1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम।

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम,मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम,मेरी प्यारी बहना,जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी।

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना, बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है.

बहन चाहे 😍 भाई का प्यार ..नहीं चाहे 🎁महंगे उपहार,😍 रिश्ता #अटूट रहे सदियों तक…. 🤝मिले मेरे 💝भाई को #खुशियां 😃अपार…..

सावन का महीना,पवन करे शोर।मेरे रिश्ते को है बांधे,रेशम की ये डोर।

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है !!तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु !!

तुझे सताना अच्छा लगता है, तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है, तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है, भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं, पर इनकी किस्मत में होती जुदाई हैं.,

Oye सुन.. मेरे भाई के दिल में मेरी जगह लेने की सोचना भी मत.. मेरे भाई सिर्फ मेरे हे किसी और के नहीं

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पर खुशियों का पहरा है नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को, क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं, अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं.

वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती हैमेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,तो दुसरे पल गले लग जाती हैयही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।——————–

“ जान कहने वाली गर्लफ्रेंडना हो तो कोई बात नहीं,लेकिन ओये हीरो कहने वालीएक बहन जरुर होनी चाहिये…!!!

वक्त के साथ रिश्तों में प्यार कम हो जाता है,पर भाई बहन का प्यार ऐसा होता हैजो वक़्त के साथ गहरा होता जाता है !

भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नहीं, तेरे बिना मेरी चलती नहीं

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

भाई और बहन के प्यार में बस इतना अंतर है !!कि रुला कर जो मना ले वो भाई है !!और रुला कर खुद रो पड़े वो है बहन !!

हे भगवान, मेरी दुआओ में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा भरा रहे।

“ खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,हो जिस पे बस खुशियों का पहरा,नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,क्योंकि है दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना…!!

कभी हमसे लड़ती है, कभी हम से झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को, समझने का हुनर भी बहन रखती है।

मैं अपने भाई से कभी नहीं उलझता, क्योंकि मेरे सिवा उसे और कोई नहीं समझता।

दो पल की ज़िन्दगी का बोझ आखिर ढोना है क्यों?बचपन के आँगन में बहना, ख़ामोश अभी होना है क्यों?

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने जमाने की हर रीत तुमने निभाई दुआ है रब से अब कोई गम ना आए तेरी जिंदगी में बहना

जब बहन पर मुसीबत आती है तो उसका भाई खड़ा होता है, भाई बहन के लिए छोटा होकर भी फर्ज निभाने में हमेशा बड़ा होता है।

अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे,दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे..!!

मेरी बहन मेरी शान है,इस पर जान भी कुर्बान है

वो हमसे दूर कैसे रह पाएगी,यकिन है बहना मेरा साथ निभाएगी,हमारी नाराजगी उससे बर्दाश्त नहीं,तो वो भला हमें भूल कैसे पाएगी।

ए खुदा, मेरी दुआओं में इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

मेरी बहन ही तो है जो रोज मेरा हाल कुछ इस अंदाज़ में पूछती हैमेरे सवालों पर हंसती है और मेरी फ़िक्र में सुबह-शाम झूझती है

बहन की 🤪विदाई हो जाती हैं।💝पर वो कभी भी दिल 😍से भुलाई नहीं जाती हैं।❤️❤️

भाई-बहन वो दुश्मन है !!जो एक दूसरे से लड़े बिना भी नहीं रह सकते !!और न ही रह सकते बिना एक दूसरे के !!

प्यार में यह भी जरूरी है, भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है !

याद है उसका राखी पर चॉकलेट मांगना, और जन्मदिन पर बार्बी की जिद्द करना, उसका दो छोटी आंखों से निहारना याद है।

बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली !!छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली !!ऐसी होती है बहना !!

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत तुमने निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना।

उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है..!!

जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

मिले हो तुम मुझको बड़े नसीबों से,चंचल हो, शरारती हो,पर बहन हर पल तुम मेरे दिल में रहती हो।

उन बहनों को आँख कभी भी नम नहीं होने देंगे, जिनका भाई देश के लिए शहीद हुआ है !

शुक्रगुजार हूँ उस खुदा काजो मैंने ऐसी किस्मत पायी है,भगवान सरीखे माता-पिता हैंऔर फ़रिश्ते जैसा भाई है।

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो !!तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में !!

फूलो का तारों का सबका कहना है !!एक हज़ारो में मेरी बहना है !!

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहे, फूलों से भरा सदा, मेरी बहनों का घर रहे !!

मांगी थी मैंने भगवान से दुआ एक खास, बहन देकर उसने कराया प्यारा एहसास।

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना,बस इतना ही काफी है कि बहन मेरे साथ है।

हमें नहीं पता क्यों – क्या और कैसी होती हैबस अच्छे कर्मो का फल बहन होती है

खुशनसीब है वो बहन जिसके सर पे, भाई का हाथ होता है चाहे कुछ भी, हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !

हर बहना करती हैं ईश्वर से दुआ,भाई को मिले जिंदगी खुशनुमा,कभी ना हो उसके माथे पर लकीरे,जीवन की हो सदा सुन्दर तस्वीरें।

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

शिकायत है तो प्यार भी है मार्गदर्शन है तो जिम्मेदारी भी है बड़ी पक्की है भाई बहन की ये दोस्ती

दुनिया की ख़ुशी आप को मिल जाये अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न आये…।। 🎂🎂 Happy Birthday Dear ❤ Sister 🎂🎂

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं

उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है, मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है.,

कितना प्यारा कितना सुन्दर, ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में। सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है।

रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा।

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना,तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास हैं..!!

बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा है, बहना तेरा और मेरा रिश्ता, दूर होकर भी तू दिल में रहती है, तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है.,

तुम पवित्रता की प्रतिमा हो, बहना तुम परिवर्तन की प्रतिभा हो।

मुसीबत जब हर रिश्ता झूठा निकलता है,तब भी बहन बिना किसी स्वार्थ के साथ खड़ी होती है.

भाई-बहन के रिश्ते की अहमियत को समझता हूँ,तू हमेशा खुश रहे, यही दुआ मैं रब से करता हूँ.

आज दिन बहुत खास हैं !!बहन के लिए कुछ मेरे पास है !!उसके सुकून के खातिर ओ बहना !!तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं !!

आज दिन बहुत खास हैं,बहन के लिए कुछ मेरे पास है,उसके सुकून के खातिर ओ बहना.तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

बहुत चंचल, बहुत खुशनुमा सी होती है बहन !!नाज़ुक सा दिल रखती है मासूम सी होती है बहन !!

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए !!हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !!

प्यार में यह भी जरूरी हैं,बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं..!!

जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर, Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए !

यही होती है ख्वाहिशें बहन की अपने भाई के लिए, खुशियां से जगमगाता रहें भाई का सारा संसार।

ना देखी ऐसी यारी ना देखा ऐसा यार !!धागे से जुड़ा अटूट बन्धन !!ये भाई बहन का प्यार !!

मेरे सिर का ताज हो बहना तुम,यूं ही खुश रहना हरदम तुम,गर आए जिंदगी में कोई गम,तो मुझसे कहना तुम..!!

कभी-कभी आपके भाई या बहन आपको या आप उनको चोट पहुँचाते है तो आपको ऐसा लगता है कि आप या वो बात नहीं करेंगे।

Recent Posts