1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

दुनिया की हर खुशी अधुरी होती है, भाई के लिए बहन की खुशी जरूरी होती है।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार,पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है,वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार..!!

कभी हासा थी है,कभी रुवाती है।,कोई और नहीं मेरी बेहेन , मुझे बहुत सताती है।

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा, हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है.,

रिश्तो की गहराई को जो समझती है,दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।

आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,जी मचला कि खा जाऊं सारी,पर बहना तेरे बिना,मीठी नहीं लगी कोई मिठाई।

मिला है कितना ‘प्यार’ मुझे तुझसे ओ बहना , कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ, तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ, आज मैं सर को झुकाऊ

वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना !!अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना !!

बहना तेरी याद आती है, मुझको रुला जाती है।

“भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले वो भाई है और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन…” 💐👯👥💐

वो प्यारी है, वो न्यारी है,हर लम्हा जिसके संग गुजारा,वो बहना मुझको सबसे प्यारी है।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम।

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर !!Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !!

प्यार में यह भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं !

कोई कितना चाहे,ये रिश्ता ना तोड़ पाए।प्रेम से बांधा हैएक एक धागा मैंने,कोई चाहे तो भी टूट ना पाए।

मांगी थी दुआ हमने रब से..देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन..और कहाँ संभालो अनमोल है सबसे !!

जो है जैसा-वैसी तुम हो, कहीं सख्त-कहीं मुलायम सीबहन तुम्हें सदा लाड मिलेगा, मैं करूंगा तुम्हारी हिफाज़त भी

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू..!!

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं,इतने व्यस्त है सभी कि,मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

तेरे होने से ही मेरे घर परिवार में खुशियां हैं क्योंकि बहना तू मुझे मिला खुशियों का वरदान है।

भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था, मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता।

भाई-बहन के दरमिया लड़ाई !!ना हो तो ज़िन्दगी अधूरी लगती है !!

अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है.

जब तक आसमान मेंरहे चांद सितारेतेरा जीवन उससे भी आगे हो,भाई मेरे प्यारे।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसीबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशियों की दस्तक भी तू..!!

मेरे हर गलती को बो☺️ अपने सर ले जाती है …,मेरे लिए बो किसी से भी 🤪🤪उलझ जाती है …बताने पड़ते हैं सबको 😍दिल की बात…पर वो बिन बताए🤩🤩 सब समझ जाती है .।।💝

पापा की परी हो तुम,मेरे दिल की धड़कन हो तुम,बस यूं ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना।

खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में, भाई और बहन दोनों का प्यार होता है !

मेरे होमवर्क की साथी रही, मेरे खेलों में मेरी भागीदार रही, जब लड़ कर मैं घर आया, तब तुम मेरे लिए आंसू बहाती रही, वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।

तेरे बिना तेरे भाई के वजूद की कोई कल्पना नहींबहना! तेरी खुशियों के बिना, खुशियों की कोई गणना नहीं

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,बस जैसा आज साथ हो हमेशा ऐसे ही रहना,

हर दुआ में मांगा हैहर पल में चाहा है।में खुश रहूं सदाये ही कहती है,मेरी बहन ने,सारी नज़रों से बचाया है।

अ रब मेरी दुआओं का इतना असर रहे ,मेरी प्यारे भाई के मुख पर सदा मुस्कुराहट रहे

लड़ती है झगड़ती है लेकिन,बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है !

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..!!

जब तू छोटे छोटे कदमो से चलती थी,तेरी पायल मीठी राग सुनाती थी,बहुत प्यारी हो तुम बहना,जीवन भर यु ही संग रहना।

भाई तुझसे है मुझे यह कहना, बस जैसे आज साथ हो, हमेशा वैसे ही रहना। Love You Bhai 💝

“ खुशी में हमेशा साथ है मेरे,गम में करती अटखली है,ऐ खुदा करती हूं शुक्रिया तेरा,बहन के रूप में मेरे लिएतूने भेजी नायब सहेली है…!!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना, तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना।

मेरी बहन है, 😇 मेरी शान,इस पर है 💝 सब कुछ कुर्बान … ।।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है !!वो किसी और को तंग करने में नहीं !!

“ बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है,बहना तेरा और मेरा रिश्ता,दूर होकर भी तू दिल में रहती है,तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है…!!

मैं रूठ जाऊं जिस पल तुमसे, तुम अगले पल में मना लेती होमैं हूँ छोटा और तुम हो बड़ी, बहना हर बार तुम यही जताती है

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है, और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.,

भाई जितना भी तंग करे बहनो को !!मगर बहनो की जान होते है भाई !!

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले, मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले।

पिता के बाद जिसने घर कीसारी जिम्मेदारी निभाई है,मजबूत हौसलों से भरा है जोकोई और नहीं वो मेरा भाई है।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा !!वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा !!

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा..!!

जब बहना मेरे घर आंगन आयी, तब खुशियां मेरी घर आयी, बांधी उसने कलाई पर राखी, तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

तन उसका कोमल,और मन ❤️उसका सुन्दर है….आँखों में प्यार❤️❤️ झलकता है, दिल में उसके रब बसता है।।🤲कोई और नहीं वो प्यारी 🌹सी, मेरी छोटी बहना 💝है।।।

तुझे सताना अच्छा लगता है,तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, !!मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू, !!कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है !!मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू !!

भाई और बहन के प्यार में बस !!इतना अंतर है कि रुला कर जो मना ले !!वो भाई है और रुला कर खुद !!रो पड़े वो है बहन !!

सबसे अलग है, बहन मेरीसबसे प्यारी है, बहन मेरीखुशियों का दूसरा नाम है बहन मेरीसबसे अनमोल है बहन मेरी।

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।

कभी हमसे 😣लड़ती है,तभी हम से झगड़ते🤨 हैं …लेकिन बिना 🤫 कहे हमारी हर बात को,समझने का हुनर 😃 भी बहन रखती है … ।। ❤️

प्रेम से जो देती है वो बहन है,लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है,पूछ कर जो देता है वो पिता है,बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है।

माँ के अलावा एक वही सबसे खास होती हैवो बहन ही तो है जो दिल के सबसे पास होती है..!!

भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर दुसरे घर चली जाती हो पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती।

बड़े होकर भाई बहन कितने दूर हो जाते हैं,इतने व्यस्त है सभी की मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं..!!

राम को जैसे मिले थे लक्ष्मणबलराम को कृष्ण कन्हाई,ऐसे ही इस जन्म मे मुझकोमिला है मेरा प्यारा भाई।

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा,हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है..!!

कठिनाईयों के आगे भी ज़माना आता हैबहने भी उन्हीं को मिलती है,जिनको ये रिश्ता निभाना आता है,

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा !!अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा !!

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे !!एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे !!उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन !!और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे !!

बहनों से ही घर की रौनक भाई से घर की शान !!इन के बिना घर आंगन सुना ये दोनों ही घर की आन !!

अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी पसंद आती है तो अपनी बहन और भाई को शेयर करना मत भूले.

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम।

भाई-बहन के रिश्तें में दरार नहीं आता है,क्योंकि इनके बीच में दौलत का दीवार नहीं आता है..!!

“ तुम बरगद की चाव, तुम रास्ता, तुम पड़ाव,मैं मिट्टी के बर्तन जैसा, तुम कुम्हार का स्वभाव…!!

Recent Posts