1573+ Bahu Shayari In Hindi | Saas bahu ki shayari in hindi

Bahu Shayari In Hindi , Saas bahu ki shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: November 16, 2023

Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।

जीना चाहा तो जिंदगी से दूर थे हम,मरना चाहा तो जीने को मजबूर थे हम,सर झुका कर कुबूल कर ली हर सजा,बस कसूर इतना था कि बेकसूर थे हम।

“इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।”  – Sad Status In Hindi

“जो हमेशा सच बोलता है सबसे अधिक नफरत लोग उसी से करते है।”  – Sad Status In Hindi

आफत में औ दुःख में, बुध नहिं तजें उछाह. बुद्धिमान लोगों का उत्साह दुख और संकट के समय कम नहीं होता.

जिंदगी में मेरी खुशियो का आना बाकी हैमेरी सलामती के लिएमेरी मां की दुआ काफी है..

एक बेटी बहू बन आज मेरे घर आई है, संग अपने ढेर सारे सपने समेट लाई है।

हर बात पर बहू ताने सारे सह जाती है, सारे कष्ट सहकर भी वो अपने ससुराल में रह जाती है।

मुस्कुराता देख बेटी को मैंने पूछ लिया? कहने लगी पापा ने मुझको बेटा कहा है.

आँखों में आंसू और होठों पे मुस्कान रखते है, जब माँ की याद आए, दुनिया से छुप कर रो लेते है.

ना जाने क्यूं नजर लगी जमाने की ,अब वजह मिलती नही मुस्कुराने की ,तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था ,हमारी आदत छूट गई मनाने की

“खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी, अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।”

बहू मेरी खुशियों की दुकान है, सच कहते हैं लोग कि बहू से ही घर की शान है।

ज़रूरी नहीं ज़ख़्म नया हो वो पुराना ढूंढ लेती है यादें साथ चलने का बहाना ढूंढ लेती है

आपके प्रिय जखीरे सेनिकला एक उज्जवल अलंकार।फैलाते चंहुओर हर्ष लहरजीवन कर रहा नव हर्ष श्रृंगार।।

उसे क्या पड़ी वो मुझे आकरमनाये, वो तो कहते होंगेजान छूटी.. भाड़ में जाये।😔💔🥀

तेरा ये रूठ जाना क्यों..फिर मुझे तडपना क्यों..तुम तो चले गए थेमुझे छोड़करफिर तुम्हारा लौट आना क्यों.

आंसू हैं आंखों में पर बह नहीं सकते,दुनिया वालों से डरते हैं इसलिए कुछ कह नहीं सकते।, पर ये तो आप भी समझते ही होंगें,कि हम आपके बिना रह नहीं सकते।

“अपनी जिंदगी में किसी इंसान को अपनी आदत न बनाना, क्‍योंकि जब वो बदलता है तो उससे ज्‍यादा खुद पर गुस्‍सा आता है।”

घर परिवार छाई खुशियाँपरिजनों के चेहरे पर रौनक।नौ माह की तपस्या का फल पाकेआनंदित हो रहे जननी जनक।“नव संतान की शुभकामनाये”

ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा मर रहा एक झलक को प्यारा सांसें लेना याद नहीं पर हमको उसपर मरना प्यारा

“आघात होने से दर्द आता है, दर्द से बदलाव आता है। अगर यह दर्द काफी है, तो परिवर्तन होना तय है।

मोहब्बत अब नहीं रहीज़माने मेअब लोग इश्क़ नहींमज़ाक़ किया करते है..।

पत्थर को भी संभाल कर रखता हूँ मैं किसी का बुरा क्या करूँगा मैंने उसे छोड़ दिया उसके हाल पर अब उसकी यादों का भी क्या करूँगा

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,कोई किसी को टूट कर चाहता है,और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है.

राम बिना दुख कौन हरे, माता बिन भोजन कौन धरे. राम के अतिरिक्त दुःख कौन हर सकता है, माँ के अतिरिक्त भोजन कौन करा सकता है.

पैसो से सब कुछ मिलता है पर, माँ जैसा प्यार कही नही मिलता।

“जब बहु को बेटी समझोगे, तब उनके दांतों को देखकर नहीं, उनके मन की अधिकार को समझोगे।”

देने आया एक मन मोहनजीवन को इक नया तराना।करके आपको वश मेंबना देगा उसका दीवाना।।“नव संतान की बधाई”

हमारे पोते/पोती को एक आदर्शवादी जीवन देने के तुम्हारा शुक्रिया बहू।

इस नाज़ुक दिल मे किसी के लिएइतनी मोहब्बत आज भी है यारोकी हर रात जब तक आँखे ना भीग जाएनींद नहीं आती ।

“भरम है .. तो भरम ही रहने दो …. जानता हूं मोहब्बत नहीं है …पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो।”  – Sad Status In Hindi

बहुत कुछ छोड़ा है तेरे भरोसे ए वक्त,बस तू लोगों की तरह दगाबाज ना निकलना..!

“किसी के दिल में प्यार नहीं बस रिश्ता एक जंग है, अजीब है दुनिया का रंग जो सच में बेरंग है।”

आप हर रोज कहते हो मुझसे थोड़ीदेर में बात करेंगेथोड़ी देर में हमारी आँख ही न खुलीतो आप क्या करेंगे ।

कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में,हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।

यही तो ईश्वर की माया है, ससुराल बहू को कब भाया है.

दिल को तोड़ कर जाने सेक्या हासिल हुआ तुमकोमार ही देते तो यूँ रात की तन्हाई मेरोना नहीं पड़ता ।

जहां राजा बसे, वहीं राजधानी. महत्वपूर्ण व्यक्ति जहाँ रहेगा वही स्थान महत्वपूर्ण हो जाएगा.

ना आसमां होता ना जमीं होती, अगर मां तुम ना होती।Sad Maa Shayari

नसीब खूब अच्छे हो तुम्हारे, प्यार यूं ही सबका मिलता रहे तुम्हें, हर सफलता भगवान से मिले तुम्हें, प्यारी बहु हर कामयाबी कदम चूमें तुम्हारे।

“मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा, मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले।”

देवी आज कन्या के रूप मेंजन्मी आपके घर।उसकी छम छम से अबआपका घर बने स्वर्ग।।“पुत्री रत्न प्राप्ति पर बधाई”

मंज़िल तो कहीं और थी उनकी हमारा शहर तो यूँ ही सफर में आ गया

चलो खतम हुआ तुम्हे अपना बनाने काजुनून वैसे भी तुम मेरे हुए ही कब थे…!!.

रात भर जलता रहा ये दिलउसी की याद मेसमझ नहीं आता दर्द प्यार करने सेहोता है या याद करने से ।

जब भी मेरी बहू अपने मायके को चली जाती है,घर-आंगन सूना हो जाता, हम सबको वो बहुत याद जाती है।

मुझे उन लोगों से नफरत है जो किसी को दुख देने के लिए अतीत से बाते निकलते हैं।

हमारी दुआओं में रहे असरकि आपके जीवन में कभी ना हो दुखों का बसर।प्यारी बहू को जन्मदिन की बधाइयां!

“उसके विश्वासघात को रोकने के लिए मैं उसे Hurt नहीं कर सकता। और मेरे शरीर के हर हिस्से में दर्द होता है। ”

हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती है, पहचान लेती है ख़ामोशी मे हर दर्द वो सिर्फ “माँ” होती है !!!

ये भी नहीं के भूला हूँ तुम्हें ये भी नहीं के याद आते हो, पहले सबसे पहले थे तुम अब तुम सबके बाद आते हो !!

कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है।

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों, का कारोबार मुनाफा कम ही सही, मगर गुजारा हो ही जाता है !

सदा खुशियों से भरा रहेआपकी जिंदगी का माहौल,बड़ी प्यारी पुत्र वधू है आपहम सबके लिए है अनमोल।जन्मदिन की मुबारक हो!

आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुईके खुशियों से अब मन भरा ही नहींग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनमतुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।

हंसी के पीछे का दर्द और गुस्से के पीछे का प्यारहर किसी को नजर नही आता है ।

बिना हुनर के भी वो चार ओलाद पाल लेती है, कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी।

वो रूठे इस कदर की मनाया ना गया,दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया।दिल तो दिल था समुद्र का साहिल नहीं,लिख दिया नाम तो फिर मिटाया ना गया।

स्कूल का वो बस्ता मुझे फिर से थमा दे माँ, जिंदगी का सफ़र मुझे बड़ा मुश्किल लगता है।

इश्क़ के सपनो का,वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,तेरा प्यार “झूठा था,वादे करके “मुकर” गया….

हीरो से भी अनमोल है बहू हमारी,अनंत गुणों से भरी है बहुत संस्कारी,हम सभी को लगती है बहुत प्यारी,जन्मदिन की बधाई है ढेर सारी।Happy Wala Birthday 🎂🕯️

मायके में बेटी को संस्कार इस तरह से मिले, ससुराल में आकर होठों की मुस्कान न सिले.

चुपचाप होकर बहू मेरी सारे काम कर लेती है, समझो ना तुम उसे निर्बल, वक्त आने पर दुर्गा का अवतार भी धारण कर सकती है।

हर घर बन जाएगा खुशहाल, जब बहू को बेटी बनाकर अपना लेगा ससुराल।

मेरे इस दर्द की वजह भी वो हैं,और मेरे दर्द की दवा भी तो वो हैं,वो नमक ज़ख्मों पे लगाते हैं तो क्या,मोहब्बत करने की वजह भी तो वो हैं.

खुद की कमियों पर गुस्सा करना सिखिए ,आपका व्यक्तित्व निखरता चला जायेगा ।

माँ के लिए मैं क्या शेर लिखू,माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है

लड़कियों के अरमानों को चूल्हें में झोकने की, अब तुम्हारी औकात नहीं होगी इन्हें रोकने की.

ईश्वर देखा नहीं तो बुद्धि से तो जाना जा सकता है. ईश्वर का साक्षात दर्शन नहीं हो सकता, बुद्धि के द्वारा ही ईश्वर के अस्तित्व की पहचान हो सकती है.

अपनी अपनी गरज को अरज करे सब कोई. अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए सभी लोग प्रयास करते हैं.

ऐसा नही की मुझे गुस्सा नही आता ,बल्कि उस गुस्से से भी कही ज्यादा ,प्यार करते है तुमसे ।

रास्ते कहां ख़त्म होते हैं जिंदगी के सफर में मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें खत्म हो जाए।

Recent Posts