328+ Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi | Long Distance Relationship shayari in Hindi

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi , Long Distance Relationship shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi : यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती. वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी, तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

सच्चे प्यार के बंधन किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते

सच्चे प्यार के बंधन किसीबहाने से कमजोर नहीं पड़ते।

दिल चाहता है कि अब मिटा दूं ये फासले,दिल चाहता है कि लग जाऊं अब तेरे गले,तुझसे मिलकर फिर कभी न दूर जाऊं मैं,सिर्फ यही सपना अब मेरी आंखों में पले।

खुदा करे वो मेरी मोहब्बत जो तेरे नाम से है,वो हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।

तेरे बारे में मैं इतना सोचता हूँ,की तेरे सिवाय मैं कुछ और अब सोच ही नहीं पाता।

काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो मेरी इबादत के बगैर,वो आकर मुझे अपने गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।

माना के मैं तुमसे रोज मिल न्ही पातापर इस दिल मैं सिर्फ़ तेरी जगह हैइसलिए ये दिल कही न्ही जाता

तुझे ख़्वाबों में पाकर मेरे दिल का क़रार खो ही जाता है,जितना रोकूँ इस दिल को तुझसे मिलने को बेकरार हो ही जाता है|

फासले हैं दरमियां, ये भी कोई बात हुई?दूर बैठे हैं इतने, ये भी कोई बात हुई?जनाब, मोहब्बत है ये, कोई जंग नहीं,इस कदर तड़पाना, ये भी कोई बात हुई?

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होने का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि दोनों लगभग एक जैसी परिस्थिति से गुजरते है।

माना तुमसे दूर हूँ मैं,पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।

दूरियां जितनी ज्यादा बढ़ती जा रही हैतुझे चाहने की चाह भी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है।

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है!!ज़िन्दगी में किसी के इतने करीब भी न जाओ!!की वो दूर चला जाये!!

दूरियों का ग़म नहीं!!अगर फ़ासले दिल में ना हो!!नज़दीकियां बेकार है!!अगर जगह दिल में ना हो!!

दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे।आपको प्यार करने के लिएकिसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है।

माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर तुम्हारा दिल तो मेरे ही पास है।

रोज वो ख़्वाब में आते हैं मुझसे गले मिलने को,मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी भी।

भूल जाता हूँ मैं सब कुछ जब जुबा पे तेरा नाम आता है,इसी एहसास को दुनिया ने इसे इश्क़ का नाम दिया है।

हमसे अच्छी जोड़ी जहाँ में किसी की नहीं है,बस अभी हम किसी को दिखा नहीं सकते क्यूंकिहम सही हालात में नहीं है।

काश ये दिल बेजान होता!!न किसी के आने से धडकता!!न किसी के जाने से तडपता!!

हर दूरी का दरिया चीर दूंगा तेरे लिए,हर जरिया मिलने का ढून्ढ लूँगा तेरे लिए।

पता है हम तुम्हे कभी याद न्ही करते ,क्यू के तुम कभी हमें भूलने ही न्ही देते

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया!!ज़ख्मों को हमने अपने नासूर कर लिया!!मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना!!तू ने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया!!

तेरी वजह से मैं दो जगह हूँ,एक यहाँ और एक वहां जहाँ तू है।

माना हम अभी एक साथ नहीं हैपर दिल जुड़ चुके हैंहमारे एक दूसरे से, इसलिए फ़िक्र मत करहम एक दूसरे से अलग नहीं हैं।

दूरी जरूरी नहीं कि एक रिश्ते को बर्बाद करे। आपको प्यार करने के लिए किसी को रोज देखने की जरूरत नहीं है.

चाहे जितनी दूर भी क्यू ना रहलो,तुम सिर्फ़ मेरी हो ये जनलो

हमारी मोहब्बत के आगे ये दुनिया भी हार जाएगी, पतझड़ के मौसम के बाद फिर से हरयाली आएगी !!!

बहुत दूर मगर बहुत पास रहते हो!!नजरों से दूर मगर दिल के पास रहते हो!!मुझे बस इतना बता दो ऐ सनम!!क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो!!

वो जो हमारे लिए कुछ ख़ास होते हैं!!जिनके लिए दिल में एहसास होते हैं!!चाहे वक़्त कितना भी दूर कर दे उन्हें!!दूर रह के भी वो दिल के पास होते हैं!!

ये दिल अक्सर सोच में डूब जाता है,तुम पास होते तो कुछ और होते अफसाने,इन फासलों के कारण, सनम,दिल गा रहा है दूरियों के फसाने।

यूँ तो हमारे बीच में मीलों का फासला है,पर हमे मिलाने का फैसला खुदा का थातो ये दूरियां क्या हमे दूर करेंगी।

मेरा इश्क औरों जैसा नहीं होगातन्हा रहूँगा पर सिर्फ तेरा रहूँगा….

ये सारी दूरियाँ तो मिटा दूँमैं एक पल में मगर,आप कभी बुलाएँगे नहीं औरबिना बुलाये हम कभी आएंगे नहीं।

मोहब्बत में आयी बेवफाई ने!!नज़दीकियां दिला दी!!प्यार में उसकी बेरुखी ने!!आज हमें दूरियां दिला दी!!

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

दूर रहना कौन चाहता हैवो तो इसलिए है क्यू केनसीब साथ न्ही है

न घर एक, न गली एक, न शहर एक,फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,शायद इसलिए कि हमारा आसमां है एक।

हमारे दरमियाँ ये दूरियाँ न होती!!और कुछ मेरी मजबूरियां न होती!!रहते न यूँ मेरे हाथ खाली!!गर ज़माने की ये बेड़ियाँ न होती!!

तुझ से दूरी का एहसास सताने लगा!!तेरे साथ गुज़रा हर पल याद आने लगा!!जब भी कोशिश की तुहोभूलने की!!तू और ज्यादा दिल के करीब आने लगा!!

मैंने कहा, जरा बात सुनती हो,बड़ी याद आ रही है तुम्हारी,जरा कभी थोड़ा तो वक्त निकालो,तुम भी ले लो कभी खबर हमारी।

दूरियां ही नजदीक लती है, दूरियां हीएक दूजे की याद दिलाती है,दूर होकर भी कोई करीब है कितना,दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है।

दोनों के दरमियान दूरियों का एहसास तो उस वक़्त हुआ!!जब मैं उसके सामने से गुजरी!!और उसे मेरी मौजूदगी का!!जऱा – सा एहसास तक ना हुआ!!

ना रही अब कोई जुस्तजूइस दिल में तेरे बिना ए मेरे सनम,मेरी पहली आरज़ू भी तूऔर आखिरी भी बस तू ए मेरे सनम |

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,किसी के इतने करीब भी न जाओ,की वो दूर चला जाये.

दूरियाँ है हमारे बीच लेकिन दिलों में हमारे प्यार है,जीतेंगे हम ही एक दिन होगी इन फासलों की हार है।

दूरियों का एहसास उस वक़्त हुआ जबमें उसके सामने से गुज़री और उसे मेरीमौजूदगी का एहसास तक न हुआ।

कब मिटेगी ये दूरियाँ और!!कब खत्म ये तकलीफें होंगी!!दूर रहने की कौनसी ऐसी मज़बूरी होगी!!बिना मेरे, वो यक़ीनन अधूरी होगी!!

मैं लिखता हूं इन खतों में,अपने प्यार के एहसास,इन्हें पढ़कर याद रखना,हर कदम पर मैं हूं तुम्हारे पास।

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास, आपकी हर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो, करो मेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत है आपके होने का एहसास!

जरा जल्दी आना आजमेरे ख्वाबो मे,बडा मन हैआज तुमसे जी भर के बाते करने का।

माना की दूरियां बरकरार हैहमारे बीच,लेकिन फिर भी बेइंतहा प्यार हैहमारे बीच।

दूर रहना आपका हमसे सहा नहीं जाता, जुदा हो के आपसे हमसे रहा नहीं जाता, अब तो वापस लौट आईये हमारे पास , दिल का हाल अब किसी से कहा नहीं जाता।

मेरे चाहने में कोई कमी तो न थी ऐ खुदा.फिर क्यों उसे किसी और के नसीब मेंलिख दिया।।

तेरे लिए खुद को मजबूर कर लिया!!ज़ख्मों को हमने अपने नासूर कर लिया!!मेरे दिल में क्या था ये जाने बिना!!तू ने खुद को हमसे कितना दूर कर लिया!!

तू मिल गया तो तोह तब से मुझसे नाराज है मेरा खुदा,कहता है के वो मिल गया जब से तू अब कुछ मांगता नहीं है।

तुझसे दूर रह कर भी यहाँ रात तो होती है,पर चाँद नज़र नहीं आता।

काश मैं पानी होता और तू प्यास होतीन मैं खफा होता और न तू उदास होतीजब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होतेमैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती.

दर्द बन के दिल में छुपा कौन है!!रह रह कर इसमें चुबता कौन है!!एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना!!देखना है इस बार पहले टूटता कौन हो!!

हमारे बीच है दूरियां, लेकिन दिलों में प्यार है,जाना, ये हमारी नहीं, इन फासलों की हार है।

सुलझा हुआ सा समझते हैमुझ को दुनिया वाले,पर उलझा हुआ सा मुझमे मेरा कोई और भी है।

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये, दिल करे जब हमे पुकार लीजिये, ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे, बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये।

ये वक़्त भी तुझे देखे बिना कितनी धीरे बीत रहा है,तेरी तस्वीर देखता हूँ तो थोड़ा त्तेज चलना शुरू होता है।

दूरिया की वजह से थोड़ी देर लगती है मिलने में. पर ये दूरियां हमारा मिलान नहीं रोक सकती।

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास न होता!!तू दूर रह कर भी, मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक पल भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

मैं दो जगहों पर मौजूद हूँ,यहाँ और जहाँ आप हैं।

दिल नज़दीक होने चाहिए, प्यार के लिए शरीर का नज़दीक होना कोई ज़रूरी नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपके लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप स्टेटस का सबसे बेहतरीन कलेक्शन लेकर आये है।

दूर रहकर भी तुम रहते हो मेरे पास,आपकीहर बात मेरे लिए है खास, यकीन करो,करोमेरी बात पर विश्वास, कितना खूबसूरत हैआपके होने का एहसास।

तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ,मुझे रब से शिक्खवा भी यही है और शिकायत भी यही है।

आप की यादें अमानत हैं हमारी,आप..की ख़ुशी चाहत है हमारी,आप से वफ़ा फितरत है हमारी,पर…आप से दूरी शायद किस्मत है हमारी!

सच्चे इश्क़ की फितरत ही कुछ ऐसीहोती है शरीफों को मिलती नही औरकमीनों से संभलती नही।

Recent Posts