1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

भाई की मौजूदगी बिलकुल सूरज की तरह होती है,गर्म जरूर होता है पर न हो तो..!!

ऐसे तो कोई किसी के लिए अपनी जिंदगी करता है खत्म, बहन अपने भाई के लिए होती है भगवान का दिया अनमोल रत्न।

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो !!तू जो चाहे वो मेरी राहो में हो हर ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में !!

मै पढ़ना पसंद करती हूँ औरमेरा भाई मुझे से लड़ना पसंद करता है।

रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा।

मेरी ताकत मेरा वो सहारा है, भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।

लोग बाँडीगाडँ रखते हैं,और हम भाई रखते हैं,

लेकिन, मेरे भाई मैंने, तुममें भाई से कहीं ज्यादा पाया, हमने साथ कई, दुख झेले और देखे, तुम्हारे साथ कठिन रास्ते, मुस्कुराते हुए पार किये।

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं..!!

हां मैं रावण 👹 बनना चाहूंगा..जो बहन के लिये भगवान 🔥🔥से भी टकरा जाये ।

“वो हर बार रिश्ता मजबूत कर जाता है वो मुझे मेरे नाम से नही बहन कह कर बुलाता है…!!” 💐👯👥💐

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,किसी में इतनी ताकत नही,भाई हमारे दिल की आवाज है,हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

जब बहना मेरे घर आंगन आयी, तब खुशियां मेरी घर आयी, बांधी उसने कलाई पर राखी, तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ.,

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी,सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी !

अगर मैं होता हूं उदास तो तेरा चेहरा याद कर लेता हूं लेकिन तू इतनी दूर चली गई है अब तू कैसे रहती होगी मेरे बिना लिख भेजना भाई के नाम खत बहना

चंदन का टीका 🤩रेशम का धागा💝सावन की सुगंध बारिश 🌧️🌧️की फुहार…भाई की उम्मीद❤️❤️ बहना का प्यारमुबारक हो आपको भाईदूज🤗💐 का त्योहार ।।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है, वो किसी और को तंग करने में नहीं.,

कच्ची नहीं पक्की😃हैं ये दोस्ती।रिश्ते से नहीं❤️ प्यार से बनती हैं ये दोस्ती।🤝भाई=बहन के प्यार💝 की जीवन भर की हैं ये दोस्ती।

माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है लेकिन खुल कर कैसे है जीना? यह एक भाई हमें सिखाता है।

अगर बचपन में शरारतें नहीं होती, तो भाई बहन का रिश्ता इतना प्यारा नहीं होता।

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

संग रहता हैं जो हर पलदूर एक क्षण कों भी ना होता हैंवों यार सिर्फ दोस्त नहीपरन्तु एक भाई होता हैं।

बहुत शानदार ये रिश्ता अपना हैजिन पे बस खुशियों का पेहरा हेना बुरी नजर लगे इस रिश्ते कोक्योंकि मेरा भाई सारे संसार सेप्यारा है.

कच्चे धागे का है बंधन भैया मांगती हु एक बचन भैया !!इस जनम ही नहीं मुझे मिलना तुम हर जनम भैया !!

बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता !

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं |

अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।

बहन अपने छोटे भाईयों को बड़ा मानती है,लेकिन एग्जाम हो तो पढ़ाई के लिए डांटती है..!!

चंचल और शैतान है तू,मम्मी-पापा की जान है तू,घर में है सबसे छोटी,लेकिन बहना मेरी पहचान है तू।

“जीने की नई अदा दी है खुश रहने की उसने दुआ दी है, ऐ खुदा मेरी बहन को सलामत रखना जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है!” 💐👯👥💐

बचपन हमारा कितना खास होता है, जब दो भाई बहन का साथ होता है, जिंदगी में कोई कमी नहीं रह जाती, जब भाई अपनी बहन के पास होता है !

सबसे प्यारी ❤️ है मेरी बहना,निडर होकर नदी 😇 सी यूं ही बहती रहना …मैं हर कदम 🤝 साथ रहूंगा तेरे ,इस नये दौर में यूँ ही 🚶‍♀️आगे बढ़ते रहना … ।।

केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है !!जो पिता की तरह दन्त सकता है !!माँ की तरह दुलार कर सकता है !!दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है !!

तेरे साहस को सलाम बहन, तेरे जज़्बातों में जान हैतेरे आँचल में पलने वाला, तेरे तप से बना महान है

हर मुश्किल वो भुला देती है, अपनी समझ से सब निपटा लेती है, मां-पापा भी नहीं भूलते उससे सलाह लेना, हर मर्ज की दवा है मेरी बहना।

आज दिन बहुत खास है, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना.. तेरे भाई हमेशा तेरे आस पास है

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।

केवल भाई का ही रिश्ता ऐसा होता है, जो पिता की तरह दन्त सकता है। माँ की तरह दुलार कर सकता है, दोस्त की तरह मुश्किल में खड़ा रह सकता है।

क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,लेकिन कुछ चंद खुशियों,का ही साथ हिस्से में आया।

बहुत Lucky होते है वोह जिनको,बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को, मगर बहनों के जान होते भाई.,

दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा,मैं अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं..!!

कितना प्यारा कितना सुन्दर !!ये सारा बर्ह्माण्ड है इस बर्ह्माण्ड में !!सबसे प्यारा भाई-बहन का प्यार है !!

जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है।

जिस बहन का नहीं है कोई भाई !!हाजिर है उसके लिए मेरी कलाई !!और इज्जत कर हर बहन की !!क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या पराई !!

मान लिया तुम रानी से कमनही, परन्तुउस मिजाज में दम नहीजब तक तेरें बादशाहहम नही

भाई कितना भी तंग कर ले बहनों को !!मगर बहनों के जान होते भाई !!

हर पल करता लड़ाई हूं, पर प्यार भी क्यूंकि मै तेरा भाई हूं।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युं हो,मैने कहा दुनिया साथ दे न दे मेरी बहन तो साथ हैं..!!

Sister Statusमेरी बहन है, मेरी शानइस पर सबकुछ कुर्बान

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए !!हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए !!

बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती..!!

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है। नजर न लगे कभी इस रिश्ते को, क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं

भाई जितना भी तंग करे बहनो को !!मगर बहनो की जान होते है भाई !!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना !!तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना !!

आज धरती सुनहरी हो गई,आसमान नीला हो गया,आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।

ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें…।। 🎂🎂 Happy Birthday Sister 🎂🎂

आपका भाई कभी नहीं बोलता, कि वो आपसे बहुत प्यार करता है, लेकिन इस दुनिया में वे आपसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं।

भाई बहन की यारी सबसे प्यारी, सब पर भारी है ये जोड़ी हमारी।

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्युँ हो.. मैने कहा दुनिया साथ दे न दे.. मेरी बहन तो साथ हैं..।

मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम मेरी प्यारी बहना जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी

कर्म करूंगा जितना जग में, मैं उतना ही यश कमाऊंगातुम्हारे आशीर्वाद से बहना, मैं विश्व विजय बन जाऊंगा

कितना प्यारा कितना सुन्दर ये सारा बर्ह्माण्ड है !!इस बर्ह्माण्ड में सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है !!

बहन की एक मुस्कान से खिल जाता है घर और अंगना, बनी रहे तेरे होठों की हंसी, यही तो है तेरे भाई का सपना।

तोड़े से भी ना टूटे ऐसा अटूट रिश्ता है भाई-बहन का हमारा तू दूर चाहे कितनी भी हो जाए बहना पर मेरे दिल से दूर कभी ना होना

बहन चाहे सिर्फ प्यार-दुलार !!नहीं माँगती बड़े उपहार !!रिश्ता बने रहे सदियों तक !!मिले भाई को खुशियां हज़ार !!

“ अगर पूरी दुनिया भी आपका साथ छोड़ देआपकी बहन तब भी आपके साथ होगी…!!

जमाने भर के रिश्तों से मुझे क्या लेना-देना, जब मेरे पास है मेरी बहाना 👩

“भाई बहन का प्यार ही अलग है जनाब साल का भाई जब बहन के साथ चले ना तो बहन क वाली फीलिंग आती है.” 💐👯👥💐

इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,मेरे हिस्से की खुशियां भी भाई तुझे मिले,

जब मेरे पास मेरी फिकर करने वाले भाई है.. तो मैं दुनिया वालो से क्यू डरु

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई वो किस्मत वालों को ही मिलते है।

Recent Posts