Bapu Shayari In Hindi : माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी ! जब मेरे सर पर हाथ रख दे, तो मुझे हिम्मत मिल जाती है, माँ-बाप के पैरो में ही मुझे, जन्नत मिल जाती है !
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे.
आज के युग में लोग खुदकी बनाई मूर्तियों को पूजते हैं..और जिन माँ बाप ने उन्हेंबनाया उनको लावारिस छोड़ देते हैं..
जमाने की धुप सर पर पड़ी तो समझ आया, कितना जरूरी है सर पे माँ-बाप का साया।
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,मैं कहता हूँ, माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!
मैं कितना खुद किस्मत हूं मुझे आप मिले, पापा मेरी खुशी के लिए हजारों गम झेलें, आपको लायक बेटा बनकर दिखाऊंगा, लाऊंगा आपके लिए खुशियों के मेले।
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की जिसने सेवा करी अपने माँ-बाप की
घेर लेने को मुझे जब भी बलाएँ आ गईं,ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गईं..!!
अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,वरना तो हजारों हामारी घात में रहें..!!
आज भी याद आते है बचपन के वोदिन जब उंगली मेरे पकड़कर के आपनेचलना सिखाया !
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे, कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे.,
सपने तो मेरे हैं पर उन्हें पूरा करने का रास्ता कोई और बताएं जा रहा हैं, वो हैं मेरे पापा
रिश्ते निभा कर ये जान लिया हमने,माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता!
जब तक माता पिता के हाथ पकड़कर रखोगेलोगों के पैर पकड़ने की नौबत नहीं आएगी..
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले, फिर वही गोद फिर वही माँ मिले.
चाहे कोई कितना भी अच्छा क्यों ना हो, मां की कमी भी पूरी नहीं कर सकता। Love you मां !!
अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,माँ बाप खुश ना हो तो सारी इबादत बेकार हैं..!!
माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं, माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं.
अगर मां-बाप ना होतो जिंदगी एक युद्ध सी लगती है
अगर आपके माता पिताआपके लिए समय निकालते हैंतो वो आपके लिए किसी विरासत से कम नहीं।
ज़ाया हो जाता हैं उन माँ-बाप का प्यार, जब उनकी औलाद कह दे, आपने मेरे लिए किया ही क्या है.,
मां करुणा का वह सागर है,जो आपके जीवन से चली गई,तो आप जीवन जिएंगे तो,मगर जी नहीं पाएंगे..!!
हर इंसान अपनी चाहत को चाहता हैं, पत्नी को प्यार करता हैं, लेकिन माँ-बाप को पूजता हैं.,
दुनिया में सबसेअमीर व्यक्ति वही हो सकता हैजिसके पास मां बाप हैं
मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है, मेरी माता पिता के बदौलत है।
पिता खुद लड़खड़ाता रहेगा तो भी, औलाद को नहीं डगमगाने देता
बाप कि मौजुदगी सुरज के जैसी होती है, सुरज गरम तो जरूर होता है, मगर सुरज ना हो तो, अंधेरा छा जाता है…
अरे जो झुक जाता है अपने माँ-बाप के पैरो में,उस इंसान की किस्मत कभी खाली नहीं होती..!!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में, माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली.
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनिया जीतकर भी तुम हार जाओगे..!!
माता पिता हमारे हर विकास में हमारी मदद करते हैंचाहे वो मानसिक हो, शारीरिक हो,सामाजिक हो या फिर हमारे करियर का विकास हो।
जब भी बालाएं आयीजीवन में तूफ़ान बनकरमाता पिता की दुआएं हीसामने आयी ढाल बनकर..
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!!
चट्टानो जैसी हिम्मत और जज्बातो की सुनामी लिए चलता है,पूरा करने की हठ से पिता दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता है..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
मुझे जमाने का साथ नही चाहिए मेरे सिर पे सिर्फ पापा का हाथ चाहिए Mujhe jamane ka sath nahi chahiye mere sir pe sirf papa ka hath chahiye
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,जब बेटी घर छोड़े और बेटा मुह मोड़े..!!
माता पिता हमारे रक्षक है, माता पिता ही हमारे भगवान् है, उनके बिना जीवन संभव नहीं, यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।
हाँ मुझे डर नही जब तलक हाथो मे पापा का हाथ है, रब से प्यारा मुझे सब से प्यारा मुझे पापा का साथ है…
आपको पता हैं, प्रेम अंधा क्यों होता है?क्योंकि आपकी माता नेआपका चेहरा देखने से पहले हीआपको प्रेम करना शुरू कर दिया था!!
याद रखना –माँ बाप उमर से नहीं,फिकर से बूड़े होते हैं,कड़वा हैं मगर सच हैं।
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के, सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं. 😘 Love You Maa Papa 😘
वो मेरी बदसलूकी में भी दुआ देती है, आगोश में ले कर सब गम भुला देती है।
तलाश रोटी के सफर में, मुझसे दूर मत होना माँ, बताऊंगा भूख को के, तुमसे बड़ा कोई नहीं होता मां।
माँ के बिना बेशक पूरा घर बिखर जाता है पर पापा के बिना पूरी दुनिया ही बिखर जाती है.!
माँ बाप का दिल जीतलो कामयाब हो जाओगे,वरना सारी दुनियाजीत कर भी हार जाओगे।
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे, वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे.
अगर मै रास्ता भटक जाऊ तो मुझे राह दिखाना,आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला..!!
वो तरक्की किस काम की,जो बुढापे में माँ बाप का सहारा ना बन सके..!!
अभी भी चलती है, जब आंधी कभी गम की, माँ की ममता, मुझे बाँहों में छुपा लेती है।
मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये, मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये।
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना..!!
जिनके अपने माँ बाप से, रिश्ते गहरे होते है उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है
आज भी मेरी फरमाइश कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी,पापा की आँखे कभी नम नहीं होती..!!
आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो, आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं, लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।
अपने माता पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,एक दिन आप भी किसी के माँ बाप बनोगे..!!
जिसके होने से मैं खुदको, मुक्कम्मल मानता हूँ, मेरे रब के बाद मैं बस, अपने माँ-बाप को जानता हूँ।
सच्चा बदनसीब है वो,जिसने ठुकराए माँ-बाप।
माॅं के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है,दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माॅं की लोरी है
माँ की दुआएं और पिता का प्यार, याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार.
छुड़ा के उंगली पापा ने ये सलाह दी, अकेले चला कर बेटे सहारे ठीक नहीं होते
जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं,तो आप जानते हैं कि इस धरती परआपको मिलने वाला सबसे सच्चा प्रेम है।
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये, लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी.,
लोग तो हमेशाहमें गिराने की ताक में होते हैं!..एक माता पिता का आशीर्वाद ही हैजो हर बार हमें बचा लेता है!..
याद रखना यह तुम्हारे वही मां बाप हैंजिन्होंने अपनी जेब काटकर तुम्हारी जेब भरी
“ मुझे माता-पिता का यहकहने का तरीका पसंद हैकि आप कोई गलती करते हैंऔर वो आपसे कहते हैंमुझसे बात मत करो…!!!
अपने माता-पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,एक दिन आप भी किसी के माँ-बाप बनोगे..!!
चार दिन भी कोई दूसरा नहीं निभा सकता जो किरदार बाप जिंदगी भर निभाता है
दुनिया में केवल पिता ही, एक ऐसा इंसान है की, जो चाहता है की, मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो.. जो अपने पिता से प्यार करते है, वही Like करे…
बाजार में सब कुछ मिलता है,बस माँ बाप का प्यार नहीं मिलता..!!
हर पल जो होंसला बढ़ाये वो है माँ,हर पल जो प्यार बरसाए है वो है माँ,हर लम्हा अपने बच्चो की फ़िक्र करती,इस दुनिया में सबसे प्यारी हस्ती वो है माँ।