Bete Ke Liye Shayari In Hindi : कंधे पर बैठा कर पूरी दुनिया को दिखाते हैं, पापा अच्छे बुरे की समझ हमको सिखाते हैं. इस दुनिया का हर रिश्तास्वार्थ पर टिका है,मात्र पिता-पुत्र का रिश्ता हीप्यार पर टिका है।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता।
दुनिया के सबसे अच्छे बेटे को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुम जिओ हजारों साल..
माँ कर देती है पर गिनाती नहीं है, वो सह लेती है पर सुनाती नहीं है।
पिता के अनुभव से ले कुछ सीख,इसमें में छुपी है पुत्र की जीत.
तुझे उंगली पकड़कर भले ही मैंने चलाया है, पर बेटा मुझे सहारा देने वाला सिर्फ तू है।
हर सुकून की अहमियत छोटी पड़ जाती है जब माँ सुबह उठ कर चाय बनाती हैं !!
#जिंदगी का हर सफर आसान बन जाता हैं, जब मेरे पापा कहते है बेटा तू चल मै आता हु!!!
माँ-बाप एक ऐसा मेडिकल स्टोर हैं जहाँ दर्द की दवा मुफ्त मिलती है !!
जिसके बिना मैं अपनी जिंदगी कीकल्पना भी नहीं कर सकता,ऐसा अकल्पनीय विकल्पयानी मेरी “माँ”
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
पिता ही तो हैं, जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया और जिंदगी से लड़ना भी सिखाया।
फूल कभी दो बार नहीं खिलते, जन्म कभी दो बार नहीं मिलते, मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है, पर हजारों गलतियाँ माफ़ करने वाले, माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।
मैं शब्दों में बयाँ नहीं कर सकता कि मुझे तुम्हारा पिता होने की कितनी ख़ुशी है। तुमने मेरा जीवन खुशियों से भर दिया है।
धन तो पराया होता है, लेकिन बेटी नहीं होती है पराई,इसलिए मां-बाप बिना रोए नहीं कर पाते हैं उसकी विदाई।
खाली पड़ा था मकान मेरा,जब माँ घर आयी तो घर बना।
हज़ारों ग़म हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूँ जब हँसती है मेरी माँ_में सारे ग़म भूल जाता हूँ.
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
एक औरत का औरत होना, मां होना,पत्नी होना और बहन होना।
कुछ पल बैठा करो, माँ-बाप के पास, हर चीज नहीं मिलती, मोबाइल के पास।
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।जन्मदिन मुबारक हो बेटे!😗🎂
मेरी जिंदगी का पहला औरआखिरी सच्चा दोस्त हैं मेरे पापा।
माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी, आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।
बीमारी में भीखुद की परवाह से बेपरवाह रहती हैएक माँ ही तो होती हैजो सब कुछ सह कर भीबच्चों का ख्याल रखती है
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये.. लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!
जरुरत में मेरी आपकी कोशिशे कामयाब होती हैं, माँ के पास अश्रुधारा हैं, तो पिता के पास संयम होता हैं.
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,उम्मीद और आस की पहचान है मेरे पिता।
बाप- बेटा मैंने तेरे लिए एक लड़की देखी है,वो रूपवती, गुणवती और सरस्वती है।बेटा- लेकिन पापा मैं किसी ओर से प्यार करता हूं और वो गर्भवती है।😂😃😀😊😅
हमें तुम जैसा बेटा मिला, यही कारण है जो हम इतना खुश और गौरवान्वित महसूस करते हैं। Happy Birthday, Son.
बेटे से ऐसा रिश्ता बना है, जिसे उम्र भर निभाना है, उदास हो बेटा कभी, तो उसे किसी भी तरह मनाना है।
मेरे प्रिय पुत्र,हंमेशा जिवन में खुश रहो,तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,मेरा आशिर्वाद है बेटे,जन्मदिन की शुभकामना बेट।
हजारों गम हो फिर भी मै। खुशी से फूल जाता हूँ। जब हंसती है मेरी माँ तो। मैं हर गम भूल जाता हूँ।
माँ के कदमों में स्वर्ग है,माँ के आशीर्वाद में सफलता है,और मां के बेलन में सही जीवन की दिशा है
हादसों की गर्द से… ख़ुद को बचाने के लिए,माँ हम अपने साथ बस तेरी दुआ ले जायेंगे।
हम भगवन का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने हमें तुम जैसा बेटा दिया। We love you my son. Happy Birthday.
अपनी मां के सुपर हीरो, तुम्हें जन्मदिवस की बहुत-बहुत बधाइयां हो। तुम ऐसे ही हंसते खेलते रहो। Happy Birthday My Superhero Son!
जब नींद नहीं आती, तब मां की लोरी याद आती है।
"परिवार का सबसे महत्वपूर्ण सदस्य मेरे माँ-बाप हैं,जो अपने माँ बाप की सेवा नहीं करता वो इंसान धरती पर श्राप है।"
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसाहै जहाँ सारे गुनाह माफ हैऔर वो है “माँ”दुनिया में सबसे अच्छी माँ कोजन्मदिन मुबारक होHappy Birthday Mamma
माँ और बेटी के रिश्ते मेंदूरी भले ही आ जाएपर बाकी रिश्तों की तरहबदलाव नहीं आता
खूबसूरती की इन्तहा बे-पनाह देखी जब मैंने मुस्कुराती हुई_माँ_देखी !!
चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो, मां की कमी भी पूरी नहीं कर सकता। Love you मां !!
पिता 🧑🏭जमीर है पिता 🧑🚀जागीर है!!जिसके 🧏पास ये है वह सबसे 🤷अमीर है!!
#जब तक बेटे के सर पर अपने पिता का हाथ होता हैं, जीवन में उसके हर पल खुशियां का साथ होता है!!!
उनके लिए हर मौसम बहार होता है,जिनके हिस्से में माँ का प्यार होता है।
बेटा तुम हमारा अभिमान हो और हमारी शान हो. जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
मुश्किल घड़ी में ना पैसा काम आया,ना रिश्तेदार काम आये,आँख बंद की तो सिर्फ मां याद आयी।
माँ खुद तो रोती हैलेकिन तुम्हें हंसता हुआ ही देखना चाहती है।Love you MAA😊😊
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
खाने की चीज़ें मां ने जो भेजी हैं गांव से बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना, और जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माता पिता के पैर जरूर दबा देना।
जनाब जिंदगी की किताब में,सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
ना ही है जरूरत उसे पूजा और पाठ की, जिसने सेवा करी अपनी मां बाप की।
क्यों मायके की चौखट लांघते, आपने छुड़ा ली अपनी उंगली,मैं कल भी आपकी बेटी थी, आज भी और कल भी आपकी बेटी ही रहूंगी।
पिता ही वह इंसान है, जिसका गुस्सा और कड़वी बातें बच्चों के लिए अमृत समान होती है।
मेरे लिए तुम सब कुछ करने को तैयार रहते हो, मैं खुशनसीब हूं बेटा, जो तुम मुझे इतना समझते हो।
जिसके होने से मैं खुदको, मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस, अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दीं सिर्फ़ इक काग़ज़ पे लिक्खा लफ़्ज़-ए-मां रहने दिया
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं, याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं।
अब तो बेटे भी हो जाते है घर से रुखसत सिर्फ बेटी को मेहमान ना समझा जाए(रेहाना रुही)
वह माँ ही है जिसके रहते, जिंदगी में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे या ना दे पर, माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,चाँद सितारों से सजाए आप को,गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.हेप्पी बर्थडे बेटे🎂
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
जब आप मां की आंखों में देखते हैं, तो जान पाते हैं कि सिर्फ यही शुद्ध प्रेम है, जिसे आप पा सकते हैं। -मिच एल्बोम
अब तो माँ_की ममता भी क्वारंटाइन_होने के बाद मिलती है !!
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप, के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फलक, मुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी।
मां भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं, पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें मां से ही प्राप्त होता है…
मदारी के बंदर की तरह नचाती हैं ये दुनिया, बेईमानों के आगे ही सिर झुकाती हैं ये दुनिया।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने साल गुजरते हैं,तुम हमेशा मेरी छोटी परी बनोगी जन्मदिन मुबारक हो बेटे।Happy birthday my child.
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।