Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
ना आंसूओं से छलकते हैं,ना काग़ज़ पर उतरते हैं।दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस,भीतर ही भीतर पलते हैं।
डिअर बहू, जिस तरह तुम इस घर को संभालती हो, उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
ये दो हाथ उठाकर रब सेयही दुआ मांगी हैकि मुझे फिर यही माँ का आंचलऔर यही माँ मिले
मोहब्बत का मेरे सफ़र आखिरी है,ये कागज़ कलम ये गज़लआखिरी है।मैं फिर न मिलूँगा कहीं ढूढ लेना,तेरे दर्द का अब ये असर आखिरी है।
माँ-बाप का हमेशा ख्याल बेटियां रखती है, फिर क्यों परी-सी बेटी कोख में ही मरती है. बेटी पर शायरी
असली🤗 प्यार का मतलब🤔 ये नही की रोज😅 बाते हो छुपकर😊… एक दूसरे की Instagram😉 पोस्ट को 😅देखना भी प्यार है💝💝💝
“मैंने तुझे उस वक्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूने मुझे उस वक्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई न था।”
किसे फुर्सत है के कोई मेरा गम सुने मैं भी एक दिन सबके लिए याद बन जाऊंगा
“दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,दूर होकर भी याद आ रहा है कोई ,हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे ,इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई।”
कोरे कागज पर तेरी ,इक तस्वीर बनाई है ,मैने गुस्से में आकर उसमें ,आग लगाई है ।
मरने से डर नहीं लगता मुझेमम्मी पापा के बिना जीने से डर लगता है !!
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है.
जिसके आशीर्वाद से मै हरदम मुस्कुराता रहता हुउस माँ को ही मै अपना रब कहता हु !!
मुझे दर्द-ए-इश्क़ का मज़ा मालूम है,दर्द-ए-दिल की इन्तहा मालूम है,ज़िंदगी भर मुस्कुराने की दुआ मत देना,मुझे पल भर मुस्कुराने की सज़ा मालूम है.
हम रूठे तो किसके भरोसे,कौन आएगा हमें मनाने के लिए।हो सकता है, तरस आ भी जाए आपको,पर दिल कहाँ से लाये..आप से रूठ जाने के लिए।
तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं, रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर…
आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो, मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
जब भी लोग तुम्हारी तारीफ करते हैं, तो मैं स्वयं को बहुत गौरवान्वित महसूस करता/करती हूं।
आजकल टूट जाता है दिल किसी को अपना बनाने से ,अकड़ करने लग जाते हैं लोग हद से ज्यादा चाहने पे।
गुस्से में लोग सब भूल जाते है ,कर्मो के मोल सब वसूल जाते है ,कभी सोचते नही है क्या होगा आगे ,क्योकि जिन्दगी छोड़कर ही वो झूल जाते है ।
दिल का दर्द एक राज बनकर रह गया,मेरा भरोसा मजाक बनकर रह गया,दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे, शायदइसलिए मेरा प्यार इक अल्फाज बनकर रह गया.
ए खुदा उन के हर लम्हे की, हिफाजत करना, मासूम सा चहेरा उदास हो अच्छा नहीं लगता !
उन्हीं सपने दिखाने की आदत थी और हम बोलते रहे उनको झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे।
“रात भर इंतजार किया, उसके जवाब का, सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो जवाब था।”
घर में आया आपके बेबी प्याराअब धन लक्ष्मी धन में ना करेगी देरबहुत जल्द देखना आप बनेगेशोहरत दौलत से धनपति कुबेर
गुजर रही है खामोशी से ये ज़िन्दगी,ना कोई खुशी है ना गम का शोर।चाहे सौ साल ही क्यों ना इंतजार करना पड़े,अब उसके सिवा इस दिल में ना आएगा कोई और।
हालातों के आगे जब साथ ना जुदा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है!
मुद्दतो तक उसकी तलाश रख्खी,उसके दीदार की दिल में आस रख्खी।उम्मीद का दिया बुझने ना दिया,खुदा ने क्यों मेरी जिंदगी उदास रख्खी।
ना जाने क्यूँ नज़र लगी ज़माने की,अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की।तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज़ था,हमारी आदत छूट गयी मनाने की।
“बहु को बेटी समझने से, उसका सम्मान घर में ही नहीं, समाज में भी बढ़ता है।”
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
चाय बनाना भी जिस बेटी को नहीं लगता था बिल्कुल आसान, आज वो बहू बनकर हमें खिलाती है मीठे-मीठे से पकवान।
एक अच्छी बहू के आने से केवल उसके पति का ही नहीं, बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का भाग्य संवर जाता है।
बहुत तकलीफ देती है न मेरी बातेंतुम्हें देख लेना मेरी खामोशी एकदिन तुम्हें रुला देगी.!
गुजरे है आज इश्क के उस मुकाम से,नफरत सी हो गयी है मोहब्बत के नाम से…❤️🩹🥀
जागरूक बनिए, सोच बदलिये और यही है सही. जो पैसे मांगते है उन्हें भीख दीजिये… बेटी नहीं।
छाये अपार जीवन में खुशियांबच्चे की जन्मदिन सेयह कामना करते हैंहम सब आपके लिए मन से
एक तेरा ही प्यार सच्चा है माँ,औरो की तो शर्ते बहुत है
तन्हाई से तंग आकर हम मोहब्बत कीतलाश में निकले थेलेकिन मोहब्बत भी ऐसी मिली की औरतनहा कर गयी ।
दुल्हन का दुःख जब ससुराल समझेगा, तभी आने वाली पीढ़ी खूब तरक्की करेगा.
माँ-बाप की एक आह पर छुप-छुप कर रोती है बेटियां, फिर भी आज के दौर में गर्भ में जान खोती है बेटियां।
ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया, माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।
गई माँगने पूत, खो आई भतार. पुत्र मांगने गई थी, पति को खो आई. किसी लाभ की कोशिश में उससे भी बड़ा नुकसान उठाना.
हुनर मोहब्बत काहर किसी को कहाँ आता है,लोग हुस्न पर फ़िदा होकरउसे इश्क़ कह देते हैं.।
बिटिया मेरी कहती बाहें पसारउसको चाहिए बस प्यार-दुलार,उसकी अनदेखी करते हैं सबक्यों इतना निष्ठुर ये संसार.
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था,हमसा कोई किसी जुर्म में आया भी न था,न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी,हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था.
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमनेहाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलायाहमने
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,रोटी एक मांगता हु, लाकर दो देती है..!!
हर झुला झूल के देखा पर, माँ के हाथ जैसा जादू कही नही देखा।
मोहब्बत जिसे हो जाएउसे मरने की ज़रूरत ही नहींज़िन्दगी ख़ुद हीअलविदा कह देगी ।
तुम निभा न सके वो अलग बात है,मगर वादे तुमने कमाल के किये थे।
अब किसी के साथ की जरूरत नहीं है मुझे, मैं मानता हूं, मुझे खुद पर विश्वास है । मैं रहता हूं शांत स्वभाव से क्योंकि मैं जानता हूं मेरा क्रोध विनाश है ।
था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया ,ज़िन्दगी भर रोने की कसम दे गया।लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया।
सांस को बहुत देर लगती है आने में, हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है !
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है, माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगेमाँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे !!
यह दुख तो देता है लेकिन यह ठीक है क्योंकि हम किसी को मजबूर नहीं कर सकते की वो भी वैसा महसूस करे जैसा हम उनके लिए महसूस करते हैं।
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता हैमेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।
आँखों में आंसू और थे सूखे हुए गुलाब तुम्हारे नशे से उतरे और हाथों में शराब
जिसने अपनों को बदलते देखा हैवो जिन्दगी में हर परिस्थिति कासामना कर सकता है ।
कभी किसी को अपने इतना नजदीक मत आने दो कि जब वह आपको छोड़ जाए तो आप जीते जी मर जाएं।
“बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।”
तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो, मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ तुम उतना ही मेरे करीब भी हो !
कभी तुम पूछ लिया करना,कभी हम भी ज़िक्र कर लिया करेंगे।छुपाकर दिल के दर्द को,एक दूसरे की फ़िक्र कर लिया करेंगे।
आरजू नहीं के ग़म का तूफान टल जाये,फ़िक्र तो ये है तेरा दिल न बदल जाये,भुलाना हो अगर मुझको तो एक एहसान करना,दर्द इतना देना कि मेरी जान निकल जाये.
बना मौसम उल्लास कासपना सच हुआ मुराद का।प्रीत ने करके अभिनन्दनदिया आपके घर नंदन।।
बड़ा स्वादिष्ट लगता हैआपके हाथ का बना खाना,हर सास-ससुर का सपना होता हैआप जैसी बहू को गाना।आपको जन्मदिन की बधाई हो, बहू!
एक सुखी परिवार में रहना कैसा होता है, इस बात से तुमने हमें परिचित कराया। मुस्कुराती रहो बहू।
मैने दिल से कहा थोड़ा कम याद किया कर उसे !!दिल ने मुझसे कहा याद मैं कर रहा हु उसे !!फिर तकलीफ क्या है तुझे।
“इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”
जब दर्द सहने कीआदत हो जाती है नातो आंसू आनाखुद ही बंद हो जाते है.!
लोगों के तानों पर मत दो ध्यान,सच्चाई और संस्कारों के मार्ग पर चलोबस यही होता है रिश्तों का ज्ञान।Happy birthday bahurani