1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

मेरी हर शरारत संभालती है,हर नखरे झेलती है।मेरी पसंद बस जिसको सब पता है,वो कोई नहीं, मेरी प्यारी बहन है।

फूलों का तारों का सबका कहना है,हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।

तेरे भाई के हाथों की लकीरें बडी ख़ास हैं तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है।

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,और मिले खुशियों का जहां आपको,अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !

जो मैं जलते चिराग में पड़ा तेल हूँ, तो सच यह है कि बहना तुम उस चिराग में जलती बाती हो।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन,और कहा सम्भालों ये अनमोल है सबसे।

जब आपका कोई साथ न दे,तब भाई का फ़िक्र मत कर,“में हूँ न” बोलना ही बहना के काफी होता है..!!

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपनकी किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है।

ना कभी गिला ना कभी शिकवा करता हूँ !!तु सलामात रहे छोटे बस खुदा से यही दुआ करता हूँ !!

“रिश्ता भाई बहन का कुछ यूं होता है “”किडनी”” तो दे सकते हैं एक दूसरे को पर टीवी का “”रिमोट “”नही दे सकते” 💐👯👥💐

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

बेशक तुम मेरी 🤨 जेब खाली कर देती हो😉 ,पर दुआओं 🤲 से मेरी जिंदगी🤗 को भर देती हो …इसी अदा 😇पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना💞 … ।।

Recent Posts