1524+ Behan Shayari In Hindi | बहन पर शायरी

Behan Shayari In Hindi , बहन पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 16, 2023 Post Updated at: June 15, 2024

Behan Shayari In Hindi : हर ख्वाहिश तेरी पूरी हो जाए,जो हो कुछ अधूरी तो वह मेरी हो जाए,दुआ है रब से बहना तेरा हर पल,खुशियों की बारिश से भीग जाए। भाई-बहन का रिश्ता,प्यार और खुशियों का बंधन होता है,वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता।

तुम्हारा होना हमेशा, मेरे लिए एक उम्मीद रहा, फर्क नहीं आगे लाइफ, कैसी हो लेकिन, मुझे यकीन है भाई, तुम हो तो सब ठीक रहेगा।

बहन-बहन का रिश्ता हमारा, सबसे प्यारा, सबसे निराला।

बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली..!!

जिन्दगी की सारी खुशियाँ तुझ पर लुटायें,बहन तुझको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें..!!

बस मेरी हर पल यही दुआ हैहर वक़्त बहना के,चहरे पे मुस्कराहट कायम रहे ।

आज पापा लाए है मिठाई बहुत सारी,जी मचला कि खा जाऊं सारी,पर बहना तेरे बिना, मीठी नहीं लगी कोई मिठाई..!!

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे, एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे, उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’ और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,खुशियों की सौगात हो तुम..!!

भगवान ने बहुत ही प्यारा संसार बनाया, बहन की परवाह करने वाला बेहद अच्छा भाई बनाया।

सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम, रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम, मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं, खुशियों की ‘सौगात’ हो तुम

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास भगवान् और खुदा पर आस्था , मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई आसान रास्ता.

बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना, जो खुद बिखर कर घर को सजाती है, वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है, और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है.,

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं, ठीक वैसे ही भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।

आज धरती सुनहरी हो गई,आसमान नीला हो गया,आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।

मेरे दिन भी तेरे हो जाए,मेरी शाम सुहानी भी तुझे मिल जाए।मेरी उम्र बाकी भी लग जाए तुझे,मेरी राखी का धागा हो इतना मजबूत,कोई भी बुराई छू ना पाए तुझे।

खट्टा मीठा बड़ा अनोखा रिश्ता है,कहलाता तो भाई बहन का रिश्ता है,लेकिन स्वर्ग से भी सुंदर ये रिश्ता है।

दीदी तुम मेरी वह दोस्त हो,जिस से में लड़ तो सकता हु,मगर कभी बिछड़ नहीं सकता..!!

मेरा दुश्मन 🤪भी तू और दोस्त भी तू,🤗मेरे लिए मुसिबत😢 भी तू उसका हल भी तू,😃कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई 😇तू मेरा पर है,मेरे खुशीयों 😃😃की दस्तक भी तू।💝

घर में एक बहन का होना घर को रोशन कर देता है भाई के साथ लड़ाई करना पापा की हर एक बात सुनना और साथ ही पापा की तो वह परी होती ही है।

शादी हो गई तो क्या हुआ, कल भी थी, आज भी है, और कल भी रहेगी, वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी.,

कोई चाहे तो कितना भी लड़ झगड़ ले !!आखिरकार एक भाई उसकी बहिन की जान ही होता है !!रक्षाबंधन मुबारक हो !!

पापा कि परी हो तुम हो तुम, मेरी दिल कि धड़कन हो तुम,बस यू ही खुश रहना मेरी प्यारी बहना..!!

ईश्वर 😇 हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया 😍 , और माँ हर वक्त ⏳ हमारे साथ नहीं हो सकती, इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !

तेरे खो जाने से, सालों पहले मेरे भाई, लगा दिल का हर कोना अब सूना है।

चार युगों में सिमटी श्रृष्टि, चार पहर का सन्नाटा हैबहन तुम्हारे कदमों में बैठ, मन मेरा निश्चल हो जाता है

एक बहन का छोटा भाई होना, सबसे प्यारी Feeling है !

फूलों सी मुस्कान है तेरी बहना, हंसती है तू, दिल मेरा खुश होता है, तू उद्दास होती है तो दिल मेरा रोता है, ऐसा प्यारा भाई-बहन का रिश्ता हमारा.,

प्यार में यह भी जरूरी है,भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है..!!

बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो !!पर एक भाई से ज्यादा उसके !!नखरे कोई नहीं उठा सकता !!

मेरा भाई किसी हीरो से कम नहीं,मेरे भाई ने हमेशा मेरे साथ निभाया,इसलिए उसका दर्जा पिता से कम नहीं !

कोई Bf हो या न हो लेकिन.. #Oye_Moti_ कहने वाला भाई जरुर होना चाहिए

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं, वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।

हर पल करता लड़ाई हूं पर प्यार भी क्यूंकि पगली मै तेरा भाई हूं।

अपनी दुआओं में जी उसका जिकर करता है !!वो भाई है जो खुद से पहले बहन की फिकर करता है !!

भाई बहन का प्यार सच्चे प्यार की मिसाल है !!जिनके रिश्ते में कभी कोई स्वार्थ नहीं होता !!

Bhai Behan Statusप्रेम से जो देती है वो बहन हैलड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है

भाई बहन शायरीलड़ती है झगड़ती है लेकिन,बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है..!!

बेटियां खुश ना भी हो,तो घर वालों को कहा पता लगने देती है।– ChitRanshuBetiyaan khush na bhi ho,Toh ghar waalon ko kaha pata lagane deti hai.

अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,जमाने की हर रीत तुमने निभाई,दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,तेरी जिंदगी में बहना..!!

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !

माता पिता के बाद !!बहनें दूसरी ईश्वरीय कृपा है !!

घर में भाई चाहे जितने भी बड़े क्यों ना हों !!हर घर में एक हिटलर बहन तो ज़रूर होती है !!

अच्छे मित्र आयेंगे और चले जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा मित्र के रूप में साथ देती है।

एक भाई के लिए उसकी बहनहमेशा Best Friend होती है..!!

फूलो का तारों का सबका कहना है, एक हज़ारो में मेरी बहना है !! Love You Sister💚❣️

तुझे सताना अच्छा लगता है,तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।

सारे दुनिया की दुआएं एक तरफसारे ताबीज, और टीके एक तरफ।में आंख उठा कर देखू जरातो दुनिया मेरी सजा दे,मेरी बहन है साथ,तो तीनों जहां एक तरफ।

आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।

मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं,बस मेरे करीब नहीं हैं।

भाई बहन उतने ही “करीब” होते है जितनी हमारी दोनों_आँखे

नजरों में बसाकर तुझे हर पल,, याद करती हैवो बहन ही है जो हर हाल में अपने भाई के साथ रहती है

अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,किस्मत वालो को ही मिलते हैं,

भाइयों के प्रेम को कम कर दे किसी में इतनी ताकत नही भाई हमारे दिल की आवाज है हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही।

भाई_बहन की ‘शान’ होती हैं और बहन_भाई की जान होती हैं।

बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे..!!

बड़े होकर भाई-बहन कितने दूर हो जाते हैं, इतने व्यस्त है सभी कि, मिलने से भी मजबूर हो जाते हैं।

अपनी खुशियों 😃 का घोट कर गला तुमने ,जमाने की हर 😇 रीत तुमने निभाई🤝 …दुआ है रब 🤲 से अब कोई गम ना आए ,तेरी जिंदगी में बहना 🤗 … ।।

जो बांध कर कलाई पर धागा,मौत को रोक देती है,वो बहन बड़े नसीबो से मिलती है

प्यार में यह भी जरुरी है, बहनों की लड़ाई के बिना ज़िन्दगी अधूरी है ||

रिश्तो में सबसे प्यारा,भाई-बहन का रिश्ता हमारा,अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,ऐसा रिश्ता है हमारा।

भाइयो को तंग करने में जो मज़ा है.. वो किसी और को तंग करने में नहीं

जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं..!!

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है,दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।

भाई की नज़रो में अपनी बहन से खुबसूरत कोई लड़की नहीं होती

उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।

अपनी दुआओं में भी जो मेरा जिक्र करता है, वो भाई ही है जो खुद से पहले मेरी फिक्र करता है।

या अल्लाह मेरी बहन का नसीब अच्छा करना.. और इससे दुनिया की सारी खुशिया अदा करना

दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते है, दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं।😍

Sister Shayari Status 2023बचपन में शरारत करने का इरादा न होतामेरी प्यारी बहनतुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता

खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा !!हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा !!नजर न लगे कभी इस रिश्ते को !!क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है !!

वो लम्हा कहीं थाम गयाजब मुझे चोट लगी थी।में रो रहा था,पर दर्द गायब सा हो गयाजब मेरी बहन साथ खड़ी थी।

Recent Posts