Bff Shayari In Hindi : जिंदगी का सफर बहुत अजीब होता है,कभी मुश्किल तो कभी आसान होता है,जब आप जैसे दोस्त हमें मिल जाएं,तो कुछ मुश्किल नहीं सब आसान होता है. ये दिन यू ही गुज़र जायँगे,हम दोस्त एक दिन बिछड़ जायँगे,आप नाराज़ ना होना मेरी शरारत से,एक दिन ये पल याद आयगे.
कुछ गुजरे हुए कल बहुत याद आते हैं,कुछ यादो से आँखों में आँसू भर आते है,वो सुबह शाम रंगीन हो जाती है,जब यारो की यारी के लम्हे याद आते हैं.
हर जिंदगी को एक किनारा चाहिएहर शख्स को एक सहारा चाहिएजिंदगी कट सके हँसते हँसतेइसलिए दोस्त तुमसा एक प्यारा चाहिए
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,कि हम ये जमाना ही भूल गये,तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे, इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को, हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है, तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है, मिलते नही है सबको अच्छे दोस्त यहाँ, आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
मित्रता करने में धीमे रहिये, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए और उसपर स्थिर रहिये.
मुझे नहीं पता कि कोई दोस्ती अंत तक जाती है, या नहीं लेकिन हर दिन बधाई देना दोस्ती को जीवंत कर देता है.!
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है, दोस्ती सच्ची प्रीत है जुदाई जिसकी रीत है, जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है।
दोस्ती एक नशा है,जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,उस मस्ती की पाठशाला में,मस्त हम हो जाया करते हैं.
ए सुदामा मुझे भी सीखादें कोई हुनरतेरे जैसा मुझे भी मिलजायेगा फिरकोई दोस्त कृष्ण जैसा।
दोस्ती एक आईने की तरह है,जो कभी कभी टूट जाती है,पर जुड़ने पर भी दरार पड़ जाती है.
हमें हर पल एक होता है एहसास, तुम जैसी दोस्त के जाने से ये दिल है उदास।
दोस्त के बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है इसलिए समय के साथ हम ज़िन्दगी में जितना महत्व परिवार को देते हैं उतना ही महत्व एक दोस्त को भी देते हे।
सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते, कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, कौन कहता है ‘तारे ज़मीं पर’ नहीं होते।
हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,जगह तो दिल में बनायीं जाती हैं,पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,जितनी की दूर रह कर निभाई जाती हैं.
दोस्त तो बहुत मिले जिंदगी मेंमगर यार तेरी तो बात ही कुछ अलग है..!!
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,तुम्हें भूल के जियूं ये खुदा न करे,रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बनकर,ये बात और है कि ज़िन्दगी वफा न करे।
मेरा खुद का बचपन खत्म ना हो रहा, और मेरे दोस्तों के बच्चे हो रहें हैं..!
हम तो तेरी ज़िन्दगी की पहचान बन जायेगे,हमतो तेरे लवो की मुस्कान बन जायेगे,जो हो तेरा ज़िन्दगी में किसी मुश्किल से सामना,हम तो तेरा आसमान बन जायेगे.
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.
यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं, लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं..!
अपनी दोस्ती का बस इतना सा उसूल है,जब तू कबूल है तो तेरा सब-कुछ कुबूल है।
दोस्ती शुद्धतम प्रेम हैये प्रेम का सर्वोच्च रूप हैजहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाताकोई शर्त नहीं होतीजहां बस देने में आनंद आता है
लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !
दोस्ती कोई खोज नहीं होती,दोस्ती किसी से हर रोज़ नहीं होती,अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,क्योंकि पलकें आँखों पर कभी बोझ नहीं होती।
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,एक जान है जब #दिल चाहें मांग लेना..
लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है ,तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !!
आज 😁खुशियों की कोई🤔 बधाई देगा,🤝निकला🌛 है चाँद तो दिखाई 🤩 देगा,ऐ दोस्त 🤗दोस्ती की है😇 हमने आपसे,🤝आपका 😭एक आंसू भी💥 गिरा तो सुनाई देगा💝💝💝
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन, एक ही दोस्त से जिंदगी दोस्ती निभाना खास बात हैं
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ,आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ,खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे,कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ।
मुझे आदत है तेरे साथ कीतू हमेशा ऐसे ही रहना।मेरे हर एहसास में शामिलतू अपना एहसास रखना।
दोस्ती तो इन्सान की ज़रुरत है, दिलों पर दोस्ती की हुकूमत है, आपके प्यार की वजह से जिंदा हैं, वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमत का,हमने खुद की खुशनसीब पाया,तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की,खुदा खुद दोस्त बन के चला आया.
दुनिया में दोस्त बहुत मिलेंगे,पर मेरा जैसा यार तुझे कहीं नहीं मिलेगा,मेरे दोस्त।।
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है, प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है , पर दोस्त Enquiry Counter है ,जो हमेशा कहते हैं May I Help You !
चांद की हद १ रात तक है, सूरज की हद सिर्फ दिन तक है, हम दोस्ती में दिन-रात नहीं देखते, क्यूंकि हमारी दोस्ती की हद आखरी साँस तक है
कब भुलाये जाते हैं दोस्त जुदा होकर भी वसी दिल टूट तो जाता है, रहता फिर भी सीने मे
दोस्त 😎 वह होता है जो आपके भूतकाल को समझता है, आपके भविष्य पर विश्वास रखता है और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है 😎
तु मेरा दोस्त नही मेरा भाई है, जिसने हर वक्त दोस्ती निभाई है।
किस्मत पर एतबार किसको है, मिल जाये ख़ुशी इंकार किसको है, कुछ मजबूरियां है मेरे दोस्त, वरना जुदाई से प्यार किसको है।
जब साथ बिताया वक़्त याद आता है, मेरी पलकों पर आंसू छोड़ जाता है, कोई और मिल जाये तो हमें न भूल जाना, दोस्ती का रिश्ता जिंदगी भर काम आता है।
और क्या लिखूं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों,वो लोग ही बिछड़ गए जो ज़िन्दगी हुआ करते थे।
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,मेरे हाथो पर मेरी जान है.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं, लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं, लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं.
तू इस कदर मुझे अपने करीब लगता है, तुझे अलग से जो सोचूं तो अजीब लगता है, ये दोस्ती, ये मरासिम, ये चाहतें, ये खुलूस, कभी कभी ये सब कुछ अजीब लगता है।
दोस्ती में ना कोई Attitude ना कोई Ego रहता हैं ये तो बस एक Sugar Free हैं जो ज़िंदगी में मीठा स्वाद भरता हैं
दोस्ती हर वक्त मिलने से नही होती,दोस्ती तो दिल से है होती.
मुझे पागलों से दोस्ती करना पसंद है साहबक्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता
दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से
ए सुदामा🙏मुझे भी सिखा देंकोई हुनर तेरे👉 जैसा,मुझे भी मिल जायेगाफिर कोई दोस्त💪 श्रीकृष्ण जैसा🙏
बस साथ चलते रहना दोस्त, कुछ ज्यादा ही लंबी है ज़िन्दगी, अकेले सही न जाएगी।
अब तक पता नही चला कीदोस्ती में क्या ताकत हैएक बार हुई थी, परअब भूली नहीं जाती । 🖤
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त,यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए.
दोस्ती को जोड़ने के लियें ज़रूरत नहीं धन दौलत की.. ये तो बस निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से…
वो कैसे लोग होते हैं जिन्हें हम दोस्त कहते हैं अकेले रास्ते पे जब मैं खो जाऊँ तो मिलते हैं सफ़र मुश्किल हो कितना भी मगर वो साथ जाते हैं
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
तुझ बिन हमारी दोस्ती अधुरी है, तुझसे ही हमारी दोस्ती पुरी है।
मेरे सामने मत चलो,शायद मैं पीछा न करूँ,मेरे पीछे मत आओ…मैं नेतृत्व न करूँ,मेरे बगल में चलो…मेरे दोस्त बनो।
काँटों को चुभना सिखाया नहीं जाता फूलों को खिलना सिखाया नहीं जाता कोई बन जाता हैं, यूँ ही दोस्त अपना किसी को अपना बनाया नहीं जाता.
गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.
सच्ची है ✔️मेरी दोस्ती 🙏आजमा के देखलो,💥💥💥करके 🙏यकीं मुझ पे👍 मेरे पास आ के 😜देखलो💥.बदलता 🤔नहीं कभी❌ सोना अपना रंग,✔️जितनी🤩 बार चाहे आग🔥 लगा कर देखलो💥💥💥
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता हैऔर ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है
मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे,लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा…Milne ko toh bahut se dost mil jaege,Lekin tere jaisa dost kaha milega…
गीत की ज़रूरत महफिल में होती है, प्यार की ज़रूरत दिल में होती है, बिना दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी, क्योंकि दोस्त की ज़रूरत हर पल में होती है।
ज्ञानी व्यक्ति को न केवल अपने शत्रुओं से प्रेम करना चाहिए,बल्कि अपने दुष्ट मित्रों से भी नफरत करनी चाहिए.
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,मुनाफ़ा देखकर मैं… रिश्तों की सियासत नहीं करता।
सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,ये तो आंखो से बयां होती है,दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है.
बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर
ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा..!!
हटाए थे जो राह से दोस्तों की वो पत्थर मेरे घर में आने लगे है
नफरत को हम प्यार देते हैप्यार पे खुशियाँ वार देते हैबहुत सोच समझकरहमसे कोई वादा करना ऐ दोस्तहम वादे पर जिदंगी गुजार देते है