Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।
बस मेरी हर पल यही दुआ रहे,हमेशा हर वक़्त मेरी बहना के,चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।
भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!
खुश किस्मत है वो जिन्हे भाई-बहन का प्यार मिलता है, हर दर्द बांटने के लिए वक्त मिलता है।
खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में भाई और बहन दोनों का प्यार होता है।
जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,जब मेरे पास है मेरी बहाना !Love You Sister💚❣️
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,मेरी प्यारी बहना,जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी
जिंदगी की मिठाइयों में बहने,चॉकलेट की तरह होती है सबसे अच्छी..!!
प्यारा सा एहसास है जो रहे सदा दिल के पास, महसूस दिल करे भाई बहन के लिए है ख़ास।
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है.,
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता है.
बेसक तुम 🤪मेरी जेब खाली कर देती हो।😜पर दुआओं में मेरी🤲 जिंदगी को भर देती हो।💝💝इसी अदा पर मेरी पुरी ज़िंदगी🌏 फना हैं प्यारी बहना।❤️🤩
मिला है कितना ❤️ प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,कैसे मैं ये दो 😄 लफ्जो में बतलाऊ …तू रहे ☺️ खुश हमेशा इसी दुआ के साथ ,आज मैं सर 🤝😇को झुकाऊ … ।। 💝
माँ मेरी दुनिया है और पिता मेरी जहां, भाई मेरे हाथ है, और बहन मेरा गुरूर।
बहुत खुशनसीब होते है वो भाई जिनको केयर करने वाली बहन मिलती है।
हमसे किसी ने कहा की हमारी औकात नहीं, हमने भी कह दिया, मेरी किस्मत उस बहन से पूछो जाकर जो मेरी कलाई पर राखी बांधती है।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं, वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं।
तू dost नही तू जान hai मेरी !!तू बहन नही जिंदगी hai मेरी !!
जीने की नई अदा दी है खुश रहने की उसने दुआ दी है !!ऐ खुदा मेरी बहन को सलामत रखना !!जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है !!
कुछ गम थे मेरी झोली में,मेरी बहन ने वो मिटा दिए।कुछ कमी थी मेरी जिंदगी में,मेरी बहन ने वो भर दी।
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी 👏
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है, बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है !!वो किसी और को तंग करने में नहीं !!
“ भाई अपनी बहन से कहता है,क्यों भेद हम दोनो में बहन?क्यों मैं घर के पास तू दूर बहन?क्यों भेद हम दोनो में बहन…!!
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।
Cute Sister Love Shayari Statusऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहेमेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
खत्म करूँ वो सारे कांटे जो तेरे रास्ते में आयेंगेभाई भी वही हैं जो बहन की हर मुश्किल मे साथ निभाएंगेे
लड़कियों की इज्जत किया करो,क्यूंकि बेज्ज़ती करने के लिये,उनके भाई ही काफी हैं..!!
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
Sister Cute Shayariबहन कितनी भी नखरे वाली हो…भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नई उठा सकता…
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा, हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा, नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है।
“ आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं…!!
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,जो खुद बिखर कर घर को सजाती है..!!
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है !!जिस पे बस खुशियों का पहरा है !!नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं !!
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं कभी मुझसे झगड़ती हैं !!लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है !!
बड़े ही अदब से लिखा है,बहना तेरा और मेरा रिश्ता,आज भी तू जेहन में रहती है,तेरी यादे खुशियों का एक बहाना है
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है, तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
इतने गहनों मे भी खास एक गहना है, दिलों पर राज करने वाली मेरी प्यारी बहना है.,
एक भाई के लिए उसकी बहन !!हमेशा Best Friend होती है !!
जिंदगी में सब कुछ आसान लगने लग जाता है, जब भाई कह देता है की तू डर मत मै हूँ ना।
मेरी प्यारी छोटी बहना,निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो !!रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए !!
सब से अलग हैं भैया मेरा, सब से प्यारा है भैया मेरा, कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में, मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,मेरी प्यारी बहना,जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो !!रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए !!
मोबाईल को जैसे ही छूता हूँ तुम तब ही प्रकट हो जाती होदुनियाभर की बात सुनाकर, बहना तुम मुझे डराती है
चाहे भीड़ हो या तन्हाई, बहन के लिए भाई होता है उसकी पर परछाई।
Sister Love Statusशादी हो गई तो क्या हुआकल भी थी, आज भी है, और हमेशा रहेगीवो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी
भाई चाहे कितना भी परेशान करता है, भाई बहन से ऐसे ही मजाक करता है।
खुशनसीब होते हैं वो भाई जिनकी बहन होती है और किस्मत वाली होती है वो बहनें जिनके भाई होते हैं।
खुदा करे तुझे सारी खुशियां मिले,मेरे हिस्से की जमीनऔर आसमान भी मिलेमेरी उम्र भी तुझे लग जाएबस यही दुआ हर राखी पे मिले।
साथ पले और साथ बढ़े हैं खूब मिला बचपन में प्यार !!भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार !!
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना हंसती है तू दिल मेरा खुश होता है तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा
मेरा तेरा रिश्ता बड़ा चुलबुला है,कभी खट्टा तो कभी मिट्ठा है,बस यही खास बात है जो,भाई-बहन को जिन्दगी भर साथ रखती है।
खूबसूरत 😇 एक रिश्ता तिरा मेरा 👍,हूँ जिस पे बस खुशियों😄 का पहरा …नजर न लगे 🤨 कभी इस रिश्ते को🤝,क्योंकि 🌏दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना😍 है … ।।
हक़ भी इतना मुझ पर तुम्हारा कि कोई दूसरा मुझसे उलझता नहींपर क्यों तुम्हारे सामने बहना, मेरा एक भी पैंतरा चलता नहीं
तू दोस्त नहीं, तू जान है मेरी,तू बहन नहीं, तू शान है मेरी।
खुशनसीब होते है वो भाई जिनकी बहन होती है !!और किस्मत वाली होती है वो बहनें जिनके भाई होते है !!
हर बहनों को चाहिए भाइयों का प्यार, हर त्योहार पर मांगे ये उपहार, दुआ है यही रब से हर बार, मिलती रहें उन्हे खुशियां अपार।
हे प्रभु एक विनती है,,,अगले जन्म में मुझे, अपनी बहन का भाई ही बनाना
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो, जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है,व्यापारी तो नहीं है जनाब,पर बहने सौदा खरा करती है..!!
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!
रिश्तो की गहराई को जो समझती है,दो परिवारों में जो खुशियां बिखेरती है,वो बहन नसीब वालों को ही मिलती है।
भाई और बहन के प्यार में बसइतना अंतर है की रुला केजो माना ले वो भाई और रुलाकर जो खुद से पड़े वो बहन है..!!
मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’ और कहा, सम्भालो ये अनमोल है सबसे
रिश्तो में 🤝 सबसे प्यारा,भाई-बहन का ❤️ रिश्ता हमारा …अंधेरी में 💡 उजाला, सबसे निराला,ऐसा 🤗 रिश्ता है हमारा … ।। 😍
खुसनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से मेंभाई और बहन दोनों का प्यार होता है..!!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा,अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा।