1147+ Bechaini Shayari In Hindi | बेचैनी शायरी

Bechaini Shayari In Hindi , बेचैनी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: July 10, 2025

Bechaini Shayari In Hindi : कभी कभी पा लेने की बेचैनी से खो देने का सुकून अच्छा होता है।। दर्द होगा , बेचैनी होगी, बेकरारी भी होगी अगर मोहब्बत करते हो तुम्हें भी ये बिमारी जरूर होगी ।।

झमाझम बारिश का मौसम और फर्क हालातों का ~ रईस को मस्ती सूझ रही है और गरीब की बस्ती डूब रही है

शब्दों से ही लोगों के दिलों पे राज किया जाता है !!चेहरे का क्या वो तो किसी भी हादसे मे बदल सकता है !!

हम तो आँखों में संवरते हैं वहीं संवरेंगे हम नहीं जानते आईने कहाँ रखें हैं!!

🌹🌷 आधी से ज्यादा शबे-ग़म काट चुका हूँ, अब भी अगर आ जाओ तो ये रात बड़ी है।

इजहार से नहीं इन्तजार से पता, चलता है मोहब्बत कितनी गहरी है !

बैठे बैठे इंतज़ार करते हैं, वो पल जो आएगा हमारे नज़दीक। क्या पता वो पल हमें खुशी दे जाए, जिंदगी के सफर में हमारे साथ हो वो जीवन का एक ख़ूबसूरत सफ़र।

कभी धूप में, कभी छाँव में, इंतज़ार के मौसम लिए बैठे हैं। जाने कब आएगा वो मोसम, जिसमें मिलेगी खुशियों की सौगात हमें।

दिल-ए-नादान की ज़िद है के तेरा साथ रहे ~ मर्ज़ी-ए-वक़्त कहता है के बिछड़ना होगा…

सफ़र दो कदम है जिसे इश्क लोग कहते है ~ मगर इश्क वाले हर सफ़र में ही रहते है!!!

सूखे फूलों की तरह हम शायद ~ गिर चुके हैं तेरी किताबों से

बस इतना करीब रहो की बात न भी हो तो दूरी ना लगे। i miss you my love. BAs itna karib raho ki baat na bhi ho to duri na lage.

ख़्वाबों में जो इक शहर बना देता है मुझ को ~ जब आँख खुली हो तो वो चेहरा नहीं होता

रहे दूरिया तो क्या हुआयाद नज़रो से नहींदिल से किया जाता है।

एक लम्हा सौ सवाल, सौ सवालो में सिर्फ तेरा ख्याल

हवाओं की तबाही को सभी चुपचाप सहते हैं। च़रागों से हुई गलती तो सारे बोल जाते हैं।।

अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी इसलिए तो जाने दिया तुम्हे बेवफा सनम.

तेरे छूने से हो गया है यकीं ~ हाँ, अभी मुझमें जान बाकी है …

गए थे सोचकर की बात बचपन की होगी मगर दोस्त मुझे पनी तरकीबताने लगे।

उलझने भी मीठी हो सकती हैजलेबी इस बात की मिसाल है।

बोहोत मुशकिल से करता हूतेरी यादो का कारोबारमुनाफा कम है मगर गुजारा हो जाता है।

दूनिया मे मुहब्बतइसलिए बरक़रार हैक्योकि एक तरफा प्यारआज भी वफादर है।

दिल पागल है रोज़ नई नादानी करता है !!आग में आग मिलाता है फिर पानी करता है !!

सारे फैसले खुदा के ~ फिर दिल लगाने की गलती मेरी कैसे…

कितने अज़ीब होते हैये मुहब्बत के रिवाज भी लोग आप से तुम, तुम से जानऔर जान से अंजान बन जाते है।

बेसक लड़ाई किया करो नराज रहा करोज़िन्दगी है इसका भरोसा नहीं साथ रहा करो।

आँख भर आई किसी से जो मुलाक़ात हुई ~ ख़ुश्क मौसम था मगर टूट के बरसात हुई!!!

किसी से रोज मिलने सेप्यार हो ना हो लेकिन किसी से रोजबाते करेने सेउसकी आदत जरूर हो जाती है।

ख़ौफ़ से यूँ ना आँखें बन्द करो ~ चूमने से कोई नहीं मरता

खुदा अपने होने का कुछ यू भी पता देता है ~ बस थोड़ी सी ज़मीन को हिला देता है

तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें, तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें, बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की, करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें.,

थोड़ा सुकून भी ढूंढिए जनाबये जरूरत कभी ख़त्म नहीं होगी।

अब देख ले कि सीना भी ताज़ा हुआ है चाक फिर हम से अपना हाल दिखाया न जाएगा

कुछ रिश्ते,जिंदगी बदल देते हैं, ~ मिले तब भी ना मिले तब भी

एक तरफा मुहब्बत मेलोग बदनाम नहीं होते बस इसी बात कासुकुन है मन को।

ढूढो तो सुकून खुद में है दूसरो में तो बस उलझने मिलेंगी Dhudho to sukoon khud me hai dusaro me to bas uljhane milengi

तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही !!तुम बसे हो मेरी निगाहो में !!आँखो से तेरी सूरत हटती नही !!

सजदे दिल के तराने बहुत हैं, ज़िंदगी जीने के बहाने बहुत हैं, आप सदा मुस्कुराते रहना,आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।

काबा भी हम गए न गया पर बुतों का इश्क़ ~ इस दर्द की ख़ुदा के भी घर में दवा नही

तेरे बिना न मान लगता है न दिल लगता है i miss you. Tere bina na maan lagta hai na dil lagta hai, i miss you.

उसने होठो से छू कर दरिया का पानी गुलाबी कर दिया… हमारी तो बात और थी उसने मछलियों को भी शराबी कर दिया….!!

न जाने क्यों फ़िर बेचैन हो उठा ये दिल मेरा,लगता है आज फ़िर उसे मेरी ज़रूरत होगी।

आंखे थी जोकह गइ सब कुछ वर्ना लफ़्ज़ होते तो मुक़र जाते।

मैं नींद का शौक़ीन ज्यादा तो नही.. ~ लेकिन तेरे ख्वाब ना देखूँ तो.. गुज़ारा नही होता..!!

बदलने को हम भी बदल जाते, फिर अपने आप को क्या मुंह दिखाते ।

रख लूँ अपने हाथों से कफन मेरी लाश पर; ~ कि तेरे दिए जख़्मों के तोहफे कोई और ना देख ले।।

दिल में इंतज़ार की लकीर छोड़ जायेंगे, आँखों में यादों की नमी छोड़ जायेंगे, ढूंढ़ते फिरोगे हमें एक दिन, जिंदगी में एक यार की कमी छोड़ जायेंगे.

नासमझ तो ये दिल है जो उस वक़्त तेरे साथ जब तू मायूस ~ थी और आज भी जब तू मेरा दिल दुखाकर खुश है।

फासलो काएहसास तब हुआजब मैंने कहाठीक हु औरउसने मान लिया।

मेरे लिए अहसास मायने रखता है…, ~ रिश्ते का नाम चलो तुम रख लो…

मुझ ग़ुलाब को नहीं मालूम, ~ किन दो पन्नों के बीच, मेरी लाश.. कब से दफ़न है… **************************************

तुम ये कैसे जुदा हो गए ~ अब हर तरफ हर जगह हो गए!!!

थोड़ा सा रफू करके केदेखिए नाफिर से नई लगेगी ज़िन्दगी तो है।

बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता, ~ जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता…

मुमकिन नहीं है शायद दोनों का साथ रहना ~ तेरी ख़बर जब आयी अपनी ख़बर गयी है

सहम सी गई हैख्वाइशेंशायद जरूरतो नेऊंची आवाज मे बात की होगी।

ना किया कीजिये शरारत अपनी मदहोश नज़रों से ऐ- सनम मचल गया दिल ए-नादान, तो बड़ी मुश्किल होगी

तेरी मस्जिद में वाइज़ ख़ास हैं औक़ात रहमत के ~ हमारे मय-कदे में रात दिन रहमत बरसती है

उस गरीब की उम्मीदे क्या होंगी, जिसकी साँसे भी गुब्बारो मे बिकती है।

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है वो किसी और से नही !

हम ने चाहा था कि हाकिम से करेंगे शिकवा, ~ वो भी कम्बख़्त तेरा चाहने वाला निकला

जाहा भी जाओ मेरी याद आयेगी, गुजारी हर मुलाकाते याद आयेगी, करो कितनि भी कोशिष मुझे वुल नेकी, मेरी याद हर जगा तुम्हारे साथ जायेगी.,

हर रात यही सोचते सोचते गुजर जाती है ~ मोहब्बत सजा है मजा है या गुनाह है!

इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है, इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है।

तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है, तभी तो सारी दुनिया तुमपे फ़िदा है. Teri mohabbat me ek ajab sa nasha hai tabhi ro sari duniya tumpe fida hai..

मैं पा सका न कभी इस ख़लिश से छुटकारा वो मुझ से जीत भी सकता था जाने क्यूँ हारा

उसे बेचैन कर जाऊँगा मैं भी ख़मोशी से गुज़र जाऊँगा मैं भी

ये ज़मीं किस क़दर सजाई गई ज़िंदगी की तड़प बढ़ाई गई

Recent Posts