328+ Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi | Long Distance Relationship shayari in Hindi

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi , Long Distance Relationship shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi : यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती. वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी, तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता,जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता,अब तो वापस लौट आईये हमारे पास ,दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

काश मैं तुम्हें गले लगा पाता,तुम्हें kiss कर पाता,या जब हम मिलते हैं तो बस तुम्हारी आँखों को देखते रहता।

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो जान तो हमारी, पर जान से प्यारी हो. दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारी थी आज भी हमारी हो.

दूरियां जितनी बढ़ती जा रही है बीच हमारे,हमारा बीच में प्यार उतना ही बढ़ता जा रहा है।

खुश नसीब होते है बादल जो दूर रहकर भी,जमीन पर बरसते है और एक बद्नसीब हम है,जो एक ही दुनिया में रहकर मिलने को तरस्ते है।

दरियों का ग़म नहीं!!अगर फ़ासले दिल में न हो!!नज़दीकियां बेकार है!!अगर जगह दिल में ना हो!!

वजह में दूरियां ही सही हम दिल से बोहोत क़रीब हैं!!वरना जहां में नज़दीक होने पर भी रिश्ते बोहोत गरीब हैं!!

ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में!!दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है!!

दिल में प्यार इतना हो की, फासले बीच की दूरी न बन सके।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो!!सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो!!कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू!!सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो!!

ये दूरियां लेती है सबके प्यार का इम्तिहां, उन्हें भी साबित करना पड़ा था, जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।

रूठा मेरा दोस्त उसे मनाना है!!थोड़ा दूर है मगर पास बुलाना है!!कुछ चंद पलों की नाराजगी है उसकी!!उसे मिलकर सब गलफैमियां मिटानी है!!

कल रात चांद से पूछा मैंने,कि क्या है मेरे महबूब का हाल,चांद ने मुस्कुरा कर पूछा,क्या हर रोज करोगी एक ही सवाल?

हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है, याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर है हिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।

जुदा हो तुम, पर हमेशा हो मुझमें शामिल,फासलों के बाद भी, हमारा इश्क होगा कामिल।

दिल नज़दीक होने चाहिए,प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

ट्रस्ट तो है तुमपे .पर इनसेक्यूर होना भी तो ग़लत न्ही

दूरियाँ बहुत हैं पर इतना समझ लो!!पास रहकर कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता!!तुम मेरे दिल के इतने करीब हो कि!!मुझे दूरिओं का एहसास नहीं होता!!

मुझको रहने दे दिल में तेरे, बाहर तो बहुतअंधेरे हैं. उलझन है बहुत,कैसे पहचानूं,कौनपराए हैं कौन मेरे हैं.

दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में.पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।

एक दिन ज़रूर आएगा वो दिन भी,जब ये दिन बीत जाएंगे औरहमारा सारा दिन एक दूसरे की बाहों में बीतेगा।

आसान न्ही है तुमसे दूर रहनाप्यार करते है इसलिएइंतेज़ार करते है तुम्हारा

हमेशा उन्ही के करीब मत रहिये जोआपको खुश रखते हैं.बल्कि कभीउनके भी करीब जाईये जो आपकेबिना खुश नहीं रहते हैं.

सितारे भी उस दिन टूटकर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई केबावजूद एक बार फिर मिलेंगे।

तुझसे दूरी भी तो हमें मंजूर नहीं,मेरा इश्क शायद रांझे-सा मशहूर नहीं,की है मैंने मोहब्बत अपने पूरे दिल से,कैसे कह दूं, मुझे इस प्यार पर गुरूर नहीं।

दूर तो हम बस नज़रों से हैं एक दूसरे की,वैसे तो हम एक दूसरे के दिल के पास ही है।

आज एक पुरानी किताब मिली,खोली तो अंदर मिले कुछ सूखे फूल,उस फूल को देख कर याद आया,आपका पंखुड़ी-सा चेहरा जैसे पारुल।

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो!!उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो!!इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो!!अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो!!

आज भी बहता हा उसका दिया हुआ ज़ख़्म!!मियन चाह कर भी उसे सह न पाया!!बस कहने के लिए जिंदा हु मैं तो यारो!!पर मर्ज़ी के साथ कभी जी न पाया!!

तुझसे मिलने की बेसब्री जितनी होगी,उतना ही तुझसे मुलाकात करने का मजा आएगा।

प्यार किसी के साथ रहने का नाम नहीं है,प्यार तो किसी के बगैर ना रह पाने का नाम है।

Rishte िकसी से कुछ यूँ िनभा लो!!की उसके दिल के सारे गम चुरा लो!!इतना असर छोड़ दो िकसी पर अपना!!के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो!!

उसके दिल का मेरे दिल से रिश्ता बड़ा अजीब है!!मीलो की दूरियां पर धड़कन करीब है!!

माना मैं नहीं पहुँच पा रहा तुझ तक,पर मुझे यकीन है मेरा प्यार तुझ तक ज़रूर पहुँच रहा होगा।

नींद तो पूरी हो जाती है रोज़ मेरी,पर मैं आँख खोलने से डरता हूँक्यूंकि सपनो में तुम मेरे नज़दीक होहकीकत में नहीं।

मुझे रोज़ सुबह के सूरज से जलन होती हैजो आपको सबसे पहले देखता है,या चाय का कपजो आपके सोए हुए होठों को चूमता है।

माना की तुम दूर हो मुझसे,पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।

इस मोहब्बत की राह में भी,दर्द-ए-जुदाई हम सहते हैं,हर रात यही सोच कर गुजरती है,कि एक आसमान के नीचे हम रहते हैं।

कोई हमे कैसे जुड़ा करेगा ,हम प्यार करते है थोड़ी टाइमपास है

दूर रहकर भी तुम हर दम पास रही हो,जिंदगी का एक खूबसूरत एहसास रही हो,मैंने देखे ही नहीं सपने किसी और के कभी,तुम मेरी पहली और आखिरी आस रही हो।

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

ये दूरी तेरा-मेरा इम्तेहान ले रही है,अगर हम दोनों इस इम्तेहान में Pass हो जाएंगे तो हम पास आ जाएंगे।

मानो या ना मानो!!प्यार में दूरियों से बड़ी कोई सजा नहीं होती!!टूटकर चाहने वालों के लिए!!साथ रहने से बड़ी कोई वफा नहीं होती!!

बहुत ख़ास है ये प्यार,और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।

ये दिल कुछ आवारा हो गया है,जीवन मेरा कुछ बंजारा हो गया है,तुम कुछ दूर क्या गए इस शहर से,यहां दुश्वार गुजारा हो गया है।

मेहफ़ूज़ महसूस करती हूँ मैं तो तेरे साये में ही,जब तू साथ होगा तो बेख़ौफ़ हो जाउंगी।

दूरियाँ ही नजदीकियाँ लाती हैं,ये दूरियाँ ही एक दूजे की याद दिलाती हैं,दूर होकर भी कोई करीब है कितना होता है,ये दूरियाँ ही इस बात का एहसास दिलाती हैं।

कुछ हमें भी बता देते यूं दूरियां न जताते!!इल्ज़ाम हज़ारों लगाये!!ख़ता भी बता जाते!!

सितारे भी उस दिन टूट कर ज़मीन पर गिरेंगे, जब हम इतनी जुदाई के बावजूद एक बार फिर मिलेंगे।

तुझे अपने दिल में बसा कर तुझेऔर तेरे दिल को मैं साथ ले जा रहा हूँ।

मन में अक्सर ये सवाल उठता है,मेरे बिना अब तुम किसे सताती हो,सच बताओ इन फासलों के रहते,क्या रात को सो भी पाती हो?

वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं,जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं,चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें,दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं।

दूरी ने कर दिया है तुझे और भी करीब,तेरा ख़याल आ कर न जाये तो क्या करें।

मेरी नजरों में एक तेरी सूरत बसती है,मैं मुस्कुराता हूं, जब भी तू हंसती है,मन करता है आ जाऊं उड़कर तेरे पास,तुझसे मेरी पहचान, तुझ से ही मेरी हस्ती है।

आज हम जीतने दूर है तुमसेदेखलेना कल हम उतने हे करीब हो जांगे

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास, आपकी हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करोमेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत हैआपके होने का एहसास।

तुम्हारी फ़िक्र है मुझको,तुम पर कोई शक नहींमेरे सिवा कोई और देखे,यह किसी और को हक़ नहीं।

चाहें कितनी भी दूरियां!!हमारे बीच पैदा हो जाए!!तुम कल भी हमारे थे!!आज भी हमारे हो!!और हमेशा मेरे ही रहोगे!!

माना की तुम दूर हो मुझसे, पर ये दूरी तुम्हारे पास आने का मज़ा दोगुना कर देती हैं।

दिन ये कट जाते हैं लेकिन, रातें चांद को देख कर हैं कटती, बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी, सात समंदर पार जैसी है लगती।

तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है, पर चाँद नज़र नहीं आता।

उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं |

हम दोनों शायद दो पैरेलल लाइन की तरह हैं,साथ चल तो रहे हैं, पर न जाने मिलेंगे कब।

आसान हो जाती जिंदगी अगर दुनिया सेदिल की हर बात हम कह पाते,उससे भी आसान होता जीना,अगर ताउम्र बस साथ तुम्हारे हम रह पाते।

मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ, यहाँ और जहाँ आप हैं.

कहता हूं तुमसे अपने दिल का मलाल,दूर होकर तुमसे है मेरा अब बुरा हाल,पास आ जाओ, फिर कभी न दूर जाने के लिए,तुम बिन बेसुरा जिंदगी का हर सुर, हर ताल।

हमारे बीच की ये दूरी अब सही नहीं जाती,शाम सवेरे अब सिर्फ तेरी याद है आती,तेरे साथ की आदत लगी थी इस कदर,मुझेइन दिनों अपनी सहेलियां भी नही भाती।

ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है, तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।

ज़िंदगी मे जब आपसे ज़्यादा आपकी फिक्र कोई करने लगे,तो ज़िंदगी बहुत खूबसूरत बन जाती हैं…

कहने को तो तुम्हें नजरअंदाज कर रहा हूँ,न चाहते हुए भी तुमसे अब दूर जा रहा हूँ,दूरियां बनाकर भी क्या कर लिया तुमने,रहते तो आज भी मेरे दिल में ही हो।

कोई पास रहकर ही कोई ख़ास नहीं होता!!तुम मेरे दिल के इतने क़रीब हो!!की मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता!!

Recent Posts