1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

माना बहन तेरी–मेरी बनती नहीं पर तेरे बिना मेरी चलती भी नहीं।

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा..!!

कभी लड़ती है, तो कभी झगड़ती है, बिना कहे हर बात को मेरी समझती है।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना, बस जैसा आज साथ हो हमेशा ऐसे ही रहना।

अरे कौन नही जानता इस सच्चाई को, पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को।

जमाने भर के रिश्तों सेमुझे क्या लेना-देना,बस इतना ही काफी हैकि बहन मेरे साथ है।

बेहद ही खूबसूरत होता है हर आने वाला नया सवेरा, जिस पर होता है भाई बहन की खुशियों का पेहरा, ऐसा ही होता है भाई बहन का रिश्ता गेहरा।

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,तो दुसरे पल गले लग जाती है,यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

“कोई फर्क नहीं पड़ता कि भाई अपनी बहन के साथ पूरी जिंदगी कितना लड़ता है। हर भाई अपनी बहन की बिदाई पर सबसे ज्यादा रोता है।” 💐👯👥💐

मम्मी से मिला है प्यार,पिताजी से मिली सख्ताईदोनो का जिन्होंने फर्जनिभाया वो है मेरा बड़ा भाई।

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं, भाई ही है जो हर उम्र हर पल हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है..!!

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा !!हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!

प्यार में यह ❤️ भी जरूरी हैं, बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी 🌏 अधूरी हैं … ।।

अगर मैं रूठूं तो वो मना लेती है, बहन ही है जो हर “रिश्ता” निभा लेती है।

कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है।

क्या रीत बनाई है दुनिया 🌏 वालों में ,भाई-बहन का ❤️ प्यारा रिश्ता तो बनाया …लेकिन कुछ 😃 चंद खुशियों ,का ही 🤝 साथ हिस्से में आया … ।।

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।

भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है, जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !

अब उस भाई को भी किस चीज की तलाश है, जब उसकी अपनी बहन उसके पास है.,

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मैं !!खुद रो कर भी तुझको हंसाऊँगा मैं !!

आपकी बहन होने पर खुद पर हैं नाज़ मुझे, दूर होकर भी आप दूर नहीं होते एहसास है मुझे।

बहन भाई की लड़ाई में तब तक मजा नहीं आता,जब तक बहन अपने उधार दिये हुए पैसे वापस ना माँग ले..!!

आज भी याद है वो गुजरा जमाना, प्यारी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना।

भाई और बहन के दरमियाँ अगर लडाई न हो तो.. ज़िन्दगी अधूरी सी लगती है

बहन से अच्छा दोस्त 🤝 और कोई नहीं हो सकता,और मेरी बहना !तुमसे अच्छी कोई 😇 और बहन हो ही नहीं सकती ❤️ … ।। 😍

कम कहूंगा तो ज्यादा समझेगी, चुप रहूंगा तो बहुत बोलेगी, मूड न हो फिर भी उसकी बात सुननी पड़ती है, वो बोले वही घर में डिश रोज बनती है।

जान से बढ़कर है मुझको,ये मुस्कान तेरी है,है जो बाक़ीब सही,बस तू बहन एक मेरी है।

मेरी प्यारी छोटी बहना,निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।

जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

बहन भाई की यारी, सब से है प्यारीऔर सारी दुनिया पे हे जे भारी।

मेरी प्यारी ❤️ छोटी बहना,निडर होकर नदी 😇 सी यूं ही बहती रहना …मैं हर कदम 🤝 साथ रहूंगा तेरे,बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना 🤝 साथ मेरे … ।। 💝

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम।

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है, मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है, तो दुसरे पल गले लग जाती है, यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।

आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी जी मचला कि खा जाऊं सारी पर बहना तेरे बिना मीठी नहीं लगी कोई मिठाई

कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती

कितना प्यारा, कितना सुन्दर ये संसार हैं,इस संसार में सबसे प्यारा, भाई बहन का प्यार हैं।

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं, अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।

जिंदगी में बहन के होने का तो यही एहसास है, रहे कितनी भी दूर वो लगे ऐसा जैसे आस-पास है।

बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ, भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा, कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे, जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें.,

हर पल खुशियों का अंबार रहे,मेरी बहना तेरा संसार आबाद रहे।

कभी रुलाती है, कभी हंसाती है, कोई और नहीं मेरी ही बहन मुझे सताती है.,

मेरा भाई/मेरी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। मुझे नहीं पता कि, मैंने उसके लायक कुछ किया है, लेकिन मैं उसके लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं।

Bhai Behan Status Shayari Quotesकभी टप टप आंसू बहातीतो कभी मंद मंद ही मुस्कातीदिल की बड़ी ही नेक हैसच कहूँतो मेरी बहना लाखों में एक है

इंद्रधनुष के सात रंगों सी, हैं प्यारी बहन तेरी मुस्कानजैसे आशाओं के दीप के आगे नतमस्तक सारा जहान

हर जख्म पर जो हमेशा मलहम लगाए, बहन ही है वो जो सदा साथ निभाए।

बहन का प्यार किसी आशीर्वाद से कम नहीं है, दूर होने पर भी दुःख नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूर से मिट जाते हैं, लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

पाँच तत्व के इस पुतले ने तुझसे पाया जीने का मकसदमेरी बहन तेरे होने से ही, भाई तेरा खुशहाल है अब तक

कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती,रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती,भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती।

आज धरती सुनहरी 😇 हो गई ,आसमान नीला ☁️ हो गया …आज बहना 🤗 जो तू मेरे घर में आ गई ,मेरा घर खुशियों से आबाद 😃हो गया … ।। 😍

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकरउठाती हो तुम, मेरी प्यारी बहना मेरेजीवन में खुशी नहीं, खुशियों की सौगात हो तुम।

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों, हर घर में एक Hitler बहन तो ज़रूर होती है

ऐ रब मेरी दुआओं में असर इतना रहे !!मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !!

माँ देती है प्यार औरपापा अनुशासन सिखाते है,लेकिन खुल के कैसे है जीना,भाई हमें सिखाते हैं।

तोड़े से भी न टूटे ऐसा रिश्ता है हमारा, कभी न छोड़ेंगे हम बहन साथ तुम्हारा।

भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं, जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।

बड़ी हो तो माँबाप से बचाने वाली !!छोटी हो तो हमारे पीठपिछे छुपने वाली !!

बड़ा भाई प्यार से गिफ्ट देता है,छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।

जब बहना मेरे घर आंगन आयी,तब खुशियां मेरी घर आयी,बांधी उसने कलाई पर राखी,तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना !!तेरी मीठी सी आवाज मे भाई कहकर बुलाना !!

मेरे दुख में जो हंसाती रही, मुश्किलों में मेरे संग खड़ी रही, अपनी कमाई जो मुझपर लुटाती रही, वो तुम हो बहन, प्यारी बहन तुम ही हो।

बहन माँ जैसी होती है,वो छोटी भी हो तब भी,माँ जैसी ज़िम्मेदारियाँ निभाती है..!!

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं..

वो प्यारी है वो न्यारी है,हर लम्हा जिसके संग गुजारा,वो बहना मुझको सबसे प्यारी है..!!

चाँद सा मुखरा 😃फुल जाता हैं।प्यारी बहना 😟जब रूठ जाती हैं।❤️❤️🤩

भाई-बहन का रिश्ता प्यार और खुशियों का बंधन होता है वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

भाई छोटा हो या बड़ा !!बहन की केयर जरूर करता है !!

वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है !!लेकिन भाई बहन का प्यार ऐसा होता है !!जो वक़्त के साथ और भी गहरा होता जाता है !!

यादे पुरानी हमारीखेल कूद हमारासब याद है,वो राखी का टीकारेशम का धागाघेवर की मिठाईऔर मेरा प्यारा भाई।

Recent Posts