1436+ Bhabhi Par Shayari In Hindi | भाभी के लिए शायरी हिन्दी मे

Bhabhi Par Shayari In Hindi , भाभी के लिए शायरी हिन्दी मे
Author: Quotes And Status Post Published at: September 2, 2023 Post Updated at: October 2, 2024

Bhabhi Par Shayari In Hindi : दोख में मेरे साथ दिया, बिना किसी को बताये मेरा हर काम किया।  भाभी आप हमेशा दूर रहो बस ये ही दुआ है हमारी। भाई को सम्हाला है अपने और मेरी हर परेशानी दूर करते हो, भाभी आप माँ तो नहीं लेकिन मेरी पूरी मेरी माँ लगते हो।

मुश्किलें नज़र बचाकर भागने लगती है मुस्कराहट भाभी सिर्फ तुम्हारी देख कर।

आप बहुत खास हैं और इसीलिए आपको अपने प्यारे चेहरे पर बहुत सारी मुस्कान रखनी है। भाभी आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।

सुर्ख आँखो से जब वो देखते है,हम घबराकर आँखे झुका लेते है।क्यू मिलाए उन आँखो से आखे,सुना है वो आखो से अपना बना लेते है।

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ भाई,कैसे मैं ये लफ़्ज़ों में बतलाऊँ,तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,

आपकी जोड़ी रब ने हैकुछ ऐसी बनाईसाथ रहे आप दोनों हमेशा,हर दिल दे रहा बधाई…शादी की सालगिरह मुबारक हो…

#भाभी हैं मेरी बहुत प्यारी लगाती हैं सब घर वालों को बहुत दुलारी आया हैं जन्मदिन भाभी का बधाइयाँ हो आपको इसकी ढेर सारी!!!

🎂भाभी का जन्मदिन आया है🎂हर तरफ ख़ुशी हे छाईमेरी तरफ से आपकोखास दिन की बधाई✨Happy Birthday Bhabhi ji✨

भाभी कहूँ या भाभी माँ तुम्हे.!!तुम्हारे इतने खूबसूरत रूप है फिर कहूँ क्या तुम्हे.!!

अब कैसे उठेगी आँख हमारी किसी और की तरफ,उसके हुस्न की एक झलक हमें पाबन्द बना गयी।

मेरी हंसी-मेरी खुशी की इकलौती वजह तुम ही होनारित्व की पहचान हो तुम, मेरे सम्मान की वजह तुम ही हो

“मैं आपको जन्मदिन की शुभकामना देने वाला पहला व्यक्ति बनना चाहता था ताकि मैं सबसे बेहतर महसूस कर सकूं। इसलिए, भाभी आपको जन्मदिन मुबारक हो! ”

भैया के लिए बहुत ही खास है मेरी भाभी.!!हमारे घर की खुशियों की चाबी है मेरी भाभी.!!

अगर आपको कर्म करने से!कुछ भी हांसिल नही हो रहा तो!एक बार कांड करके अवश्य देखें!

नजरों का शर्माना भी एक अदब है,और नजरों से सब कुछ कह जाना भी गजब है।

#बहुत सी हैं भाभी मेरी पर मुझको यही भांति हैं वो हैं मेरी दिव्या भाभी जो मुझको भैया कहती हैं!!!

सीधी सी बात है, आज जो भी है वो आपकी वजह से है. भाभी आप बेस्ट हो. Happy Birthday

मेरे उनसे की तफ़लीफ़ अपनी मजबूरी ना बना देना,मुझसे कोई शिकवा राखोगी तो अपनी भारी,,आंख से अंशु एक तपका देना।

अपनी ज़िन्दगी को खशियों से नापो आंसुओं से नहीं और अपनी उम्र को अपने दोस्तों से गिनो सालों से नहीं। हैप्पी बर्थडे भाभी..

भाभी मैं दुआ करता हूँ कि आप ऐसे ही मुस्कुराते रहो, अपने देवर का ऐसे ही ध्यान रखते रहो और अपने बर्थडे पर पार्टी देते रहो

मेरे मुसीबत के तालों की बस.!!एक ही चाबी है, वो मेरी भाभी है.!!

थामें एक-दूजे का हाथ,बना रहे आपका साथ,बधाई हो शादी की वर्षगाँठ

भाभी के हाथ में बेलन और.!!भैया से उनका मिलान हो.!!कड़क उठेगी आसमान में.!!बिजली भाभी का मूड खुदा.!!से भी भयानक हो.!!

भाई बहन का #प्यार कुछ भी यू इस तरह होता है, जो एक दूसरे की छोटी-छोटी #खुशियों को जान लेता है.!!🥰🖤

परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,खुशियों से भर जाए घर आपका,आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,शादी की बहुत-बहुत बधाई..

पतियों को अपनी थकान तभी याद आती है.!!जब पत्नी कहती है.!!बैठो मुझे तुमसे कुछ बातें करनी हैं.!!

आकाश में जितने भी तारे हैं या कि वह प्रतिबिंब हमारे हैंबगिया है जैसे बहना की तरह, जिसने फूल दिए कई सारे हैं।

कौन मिलेगा दूसरा मुझे भाभी से ज्यादा मददगार,की कौन मिलेगा मुझे भाभी से ज्यादा समझदार..!!

जैसे फुल खिलते है बाग में.!!भैया भाभी आप दोनों बहुत अच्छे लगते है साथ में.!!

मेरी प्यारी “भाभी” मुझे आपसे बस यही कहना है जब से आप अपने ”माईके” गयी हो तब से हमारा घर #सूना-सूना रहने लगा हैं।

ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,तन्हाई में खुद अपनी तस्वीर न देखा कर।

अजब तेरी है ऐ महबूब सूरत,नज़र से गिर गए सब ख़ूबसूरत।हैदर अली आतिश

तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता,काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती।

भारतरत्न उन बीवियों को भी मिलना!चाहिए जो 300 शब्द प्रति मिनट!बोलने के बाद कहती हैं की!मेरा मुंह मत खुलवाओ!

खुशियां बने रहे ज़िन्दगी में आपकी अनादि के लिए, ये दुआ है मेरी भैया भाभी के लिए।

भैया को मिलेगी एक नई ज़िन्दगी,अब शादी के बन्धन में बंध जाएँगे,खुशहाल रहेगी उनकी दुनिया,अपने सपनों का आशियाना सजायेंगे।

तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे,विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..

भाभी भी हर छोटी-छोटीजरूरते पूरी करती हैं,कभी माँ जैसे डाँटे तोकभी दोस्त बनकर रहती हैं।

“आप हो शूरवीरता की प्रतिमा,संगीत की सुरीली तान हो आप,हमेशा रहते हो हर दुखी के पास,भाभी हो आप हमारी सच्ची आदर्श ननद.”

मेरे हौसले तब और भी #ज्यादा बढ़ जाते हैं, जब #भाई कहता है कि तू चल मैं #तेरे साथ हूं.!!🥰❤️

पाँच तत्व के इस पुतले ने तुझसे पाया जीने का मकसदमेरी बहन तेरे होने से ही, भाई तेरा खुशहाल है अब तक

अभी इस तरफ न निगाह कर,मैं ग़ज़ल की पालकी सांवर लू।मेरा लफ़्ज़-लफ़्ज़ हो आईना,तुझे आए में उतर लू।

जब जीवन में कोई साथ नही देता है, तब दुआओं का बहन पर असर होता है।

दिल की अथाह गहेराई से मेरे भैया और भाभी को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनायें

आप दोनों को मुश्किल वक्त में भी पास देखा.!!भैया को हमेशा ही हमने भाभी के साथ देखा.!!

सीखा था गीटार जिसे पटाने के लिये!!आज ऑर्डर आया है!!उसी की शादी में बजाने के लिये!!

ईश्वर से एक दुआ है हमारी, मेरे जीवन की हर खुशी हो बहन तुम्हारी।

तुमने सुधार दिए इस घर के गृह भी और राशि भी,तुम इस घर के लिए एक दुआ भी हो और हमारे लिए भाभी भी..!!

जिस घर में ननद और भाभी दोनों,को सम्मान मिलता है उस घर में दुखो के बादल कम गरजते है।

ननद बड़ी हो तो संभाल लेती कई बार हैं.!!ननद छोटी हो तो छुपा लेती कई बात हैं.!!

सॉरी भाभी फॉर लेट बर्थडे विशेस!ऊपर वाला आपको लम्बी आयु और खूबसूरती से भरपूर रखे!भैया आप पर हमेशा लट्टू होते रहे!आपका बर्थडे गिफ्ट आपको जल्द मिलेगा।

हर ननद को एक प्यारी भाभी का इंतजार रहता है,क्योंकि भाभी के दिल में भैया के लिए प्यार रहता है।

भाभी ननद का रिश्ता प्यार का होता है,तो घर की खुशियां चार गुनी बढ़ जाती हैं,भाभी ननद का रिश्ता तकरार का होता है,तो घर की खुशियां चार गुना घट जाती हैं।

भाभी तेरे पैरों की धुल भी पावन है.!!तू इस सूखी ज़िन्दगी में जैसे सावन है.!!

भाभी कम माँ हो आप.!!हमारे घर का ताज हो आप.!!आप हो तो घर में खुशिया है.!!इसलिए हमारे दिल की धड़कन हो आप.!!

#नजरे निचे रख भाभी मैं हूँ तेरी!!!

भाई बहन की शान होती हैं और बहन भाई की जान होती हैं !

आप जैसी भाभी किस्मत वालों को मिलती हैं.!!जिनको भी मिलती हैं उनकी किस्मत खिलती हैं.!!

तुमने मुझे हमेशा मुस्कुराना सिखाया, दुख में भी तुम हौसला देते रहे, तुमने दी मुझे जो हिम्मत, उससे ही तो भाई हम कामयाब रहे।

तेरी चाहत मेरी आँखों में हैतेइ खुसबू मेरी साँसों में हीमेरे दिल को घायल कर जाएऐसी अदा तेरी बातो में है

Dear nanad jee आप जल्दी से रिश्ता लेकर.!!आओं वरना मैं आपके भाई को भगा के ले जाउंगी.!!

इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है!समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है!महबूब आये या न आये!पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है!

भाभी ने पढ़ा लिखा कर किया मुझे बढ़ा.!!उसकी वजेसे हु में आज डॉक्टर बन के खड़ा.!!उसका एहसान कैसे चुकावु में.!!उसकी मूर्ति बनके रखूंगा में मेरे घर में.!!

असली खूबसूरती किसी की तारीफ की,मोहताज नहीं होती,उसके लिये तो बस,,आंखों की वाह वाही ही काफी होती है।

मैं उमरा भर जिन्का ना दे शक जवाब,वो एक नज़र में इतने सवाल कर गए।

हम कितने स्मार्ट हो गये हैं!समय बर्बाद नही करना चाहते!इसलिए फेसबुक और व्हाट्सऐप पर!समय का सदुपयोग करते हैं!

सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका आसमान.!!की सीमा पर मुकाम हो आपका खुशियाँ और कामयाबी.!!मिले इतनी की सारा जहाँ हो आपका.!!

चैन से सोना है तो जाग जाओ!!रिश्तेदार घर आए उससे!!पहले ही तुम कहीं भाग जाओ!!

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं, वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

आज शादी है तुम्हारी,मिले फूलों से सजा घर आपको,सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,शादी मुबारक हो आपको..!!

प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नही, तेरे बिना मेरी चलती नही !

आप भाई बहन पर लिखी गई शायरियों को National Brother’s day आदि के अवसर पर अपने भाई के साथ साझा कर सकते हैं।

Recent Posts