328+ Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi | Long Distance Relationship shayari in Hindi

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi , Long Distance Relationship shayari in Hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: July 20, 2023 Post Updated at: April 4, 2024

Best Shayari For Long Distance Relationship In Hindi : यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती. वो मुझसे दूर रहती है पर उसकी, तस्वीर मेरी आँखों के, मेरे दिल, के और मेरे सीने के नज़दीक रहती है।

क्यों बार बार आंखो में,तुम करवट लेते हो,ना खुद सोते हो ना, हमें सोने देते हो.

मेरी चाहत देखनी है तो!!मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख!!तेरी धड़कन ना भड्जाये!!तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना!!

परेशान मत होना तू मेरी जाना!!तुझसे बहुत दूर चला जाऊंगा!!दूरियां जो दी है तुमने प्यार में!!अब तुम्हें नजर भी ना आऊंगा!!

इश्क़ की नासमझी में हम सब अपनाकुछ ना कुछ गवा बैठे,उन्हें खिलौने कीजरूरत थी और हम अपना दिल ही थमा बैठे..

ये जुदाई दो दिन की हमे क्या जुदा करेगी,तेरा-मेरा ये साथ तो साथ जन्मों के बाद भी बरकरार रहेगा।

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता, बात तो दिलो की नज़दीकियों से होती है, दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है, वर्ण मुलाक़ात तो न जाने कितनो से होती है.

तू मुझसे दूर और मैं यहाँ पर मजबूर हूँ, मुझे रब से शिकवा भी यही है और शिकायत भी यही हैं!

हमारे बीच है दूरियां, लेकिन दिलों में प्यार है, जाना ये हमारी नहीं, इन फासलों की हार हैं।

ये दिल कहता है पास तुम्हें बुलाऊं,पास बुला कर, साथ तुम्हें बिठाऊं,फिर हाथों में लेकर हाथ तुम्हारा,मैं प्यार के नए गीत, नए तराने गाऊं।

तुम पूछती हो न मुझे सोने जाने की इतनीजल्दी क्यों होती है, तो सुनों क्यूंकि रोज़सपनों में मेरी तुम से मुलाक़ात होती है।

सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।

यह कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियान.. फासले तोह बोहोत है मगर मोहब्बत काम नहीं होती.

मेरे दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,चाहा है तुझे मैंने अपनी चाहत से भी बढ़कर,मेरी चाहत और मेरी चाहत की इंतिहा है तू।

ये सोचता हूँ अक्सर की मेरेबिना अब तुम किसे सताती हो,सच बताओ मेरे बिना रात कोतुम चैन से सो भी पाती हो?

सजा न दे मुझे बेक़सूर हूँ मैं!!थाम ले मुझको ग़मों से चूर हूँ मैं!!तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझे!!और लोग कहते हैं कि मगरूर हूँ मैं!!

हिचकियाँ तेरी याद की मुझे तो रोज़ आती है,याद तो मुझे भी तेरी आई है तो ज़ाहिर हैहिचकियाँ तुझे भी आती होंगी।

बहुत ख़ास है ये प्यार, और तेरे प्यार का एहसास के लिए तेरा मेरे पास होना ज़रूरी नहीं।

शिकायतों की पाई-पाईजोड़कर रखी थी मैंने,उसकी यादों ने साराहिसाब बिगाड़ दिया मेरा।

हर प्रेम कहानी में मिलन से!!पहले दूरियों का एक दौर होता है!!कभी हालात मजबूर करते हैं!!तो कभी दिल मजबूर होता है!!

अजीब सिलसिला रहाहमारे रिश्ते का,दूर जाने पर मुझे वोऔर याद आने लगा।

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!

मोहब्बत ना सही कोई शिकवा ही करो,तसल्ली होगी दिल को कोई याद करता है.

तुम्हारी कमी हमेशा.महसूष होती है हमें

समय को भी हथकड़ीलगाने का मन करता है,जब पास मेरे तु होता है।

दूरियां बढ़ती गई, वक़्त गुजरता गया!!बस हर रोज़ मेरी ज़िन्दगी की!!तस्वीर यूं ही बदलती रही!!

याद आती हो तुम, तो ये आंखें भर आती हैं,दिन कट जाते हैं, ये रातें बहुत सताती हैं,खुश किस्मत हूं कि साया हो तुम मेरा,जैसे चांदनी, चांद का साथ निभाती है।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझसे गुजर जाना।

दूरियों का मतलब कुछ नहीं रह जाता,जब दूर रहने वाला ही तुम्हारा सब कुछ हो।

बहुत उदास हे कोई तेरे जाने से हो!!सके तो लौट आ किसी बहाने से!!तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख!!कोइ टूट गया है तेरे रूठ जाने से!!

दोस्ती में तुम हमसे रूठ ना जाना!!दोस्त दुबारा नहीं मिलते साथ निभाना!!छोटी_छोटी बाते तो अकसर होती रहती है!!गलतफैमियों के कारण तुम छोड़ ना जाना!!

दूरियों की ना परवाह किया करो!!जब दिल चाहे याद किया करो!!दुश्मन नहीं हैं दोस्त हैं हम आपके!!मेरा Sms न आये तो खुद भेज दिया करो!!

ये दूरियां लेती हैं,सबके प्यार का इम्तिहां,उन्हें भी साबित करना पड़ा था,जिन्होंने कर दी थी प्यार की इन्तेहां।

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

कुछ हद तक एक जैसी कहानी है हमारी तुम्हारी!!तुम्हे प्यार से डर लगता है हमें दूरियों से तुम्हारी!!

तेरे गालों को छूने को ये दिल चाहता है,तेरा हाथ थामने को मन मचल सा जाता है,वैसे तो कई दोस्त हैं यहां हमारे,पर तू नहीं है तो कोई नहीं हमें भाता है।

बारिश का मौसम है,तुम याद बहुत आती हो,क्या वहां भी भीगी चुनरी ओढ़े,तुम गीत प्रेम के गाती हो?

तुमसे रात-भर बात कर मेरातो दिन ही बन जाता है।

दूरियों की वजह से थोड़ी देर लगती हैमिलने में, पर ये दूरियांहमारा मिलान नहीं रोक सकती।

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो!!पास रह कर ही कोई खास नहीं होता!!तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के की!!मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता!!

तेरे वजूद की खुशबू बसी है मेरी साँसों में!!ये और बात है कि नजर से दूर रहते हो तुम!!

जो दोस्त सबसे ख़ास होते है!!वही दिल के बेहद पास होते है!!उनका कभी ना दिल दुखाओ!!जाने के बाद लौट कर ना वापस आते है!!

कभी सुबह होती थी आपको देख कर,आपको देख कर ही चांद निकलता,अब आलम कुछ यूं हैं मेरे महबूब,कि ये जुदाई का मौसम है हमें खलता

सच्चे प्यार के रिश्ते किसी बहाने से कमजोर नहीं पड़ते,चाहे कितने भी दूर रहे, पर अपने सनम को नहीं भूलते |

हो सकता है अभी ख़ुसीया दूर होगीएक बार तेरे पास आ जाओसारी दुनिया के ख़ुसीमेरे कदमो मैं होगी

वक्त नूरको बेनूर कर देता है!!छोटे से जख्म को नासूरकर देता है!!कौन चाहता है अपने से दूर होना!!लेकिन वक्त सबको मजबूरकर देता है!!

सजा न दे मुझको, बे-क़सूर हूँ मैं,थाम ले हाथ मेरा, ग़मों से चूर हूँ मैं,तेरी दूरी ने कर दिया है पागल मुझको,और लोग कहते हैं की नशे में मगरूर हूँ मैं।

भूल सा गया हैं बो मुझे!!समज नहीं आ रहा की हम आम हो गए!!उनके लिए या कोई खास बन गया है!!

प्यार में जुदाई की वजह तो!!गलतफहमियां ही होती है!!नजदीक की नफरत से तो!!दूरियां बेहतर होती है!!

नज़र कहती है दीदार कर,दिल कहता है प्यार कर,आलम तो देखो किस्मत का,हर बार कहती है इंतज़ार कर..

दूरियां बहुत हैं पर इतना समझ लो.. पास रहकर ही कोई रिश्ता ख़ास नहीं होता तुम दिल क पास इतने हो के दूर रहकर भी दूरियों का कभी एहसास नहीं होता.

मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था!!वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था!!मंज़िल करीब आई तो वो दूर हो गया!!इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था!!

सायड सारी दुनिया चाहते हैहमदोनो बिछड़ जाएइसलिए सिर्फ़ बादनाम करते है तुम्हे

हर वक़्त साथ रहना प्यार नहीं है,हर वक़्त साथ निभाना प्यार है।

एक दिन ज़रूर मिलेंगे इस ख़याल से हर दिन सुकून सेऔर हर रात बेताबी से निकल जाती है।

एक सिल-सिले की उम्मीद थी जिनसे!!वही फ़ासले बनाते गये!!हम तो पास आने की कोशिश में थे!!ना जाने क्यूँ वो हमसे दूरियाँ बढ़ाते गये!!

माना सात समुन्दर पार में हूँ,पर यहाँ भी मैं तेरे ही प्यार में हूँ।

मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बताई न गयी!!चोट दिल पर थी इसलिए दिखाई न गयी!!चाहते नहीं थे उनसे दूर होना पर!!दूरी इतनी थी कि मिटाई न गयी!!

दिल में प्यार इतना हो कीफासले बीच की दूरी न बन सके।

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़तावो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.

बात बात पे तेरा रूठ जानाऔर फिर बाद मैं मुझे प्यार से समझनाक्या यही है सॅचा प्यार

दिन ये कट जाते हैं लेकिन,रातें चांद को देख कर हैं कटती,बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,सात समंदर पार जैसी है लगती।

बस इतनी सी हैआज ख्वाहिश मेरी,नाम मेरा तेरे लफ़्ज़ों से सुनूँ।

माना की दूरियां बरकरार है हमारे बीच, मगर फिर भी बेइन्तेहाँ प्यार है हमारे बीच !!!

समझ जा दूरियां कितनी बढ़ गई है!!हमारे बीच, की अब ये गलतफहमियां!!हमारे बीच आ गई है!!

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता!!तू दूर रह कर भी यूं मेरे पास नहीं होता!!इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है!!एक लम्हा भी तुझ बिन ख़ास नहीं होता!!

सितारे भी उस दिन टूटकर ज़मीन पर गिरेंगे,जब हम इतनी जुदाई केबावजूद एक बार फिर मिलेंगे।

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में!!जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है!!

ये दूरी हमसे अब और सही नहीं जाती!!बस तेरे पास आने को मेरा जी चाहता है!!तोड़ कर सारी दुनिया कि रस्मो-रिवाजों को!!तुझे अपना बनाने को जी चाहता है!!

आप तो अक्सर कहते थे कि हर शाम!!हाल हमारा पूछोगे!!बस इतना बता दो कि बदल आप गए!!हो या आपके यहाँ शाम नहीं होती!!

दोस्तों संग बात करते करते जब भी तुम्हारी बात आती है,सच कहूंगा खुदा कसम हर बात तुम्हारी याद आती है।

मेरे वो बहुत क़रीब है!!मगर दूरियों के साथ!!हम दोनों जी तो रहे है!!पर मजबूरियों के साथ!!

माना तुम दूर चले गए चलते-चलते, पर इश्क़ के चलते हम कभी दूर नहीं हो सकते।

Recent Posts