Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
घुट घुट कर जिते रहें कोईफरियाद” ना करें,कहां लाऊ वो “दिल”जो तुम्हे याद ना करे।🥺💔🥀
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा, तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
उसे कभी हराने की मत सोचना जिसने तुम्हे जितना सिखाया है।
मुझे किसी के बदल जाने काकोई गम नहींबस कोई था जिससेये उम्मीद नहीं थी ।
“मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है- कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है।”
जिंदगी गुजर रही है,इम्तिहानों के दौर से,एक ज़ख्म भरता नही,और दूसरा आने की जिद करता है।
मेरे रोने से जिसे ज्यादा तकलीफ होती हैवो कोई और नहीं है मेरी माँ है।
आसूं आ जाते हैं रात कोयह सोच कर कीकोई था जो कहता था की पागलसोना मत बात करनी हैं ।
मेरी बहू, तुम इस संसार की बेकार बातों को कभी मत सुनना। तुम हमारी लाडली थी और हमेशा लाडली ही रहोगी।
हमें बेहद खुशी है कि हमारे पुत्र ने बहू के रूप में तुम्हें चुना। ईश्वर करे तुम दोनों की जोड़ी सलामत रहे।
सच्चा मेहबूब नसीबों से मिलता है या फिर नसीब में सिर्फ यादें ही रह जाती है
“हमे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया मे, लेकिन बाद में पता चला कि सब चाहते है अपनी जरूरत के लिये।”
तुम जिस तरह से कड़ी मेहनत करती हो, खुदा करे तुम्हारा हर एक सपना पूरा हो।
मां की दुआ को क्या नाम दूं, उसका हाथ हो सर पर तो मुकद्दर जाग उठता है।
बहू मेरी किसी त्योहार में जब भी मायके चली जाती है, घर आंगन सब सूना कर हमें पीछे छोड़ जाती है।
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,बदले में उसने मुझे खामोशी दे दी,खुदा से दुआ मांगी मरने की तो,उसने भी तड़पने के लिए जिंदगी दे दी।
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इंसान देता है।”
दर्द बनकर ही रह जाओहमारे साथसुना है दर्द बहुत देर तकसाथ रहता है ।
काश आज मेरी साँस रुक जाए,सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भीदेखने आते है ।
खुशियां गुंजी आपके घरबच्चे के जन्म पर प्यारी प्यारीकिसी की कोई नजर ना लगेयह दुआ है जी हमारी
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ, उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दर्द हमें पैदा,करते वक़्त सेहती है तभी तो हर बच्चे के दिल में उसकी,माँ ही रहती है मेरी जान मेरी माँ।
हंसती है, खेलती है, गुनगुनाती है, खुल कर करे जो कोई तारीफ, बहू मेरी चुपके से शरमाती है।
नम ही ठीक है आंखें मेरी क्योंकि जिंदगी के हालात कुछ ऐसे हैं अब मुस्कुराने से भी डर लगता है कि कहीं मुस्कुराहट को फिर से किसी की नजर ना लग जाए।
निखारे आपका जीवनआपकी यह नव संतान।खूब यश समृद्धि बढ़ायेपहचान दिलाये महान।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
इस घर की खुशी मेरी बहु में बस्ती है, इस घर में जान आ जाती है, जब मेरी बहु हंसती-खिलखिलाती है।
इश्क़ से नफरत हो गई…पर जिस से इश्क़ हुआ थाउस से आज तक नफरत ना हो पाई !
घर का काम और सब का ख्याल इतनी आसानी से कैसे कर लेती हो, बताओ यह राज हमें भी, पुड़िया तुम किस वैध की लेती हो।
प्रेम का सबसे सुंदर रूप इंतजार है,जितना गहरा इंतजार उतना गहरा प्रेम..!!
तुम्हारी याद तुम्हारी तरह नहीं है अब तक मेरा साथ छोड़ा नहीं इन्होने
उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में अब उसको भी भुला दूँ तो याद क्या रखूं
न कर तू इतनी कोशिसे,मेरे दर्द को समझाने की,पहले इश्क कर फिर जख्म खा,फिर लिख दवा मेरे दर्द की.
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगो की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी, ना ममता में कभी मिलावट देखें!
कोख में भले ही तुमको मैंने जन्म ना दिया हो, लेकिन बेटी के रूप में बहू को पाकर लगता है ऐसा, जैसे पिछले जन्म कुछ मैंने अच्छा काम किया हो।
जब जब तेरी यादों का रमजान आता है तब तब, मेरी आँखें नींद के रोजे रखती है !
हो मशहूर आपकी नव संतानमिले खूब सुख चैन आराम।अच्छा स्वास्थ्य प्रभावी पहचानपाए दौलत शोहरत हर मुकाम।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”
मेरी बहू मुझे मां सिर्फ कहती ही नहीं, बल्कि मानती भी है। एक सास के लिए इससे बढ़कर खुशी और क्या हो सकती है।
भेड़िये रे भेड़िये, बकरी चराएगा. किसी दुष्ट आदमी से ऐसे काम के लिए पूछना जिसमें उसका फायदा ही फायदा हो.
आपका यह प्रेम फूलमहकाये आपका जीवन।करे आपके सपनों को पूराजिंदगी जिये मन भावन।।“संतान प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
घिस –घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ,टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
ना तो अनपढ़ रहे न ही काबिल हुऐ,हम खामखा ऐ इश्क तेरे स्कूल में दाखिल हुए।
जनाब जिंदगी की किताब में,सबसे हसीन पल मां का प्यार है..
ये इश्क़ बड़ा मुश्किल है सब खोना पड़ता है एक वक़्त के बाद सबको यादों में रोना पड़ता है
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे।कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे,पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे।
हजारों गम हो फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं, जब हस्ती है मेरी मां मैं हर गम भूल जाता हूं!
“मुझे अब किसी से कोई शिकवा नहीं है, क्योंकि अब सीने में मेरे दिल नहीं है।”
साथ छोड़ना बहुत मुश्किल है,तेरे से नाता तोड़ना बहुत मुश्किल है…तू जान इस दिल की,तुझसे रूठ जाना बहुत मुश्किल है…
इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं
रो कर अपना दर्द दिखाने वाले बहुत मिल जाएंगे आपको, मुस्करा कर अपना दर्द छुपाने वाले भी काम नहीं !!
“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ..”
क्यो गुस्से में समझ लेती हूं ,मै तुझे इतना गलत पर तू है नही इतना भी बुरासुनकर तेरी आवाज बदल जाता हैमेरा गुस्सा भी प्यार में ।
कभी-कभी इंसान इतनाअकेला होता हैकी वो बस अपने आँसूओं को हीअपना सहारा समझता है!!
कुछ खूबसूरत पलों की महक सी है तेरी यादें, सुकून ये भी है कि ये कभी मुरझाती नहीं !
एक रोज़ पूरा छोड़ दिया मैंने उसको,वो रोज़ मुझे थोड़ा थोड़ा छोड़ता था ।
जख्म जब मेरे सीने से बहार आयेंगे,आंसू भी मोती बनकर बिखर जायेंगे।ये न पूछों कि किसने कितना दर्द दिया है,वर्ना कई अपनो के चेहरे उतर जायेंगे।
जब-जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम,कलम अदब से बोल उठी हो गये चारों धाम।
हमारी बहू, तुम खुद को कभी भी बेचारी व लाचार मत समझना। डट कर हर चुनौतियों का सामना करना।
इस घर की बहू होने के साथ तुम मेरी सबसे प्यारी सहेली भी हो। हमारी दोस्ती यूं ही बनी रहे।
पांड़े के घर की बिल्ली भी भगतिन. 1. घर के संस्कारों का असर सभी सदस्यों पर पड़ता है. 2. कपटी पंडित और उसके धूर्त चेलों पर व्यंग्य.
वो मिली भी तो क्या मिली बन केबेवफा मिली,इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझेसजा मिली।
मुझे डर नही है अबकुछ खोने का क्योकिमेने अपनी जिंदगी मेंजिंदगी को खोया है !!
जैसे टूटी हुई नींद💔😔सर दर्द बना देती है।वैसे ही टूटा हुआ भरोसाजिंदगी का दर्द बना देता है…🥀🥀
जब तेरा दर्द मेरे साथ वफ़ा करता है,एक समंदर मेरी आंखों से बहा करता है !
हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में, चाहता हूँ मैं वो जो नहीं है मिरा।
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है ,होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है।
बर्तन माज कर माँ चार बेटो को पाल लेती है, लेकिन चार बेटो से माँ को दो वक्त की रोटी नही दी जाती।
काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है, मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?
बिन बात के ही रूठने की आदत है,किसी अपने का साथ पाने की चाहत है।आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आइना हूँ,मुझे तो टूटने की आदत है।
बहू, तुम अपने ख्वाबों को उड़ान दो और अपने सपने पूरे करो जिन्हें तुमने कभी जिम्मेदारियों के चलते भुला दिया था।
अपनो की पाने की चाह में,हमने खुद को इस कदर खो दिया।ज़िन्दगी बची है अब चंद पलो की,ये दिल भी मेरा खून के आंसू रो लिया।
आई घर इक नन्ही परीजीवन को बनाने सुन्दर।पहले थे आप हस्बैंड वाइफअब बने मदर फादर।।“नन्ही परी के जन्म पर शुभकामना”
जो लोग अपनी भावनाओं को छिपाते हैं, वे आमतौर पर कोमल ह्रदय के होते हैं।।