Best Shayari On Indian Army In Hindi : हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है, क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है ! बाजी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !
नींद उड़ गयी यह सोच कर की हमने क्या किया है देश के लिएआज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए
वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन,उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !
यहां हम हिन्दू मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं और वहां सरहद पर कुछ जवान बर्फ में मर रहे हैं।
बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की,जब बात चलेगी हिंदुस्तान की..!!
आसान कोनी फौजी कहलाना, रगो में जज्बातां की जगा लोहा भरना पड़ा करै. जय हिन्द
मारने के बाद भी नहि निकलेगी दिल से वतन की उल्फ़त,मेरी मिट्टी तक से ख़ुशबू सिर्फ़ वतन की आएगी
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं, जो हथेली पर रखकर जान, हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं. जय हिन्द
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है, ऐसे सपूतों को जन्म देकर, मां का कोख भी धन्य हो जाता है
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे !!क्योंकि हम तो करेंगे नहीं !!
अगर अपनी माँ का दूध पिया है क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है जो छिप कर वार करे हम पर वह कायर गीदड़ कहलाता है।
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैंऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान हैदेश के उन वीर जवानों को सलामजय हिन्द
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.जय हिन्द
जब भर्ती हुआ फौज मे उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।
जो देश की हिफ़ाजत के लिए सरहद पर आते हैं, अक्सर इनके इश्क़ के किस्से अधूरे रह जाते हैं.
काँप उठा वो विशाल #पर्वत जब #फौजी ने लगाई दहाड़।👮🏻♀️👮🦁
हमारे फौजी वो खेल खेलते हैं जिसमें कोई दूसरे स्थान पर नहीं आता.. जान लगानी पड़ती है।
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही.|
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है।
जब हम तुम खोयी!!मोहब्बत के किस्सों में खोये थे!!सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था!!और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था!!
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से।जय हिन्द
चढ़ गये जो हंसकर सूली,खाई जिन्होंने सीने पर गोली,हम उनको प्रणाम करते हैं।जो मिट गये देश पर,हम सब उनको सलाम करते हैं।जय हिन्द
शेर सा जिगर और गजबके शौक रखता हूँ,अपने देश के खातिरहथेली पर जान रखता हूँ।
अगर तुम हमारे घर में!!घुसने की कोशिश करोगे तो!!हम तुम्हारे घर में घुस के तुम्हे मारेंगे!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
चाहे कैसी भी परिस्थिति आ जाएनहीं झुकता है भारत का वीर जवान,कहा जाए तो सही मायने मेंआप ही है मां भारती की शान।Happy Republic Day to all Indian Soldiers
बाजी तक लगा देते हैफौजी अपने जान कीजब बात चलती हैहिन्दुस्तान की
कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द
गर्व है मुझे फौजी होने पर,गर्व है मुझे देश की सेवा करने पर,गर्व है मुझे तिरंगे की शान बनाए रखने पर,और गर्व होगा मुझे तिरंगे में लिपट कर आने पर।
बाजी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !
मैं हूँ हनुमान और,भारत मेरा राम है ।देख लो छाती चीर कर,दिल में हिंदुस्तान है ।।
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे।जय हिन्द
बाज़ी लगा देंगे अपनी #जान की,जब बात चलेगी #हिंदुस्तान की।👮🏻♀️👮🦁
जो खतरों से लड़ता है!!वो खिलाडी होता है!!पर जो गर्दन कटने के बाद भी!!दुश्मन को मारे वो फौजी होता है!!
दुश्मन की छाती पर तिरंगे को लहराऊंगा!!या तो फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा!!
हमारे सभी फौजी भाइयों को सभी बाधाओं के खिलाफ देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
जो जीता है.. दूसरों के लिए,वही एक फौजी कहलाया..!!
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं । एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।। सेना है तो हम हैं जय हिन्द
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.जय हिन्द
हौसला बारूद रखते हैंवतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैंहस्ती तक मिटा दे दुशमन कीहम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
#नींद उड़ गयी ये बात सोचकर कि हमने क्या किया अपने #देश के लिए…………आज फिर #सरहद पर खून बहा मेरी एक #नींद के लिए।
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द
नाज तो हमको भी होता है खुद की मस्तियो पर, लेकिन हम भी वीर शहीदों की तरह ही बलिदानी होना चाहते है।
आओ झुककर सलाम करे उनकोजिसके हिस्से में ये मुकाम आता हैकितने खुशनसीब हे वो लोगजिनका खून वतन के काम आता है।
दुश्मनकी छातीपर तिरंगेको लहराऊंगा,यातो फिरतिरंगे मेंलिपट करआऊंगा.
आर्मी शायरी : अनुशासन एक सेना की आत्मा है। यह छोटी टुकड़ी को खतरनाक बनाता है; कमजोरों को सफलता दिलाता है, और सभी को सम्मान देता है।
बॉर्डर की खुशबू मेरे जहन में उतरने लगी हैअब मेरी दिल की धड़कन जय हिंद जय हिंद कहने लगी है
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करैवो फौजी होया करैजय हिन्द
भारत माता के सच्चे बेटे तो वो होते है, जो बगैर पूछे ही खुद की आन बान और शान को न्यौछावर कर देते है, लेकिन नकली तो सभी से इजाजत ही मांगते रहते है।
आओ देश का सम्मान करें शहीदों की शहादत याद करें एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हिंदुस्तानी अपने हाथ धरें आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें
जो पूरी रात जागते हो!!ये जरूरी नहीं कि वो आशिक हो!!कुछ देश पर मिटने वाले!!फौजी भी होते है!!
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.जय हिन्द
अगर अपना खून साबित करने से पहले मेरा मौत से सामना हुआ तो यकीनन में मौत को भी मार दूंगा। #Respect Indian Army
मेरा वतन ही मेरी जान है, इसकी रक्षा करना मेरी शान है, और यही भारतीय सेना की पहचान है ।।
ये भारतीय सेना है दुश्मन के घर में घुसना भी जानती है और घुसकर उन्हें मारना भी जानती है
भगवान् हमारे दुश्मनों पर रहम करे क्योंकि हम नहीं करने वाले।
जिसकी वजह से सारा देश चैन की नींद सोयेवो फौजी होता है
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं
दुश्मन के घर में जो घुस के मारे ,वो इंडियन आर्मी होती है।
बाजी लगा देंगे अपनी जान की,जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !
सरहद पर एक फौजीअपना वादा निभा रहा हैं,वो धरती माँ की मोहब्बतका कर्ज चुका रहा हैं।
सरहद को अपना ठिकाना बना लिया अपनाघर छोड़के औरदेश की हिफाजत को अपना धर्म बना लियाजान हथेली में रखकर।।
सेना की बहादुरी और साहस के कारण ही देश सुरक्षित हैं। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी बहादुर वीरों को दिल से मेरा नमन।
सिर्फ एक उसूल है अपना या तो तिरंगा गाड़ के आएंगे, या फिर तिरंगे 🇮🇳 में लिपटकर लेकिन आएंगे जरूर।
आंखों में भारतीय सेना का सपना हो, जब भी मोंत आएगी तो वतन, मेरा कफन साथ में हो.||
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है जन्म दिया उसने एक वीर जवान को जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है जय हिन्द
मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो, ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।
12.प्रेम गीत कैसे लिखू,चारो तरफ गम के बादल छाए हैंनमन है उन महान योद्धाओं को,जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।जय हिंद!
जो देश की हिफाजत के लिए सरहद पर आते हैं,अक्सर इनके इश्क के किस्से अधूरे रह जाते हैं !
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा।