1895+ Bhai Bhai Shayari In Hindi | Brother Shayari in Hindi

Bhai Bhai Shayari In Hindi , Brother Shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: August 16, 2023 Post Updated at: August 12, 2024

Bhai Bhai Shayari In Hindi : वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं, अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं. जब बड़ा भाई होता है साथ, तो दुख का नहीं होता है एहसास।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं..!!

देख भाई,गलत काम करते नहीं,और किसी के बाप से डरते नहीं।

हर पल करता लड़ाई हूं, पर प्यार भी क्यूंकि मै तेरा भाई हूं।

ना गिला 💧💧 करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ तू सलामत रहे छोटे बस यही दुवा 😇 करता हूँ..।

बहुत खुशनसीब होते हैं वह भाई जिनकी परवाह करने वाली बहने होती है।

माँ देती हैं ममता और पिता अनुशासन सिखाता है, लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं,

तेरे भाई से सबकी पटती है,क्योंकि तेरे भाई से सबकी फटती है.

मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो, मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो।

भाई बड़ा हो तो नो टेंशन,भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।

जिन्दगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है,जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूं ना..!!

हर मुश्किल वो भुला देती है, अपनी समझ से सब निपटा लेती है, मां-पापा भी नहीं भूलते उससे सलाह लेना, हर मर्ज की दवा है मेरी बहना।

भाई, तू मेरा सबसे पहला दोस्त हैमेरा सबसे पहला हमराज है।तू उम्मीद है मेरी,तू ही मेरी दुआओं में आज है।

आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत, दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई, फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई।

तेरी यादों को पसन्द है मेरी आँखों की नमीहँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी

भाई पर रख तू विश्वास और खुदा पर आस्था,मुश्किलेँ चाहें जैसी भी हो, निकाल लेंगे कोई ना कोई रास्ता।

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता

माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं,लेकिन खुलके कैसे हैं जीना भाई हमे सिखाते हैं।

भाई सिर्फ तेरा ही प्यार हैं सच्चा बाकि सबका लगता दिखावा हैं, रहियों साथ मेरे इसी तरह क्योंकि तू ही मेरे जीने का सहारा हैं।

इस बात से भले ही पूरी दुनिया जले,मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले..!!

पर जब भी जरुरत पड़ती है मुझे तो सबसे पहले वो ही दौड़ कर आता है

जब अपना  भाई साथ है, तो फिर डरने की क्या बात है।

बचपन के बगीचे में, भाई द्वारा बोया गया बीज सबसे मीठा फल होता है। भाई मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

मैंने एक ऐसा Insurance karwaya है , जिसकी Investment में भाई के प्यार की लाइफ टाइम हाई रिटर्न्स की गारंटी है।

होंगे तुम्हारी खुशियों के कई ठिकाने पर मेरी सारी खुशियां तो मेरे भाई में ही छुपी हैं।

जीवन में कभी जो उलझा मैंउसने हर उलझन सुलझाई है,मेरे पिता की वो परछाई हैवो मेरा प्यारा भाई है।

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,किस्मत वालो को ही मिलते हैं,

”यह ज़रूरी नहीं की मेरा भाई हमेशा मेरे पास हो। पर वो हमेशा मेरे दिल में है।”

धन्यवाद हैं उन ईश्वर कोजों हमें ऐसी किस्मत प्रदान कीभगवान के समान माता-पिताएवं फरिस्ते जैसे भाई हे.

लड़ जाए वह पूरी दुनिया से वह है मेरा पूरा संसार, आंच ना आने दे मुझ पर कभी यह मेरे बड़े भाई का प्यार

गम भी भुल जाते है जब वो पास आकर मुस्कुराता है, उसकी प्यारी सी बातें सुनकर मन हल्का हो जाता है मेरा छोटा भाई मेरे बिना एक पल भी रह नही पाता है।

भाई की फोटो खींच के अपनी ऑफिस में लगा लेना.. कभीं अच्छा लगें तो दोनो में से ऐक कों भगवान् चुन लेना…

दुनिया के नजरो में भाई चाहे जैसा हो,लेकिन बहन की नजरों में हीरो होता हैं..!!

जब जब हमारी लड़ाई होती है,पूरे परिवार में हमारी हंसाई होती है।

जमकर वो लड़ता है मुझसेखूब वो मुझे सताता है,मगर मुसीबत जब भी पड़तीतो Bhai दौड़ा आता है।

भाई बहन का #प्यार सच्चे प्यार की #मिसाल है, जिनके रिश्ते में कभी कोई #स्वार्थ नहीं होता है.!!🖤🙏

कभी हमसे लड़ती है,कभी हमसे झगड़ती हैं,लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,समझने का हुनर भी बहन रखती है।

सब कुछ मिल जाता है ज़िंदगी में, मगर जाने वाले लौट कर नहीं आतेबड़ा भाई जब ज़िंदगी से चला जाए, तो छोटे भाई जी नहीं पाते

मेरा भाई मेरा यार है, और जिसके पास सच्चा यार है उसके पास सारा संसार है।

हर जन्म में मिले भाई तेरे जैसा, या फिर जिंदगी ही ना मिले।

भाई से कुछ इस तरह #जुड़ा है रिश्ता मेरा, दर्द उसे हो तो #आंसू मेरे निकल आते हैं.!!🥰🖤

इस बात से भले ही पूरी दुनिया जले,मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले..!!

मेरे जीने की सिर्फ 2 ही वजह हैं पहला मेरी माँ और दूसरा मेरा भाई।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं, अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.

भाई के रिश्ते बड़े होते है, क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।

ऐ ईश्वर, मेरी दुआओ मे असर इतना रहे, मेरे भाई की झोली हमेशा खुशियो से भरी रहे।

कोशिश तो सब करते हैं लेकिन सब का राज नहीं होता, एटीट्यूड तो सबके पास है लेकिन मेरे भाई जैसा अंदाज नहीं होता

मां बाप से बढ़कर कोई दौलत नहीं,और मेरे भाई से बढ़कर कोई दोस्त नहीं..

टूटे हुए तारे जैसा होता हैहालात कुछ भी होभाई से कुछ भी मांग लोकभी मना नहीं होता है

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं

पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई हैं, तेज इरादों से भरा हैं जों ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं

मिला है कितना प्यार🤗 मुझे तुझसे ओ भईया कैसे मैं ये लफ़्ज़ों👄 में बतलाऊँ तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ🙏 के साथ 🎂🍫  जन्मदिन मुबारक सबसे पहले आपको   भाई  🎂🍫

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों कोमगर बहनों के जान होते भाई

एक भाई ही होता है जो अपनी बहन की रक्षा के लिए सदा खड़ा रहता है।

रूठते हैं, मनाते हैं, नए-नए सपने सजाते हैं,एक बराबर का रिश्ता है, भाई-भाई वो कहलाते हैं।

“दोस्त तो आते जाते रहते है,मगर तुम मेरे भाई हमेशा मेरे साथ रहते हो।”

पापा के बाद भी हर नखरा उठाया हैहालात कुछ भी हो हमेशा सिर पर बिठाया हैवो मेरा भाई ही है जिसनेहर हालात में मुझे परियों सा पाला है

मेरे चाहने वाले #भलेही तुझसे जले, बस दुआ है मेरी #सारी खुशियां भी तुझे मिले.!!🥰❤️

आँखों में ‘शराफ़त’चाल में ‘नजाकत’दिल में ‘सच्चाई’और चहेरे में ‘सफ़ाई’फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मेरे प्यारा भाई हमेशा मेरे साथ है..!!

जब पड़ गई थी सारी दुनिया मेरे पीछे, तब सिर्फ मेरा भाई खड़ा था मेरे पीछे।

प्यारा सा एहसास है जो रहे सदा दिल के पास, महसूस दिल करे भाई बहन के लिए है ख़ास।

तुम रखो अपने पास पैसो की अकड़, हम तो रखते हैं अपने पास बड़े भाई होने की अकड़।

सबसे अलग है भाई मेरासभी से प्यारा है भाई मेराकोन कहता है कि पैसा ही सब कुछ है जहा मेमेरे लिए हर कीमत से अनमोल है भाई मेरा

बिगड़े कामों को वह बना देता हैमेरा भाई मुझे हर बुरे वक्त में बचा लेता है..!

रास्ते कठिन हो चलने से नही डरते मिल जाये जब भाई का साथ फिर कदम पीछे नही पड़ते ।।

जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं तो मेरे हौसले किस प्रकार बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं।

मेरी वो हिम्मत है मेरा वो सहारा है,भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है..!!

वो भाई ही क्या जो अपनी बहन को तंग ही ना करे।

हम #दोनों _बचपन के वो #लंगोटिया _दोस्त नहीं है..हम तो तब के #दोस्त है, जब हम #_लंगोटी भी नहीं पहनते थे !!

मैंने मेरे 😎 भाई से इतना प्यार ❤️ किया ,हर कीमती लम्हा ⏳ उनके साथ जिया … ।। 😇

उसकी खुशियों का खज़ानाकभी कम न हो,किसी दर्द से उसकी आँखेंनम न हो,

जो मेरी किस्मत लिखी होगीतो कलम सोने की रही होगी।तुझ जैसा भाई मिला हैतो ये भी कोई दुआ रही होगी।

Recent Posts