Bhagwan Ki Shayari In Hindi : देवो के देव, महादेव आपसे हैं विनती,मेरी भी हो, आपके ख़ास भगतो में गिनती। जीवन रुपी जहाज के है हम खिवैयाअगर तूफ़ान में डूबने लगे आपकी नैयादोस्त डरना मत,बेड़ा पार लगाएगा कृष्ण कन्हैया।
ॐ में ही आस्था हैं, ॐ में ही विश्वास हैं,ॐ में ही शक्ति हैं, ॐ में ही संसार,ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरूआत.
हमेशा इस बात पर यकीन रखिए किजो आने वाला है वह बीते कल सेबेहतरीन होगा।
क्या नींद क्या ख्वाब,आँखे बन्द करू तो — तेरा चेहरा…और आंख खोलू तो — तेरा ख्याल…मेरे कान्हा..🙏
भगवान न कपड़े देखता है और न रंग देखता है, ना वो पूजा करने का ढंग देखता है, वो केवल इंसान का दिल देखता है।
राधा के दिल की चाहत है कृष्ण, राधा की विरासत है कृष्णा, कितने भी रास रचा ले कृष्णा, फिर भी दुनिया कहेगी राधेकृष्णा।
तेरे मंदिर तुझे जल चढ़ाने आ सकूंबस इतनी शक्ति दे देमेरी भक्ति में कोई कमी नहींअब बस भक्ति का फल दे दे
भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं कोपूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जोमन से मनोकामनाओं का नाश करता हो..!!
ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई, तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई…!! जय श्री श्याम
मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत, मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं..राधे राधे💕
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है. एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है.शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है
जिस पर प्रभु श्रीराम की कृपा हो जाए,उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं,खुशियां मिले या ना मिले,मगर दुःख नष्ट जरूर हो जाते हैं..!!
ईश्वर प्यार का सागर है…अगर उसकी एक बूंद हमें मिल जाएतो भवसागर पार हो जाए।
विश्वास किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे छलतेसमय खुद को दोषी समझे औरप्रेम किसी से इतना करो कि उसके मन में सदैव तुम्हेखोने का डर बना रहे…!!
वो तो सदा सबका है कभी तू भी उसका बन कर देख,बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख..!!
“माँ की दुआ कभी खाली नहीं जाती,माँ की बात कभी टाली नहीं जाती,अपने सब बच्चे पाल लेती है बर्तन धोकर,और बच्चों से एक माँ पाली नहीं जाती..”
जितने ये भोले भंडारी हैउतने ही प्रलयंकारी हैंइनके जैसा पतिमांगती हर नारी है
“ दिन में एक बार मन मेंपूरे मन से ईश्वर को यादकरना ही ईश्वर की भक्ति है…!!
“अगर भगवान एक दरवाजा बंद कर देता है, तो वह दूसरा खोल देता है।”
जीवन में दुःख दूर करने का एकमात्र उपाय है,कि इस सच को स्वीकार कर लो कि,हमारा कुछ नहीं है,हमारा कुछ नहीं था,हमारा कुछ नहीं रहेगा…
ईश्वर पाप से बहुत कुढ़ता हैं!!और हमारी चोकिदारी के लिए!!अद्रश्य रूप में हर घड़ी साथ रहता हैं!!
ए बंदे आंखें खोल कर देख…यह दुनिया तो फानी है…कुछ नहीं जाना साथ तेरेतेरे कर्मों की नेकी बदी रह जानी है।
सारा जहाँ है जिसकी शरण मैंनमन है उस शिव के चरण मेंबने उस शिव के चरणो की धूलआओ मिलकर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
सच्चा प्रेम और परमेश्वर एक जैसे ही होते हैं, जिनकी बातें तो सभी करते हैं लेकिन महसूस बहुत ही कम व्यक्ति करते है।
प्रभु वहाँ राह बना देगेंजहाँ कोई भी राह नहीं होती।
ईश्वर न दिखाई देने वाले माता पिता है,और माता पिता दिखाई देने वाले ईश्वर है ।”
मोहर्रम में महादेव बसें रमजान में,राम संपूर्ण राष्ट्र में भगवा बसे, ऐसा हो मेरा हिंदुस्तान, प्रेम से बोलिए जय श्री राम।।
जब परमात्मा इंसान की परीक्षा लेते हैं तब वो इंसान का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं ताकि वो और अधिक ताकतवर और बुद्धिमान बनें।
जहाँ खोने का नहीं खो जाने का मन करे वो मेरे महादेव की भक्ति है।।
” मौत ही असली घुसंड है और ऊपर वाला उसे अंत में प्रयोग करता है ! “
गरज उठे गगन सारा समुद्र छोड़े अपना किनारा,हिल जाए जहान सारा जब गुंजे जय श्री राम का नारा..!!
कभी किसी को अकेला मत समझना जो अकेला खड़ा है रब उसके साथ है..!!
“अल्लाह को बन्दे की दुआ से बढ़कर कोई चीज़ प्यारी नहीं है.”
मुझे आप मिल गये ईश्वर सहारा हो तो ऐसा हो,जिधर देखू उधर तूम हो नजारा हो तो ऐसा हो..!!
जहां दूसरों को समझाना मुश्किल होजाए वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है
तुम हो तो मैं हूँ साँवरे दिल में मेरे तुम बसते हो, अब और कहीं नहीं जाना तुम्हें छोड़कर, इस जिंदगी की हर साँस में तुम हो साँवरे…!! जय श्री श्याम
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, राम-राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता हैं..!!
दे के दर्शन कर दो प्रभु पूरी, मेरे मन की हर तृष्णा, कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आ जाओ कृष्णा।
उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती, जिसका ईश्वर पर अटूट विशवास होता है।
अंतरात्मा में बैठा हुआ!!ईश्वर उचित और अनुचित की निरंतर प्रेरणा देता रहता हैं!!जो उसे सुनेगा समझेगा!!उसे सीधे रास्ते चलने में कठिनाई नही होगी!!
जो कुछ हैं तेरे दिल में, सब उसको ख़बर हैं,बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान् शिव की नज़र हैं.
हमारी जिंदगी अच्छी है क्योंकि ईश्वर महान है।
जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो हो रात तो सुबह का इंतेजार करो वो पल भी आएगा, जिस पर का इंतजार है आपको बस रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो
“ अगर हम एक दुसरेकी प्रार्थनाओं को सुन सकें तोईश्वर अपने कुछ भार से मुक्त हो जाये….!!
ईश्वर हमें न दिखाई देने वाले मां-बाप है, और मां-बाप दिखाई देने वाले ईश्वर है।
श्रद्धा का मतलब है आत्मविश्वास, और आत्मविश्वास का मतलब हैं ईश्वर में विश्वास।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी रास्ते ने पाल लिया है, जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!
भगवान हमें वो सब कुछ तो नहीं देते जो हम चाहते हैं लेकिन वो हमें सबसे अच्छे और सीधे रास्ते पर ले जाते हैं जो उनकी तरफ पहुँचते हैं।
जब आप समझ जाओगे कि!!हर किसी के अंदर ईश्वर का एक अंश है!!तो आप किसी का बुरा करने से पहले सौ बार सोचोगे!!
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है, जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है…!!
बड़े ही अदबुद्ध इनकी कृपा की कहानी हैइनके डमरू के ताल की तो दुनिया दीवानी हैभक्तों को आंख मूंदकर सबकुछ दे देते हैंतभी तो कहलाते ये औघड़ दानी हैं
उम्मीदएक ऐसी ऊर्जा है,जिससे जिंदगी का,कोई भी अंधेरा रोशनकिया जा सकता है।
“महादेव” आप पर क्या लिखूं! कितना लिखूं!रहोगे आप फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं!
इस जगत में जिसे छूटना है, उसे कोी बांधनेवाला नहीं हैऔर जिसे जगत से बंधना है, उसे भगवान भी नहीं छुड़ा सकते
रख लूँ नजर मे चेहरा तेरा,दिन रात इसी पे मरती रहूँ..जब तक ये सांसे चलती रहे,मे तुझसे मोहब्बत करती रहूँ..💕!!…मेरे कान्हा मेरी दुनिया…!!💕
“ जिस बीमारी का इलाज नहीं हैउसका इलाज सिर्फ प्रार्थना में निहित है….!!
मेरे प्यारे सांवरिया,तेरी फूल सी फितरत,मेरा काटेंदार वजूद.तो क्यों ना मिलकर हम गुलाब हो जाएं.राधे राधे
यह जिंदगी ईश्वर का दिया हुआएक अनमोल तोहफा है…इसे यूं ही व्यर्थ ना गवाएं।
हे मन,तू अब कोई तप कर ले,एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.जय श्री राधे-कृष्णा…💞
अभी तो बस इश्क़ हुआ है,कान्हा से,मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी…!!💕
” भगवान लोगों की सोच से बड़ा है। “
वो तो सदा सबका है, कभी तू भी उसका बन कर देख, बनेंगे तेरे बिगड़े काम राम नाम तू जप कर देख।
“ जिस बीमारी का इलाज नहीं हैउसका इलाज सिर्फ प्रार्थना में निहित है….!!
“ आपकी प्रार्थना की गहराईआपका ईश्वर के प्रति अटूटविशवास को दर्शाता है..!!
शुक्रगुजार होना भी एक आदत है,इसकी आदत डालनी पड़ती है।
है जिनके पास ज्यादा दौलत वो खुद को खुदा समझते हैं, तू मांग अपने खुदा से जहाँ मांगने वो भी जाते हैं…!! जय श्री राधे श्याम
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा.हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.जय श्री राधेकृष्ण
परेशानी में कोई सलाह मांगे, तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..
जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
ना किसी धर्म को बुरा कहेंगे ना किसी धर्म को बुरा बताएँगे,हम हिन्दू धर्म से जब तक जान रहेगा तब तक जय श्री राम चिलायेंगे..
भगवान जब इंसान का इम्तिहान लेते हैं, तब वो इंसान का और अधिक सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं, ताकि वो अधिक समझदारी और अधिक शक्ति के साथ आगे बढे।
ईश्वर वो है जिन्हे अंधा देख सकता है,और बहरा सुन सकता है..!!
जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,उन्हें वाणी, मन, इंद्रियों की पवित्रता औरएक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं।