Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।
भाई तुम्हारे लिए मेरी #भावना कभी नहीं बदलेगी। लव यू भाई_हमेशा के लिए।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी !!किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी !!
याद आता है अक्सर बचपन का वो गुजरा जमाना, मेरी बहन का मीठी आवाज में मुझे भैया बुलाना।
भाई के रिश्ते बड़े होते है, क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।
फूलों का तारों का सबका कहना है,हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।
हर रिश्तों में सबसे न्यारा, भाई-बहन का रिश्ता हमारा, अंधेरे में हो जाए जैसे उजाला, ऐसा प्यारा रिश्ता है हमारा।
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें !!फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें !!
चंदन का टीका,रेशम की डोरीमीठे पकवान,और मुस्कान तेरी।मेरे रिश्तों का धागारंगो से भराप्यार ढेर सारा,कलाई पे तेरी।
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है, इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताईदोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!
घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों !!हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है !!
बहन कितने भी नखरे दिखाए,तो झेल लो।तकलीफे हज़ार आती हैं जिंदगी में,बहन बस एक ही होती हैजो हर तकलीफ से बचा लेती है।
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं, भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं !!एक हज़ारों में मेरी बहना हैं !!
भाई मुझे सताता बहुत हैं, मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।
Bhai Bahan Par Shayariदुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,तो दुसरे पल गले लग जाती है,यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
शादी हो गई तो क्या हुआ कल भी थी,आज भी है और कल भी रहेगी,वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी..!!
हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ, भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा, कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे, जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।
बसंत की बहार लिए तूं एक अलग किस्म की फुलकारी है बहन मेरी किस्मत है अच्छी, जो तुझसे मेरी यारी है
आसमान पर सितारे 🌟 हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,किसी की नजर 😇 ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी 🤗 हो तेरी … ।।
“भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है, गर्म जरूर होता है पर न हो तो अंधेरा छा जाता है..!!” 💐👯👥💐
ज़िन्दगी का तराना यु 😍☺️ही चलता रहे।मेरी बहना 🤝🤝मुझसे यु ही मिलती रहे।हर ख़्वाहिश 🤲तेरी पुरी होती रहे।
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं, दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं।
रिश्ते की होली है,ये ऐसा प्यारा है बंधन।भाई बहन का है ये त्योहारएक प्यारा मधुर संबंध।रोली, चंदन और राखी,बस इनसे ही बने रक्षाबंधन।
“भाई बहनों की शान होती है और बहन भाइयों की जान होती है.” 💐👯👥💐
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यारपर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
याद है मुझे उसकी हर वो छोटी बात, जिसके दम से उसका भाई आज उसके साथ है, मुझे उसकी मुस्कान, उसके आंसू याद हैं, वो याद है उसकी हर एक बात भी याद है।
वो तेरा मुझे सुबह स्कूल के लिए जगाना अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना
शिकायत है तो प्यार भी है,मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है,बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती।
हर बंधन से अटूट हैवो रिश्ता जिसे लोग भाई-बहन का प्यार कहते हैं
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,लेकिन कुछ चंद खुशियों,का ही साथ हिस्से में आया।
कभी हमसे लड़ती है, तभी हम से झगड़ते हैं,लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,समझने का हुनर भी बहन रखती है।
भाई बहनों की शान होती है !!और बहन भाइयों की जान होती है !!
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता, और मेरी बहना तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती.
इतने गहनों मे भी खास एक गहना हैदिलों पर राज करने वाली मेरी प्यारी बहना है
मुझे समझती है, मुझे परखती है, क्योंकि वह बड़ी है, चाहे रहूं गलत या सही, हर हालात में बहना मेरे साथ खड़ी है।
उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं होसकता, और मेरी बहना ! तुमसे अच्छीकोई और बहन हो ही नहीं सकती ।
जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है !
“ हर लड़की को अपनी बहन तो नही बना सकते,लेकिन सबकी इज्जत उसके जैसे करूंगा…!!
Sister Attitude Shayari Statusभाई पर विश्वास और खुदा पर रख आस्थामुश्किल चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे रास्ता
बहनें जीवन के बगीचे में !!फूल की तरह होती हैं !!
ये दिन मेरे लिए बेहद ही खास है, क्योंकि मेरा भाई मेरे पास है।
फूलो का तारों का सबका कहना है.. एक हज़ार Kilo की मेरी बहना है !
छाया बनके रहता है वो हर क्षणएक क्षण को भी दूर ना रहतावो दोस्त सिर्फ दोस्त नहीबल्कि एक सच्चा भाई ही होता है।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,Nice Sister Shayari
“ मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू….!!
अगर स्वर्ग में पारी होती तो धरती पर बहन होती।– Vpn JainAgar swarg mein pari hoti toh dharti par behen hoti.
बड़ा भाई जुबां से भले ही अपनी बातों का इजहार नहीं करता,इसका मतलब ये नहीं कि वो अपने भाई से प्यार नहीं करता !
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलनावो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यारपर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास हैवो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
बार बार यह दिन आये, बार बार यह दिल गाये, तू जियो हजारों साल, यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल…।। 🎂🎂 जन्मदिन मुबारक प्यारी ❤ बहन 🎂🎂
रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है, मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो, जब जाने का वक्त तेरा आये तो मौत मेरी हो !
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !
“ गमों की आंधी में भी जो उदास न होने दे,मां की कमी भी जो एहसास न होने दे,गुस्से व नखरे तक जो करती हो सहन,सबसे खूबसूरत तोहफा हुआ करती है बहन…!!
प्रेम से जो देती है वो बहन है !!लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है !!पूछ कर जो देता है वो पिता है !!बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है !!
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,बहना तेरा और मेरा रिश्ता,दूर होकर भी तू दिल में रहती,तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
एक बहन से अच्छा दोस्त कोई नहीं हो सकता, और उस दोस्त से सच्चा कोई नहीं हो सकता।
रिश्ता भाई बहन का कुछ यूं होता है !!किडनी तो दे सकते हैं एक दूसरे को !!पर टीवी का रिमोट नही दे सकते !!
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं खुशियों की सौगात हो तुम
कभी-कभी भाई होना,सुपर हीरो होने से कहीं बेहतर होता है।
बड़े अनमोल हैं ये खून के रिश्ते,इनको तू बेकार ना कर,मेरा हिस्सा भी तू रख ले भाई,घर के आँगन मे दीवार ना कर,
मेरी दुश्मन भी तू, मेरी दोस्त भी तू, मेरे साथ भी तू, मेरा एहसास भी तू, चाहे हो जाए कितनी भी दूर मुझसे, बहना रहेगी हमेशा दिल के पास तू।
यू तो हजारों लोग मिल जायेगेलेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखानेवाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.
फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना,हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है,तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है,ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा..!!
खुशनसीब है वो बहन जिसके भाग मे भाई का प्यार व साथ होता हैंचाहे कुछ भी हो परिस्थतियाँ ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।
बहन को अपनी जान से भी ज्यादा चाहता है भाई,मगर उनकी किस्मत में जुदाई ही लिखी होती है।
अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ दे, आपकी बहन तब भी आपके साथ होगी.,
मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे.,