Bewafa Attitude Shayari In Hindi For Girlfriend : कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी, बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी। दुनियाँ को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे, पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे, रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज, फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया;खाली ही सही हाथों में जाम तो आया;मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने;यूँ ही सही, उसके लबों पे मेरा नाम तो आया।
हम एक तरफ़ा प्यार कर तो लेते हैं पर ये एक तरफा प्यार बहुत अज़ीब होता है, हमेशा डर लगा रहता है की कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
तेरी हर बात मेरे दिल को छू कर निकलती हैं,इसीलिए मुझसे सोच समझ कर बात करना…!कही आप की बातें मेरा दिल को तोड़ न दे!!
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने, है बेवफा गम-ऐ-मोहब्बत क्या जाने, जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर, वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।
हम बदल गए हैंये तो तुम्हें चुभ रहा हैलेकिन कभी ये भी तो पूछोकी बदले क्यों??
हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं, ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।
गलत लोग तो सभी के जीवन में आते है, लेकिन सीख हमेसा सही ही देकर जाते है
यूं तो पहले शब्दों में भी हंस लेता था मैंपर आज क्यों बे बाजार होने लगा हूंवैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेराफिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूं
अब जो तुम कहो वही सही हैमैं हारी 😭 😟 तुम जीते 😆 😆 मुझसे अब ज्यादा बहेस नहीं होती
वक़्त पर सिखो अपने प्यार की कदर करना ,लोग वापस नहीं आते एक बार दुनिया से चले जाने के बाद
किसने कहा आप की याद नहीं आती,बिना याद किए कोई रात नहीं आती,वक्त बदल जाता है आदत नहीं जाती,आप खास हो यह बात हर बार तो कहीं नहीं जाती
तू मेरी किस्मत में भले ही ना सहीलेकिन दिल में तो हमेशा रहेगी किस्मत भले ही हमें मिलने ना देलेकिन मैं तुझे दिल में सेकभी नहीं निकाल पाऊंगा
tere baad hamaara dard kaun samajhega ,hamane to sab chhod diya tujhe paane kee jid mein।
दर्द क्या होता है वो बेवफा क्या जाने, उसे तो हर कदम पर वफा ही मिलती है !!
रात गहरी थी डर भी सकते थेहम जो कहते थे कर भी सकते थेतुम बिछड़े तो ये भी ना सोचाहम तो पागल थे मर भी सकते थे.
जो हुकुम करता है, वो इल्तज़ा भी करता है,आसमान कही झुका भी करता है,और तूबेवफा है तो ये खबर भी सुन ले,इन्तेज़ारमेरा कोई वहा भी करता है.
मैंने उससे पूछा की जान कैसे निकलती है उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया
हर हीरा चमकदार नहीं होता, हर समंदर गहरा नहीं होता दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना, हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता
फिक्र मत करोहम आपकी जिंदगी मेंदोबारा कभीलौट के🚶🚶 नहीं आएंगे
कहा मिलेगी वो लड़की जो सिर्फ एक लड़के बात करती हो kaha milegi wo ladki Jo sirf ek ladke se baat karti ho
जब दिल लगाया तो सोचा ही नहीं अब जात और जायदाद क्यों देखते हो jab dil lagaya to socha hi nahi ab jaat aur jaydad kyo dekhate ho
किसी के सब्र काइतना भी इम्तिहान मत लेनाकि वह आपसे रिश्तातोड़ने को मजबूर हो जाए
गिरते हुए आंसू को कौन देखता है झूठी आंसू के सब दीवाने है Girate huye ansu ko kon dekhata hai jhuthi ansu ke sab deewane hai
जब हम किसी को न पा सके तो बहुत दर्द होता है पर किसी को पा कर खो देना ज़िन्दगी तबाह कर देता है
के कोई जाम दे दो, तो कोईउसकी रुसवाई का पैगाम दे दो!अगर हो उसकी गली में कोई घर,तो उसके घर के सामने एक मकान दे दो!!
आज की हर लव स्टोरी का यही उसूल है तुम जिसको याद करके रो रहे हो वो किसी और को खुश रखने में बिजी होता है
झूठ बोलकर भरोसा✊ तोड़ने से अच्छा है,सच बोलकर रिश्ता👫 तोड़ लिया जाए,रिश्ता👫 फिर जुड़ जाएगा,भरोसा✊ कभी नहीं जुड़ता…
A…BEWAFA…मुझे छोड़करतुमने अपने नए रास्ते तो ढूंढ लिए💃लेकिन क्या कभी दिल में 💘💞ये ख्याल भी नहीं आताकि मेरा हाल क्या है 💔मेरी जिंदगी कैसे कट रही है। 😭😭
मेरी बर्बादी पर तू कोई मलाल ना करना;भूल जाना मेरा ख्याल ना करना;हम तेरी ख़ुशी के लिए कफ़न ओढ़ लेंगे;पर तुम मेरी लाश ले कोई सवाल मत करना!
राज तुमसे पूछकर, वो राज अपना छुपाएंगे,प्यार है सच्चा उनका वो झूठी कसमें भी खाएंगे..!!
प्यार तो तुझसे आज भी उतना ही करते हैंबस कहना छोड़ दिया हैफिक्र तो आज भी तेरी उतनी ही करते हैंबस जताना छोड़ दिया है
ये ही खता हुई थी मुझसे की, जो मेने तुझसे प्यार किया,बेवफाई के बदले फिर भी.., मेने तुझसे ही प्यार किया..!!
किसी को भूलकर खुश रहना कोई सीखे उनसे,गर्दिश में बेवफाई करना कोई सीखे उनसे..!!
किसी का अचानक से बेवफा हो जाना क्यामत का दिन होता है मोहब्बत में Kisi ka achanak se bewafa ho jana Qayamat ka din hota hai mohabbat me
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
मैं उसकी चाहत पूरी नहीं कर सकता !उसकी चाहतें बड़ी है !!मैं तो सिर्फ उसके पीछे पड़ा था !!वो 3-4 के पीछे पड़ी है !!
ज़िन्दगी में हमें दुख दिल टूटने परउतना नहीं होता जितना विश्वास टूटनेपर होता है, क्योंकि हम किसी परविश्वास करके ही अपना दिल उन्हें देते हैं.
मैं अब भी तुमसे मोहब्बत करने के लिए तैयार हूँ !!बस जितने दिन तक वफ़ा करोगी उतना मुझे वक़्त बता दो !!
काश कैद कर ले वो पागल,मुझे अपनी डायरी में…जिसका नाम छिपा होता हैमेरी हर शायरी में…
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए,क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए,हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार❤️ पाने को,बेवफा😔 बनकर तुम तो मशहूर हो गए
उसको याद करते-करते मैं मर ना जाऊ कहीं!एक फकीर ने हाथ देखकर कहा…वो तेरी किश्मत में तो है, पर लकीरों में नहीं!!
प्यार तो उम्र भर ही रहता तुमसे,अगर तुम प्यार के लायक होते..!!
कुछ आदतें पसंद है मेरी,कुछ आदतें खराब लगती है,जब से छोड़ गयी है वो,इस शरीर को सिर्फ शराब लगती है॥
मुझे ना तो कोई आसमान चाहिएमुझे ना तो कोई जहां चाहेतू तो सितारों की एक महफिल हैबस उस पूरी महफिल में से एक बस तुमसे
सब कुछ खत्म कर दिया मैंने तेरा प्यार में बस ये आंसू ही है जो खत्म होने का नाम नहीं लेते।
वो मेरा वहम था कि वो हमसफ़र है, वो चलता मेरे साथ था लेकिन किसी और के लिए !!
ऐसी तो कोई वजह नहीं थी तेरे पास,मुझे छोड़ कर जाने की,में तो बेवजह खुद को दोष देती रह गई,असली वजह तो तेरी बेवफाई बता गई..!!
चला था ज़िकर ज़माने की बेवफाई का,सो आ गया है तुम्हारा ख्याल वैसे ही।
कर के बेवफाई मुस्कुराते हैं वो, दिल टूटता है तो शरमाते हैं वो, जख्म दिल का नहीं देख पाते हे वो, तभी तो इस जहा में दिलरूबा कहलाते हैं वो
जिसे हमनेसच्चे दिल से चाहा😍😘अगर वो छोड़कर चला जाएतो ऐसा लगता हैजी तो रहे हैंलेकिन शरीर में Jaan नहीं है
साथ रहना था ही नहीं तोतुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा.हमे धोका देकर तुमनेहमे कही का नहीं छोड़ा..
कहाँ से लाऊं रोज एक नया दिल।दिल तोड़ने वालों ने तो तमाशा बना रखा है॥
जब भी देखता हूं किसी का दिल टूटते मुझे तुम्हारी याद और आती है Jab bhi dekhta hu kisi ka Dil tutate mujhe tumhari yaad aur aati hai
रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये,धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये, हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई,और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये।
ab tum ko bhool jaane kee koshish karenge ham bhee, tum se bhee ho sake to na aana hamaare khayaal mein।
ज़िन्दगी में सब कुछ करना परधोखा देने वाले इंसान पर वापसभरोसा मत करना।
अब मुझे ये मेराअकेलापन भा गया हैए बेवफ़ा तुझे तेराकीमती वक्तमुबारक हो
वो बेवफा अपनी ज़िंदगी में हुआ मशरूफ इतना, वो किस-किस को भूल गया उसे यह भी याद नहीं
कैसी मोहब्बत💘 है तेरीमहफ़िल में मिले, तो अंजान कह दियातन्हा🚶♂️ जो मिले, तो जान कह दिया…
अगर कभी खुदा मिले…तो उनसे पूछ लूंगाकी सच्ची मोहब्बत करने वाले को ही इतना दर्द क्यों मिलता है??
साहिल पर खड़े खड़े हमने शाम कर दीअपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दीयह भी ना सोचा कैसे गुजरेगी मेरी जिंदगीबिना सोचे समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
ये बेवफा😔 वफा💑 की कीमत क्या जानेये बेवफा😔 गम-ए-मोहब्बत💘 क्या जानेजिन्हें मिलता है हर मोड पर नया हमसफरवो भला प्यार❤️ की कीमत क्या जाने
खुद को खुद से ही बदनाम करते है,चलो उनका काम आसान करते है,चुभने लगी है इस धड़कन की आहटें मुझको,चलो इसे रोकने का इंतेजाम करते है॥
A…bewafa…तूने तो कहा थाकी तुम जिंदगी हो मेरी…अब क्या हुआ ??जीना छोड़ दिया??कि जिंदगी ही बदल दी??
कोई जब दगा देता है किसी को, तो तुम्हारी याद और भी आती है !
महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर दिल अपने प्यार से नहीं अपने आप से रूठ जाता हैं✍
तो क्या हुआअगर मेरा प्यारअधूरा रह गयातुम्हारा टाइम पास तोपूरा हो गया
कि मुझको सिर्फ उसका नशा है,मुझ पर कोई भी नशा वार नहीं करता !और मैं जानबूझ कर दिखता हूँ मजनू जैसा !इसलिए मुझसे कोई प्यार नहीं करता !!
दुनियाँ को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे,पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे,रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज,फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत.तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.और जब मै सुखी था,मुझे अपनेबिना ही रहने देते.
जिसे मुझे खोने काकोई गम ही नहीं हैतो उसे मुझे खोकरअफसोस हो उसका तोसवाल ही पैदा नहीं होता
वो हमे भूल भी जाए तो कोई गम नही,जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं,जाने केसे जख्म दिए है उसने इस दिल को,हर कोई कहता है की इस दर्द कोई मरहम नही!!!!