663+ Balaji Shayari In Hindi | बालाजी शायरी

Balaji Shayari In Hindi , बालाजी शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 23, 2023 Post Updated at: September 4, 2024

Balaji Shayari In Hindi : प्रभु मुझ पर दया करना, मैं तो आया हूँ शरण तिहारी. तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत, जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी. जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने कीऔर ख्वाहिश रखते हैं शमशान से सीधा स्वर्ग जाने की

काश किसी रोज, उतर आओ सांवरे  तुम अपनी तस्वीर से, एक लम्हें की तरह। दिल का हर, राज बयां हो जाये,  फिर बारिश की तरह।। ।। जय श्री श्याम।।

हनुमान है नाम महान हनुमान करे बेडा पार,जो जपता हैं नाम हनुमान होते सब दिन एक समान..!!

आस्था से कोई समझौता नहीं ,जब तक शरीर में प्राण है तब तक ,मैं बागेश्वर धाम सरकार के साथ हूं !!🚩

पहने लाल लंगोट, हाथ में हैं सोटा,दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश।

महादेव तेरा शुक्रिया जो तूने मुझेदीवाना बना दिया,मैं खुद से था बेगानाऔर तूने मुझे अपना बना लिया!!..

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में सीने में अपने राम को छुपा रखा है हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.

सांवरे .. अगर तेरा सहारा न होता, तो सुन्दर संसार हमारा न होता। तूफानों की तबाही में गुम हो जाते, अगर सर पे हाथ तुम्हारा न होता।। ।। जय श्री श्याम।।

भक्त भी तू भगवान भी तूइस दुनिया में विश्वास की परिभाषा भी तूबल भी तुझसे बलिदान भी तुझसेसाहस के साथ साथ संयम की मूर्ति भी तू.

समस्याएं ती आती है पर उनका समाधान भीउन्ही के साथ होता है मेरी हर मुश्किल का हलमेरे हनुमान के पास होता है।

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई || जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

ये जब हनुमान तुमको कहते हैंदुख भजन इस द के नर नारीसब शीश-झुकाते हैंनाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं |

🙏हनुमान के भक्तों से पंगा 😈और भरी महेफिल में दंगा मत करना वर्नाकरूँगा चौराहे पे नंगा और भेजूँगा तेरी👉अस्थियों को गंगा..👈

दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में, कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक तिनका तेरी कुटिया में।

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता है, राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता है।

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते होश्री राम जी के नाम को सबको सुनाते होपर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारेनर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.

बीते कल के लिए ईश्वर का शुक्रिया आने वाले कल के लिए ईश्वर पर विश्वास सबका सुन्दर हो हे ईश्वर तुमसे बस यही अरदास।

कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी।। एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी।। ।। जय श्री श्याम।।

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले

सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,देते सुख, करते सब भक्तों की भलीराम-राम हरपल वो करते जाप हैं,सकल सृष्टि के करता प्रभु आप हैं।

जो कोई बागेश्वर धाम जाता है उसका मन तन खुश हो जाता है।

हनुमानजी राम को सबसे प्यारे हैवो तो भक्तों में सबसे न्यारे हैपल-भर में तुमने लंका को जलाया हैश्री राम को माता सीता से मिलाया हैजय श्री राम जय हनुमान.

ज्ञान, गुण, बल और भक्ति अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते है!

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणामजग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम है, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान है।

राम जी के चरणों में ध्यान होता हैं, इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता हैं।

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं, खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।

मंगलवार पर शायरी बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी। जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।

ये हनुमत बाबा आप से हाथ जोड़कर विनती करता हूं,कि रखना मेरी लाजइस दौर को बांधे रखो,मेरे पालनहार यूं ही होता रहे..!!

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा, बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।। ।। जय श्री श्याम।।

बेससब चाहत रखते हैं श्याम, तेरे दीदार पाने की। पर श्याम कहते हैं, मैं तो तेरे दिल में बैठा हूँ, तुझे जरूरत नहीं, कहीं और जाने की।। ।। जय श्री श्याम।।

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन

इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं, शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं.

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,पूरी कर दो तुम कामना मेरी..!!

दिल पर हमारे भगवा प्रेम छाया लगता है राम राज्य फिर से आया देख तागत इन हिंदुओ की यहाँ पर पूरा संसार फिर से घबराया।

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है, वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है, पल-भर में तुमने लंका को जलाया है, श्री राम को माता सीता से मिलाया है।

गुड़ से मीठा साई का नाम है, सबसे पावन शिर्डी धाम है, बसा लो साई को अपने मन मंदिर में, साई से चलता हमारा हर काम है !

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इंसान तेरे और मेरे जैसे कितनो ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया। जय श्री राम।

बैकुंठ में भी जो ना मिले वो सुख श्याम तेरे धाम में कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे समाधान बस श्याम तेरे नाम में

क्रिसमस के दिन जब घर वापसी हुई थी।में तो उसी दिन समंझ गया था कि जल्द षड्यंत्र होगा ही #wesupportbageshwardham 🚩

बागेश्वर बालाजी तुम विराजे गंज गढ़ा की नगरिया में, कहाँ ढूँढे हम, तुम महाराज दिख जाओ एक नज़रिया में।।

महादेव की ज्योति से प्रकाश मिलता है भक्ति से ही इश्वर में विश्वास मिलता है जो करता है दर्शन मेरे भोले का दिल से उसके घर में भोला बाबा वास करता है

जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे, उस हृदय से सारे दुःख-दर्द मिट जाएंगे।

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।। ।। जय श्री श्याम।।

बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं।जय बजरंगबली

फुरसत नहीं है इंसान को घर से महाकाल के मंदिर तक जाने कीऔर ख्वाहिश रखते हैंशमशान से सीधा स्वर्ग जाने की

दुनिया चले न श्री राम के बिना राम न चले हनुमान के बिना जय श्री राम। duniya chale na shree ram ke bina ram na chale hanuman ke Bina jay shree ram..

तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम, तुम्हीं बसे हो हृदय में, मेरे साईं भगवान !

साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम, संवर जाएगा तुमको पता भी, नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा !

विश्वास वह शक्ति है 🙏जिससे उजड़ी हुई दुनिया मेंप्रकाश लाया सकता है✨जय हनुमान 🙏🖤

मैं सनातनी हूं, और मुझे अपने सनातन पर विश्वास है। इसलिए मैं बागेश्वर धाम सरकार के साथ हूं।और आप? isupportbageshwardham

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें ।। जय श्री श्याम।।

निराश मन में आशा की किरण तुम जगाते हो श्री राम जी के नाम को सबको सुनाते हो पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे.

हनुमान जी की शायरी जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।

आते बड़े धूम से गणपति जी, जाते बड़े धूम से गणपति जी, आख़िर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी -गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,महादेव ही मेरी मँजिल हैं और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं

सोच समझ कर तक्लीफ़ देना किसी बालाजी के भक्त को यारो क्योंकी उनका हिसाब फिर बालाजी खुद करते हैं।

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीश तिहु लोक उजागर, राम दूत अतुलित बाल धामा, अंजलि पुत्र पवन सूत नामा, जय श्री राम, जय हनुमान…

दर पर आया हूँ साई देवा, खाली हाथ ना लौटाना, देकर आशीष अपना मुझको, मेरा जीवन सफ़ल बनाना।

चिल्लम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ऐ दोस्त महादेव को,इतिहास उठा के देख ले महाकाल ने जहर पिया था कोई गांजा चरस नहीं

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में..

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लालकाट दो मेरे घोर दुखों का जालतुम हो मारुती नन्दन, दुःख भंजनकरूँ मैं आपको दिन रात वन्दन

हनुमान है राम को सबसे प्यारे वो तो है भक्तो में सबसे न्यारे पल-भर में तुमने लंका को जलाया श्रीराम को माता सीता से मिलवाया “जय हनुमान – जय श्रीराम”

हे बजरंगी !तेरी पूजा से हर काम होता है,दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,रामजी के चरणों में ध्यान होता है,आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा ,हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा

ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं, मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं !

भक्ति और भरोसा इतना करो कि संकट हम पर आएं और चिंता हनुमान करें श्रीशाम का भक्त हूँ में, हनुमान मेर नाम।

जिनको श्रीराम का वरदान है,गदा धारी जिनकी शान है,बजरंगी जिनकी पहचान है,संकट मोचन वो हनुमान है.

Recent Posts