Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है।
कूदा पेड़ खजूर से राम करे सो होय. कोई व्यक्ति यदि कोई दुस्साहसिक फैसला ले तो.
“हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,बहुत दर्द दिया है इस ज़माने ने मुझको,सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ..”
खुशियों की बहू मेरी दुकान है, सच लोग कहते हैं कि बहू ही घर की असली जान।
माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।
उड़ता हुआ गुबार सर-ए-राह देख कर,अंजाम हमने इश्क़ का सोचा तो रो दिए।बादल फिजा में आप की तस्वीर बन गए,साया कोई ख्याल से गुजरा तो रो दिए।
तुरत की पोई तुरत ही खाओ, बासी खा मत तोंद बढ़ाओ. रोटी ताज़ी बनी हुई ही खानी चाहिए, बासी खाने से तोंद बढ़ती है.
खामोश फ़िज़ा थी कोई साया न था,इस शहर में मुझसा कोई आया न था।किसी ज़ुल्म ने छीन ली हम से हमारी मोहब्बत,हमने तो किसी का दिल दुखाया न था।
अजीब लगा यूं उनका मुझको छोड़ के जाना,ना सुना कुछ और कहा भी कुछ नहीं।आसान नहीं था यूं उनसे जुदा होकर रहना,फिर जुदा होकर अब कुछ रहा भी नहीं।
तीनों पन नहिं एक समान. तीनों पन अर्थात जीवन की तीन अवस्थाएं.
मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,इस जहान में केवल माँ ही है, जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है” मेरी माँ ”
ये कैसा कर्ज़ है जिसे मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न आ जाऊं माँ सजदे में रहती है।
मैंने कल शब चाहतों की सब किताबें फाड़ दी, सिर्फ एक कागज़ पर लफ्जे माँ रहने दिया।
“बहु को बेटी समझो, उन्हें समझो कि वे भी तुम्हारे संग नहीं, तुम्हारे भाग्य में शामिल होती हैं।”
तुम पर भी यकीन है और,मौत पर भी एतबार है।देखते हैं पहले कौन मिलता है,हमें दोनों का इंतजार है।
दिमाग से पैदल है वो…मगर दिल की साफ ,प्यार से तू बोलती है…और गुस्से में आप ।
“वापसी का सफर अब मुमकिन ना होगा। हम तो निकल चुके हैं, आंख से आंसू की तरह।”
जो जाहिर करना पड़ेवो दर्द कैसाऔर जो दर्द ना समझ सकेवो हमदर्द कैसा..!!
“जब हमें दर्द होता है तभी हम कुछ सीखते हैं। Steve मारबोली
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है ऐ सनम,जिसका रास्ता बहुत खराब है,मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा तू न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.
कहने वाले तो कुछ भी कह देते हैं,कभी सोचा है…सुनने वाले पर क्या गुजरतीहै।
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,जिसका रास्ता बहुत खराब है,मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.
मोहब्बत का कानून अलग हैसाहिब इसकी अदालत मे वफादारसज़ा पाते है।
जन्मा है आपके घरखुशियों का चिराग।प्रीत प्यार उत्सव काछाया रंग रंगीला फाग।।“पुत्र जन्म की बहुत बहुत शुभकामनाएँ”
“बहु की पीढ़ी भी उसके परिवार का हिस्सा है, उन्हें बेटियों की तरह सदभाव में रखना चाहिए।”
ये जान गँवा दी, ये जुबां गँवा दी,हमने तेरे इश्क में दो जहान गँवा दी।सीने में पड़े थे दिल के हजार टुकड़े,एक नज़र से तूने उनमें आग लगा दी।
कांटो सी चुभती है तन्हाई,अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,मैं रोता हूँ तो रोने लगती है तन्हाई.
“मंज़िल आज नहीं तो कल मिल ही जाया करती है, पर जिसे चाहो वो हमेशा दूर जाया करती है।”
पूरे हो आपके वो सारे ख्वाबजो आपने अपने मन में सजाए हैं,मेरी प्यारी बहु रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं हैं।
आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से, यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं !
स्वीकार करने की हिम्मत ,और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है।
तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
तुम मेरी लाश पर रोने मत आना,मुझसे बहुत प्यार था ये जताने मत आना।दर्द दो मुझे जब तक दुनिया में हूं,जब सो जाऊं फिर जगाने मत आना।
बात वफ़ा की होतीतो कभी ना हारतेबात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!
कभी जीन्स स्कर्ट पहनने वाली अब साड़ी का पल्लू संभालने लगी है, नटखट अल्हड़-सी लड़की अब अपना घर संवारने लगी है।
“थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते और लोग कहते है मई मुस्कुराती बहुत हूँ।”
सुना भी कुछ नही,कहा भी कुछ नही।पर ऐसे बिखरे हैं,जिंदगी की कश्मकश में।कि टूटा भी कुछ नही,और बचा भी कुछ नही।
मोहब्बत में गुस्सा वही करता है ,जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है ।
मैंने वो खोया है जो मेरा कभी था ही नहीं,मगर उसने वो खोया है जो सिर्फ उसका था.!
• मुझे मेरे अपनों ने गिराया , नतीजा ये हुआ कि मै तैरना सीख गई....!!
निस्वार्थ भाव से वो सेवा में यूं हमारे लग जाती है, बिखरे घर को जोड़कर इस तरह वो सुखी संसार बनाती है।
• मुझे किसी ने पूछा दर्द की कीमत क्या है मैंने कहा मुझे नहीं पता लोग तो मुझे मुफ्त में दे जाते हैं....!!
जाने को बकरी आने को ऊँट. घर से जाते समय धीरे धीरे चल रहे हैं और आते समय तेजी से आ रहे हैं. जो लोग घर से जाना नहीं चाहते उन के लिए.
जीते जी कौन करता हैकदर किसी कीये तो मौत ही है जो इंसान कोअनमोल बना देती है ।
लाखो में होगा तुम्हारा नामकरोड़ों में तुम खेलोगे अबयह मौका माता पिता बनाकेदेखो दे रहा है जी रब
बहु गुणी, बहु दुखी. जिसमें जितने अधिक गुण होते हैं वह उतना अधिक दुखी होता है. जो मूर्ख व्यक्ति है वह सबसे अधिक सुखी होता है.
“ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बड़ी ख़ामोशी से टूट गया एक भरोशा जो तुझ पर था।”
जिसकी यादों में रात गुज़र जाती है जिसके लिए आँखें भर आती है, मुश्किल है उसको ये कह पाना तेरे बिन धड़कन भी थम जाती है..!!
इस जीवन में सबसेबड़ा मां का ही प्यार हैवही मंदिर वही पूजाऔर वही सारा संसार है..
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं.Ma Beti Shayari
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मतआजमाओ, जिन्होंने तुम्हे बोलना सिखाया है
“ज़िंदगी” नहीं “रूलाती” है रुलाते तो वह,“लोग” हैं जिन्हें हम अपनी …ज़िन्दगी “समझ” बैठते हैं ..!!
“हकीकत कुछ और ही होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।”
प्यारी बहू, शादी के बाद केवल तुम्हारा घर बदला है, रिश्ते नहीं। बाकी सब वैसा ही है जैसे पहले था।
हे भगवान मुझे किसी भी हालात में रखपर मेरी माँ को हमेशा खुश रखना !!
ऑंखें तो प्यार में दिल की जुबान होती हैं,सच्ची चाहत तो सदा बे जुबान होती है।प्यार में दर्द भी मिले तो मत घबराना,सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है।
तुमको पाकर भी खाली मेरे हाथ रह गए,क्यूं कश्मकश में ही मेरे जज़्बात रह गए,कुछ बातें, कुछ यादें और थोड़ी सी तन्हाई,बस कुछ ख्यालों के साए मेरे साथ रह गए।
आपका यह प्रेम नव अंकुरजीवन सींचे प्यार संग।खिल खिलाये पूरा परिवारछाये उत्सव लाये उमंग।।“पुत्र रत्न प्राप्ति की बहुत बहुत बधाई”
उसकी पलकों से आँसू को चुरा रहे थे हम,उसके ग़मोको हंसींसे सजा रहे थे हम।जलाया उसी दिए ने मेरा हाथ जिसकी,बालो को हवासे बचा रहे थे हम।
भूख तो एक रोटी से भी मिट जाती माँ,अगर थाली की वो रोटी तेरे हाथ की होती।
महफ़िल में हँसना मेरा मिज़ाज़ बन गया,तन्हाई में रोना एक राज़ बन गया,दिल के दर्द को चेहरे से ज़ाहिर न होने दिया,यही मेरे जीने का अंदाज़ बन गया.
प्यार तो आज भी तुमसेउतना ही है,बस तुम्हे एहसास नही ओर हमनेजताना छोड़ दिया….🙂💔🥀
ऊपर से गुस्सा दिल से प्यार करते हो,नज़रें चुराते हो दिल बेक़रार करते हो,लाख़ छुपाओ दुनिया से मुझे ख़बर है,तुम मुझे ख़ुद से भी ज्यादा प्यार करते हो…
तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये,तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये।उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम,एक एक करके सब बिछड़ते चले गये।
एक पल में खिलखिला कर हँसती है,एक पल में गुस्से से तिलमिलाती है,कुछ ज़िन्दगी सी है माशूका मेरी।
कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।
वक़्त पर सीखोअपने प्यार की कदर करनालोग वापस नहीं आतेएक बार चले जाने के बाद.!
“यूँ तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में, मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना।”
चेहरे से मुस्कान ना हो कभी गायबआप यूं ही मुस्कुराते रहो,आया है यह जन्मदिन प्याराऐसे ही हजारों जन्मदिन मनाते रहो।
“दिल को हर्ट होना ऐसे है जैसे किसी ने दिल को तोड़ मोड़ दिया हो, दिल को पेपर की तरह फाड़ दिया हो, मगर फिर भी ये दिल पूरी तरह बर्बाद नहीं होता। Atalanta
तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की।और एक हम ठहरे जो तुम्हारे,पुराने ही मेसेज देख कर तुझे याद कर लेते हैं।