे दोस्त,की तरह हो।

वो तो अच्छा हुआ कारोना वायरस ही फेला है,भेंचो कही एड्स फेलता तो ”आह आह आह ” की caller tune लगा देते, भोसड़ी के।🙄🙄😝🙈🙈

जब भी मैं गिरा मुझे दो हाथों ने आगे बढ़ कर उठाया हैमुझे फिक्र नहीं किसी का, मेरे सर पर मामा जी का साया है

ननद और भाभी का अगर मिल जाएँ दिल,घर में खुशियाँ आती हैं, दूर रहती है हर मुश्किल।

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

“शहरों का फासला है हमारा, लेकिनदिल के सबसे करीब हो तुम “ये लाइनें मेरे जेसे चार – चार कोचिपका रखी थी उसने

जल्दी का काम शैतान का होता है!इसलिए हम तो सोते भी लेट हैं और उठते भी लेट है!

मुझे तो गर्लफ्रेंड बनाने के बाद!मालूम हुआ कि 200 रूपए से ज्यादा की भी!कोई चॉकलेट आती है!

आजकल आसमान में बादल ऐसेघूम रहे है जैसे शादी में फूफा घूमते हैकरना धरना तो कुछ है नहींबस इधर से उधर, उधर से इधर

सुहागरात पे बीवी पति से बोलीदेखो, प्लीज मेरे पास मत आना पति : क्यों?पत्नी : मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी।😂😂😝🙊🙊😝😂😂

उनके लिए हर मासूम हर बहार होता है,जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।

बेटी एक पिता की जिंदगी कीखुशी होती है एक बेटी ही तो है जोपापा के हर ख्वाब को अपनीआंखों में सजाए फिरती है!..

ਜ਼ਿੰਦਗੀ, ਪਿਆਰ ਅਤੇ ਹਾਸੇ ਦੇ ਇੱਕ ਹੋਰ ਸਾਲ ਲਈ ਸ਼ੁਭਕਾਮਨਾਵਾਂ। ਜਨਮਦਿਨ ਮੁਬਾਰਕ!

हम दोनों मामा भांजा की जोड़ी कमाल हैशहर में मिलकर मचा रखा बवाल है

भांजे से मामा कुछ ज्यादा ही प्यार करते है दिखाए भले ही नहीं, पर बहुत दुलार करते है

कैसी माया है दुनिया की!केले खाने से हड्डी मजबूत होती है!!और केले के छिलके पर!पैर रखने से टूट जाती है!!

भांजी मामा को कभी डिश खिलाती है? कभी डिमांड की लिस्ट बनाती है?भांजी मामा को कभी हसाती है? कभी मामा को प्यार से सताती है?

Recent Posts