Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
“बहुत खास होते है वो लोग जो आपकी आवाज से आपकी खुशी और दुःख का अंदाजा लगा लेते है।”
तमाम उम्र जिंदगी से दूर रहे,तेरी खुशी के लिए तुझसे दूर रहे,अब इस से बढ़कर वफ़ा की सजा क्या होगी,कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे |
मना करने वाले की खिचड़ी में ही घी डाला जाता है. जो मना करता है उसी का अधिक आतिथ्य किया जाता है.
• शक क्यों ना हो खुदा तेरे वजूद पर ,जिसको दुआओं में मांग रही थी, वो कभी मिला ही नहीं....!!
बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है, वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है !
अनुभव कहता है माँकी आवाज सुकून देती है चाहे वोफोन पर ही क्यों न हो !!
वो दरिया है यादों का मैं उसमे डूबा पंछी किनारा भी नहीं मिलना सहारा भी नहीं मिलना
सही कहा किसी ने कभी कभी ज्यादा प्यार भी किसी को रास नहीं आता।
मां कहती नहीं लेकिन सब कुछ समझती है, दिल की और जुबां की दोनों भाषा समझती है।
कौन कहता है नफ़रतों में दर्द है मोहसिन,कुछ मोहब्बतें भी बड़ी दर्द नाक होती है.
कभी-कभी जिन हालातों को हम बदल नहीं सकते,वो हमें बदल देते हैं !!
कहने को तो अनेक शिकायतें थी उनसे,वो ज़रा सा पास क्या आए,सारा गुस्सा मोम सा पिघल गया।
जो हमेशा गुस्से में रहे उसे छोड़ना जरूरी है ,ऐसे मूर्ख इंसान का घमंड तोड़ना जरूरी है ।
हमारी प्यारी बहू, तुम हर रिश्ते और जिम्मेदारी को कितनी आसानी से समझ लेती हो। तुम दुनिया की बेस्ट बहू हो।
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,उस घर की पहचान बनने चलीजिस घर से अनजान हैं बेटी.Beti Shayari
पापा की परी से आप आई है ससुराल की नगरी,बनकर बहू हमारी आपने पहनी है पहली बार घघरी।Happy birthday Bahu Rani
नदी जब किनारा छोर देती हैं,राह की चट्टान तक तोर देती हैं।बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।
कैसे बयान करें आलम दिल की बेबसी का,वो क्या समझे दर्द आंखों की इस नमी का,उनके चाहने वाले इतने हो गए हैं अब कि,उन्हे अब एहसास ही नहीं हमारी कमी का.
मां तो वो है जो अगर खुश होकर सर पर हाथ रख दे, तो दुश्मन तो क्या काल भी घबरा जाए।
हवा की अपनी मजबूरी चाँद भी रखता है दूरी मोहब्बत का सच ये भी है ये अक्सर रहती है अधूरी
“बहु जहाँ घर की लक्ष्मी होती है, उन्हें बेटियों की तरह समझो, कुछ इस तरह संघर्ष होता नहीं है।”
हर ख़ुशी के पहलू हाथों से छूट गए,अब तो खुद के साये भी हमसे रूठ गए,हालात हैं अब ऐसे ज़िंदगी में हमारी,प्यार की राहों में हम खुद ही टूट गए.
जिन लोगों को तन्हाई पसंद होती है,उन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है ।।
वो दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नही, और वो Attitude ही क्या जो किसी को खटके ही नही..!!
कभी कभी इंसान गुस्से में ही सही,कुछ कुछ सच बयान कर ही देता हैं,वो सच जो वो खुद से भी छिपाता फिरता है
एक दिन हम भी कफन ओढ़ जायेंगे,सब रिश्ते इस जमीन के तोड़ जायेंगे।जितना जी चाहे सता लो मुझको,एक दिन रोता हुआ सबको छोड़ जायेंगे।
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाए,कि मेरी माँ दीये से मेरे लिए काजल बनाती है।
करत न कूकर वृन्द की कछु गयंद परवाह. कूकर वृन्द – कुत्तों का झुण्ड, गयंद – हाथी. हाथी कुत्तों के झुण्ड की परवाह नहीं करता.
बरबाद कर देती है मोहब्बत हरमोहब्बत करने वाले कोक्युकि इश्क हार नहीं मानता और दिलबात नहीं मानता ।
“जरुरी नहीं है इश्क में बाहों के ही सहारे ही मिले, किसी को जी भर के महेसूस करना भी मोहब्बत है।”
कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं,इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं,झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी,इसलिए तो रुठ कर तारे टूट जाते हैं.
तीतर जाने तीतर की, मैं जानूँ तेरे भीतर की. बच्चों की कहावत.
• औरत की मांग में सिंदूर लाल रंग यूं ही नहीं सजता ,औरत के कई अरमानों का कत्ल होता है तब जाकर कहीं ये रंग सजता है....!!
तुमको महसूस करना ही इश्क़ हैछूकर तो मैंनें उस खुदा को भी नहीं देखा..
मुझे वहम था कि वो मेरा हमसफ़र हैवह चलते तो हमारे साथ थे,मगर किसी और की तलाश में.!
जो तेरे हिस्से आए हैं उन्हें मुबारक ज़िन्दगी हमारे हिस्से तो तुम्हारी यादें आयी हैं
वो जननी और नारी है, वो चंडी और दुर्गा भी है उसका हरदम निभाना साथ, उसे हरदम देना प्यार, एक बहू भी है वो, जीवन की वो संगिनी भी है।
ऐ खुदा, मेरी दुआओं में इतना असर होना चाहिए, मेरी बहू का दामन हर खुशी से भरा होना चाहिए।
“अगर अपने आप को सुरक्षित तरीके से HURT करना चाहते है तो आप प्यार करना छोड़ दें, क्योंकि यह पहली बार काम नहीं करता है। Amanda Howells
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है, लेकिन मुझे इतना यकीन हे की, वो भी मेरी माँ की तरह होगा!
मेरे पिता मेरे सब कुछ हैऔर मेरी माँ मेरी जन्नत है !!
हर वक्त चेहरे पर मुस्कान होजीवन में ना आए कभी कोई गम,पीहर की तरह ससुराल में भीसुख समृद्धि कभी ना पड़े कम।बहु को जन्मदिन की बधाई!
माँ जन्म देती है, दादी कहानी सुनाती है, बहन राखी बांधती है, पत्नी जीवनभर साथ निभाती है नारी के बिना जिंदगी कहाँ होती है. Daughter Shayari
ज़र गया ज़र्दी छाई, ज़र आया सुर्खी आई. धन न रहने पर आदमी उदास हो जाता है और धन आ जाने से प्रसन्न. (जर्दी – पीलापन, सुर्खी – ललामी)
कुछ पल की ख़ुशी देकरजिंदगी रुलाती क्यूं हैजो लकीरो में नही होतेजिंदगी उनसे मिलाती क्यूं है।
“जब बहु को बेटी समझोगे, तब आप लोगों के दिलों में उन्हें अपनी समझ लेने का दौर होगा।”
पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,हँसने वालों को क्या पता रोनेवाला किसकदर रोया है ।
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,हो सके तो लौट आ किसी भने से।तू लाख खफा सही , मगर एक बार तो देख,कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से।
मुझे तुम इस कदर भा चुके हो,की मेरे दिल के बहुत करीब आ चुके हो,तुमने मुझे नही छोड़ा,बल्कि, मेरी रूह से दूर जा चुके हो…
तुम जब गुस्सा हो जाते होतो ऐसा लगता है मनातेमनाते जिन्दगी गुजारा हूं ।
जो लोग दूसरों की आँखों मेंआँसूं भरते हैवो क्यूँ भूल जाते है की उनके पास भीदो आँखें है…!!!
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
खेलती है, हंसती है, गुनगुनाती है, जो कोई खुल कर करे तारीफ, चुपके से बहू मेरी शरमाती है।
ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।
हर्ट(hurt) होने पर इसे आप अपनी कमजोरी न बनाएं, बल्की इसे आप अपनी ताकत बनाएं !!
जैसे ही आप हमारे घर में आई है,खुशियों की झड़ी लगाई है,आपको जन्मदिन की अनंत बधाई है।
लगता है मेरी बहू को ऊपर वाले ने दुनिया की सबसे हसीन मुस्कुराहट दी है। तुम्हारे मुस्कुराने से हम सब मुस्कुराते हैं।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन, माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
ज़िन्दगी के कुछ दिन दुख भरे थे,कुछ उससे भरे थे कुछ मुझसे भरे थे।कुछ अजीब सा एहसास था वो भी,जब पहली बार किसी को खोने से डरे थे।
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?
तुम अक्सर रुला देते हो मुझे,क्या मेरे दर्द से तुम्हे दर्द नहीं होता..!
खामोश बैठा था फिर मुस्कुराने लगा तुम्हारी याद किसी दिन मुझे पागल बना देगी
गुस्सा कर लो चाहे जितना परनफरत मुझसे मत करना ,क्योंकि गुस्सा करोगे तो मनाऊंगा ,नफरत किया तो बिगड़ जाऊंगा ।
बेटियां दिल में बसकर धड़कनों को धड़काती है, और माँ-बाप के जीने की वजह बन जाती हैं. Beti Shayari Facebook
हैं मर्द वही पूरे जो हर हाल में खुश हैं. जो हर हाल में खुश रहना जानते हैं वही सच्चे मर्द हैं.
500rs मांगो तो 400rs देती है, 1 रोटी बोलो तो 2 रोटी देती है, इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी कहकर कुछ देती है बताओ वह कौन है?
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ ! तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
आजाद कर देंगे तुम्हेअपनी चाहत की कैद से,मगर वो शख्स तो लाओ,जो हमसे ज्यादा कदर करे तुम्हारी..
मिलकर बिछड़ना तो रिवाज़ है अब फैसला तुम्हारा हो तो हमें अच्छा लगेगा बुरे वक़्त में काम आऊं या ना आऊं मुझे याद कर लेना तुम्हें अच्छा लगेगा
इल्म ही काफी नहीं है अमल भी करना होगा सिर्फ चाहना ही काफी नहीं है हासिल भी करना होगा।
अपना बनाकर फिर कुछ दिन में,बेगाना बना दिया।भर गया दिल हमसे तो मजबूरी,का बहाना बना दिया।
मोहब्बत जब रहती हैतब समझ नहीं रहती,और जब समझ आती है तबमोहब्बत नहीं रहती !!