Best Of Luck Shayari In Hindi : तमन्नाओं से भरा हर पल हो, खुशियों से भरा आने वाला कल हो, दुःख न छू सके मेरे यार को, ऐसा उसका हर पल हो। गुड लक रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक
“किस्मत और मेहनत में सिर्फ़ इतना सा फ़र्क है, कि किस्मत एक दिन थम जाती है और मेहनत थमने का नाम नहीं लेती।”
“बहुत मेहनत लगती है साम्राज्य बनाने में, पर जब बनता है तो राजा भी आप ही होते हो।”
ये तेरे आने की उम्मीद ने,मुझें उम्र भर तन्हा बना रखा हैं..Ye tere aane ki ummeed ne,Mujhe umra bhar tanha bana rakha hain..
आपका भविष्य उससे बनता है जो आप आज करते हैं कल नहीं।
“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”
भगवान से ज्यादा कर्मों से डरिए, एक बार भगवान तो माफ़ कर सकता है लेकिन कर्म नहीं।
मौका मिले तो उसे गंवाना नहीं, घर बैठकर आंसू बहाना नहीं। बेस्ट ऑफ लक
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
इस परीक्षा मे आपकी पढ़ाई का परिणाम शानदार रहे और आप पर खुशियों की बरसात हो जाए। best of luck
फूलों की वादियों में हो बसेरा आपका, सितारों के आँगन में हो घर आपका, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर आपका…
आशा सबसे कीमती मोती है, यही तो जीवन की ज्योति है, इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि, सफलता आशा से ही तो मिलती है
याद नहीं कब आखरी बार किताब को देखा, था और तुम पास होने की बात करते हो.,
तुम उदास हो तब हंसी मेरी लेना,कोई गम हो तुम्हे ख़ुशी मेरी लेना,खुदा तुम्हे लम्बी उम्र दे,और कम हो तो ज़िंदगी मेरी लेना…
ऐसा नहीं है कि मैं जल्दी उठता हूँ वो तो मेरा लक्ष्य है जो मुझे सोने नहीं देता! गुड मॉर्निंग ! लक्ष्य को हर हाल में पाना है!
“ज़िंदगी में तलाश इच्छा से शुरू होती है, और इच्छा के चलते ही ख़त्म होती है।”
सदा के लिए ये मुस्कान बनी रहे, कामयाबी आपकी शान बनी रहे, खुदा इस तरह तरक्की दे आपको, बड़े लोगों में आपकी पहचान बनी रहे।
सफलता दुनिया को तेरा परिचय करवाएगी, असफलता जीकर भी मरवाएगी। गुड लक
अगर आप कोई रिस्क नहीं उठाते तो आप बहुत बड़ा रिस्क उठाते हैं।
“जिंदगी, खुशियां बटोरते बटोरते कब निकल गई पता ही नहीं चला और जब पता चला तो मालूम हुआ कि खुश तो वे थे जो खुशियां बांट रहे थे।”
मुझे पूरी आशा है की तुम्हारी मेहनत इस परीक्षा मे जरूर रंग लाएगी और तुम्हें सफलता की ऊंचाई तक जरूरपहुंचाएगी। best of luck for exam
“व्यक्ति का व्यवहार ही जीवन का आईना होता है।व्यवहार जितना उत्तम होगी, चमक उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।”
कल जितनी चाहत थी तुझे पाने की,आज उतनी चाहत हैं तुझसे दूर जाने की..Kal jitni chahat thi tujhe paane ki,Aaj utni chahat hain tujhse door jaane ki..
अगर आप अपनी गलतियों के लिए खुद लड़ते हैं,तो इसका अर्थ यह है कि आपको कोई हरा नहीं सकता |
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.जय हिन्द
पुराने दोस्तों को भूल मत जाना !!नौकरी मिली है, छोकरी नहीं !!Best of Luck Dear Friend
जीवन एक दर्पण की तरह है।यदि आप उस पर मुस्कुराते हैं तोयह भी आपको मुस्कान देगा !
जियो हंसो प्यार करो
जिंदगी में सफलता पानी है तो कर्म ही सबसे पहला और सबसे बड़ा रास्ता है।
लोग डरते हैं बिजनेस के नाम सेनहीं लाते हैं कोई ऐसा ख्वाब,दुआ करता हूं मैं भगवान सेयह नया बिजनेस आपको बनाये नवाब।नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर बधाई हो
“नींद टूट जाएगी जब सपने होंगे बहुत बड़े।”
Karma क्या है? सीधे शब्दों में कहें तो ये क्रिया की प्रतिक्रिया है.. चाहे वो अच्छी है या बुरी।
रख हौसला हर काम सफल हो जाएगा,खुद-ब-खुद तेरी मुसीबत का हल हो जाएगा।बेस्ट ऑफ लक
कामयाबी के हर सिखर पर आपका नाम होगा!!आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा!!और आप ज़िन्दगी की हर परीक्षा में सफल हों!!
आपके कठिन परिश्रम का !!मीठा फल आपको सफलता के !!रूप में प्राप्त हुआ है. आप ऐसे !!ही देश का मान बढ़ाते रहे !!Good Luck
तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
नसीब अच्छे ना हो तो खूबसूरती का कोई फायदा नही । दीलो के शहेनशाह अकसर फकीर होते है।
दिल मे, होंठों पे बस एक ही दुआ रहती है,हर घडी मुझे आपकी ही परवाह रहती है,खुदा हर खुशी बख्शे आपको,हर दुआ मे एक ही गुजारीश रहती है…
हर जगह नहीं चलती है रिश्वत,मेहनत करके बदल लो किस्मत।गुड लक मेरे प्रिय दोस्त
अगर सफलता पे राज करना चाहते हो, तो मेहनत की गुलामी करनी ही पड़ेगी !
तू अपने मुकाम तक पहुंच जाएगा, अगर थोड़ा जोर और लगाएगा, रुकने से कुछ नहीं होगा सफलता को तू जरूर पाएगा।
सुप्रभात! ये एक नया दिन है। इसे अपने बाकी के जीवन का पहला दिन होने दें।
जहाँ आप कुछ नहीं कर सकते, वहाँ भी एक चीज जरूर कीजिए कोशिश !
तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो! तुमने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत का फल मीठा होता है। मेरी तरफ से तुम्हें सफलता की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
“परिणाम चाहे कुछ भी हो गर रास्ते का मजा नहीं लिया, तो परिणाम अधूरा रह जायेगा।”
पहचान के ज़रिये मिला काम बहुत कम समय के लिए ही टिक पाता है, लेकिन काम से मिली पहचान ज़िन्दगी भर क़ायम रहती है !!
“सफलता का एक मूलभूत नियम है कि आप अपनी गलतियों के साथ-साथ दूसरों की गलतियों से भी सीखते चले और आगे बढ़े।”
आज की सुबह जो है वो इसलिए है क्योंकि तुम वो थे जो कल तुम थे। आज तुम वो हो जो तुम्हे होना चाहिए ताकि कल तुम वो बन सको जो तुम बनना चाहते हो।
आप हर पल जीतो !!आपको कामयाबी मिले !!शुभकामनाएं !!
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,जो हथेली पर रखकर जान,हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.जय हिन्द
जिन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ, लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !
तेरा रास्ता हो आसान, तू बन जाए अपनों की शान, हो हर दिन तरक्की तुम्हारी, यही है मेरे दिल की अरमान।
इस Exam का सितम देता हैं बहुत पीड़ा, अच्छे-अच्छे को बना देता हैं किताबी कीड़ा.,
“नाकामयाबी की धुंध से न घबराना, तेरी कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रौशन कर जायेगा।”
अपने शब्दों से दुनिया जीत लेना, बस इतना है मुझे तुमसे कहना, हर वक्त तुम आगे बढ़ते रहना। बेस्ट ऑफ लक कोट्स
किसी के राह पर न चल, अपना रास्ता खुद बना, उस राह पर, दूसरों को भी चला।
“परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन ये फैले हुए उनके पंख बोलते है और वही लोग रहते है खामोश अक्सर ज़माने में जिनके हुनर बोलते है। ”
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे, जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हे !!
एक बात जो सभी स्टूडेंट बोलते और आगे भी बोलेंगे!यह सेमिस्टर निकल गया Next पूरी जान लगा के पड़ेंगे!!एग्जाम हैं पर टेंशन नहीं पढ़ना हैं पर मूड नहीं!!
आधी राह से न मुड़ तू,चलकर मंजिल से जुड़ तू।बेस्ट ऑफ लक
जिंदगी में कैसा भी मोड़ आए कभी हिम्मत मत हारना,क्योंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हे हर कठिनाई से बाहर निकालेगी।
देख लेना ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा लगेगा !!
तू खुद की तकदीर लिखेगा, जीवन के हर खेल में जीतेगा, सबसे अलग होगी शोहरत तेरी, जिसे हर कोई दिखेगा। गुड लक
हर जगह तेरा जिक्र हो, कुछ ऐसी पहचान बना, करके कड़ी मेहनत मेरे दोस्त, तू अपना नाम बना।
मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि !!!
आसान कोनी फौजी कहलाना,रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.जय हिन्द
अक्सर वही इंसान अकेलेपन से गुजरता है, जो इंसान अपनी जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है ।
“कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है, मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा।”
सिर्फ दिल💔 टूटा है,धड़कनों💗 में रवानी अभी बाकी है…😑प्यार का किस्सा खत्म हो गया तो क्या हुआ😕जिंदगी की कहानी अभी बाकी है….😐😞
“रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है, जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है। ”
“गर सलामती चाहते हो तो सपने जाग कर देखो।”
जिसके पास उम्मीद और आस है, वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है !!
“मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है।”