Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi : यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती. वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी, तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।
अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए!!बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन!!तुम में जान तो हमारी बस्ती है!!
खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी, जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है, जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है.
नज़र के नज़रिए से देखें तो हम बहुत दिनों से दूर है,पर दिल के नज़रिए से देखे तो हम कभी दूर हुए ही नहीं।
तुम्हारी कमी को बस तुम दूर कर सकते हो,और जब तक तुम दूर हो ये कमी कभी दूर नहीं हो सकती।
उनकी गलियों की हवा हर दर्द की दवा बन गयी!!दूरी उनसे मेरी चाहत की सज़ा बन गयी!!कैसे भूलूँ उन्हें एक पल के लिए!!उनकी याद तोह जीने की वजह बन गयी!!
दूरी दूरिया कभी न्ही बारातीबस तेरी याद मुझे हर पल सताती
चाहे कितने भी दूर क्यू ना रहेमेरे दिल के सबसे करीब हो तुम
मैं आईना हू तेरामेरे बिना तू खुदकोकभी देख न्ही पावगी
दूरी बहुत है शरीर में हमारे,पर दिल के बीच एक इंच का भी फासला नहीं है।
दूर तो हैं हम तुमसेपर कभी दूरीआने न्ही चाहिए हमारे प्यार पे
मुकद्दर में लिखी कोई बात हो तुमतकदीर की खूबसूरत सौगात हो तुमकरके प्यार तुमसे महसूस ये हुआजैसे सदियों से यूही मेरे साथ हो तुम.
मिलाना संभल कर नजरें ,कही प्यार न हो जाए.छानकर करना इश्क़,कहीं किरकिरी ना हो जाए.
कितना अजीब है ये फलसफा ज़िन्दगी का!!दूरियाँ बताती हैं नजदीकियों की कीमत!!
मेरे प्यार मेरा हैऔर वो सिर्फ़ मेरा है
दिल में सिर्फ तेरी याद बसी है,तेरी सूरत से ज्यादा न कोई हसीं है,तुझे क्या बताऊं और इस दिल का हाल,तेरी मुस्कान से ही इन होठों पर हंसी है।
नजरो में तेरी सूरत बसती हैमैं मुस्कुराता हूँ जब भी तू हसती हैमन करता है आ जाऊ उड़कर तेरे पासतुझसे हे मेरी पहचान तुझे से हे मेरी हस्ती है ।
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है.
यदि प्रेम समय की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता है,तो यह प्रेम की परीक्षा में विफल रहा है।
क्या पता आज भगवानमेरे प्यार का परीक्षा ले रा होइसलिए मेरे जान कोमुझसे दूर कर दिया हो
वक्त नूर को बेनूर कर देता है!!छोटे से जख्म को नासूर कर देता है!!कौन चाहता है अपने से दूर होना!!लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है!!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक तुम दूर कर दो,हम सिर्फ तुम्हारे रह जाऐ हमें तुम इतना मजबूर कर दो।
वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल के और मेरे सीने के नज़दीक रहती हैं।
अब कैसे कह दूँ की तुझसे दूर हूँ मैं,तेरा चेहरा मुझे हर चीज़ में नज़र आता है।
दे दे मोहब्बत मेरी जो मैंने दिल से तुझसेकी थी, दे दूंगा उनको जो मुझसे प्यार काइजहार करते थे.
तेरा नाम लिख लिखकर भर दिया,अपनी डायरी का हर एक सफा,जब भी धड़कता है ये दिल,तुम्हें याद करती हूं मैं हर दफा।
मिलना इत्तेफाक था बिछड़ना नसीब था!!वो उतना ही दूर चला गया जितना करीब था!!हम उसको देखने के लिए तरसते रहे!!जिस शख्स की हथेली पे हमारा नसीब था!!
तन्हा रहना तो सीख लिया!!पर खुश ना कभी रह पायेगे!!तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा!!पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे!!
दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो..पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होतातुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भीदूरियों का कभी एहसास नहीं होता।
सारी दूरियों को मैं एक पल में हीं मिटा दूँ!!तू पास बुलाने का एक इशारा तो कर!!तेरे कदमों में जमाने की खुशियाँ बिछा दूँ!!
चला जायेगा वक़्त ये भी जैसे तुम चले गए हो!!दूरियों का दर्द सह नहीं पाओगे!!देखना लौटकर वापस चले आओगे!!
चाहे जितनी भी खफा क्यू ना होजोअ ,प्यार तो तुम्हे हमसे ज़्यादा कोई कर हे न्ही सकता
मन में एक बात है रुकी हुई,जिसे अब होठों तक लाना है,न बोल पाए गर ये जुबां तुमसे कभी,दर्द-ए-जुदाई तुम्हें आंखों से सुनाना है।
माना तुम दूर चले गए चलते-चलते,पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।
दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर है कटती, घर से ऑफिस तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती।
धड़कन बता रही है तेरे दिल में कोई है,यूँहीं मन ही मन सर झुका कर मुस्करायानहीं जाता.
सितारे भी उसदिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।
माना की हमारे बीच दूरियां बहुत बढ़ी है,पर यकीन मान मेरा भरोसाऔर प्यार तेरे लिए ज़रा भी कम नहीं हुआ।
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,बात तो दिल की नजदीकियों की है,दिलों के रिश्ते तो किस्मत बनाती हैं,वरना मुलाकात तो न जाने कितनों से होती है।
दूरियां ही नजदीक लाती हैं!!दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं!!दूर होकर भी कोई करीब है कितना!!दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं!!
ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है, अगर हम दोनों इस इम्तेहान में पास हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।