1147+ Bechaini Shayari In Hindi | बेचैनी शायरी

Bechaini Shayari In Hindi , बेचैनी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 4, 2023 Post Updated at: May 10, 2025

Bechaini Shayari In Hindi : कभी कभी पा लेने की बेचैनी से खो देने का सुकून अच्छा होता है।। दर्द होगा , बेचैनी होगी, बेकरारी भी होगी अगर मोहब्बत करते हो तुम्हें भी ये बिमारी जरूर होगी ।।

हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिएज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए

मिली है जबसे नजरे तुमसे, ये दिल जोरो से धड़कता है, तुम मेरी जिंदगी बन जाओ, मेरा दिल इंतजार करता है।

ख़ुदखुशी का बड़ा आसाँ तरीक़ा ढूँढा है, ~ साहब ग़र ज़िन्दगी से तंग हो,मुहब्बत कर लो..

दिल ना हुआ तेरा ज़मीन हो गई, ~ मोहल्ले के हर शख़्स को बाँट दी

ज़िन्दगी और मौत से किया वादा निभाना पड़ेगा बस इतना ही था हमारासफ़र अब जाना पड़ेगा।

जब लोगों के दिल भर जाते है, ~ तो बहाने अपने आप मिल जाते है !!

एक उम्र गुजर चुकी है…तेरे इंतजार में कि…अब तो आंखें भी थक गई है…तेरे इंतजार में…

तेरे ख्याल में जब भी बे-ख्याल होता हूँ… कुछ देर के लिए ही सही बे-मिसाल हो जाता हूँ…!

मिला तो बोहत कुछ है इस ज़िन्दगी मेहम बात उसकी करते हैजो हासिल नही हुआ।

बस इंसान उन्हें छुपाने का हुनर सिख जाता है।

तक़लीफ़ ये नहीं कीतुम्हे अज़ीज़ कोई और हैदर्द तब हुआ जबहम नज़र अंदाज़ किए गए।

कौन कहता है दिल दो नहीं होते पति की दहलीज़ पर बैठी बाप की बेटी से पूछो।

मिलो का सफरपल मे बरबाद कर गयाउसका ये कहनाकहो कैसे आना हुआ।

यूं सताया ना कर मुझे, ये दिल जोरो से धड़कता है, तेरे आने के इंतजार में, ये आज भी तड़पता है।

भरोसा है तेरे वादे पर की,तू हर हाल में आएगा…चाहे तेरे इंतजार में,यह जिंदगी खत्म क्यों ना हो जाए…लेकिन मुझे है एतबार कि,तू जरूर आएगा..

ज़िन्दगी और उम्र में बस इतना फर्क हैजो दोस्तो बिन बीते वो उम्रऔर जो दोस्तो संग बीते वो ज़िंदगी।

इस जुदाई में तुम अंदर से बिखर जाओगे किसी मा’ज़ूर को देखोगे तो याद आऊँगा

मोहब्बत है तुमसेइसलिए खूबसूरत लगती होखूबसूरत हो इसलिए मोहब्बत नहीं है।

कुछ अच्छा होने पर जो इंसान सबसे पहले याद आते हैं, जिंदगी का सबसे कीमती इंसान होता है.,

उसका इश्क़ भी चाँद जैसा था ~ जैसे पूरा हुवा तो घटने लगा

हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है, यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है.,

हिम्मत ऐ दुआ बढ़ जाती हैहम चिरागों की इन हवाओ सेकोई तो जाके बता दे उसकोदर्द बढ़ता है अब दुआओं से

आ लिख दू कुछ तेरे बारे मेंमुझे पता नहीं है यू रोजढूंढ़ती है खुद कोमेरे अल्फाजो मे।

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे, मुझसे ही कर लो मुहब्बत मैं तो बेवफ़ा भी नहीं

पता नहीं मुझे हक है या नहीं पर तुम्हारी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है

कभी-कभी इंतजार के पल काटनाइतना मुश्किल हो जाता हैं… किलगता है कि वक्त रुक सा गया है।

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो, शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो.,

लेने दे मुझे तू अपने ख्यालों की तलाशी ~ मेरी नींद चोरी हो गयी हे मुझे शक है तुझ पर!

नहीं छोड़ सकते हम दूसरों के हाथ में तुमको ~ लौट आओ ना…हम अब तक तुम्हारे है **************************************

हमे जिससे सच्चा प्यार होता है सुकून भी उसी के बाहों में मिलता है Hame jisase Sacha pyaar hota hai sukoon bhi usi ke baho me milata hai

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं, हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं, ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को, क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं.,

जो किए ही नहीं कभी मैंने ,वो भी वादे निभा रहा हूँ मैं.मुझसे फिर बात कर रही है वो,फिर से बातों मे आ रहा हूँ मैं !!

मेरी हैसीयत का अंदाज़ा ये सोंच के लगा लो ~ हम उसके नहीं होते जो हर किसी के हो जाते हैं

मुझे तलाश थी की कोई मुझ जैसा मिले क्या ख़बर थीइस तलाश में तुम हो।

जब लिख ही दिया है तूने, मेरा नाम रेत पर, ~ मिटने का फिर मेरे तू…तमाशा भी देख ले…

मेरी खामोशियो का कोई मोल नहीं ~ उनकी जिद्द की कीमत ज्यादा है!!!

नज़रों में गिरना नहीं कभी किसी की … यार … ~ दौलत से , इज्जत बड़ी ….. मिले कहाँ हर बार .

सबके कर्ज़े चुका दूँ मरने से पहले ऐसी मेरी नीयत है ~ मौत से पहले तू भी बता दे ज़िंदगी तेरी क्या कीमत है!!!

उदासी.... बेचैनी.... घुटन.... तन्हाई उफ्फ़ ये ख़्वाहिशें मुझे कहाँ ले आईं!

कहूँ किस तरह में कि वो बेवफा है ~ मुझे उसकी मजबूरियों का पता है!

ज़िन्दगी जला दी हमने जब जैसी जलानी थी, ~ अब धुएं पर तमाशा कैसा और राख पे बहस कैसी।

चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले ~ आशिक़ का जनाज़ा है ज़रा धूम से निकले

थक कर बैठे हैं हार कर नहीं ~ सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है ज़िंदगी नहीं **************************************

नफ़रत भी नहींगुसा भी नहीं हुपर तेरी जिंदगी काअब हिस्सा भी नहीं हु।

सोचता हू दोस्तो परमुकदमा कर दूइसी बहाने तारिक परमुलाकात तो होगी।

मोहब्बत लिबास नहीं है जो रोज रोज बदला जाए! मोहब्बत वो कफन है जो एक बार पहनने के बाद कभी उतारा नहीं जाता

गुस्सा करने के बाद भी Care करना यही तो होता है सच्चा प्यार। Gussa karne ke bad bhi Care karna yahi to hota hai sacche pyar.

इन्तेजार का मौसम चला, दिल की धड़कन बढ़ गई। क्यों दिल बेचैन हो रहा है, कुछ तो खास खबर सुनाएं तुम।

की अंधेरों से प्यार नहीं उसे रोशनी का वो मोहताज़ है और झुक जाता है वो अक्सर क्युकी उसे रिश्तों से बड़ा प्यार है।

कोई रस्ता है न मंज़िल न तो घर है कोईआप कहियेगा सफ़र ये भी सफ़र है कोई

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं, रोज तो वह मरते हैं जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते हैं.,

तिनका हूँ तो क्या हुआ वजूद है मेरा, उड़ उड़ के हवा का रुख तो बताता हूँ…!

कभी तो चोक करदेखे वो हमारी तरफकिसी की आँखों मे हमेभी वो इंतज़ार मिले .

आँखों की है ये ख़्वाहिश, ~ चेहरे से तेरे ना हटे…

वही साक़ी वही जुल्फ़े वही अल्लाह की बातें, ~ करेगा कब तू ग़ज़लों में , बशर की आह की बातें…

बहार-ए-दो-रोज़ा से क्या दिल बहलाता ~ ख़बर कर चुके थे ख़बर करने वाले

हमेशा के लिए रख लो ना मुझे पास अपने, कोई पूछे तो बता देना के किरायेदार है दिल का,

नींद उडाकर मेरीकहते हैं वो की सो जाओ कल बात करगेंअब वो ही हमें समझाए कल तक हम क्या करेंगे।

♠♠♠♠ पुर संकु ऐसे भी हो लेता हूँ मै छू नही पाता हूँ तो रो लेता हूँ मै उसकी खातिर इतना जागा हूँ की अब उसके हिस्से का भी सो लेता हूँ मै..!!

उँगलियाँ थाम के ख़ुद चलना सिखाया था जिसेराह में छोड़ गया राह पे लाया था जिसे

ना हक दो इतना की तक्लीफ़ हो तुम्हे ना वक़्त दो इतना कीगुरूर हो हमें।

उस रिशते को भी निभाया मैंने जिसमे ना मिलना पहली शर्त थी।

ए दिल की अब तो तू उसका इंतजार छोड़ दे…सितारों की रोशनी में रहने वाले लोग कभीचीरागों की रोशनी की तरफ नहीं देखा करते!!!

कुछ भी हो वो अब दिल से जुदा हो नहीं सकते ~ हम मुजरिम-ए-तौहीन-ए-वफ़ा हो नहीं सकते!!!

जैसे जिन्दा रहने के लिए खाना और पानी जरुरी है, वैसे ही जिन्दा रहने के लिए लिए उसका साथ भी जरुरी है.,

माना की तेरी नज़र मेंकुछ नही हु मैं मेरी कदर उनसे पूछो जिनको पलट कर कभी नहीं देखा मैंने सिर्फ तम्हारे लिए।

पछताये बहुत उसके दरवाजे पर दस्तक दे कर दर्द की इन्तहा हों गई जब उसने पूछा कौन हों तुम!!

अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में, तभी तो इंसान कहलायेंगे हम, जिस में होगा बस प्यार ही प्यार, एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम.,

दर्द का अपनी ही एक अदा हैवो सहने वालो पर फिदा है।

किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के किस्से, यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए बैठा है…

कितने पहलवान पछाडे है ख्वाहिशों के, ~ जिंदगी तेरे इश्क़ ने हमें “सुल्तान” बना दिया…

किसका वास्ता देकर मैं रोकता उसे, ~ खुदा तक तो मेरा, बन चूका था वो…

Recent Posts