Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
कोई रास्ता नही दुआ के सिवा,कोई सुनता नही खुदा के सिवा।मैने भी ज़िंदगी को करीब से देखा है मेरे दोस्त,मुश्किल मे कोई साथ नही देता आँसू के सिवा।
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान, आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई..।।
आपके इस नन्हे साथी कोना लगे जी किसी की नजरऔर हमेशा सुने हम ऐसे हीआपकी कामयाबी की खबर
बादलों-सी कड़कती है वो, बिजली-सी चमकती है, घर खुशहाल हो जाता है, जब बहू की हंसी खनकती है।
आज का दिन बड़ा खास है,बहू के जन्मदिन की घड़ी पास है,इतनी प्यारी बहु दी हमेंइस बात के लिए खुदा को शाबाश है।
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँमाँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान होजाता हूँ।
जिन दिनों में मैं अपने आप को खुशनसीब मानता था आज वही दिन के उजाले मेरी जिंदगी के अंधेरों का कारण बन गए।
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं,क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैंपर शाम तो पापा को लाती हैं.
“हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा, वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह।”
दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना,कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना.
तेरे प्यार मै मदहोश हो कर,मै जमाने से भी लड़ पड़ा।प्यार हमारा सच्चा था झूठा नहीं था,जमाने को बताने मै चल पड़ा।
याद रखना एक बातकिसी की आँख में आँसू देकर आप अपने खुद के सपनेकभी नहीं सजा सकते…।
ज़ख्म जब मेरे सीने के भर जाएंगे,आंसू भी मोती बन के बिखर जाएंगे,ये मत पूछना किसने दर्द दिया,वरना कुछ अपनों के सर झुक जाएंगे.
सबका ख्याल रखते हुए वो भूल खुद को जाती है, अपने ख्वाबों को भूलकर, न जाने बेटी से कब बहू बन जाती है।
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं.
जिय बिनु देह नदी बिन वारी, तैसेहि नाथ पुरुस बिनु नारी. जैसे आत्मा के बिना शरीर और पानी के बिना नदी अर्थहीन है वैसे ही पति के बिना स्त्री है.
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है,माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है।
जितने दिन तक जी गईबस उतनी ही है जिन्दगीमिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्रनहीं होती ।
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ते है ,बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
पुरानी यादें जब भी याद आती हैं तो दर्द बहुत देती हैं मगर उसके साथ जब भी रोना आता है वो खून बहने के समान लगता है।
अगर वो खुश है देखकर आंसू मेरी आंखों में,तो रब की कसम हम मुस्कुराना छोड़ देंगे।तड़पते रहेंगे उसे देखने के लिए,लेकिन उसकी तरफ नज़रें उठाना छोड़ देंगे।
याद ना किये हमने वो हमारी मुलाक़ातों के दिन ग़लतियाँ करके भूल जाना आदत है हमारी
ऊंट जब भागे तब पच्छम को. नासमझ और जिद्दी आदमी के लिए.
लहराई खुशियों की वैजयंतीजो आया कन्हैया छमकाने पायल।है कितने प्रसन्न दम्पतिदिल हो रहा अब उसका कायल।।
रहे निरोगी जो कम खाय, बिगरे काम न जो गम खाय. जो कम खाते हैं वे जल्दी बीमार नहीं पड़ते. जो संतोष करना नहीं जानते उनके काम बिगड़ जाते हैं.
एक कसक दिल में दबी रह गई,जिंदगी में उनकी कमी रह गई।इतनी उल्फत के बाद भी वो मुझे न मिली,शायद मेरी किस्मत में ही कुछ कमी रह गई।
नन्ही अदाओं वालीआई इक बिटिया रानी।फ़िरोह कर आपका स्नेहदेगी जीवन को नई कहानी।।“पुत्री के जन्म पर शुभकामनाएं”
धन पराया होकर भीबेटी होती नहीं पराईइसीलिए बिन रोये माँ-बापबेटी की करते नहीं विदाई.
जो सब करते हैं तुमने भी वही कियापहले आदत डाली फिर छोड़ दिया..।
इस छोटे से दिल में,किस-किस को जगह दूं मैं,गम रहे…. दम रहे….फरियाद रहे…या तेरी याद ।।
हर बेटी की यही कहानी है, शादी के बाद कई नये रिश्तें निभानी है.
उनकी आदत है हर पल नाराजगी जताने की और हमारी आदत उनको बेपनाह चाहने की।
मां तेरे एहसास की खुशबू हमेशा ताजा रहती है, तेरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती है।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान होतुम मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम ।
“अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना।”
हमारी बहू हीरे की भांति है जो अपनी अपनी उपस्थिति से हम सभी का मूल्य बढ़ा रही है। प्यारी बहुरानी को बर्थडे की हार्दिक शुभकामनाएं
जिन्दगी में जो लोग हर चीज़ में ज्यादा की उम्मीद रखते हैं, उन्हें ही प्यार में चोट सबसे ज्यादा पहुँचती है।।
मेरे हिस्से आया भटकना उसके हिस्से आराम आया भूल गया थे उनको मैं लबों पर आज जिनका नाम आया
मेरी मौत की खबर उसे न देनामेरे दोस्तों घबराहट होती हैकही पागल न हो जायेवो इस खुशी में🥹
अगर बेटी की शादी न हो उसकी रजा से, तो बेटी की जिंदगी कम नहीं होती है किसी सजा से. Ma Beti Shayari
कभी तुम्हारी याद आती हैं, कभी तुम्हारी ख्वाब आती हैं, मुझे सताने के तरीके तो, तुम्हे बेहिसाब आते हैं !
गुस्से में किया हुआ सीधाबात भी कई बार लोगो कोउल्टी बात ही लगती है ।
जो चाह कर भी पूरी न हो सकी..उन ख्वाहिशों में एक नाम तुम्हारा भी है..!!
जिंदगी भर दर्द से जीते रहे,दरिया पास था आंसुओं को पीते रहे,कई बार सोचा कह दू हाल-ए-दिल उससे,पर न जाने क्यूँ हम होंठो को सीते रहे.
हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना, देखते है हिचकियां किसे आती है !
“पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।”
आज़ाद कर देंगे तुझेअपनी मोहब्बत की क़ैद से,करे जो हमसे बेहतर कदरपहले वो शख्स तो ढूंढ़ !
आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,न ऊपर आसमां है न नीचे ज़मी है।यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।
ससुराल वालों को विलन बनाया गया है. इन दुनिया में खूब भ्रम फैलाया गया है.
वक्त ने हमको चुप रहना सिखा दियाऔर हालातों ने सब कुछ सहनासिखा दियाअब किसी की आस नहीं ज़िन्दगी मेंइन तन्हाइयों ने हमे अकेले रहनासिखा दिया…🙂🥀🍂
“हर किसीके लिए वक्त है उसके पास बस एक मेरे लिए ही नहीं है।” – Sad Status In Hindi
यूं हमारे निस्वार्थ भाव से सेवा में लग जाती है, घर को जोड़कर वो सुख का संसार बनाती है, ये कोई और नहीं, बल्कि हमारी बहु कहलाती है।
चढ़ जा बेटा सूली पर, भली करेंगे राम (भली करेगो अल्ला). किसी व्यक्ति को जोखिम भरे काम के लिए उकसाया जा रहा हो तो वह यह कहावत कहता है.
एक दिन हम भी कफ़न ओढ़ जाएँगे…हर एक रिश्ता इस ज़मीन से तोड़े जाएँगेजितना जी चाहे सतालो यारो,एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएँगे…।
तेरे दामन मे सितारे है तो होगे ऐ फलकमुझको मेरी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी..
दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं,हँसते हुए ये जख्म किसे दिखायें,कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,मगर इस नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ.
सुन्दर आपका जीवन साथीसुन्दर आपका नन्हा राजकुमारऐसे ही सुन्दर सुन्दर प्रियजीवन में पाइये आप उपहार
भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी, माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है।
अब ना करूँगादर्द को बयान किसी के सामनेजब दर्द मुझको सहना हैतो तमाशा क्यूं करना ।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है।प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
नफ़रत भी नहीं है,गुस्सा भी नहीं हूं,पर तेरी ज़िन्दगी का अबहिस्सा भी नहीं हूं।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना,माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
“ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।”
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं।
कहाँ-कहाँ नहीं भटका में,सुख की चाह में आखिर चैन मिला मुझे माँ की पनहा मे..
तू प्यार ना निभा सकी,मुझे तन्हा कर के छोड़ दिया।ज़िन्दगी में अकेला रह गया मै,दिल ने भी तुझसे अब रुख मोड़ लिया।
उसको जब भी देखता हूँ मेरी मन्नत पूरी हो जाती हैउसमे, उससे, उसपर, ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।
अपनी आँखों के समंदर में उत्तर जाने दे,तेरा मुज़रिम हूँ मुझे डूब के मर जाने दे,ज़ख़्म कितने तेरी चाहत से मिले हैं मुझको,सोचता हूँ कहूँ तुझसे, मगर जाने दे.
गुस्से का कोई इलाज नहीं,चाहे दोस्ती हो या हो प्यारसब उजाड़ ही देती है।
पौत्रवधू को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके जीवन में कभी सुख समृद्धि की कमी ना रहे। आपको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
उन लोगों का क्या हुआ होगा,जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा।किनारे पर खड़े लोग क्या जाने,डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा।
“जिसने पाया है प्यार उसे उसकी क़द्र करनी चाहिए, क्योंकि हर कोई प्यार की मंज़िल को नहीं पाता है।”