1573+ Bahu Shayari In Hindi | Saas bahu ki shayari in hindi

Bahu Shayari In Hindi , Saas bahu ki shayari in hindi
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: April 17, 2025

Bahu Shayari In Hindi : तुम ईश्वर द्वारा हमें दिए गए बेहतरीन तोहफों में से एक हो। लंबी उम्र पाओ बहू। बहू के रूप में तुम्हें पाना हमारा सौभाग्य है। हमेशा खुश रहना हमारी प्यारी बहू।

माँ पहले आँसू आते थे तो तुम याद आती थी,आज तुम याद आती हो और आँसू निकल आते है।

• औरत को रुलाना बहुत आसान है उसको रूलाकर खुशियां पाना बहुत मुश्किल है जनाब....!!

खाली पड़ा था मकान मेरा, जब माँ घर आयी तो घर बना।

नहीं चाहिए कोई दहेज हमें, बस मिल जाए बहू तो हो सब चंगा, प्रेम व त्याग भरा है इस रिश्ते में जिस तरह भागीरथ ले आया थे गंगा।

ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी, इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी, सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।

मोहब्बत ना मिली लेकिन नफरत बहुत मिली,ज़िन्दगी मिली लेकिन राहत ना मिली।महफ़िल में तेरी हर एक को हंसता देखा मैंने,बस हमे ही हंसने की इजाज़त ना मिली।

“एक उम्र बित चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बे खबर है कल की तरह।”

मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।

रिश्तों में मिठास लाने के लिएकई ज़हर पिये है मैंने भी,इसलिए लोग पूछते हैअब गुस्सा क्यों नही आता मुझे।

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं.Shayari on Beti in Hindi

भैंस अपना रंग न देखे, छतरी को देख के बिदके. कोई व्यक्ति अपनी कमी न देखे और दूसरों की कमियाँ निकाले तो.

उस कूकुर से बच कर रहे, जा को जगत कटखना कहे. बदनाम और झगड़ालू व्यक्ति से बच कर रहना चाहिए.

एक दिन तो ऐसा आएगा जब आप समझेंगे की आप मुझे कितना Hurt करते हैं।

हम रास्ते में खड़ी इमारत को मंजिल और चमकने वाले पत्थर को सोना समझ बैठे वो तो दिल के रिश्ते को समझ ना सके और हम उनको खुदा समझ बैठे।

वो नारी भी है, वो जननी भी है, वो दुर्गा भी है वो चंडी भी है। साथ निभाना उसका हरदम, प्यार देना उसे हरदम, वो एक बहू भी है, वो जीवन संगिनी भी है।

“जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार बार मुझे फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है।”

उसने दोस्ती चाहीमुझे प्यार हो गया,मै अपने ही कत्ल कागुनहगार हो गया।

पैसों की इस दुनिया में पैसों में सब बिकते हैं सबको खरीद लेंगे ।

कोई सवाल और कोई भ्रम मत रखना, जब दिल से बहू घर वालों को अपना माने, इस बात का तुम उसका सम्मान रखना।

हम तो निकल गए हैं खुद की खोज में कौन यहाँ अपना था हमें तो ये भी याद नहीं

इंसान की आधी खूबसूरती उसकी जुबान में होती है।

रब उसे ऐसी तन्हाई न दे,हम जी लेंगे तन्हा पर उसे तन्हाई न दे।इन निगाहों में बसी रहे उसकी सूरत,भले मेरी सूरत उसे दिखाई न दे।

माँ दूसरी तो बाप तीसरा. सौतेली माँ के आने बाद पिता भी पराया हो जाता है (बच्चे के प्रति पिता का व्यवहार भी बदल जाता है).

सीधे को सौ दुख. सीधे आदमी के लिए इस स्वार्थी और कपटी संसार में दुख ही दुख हैं.

लोग चले जाते हैंबस यादें रह जाती हैं.. !!💔

हस्ते चेहरे को रुला देती है खुशियों में ज़हर मिला देती है यादें ना हो तो ही अच्छा है यादें बन्दे को क्या से क्या बना देती है

ज़िन्दा सभी पुरानी यादें बंद है दिल में तुम्हारी यादें आसान तो है बनानी मगर बहुत है मुश्किल मिटानी यादें

ज़िंदगी की बड़ी ही मुश्किलपहेली हो गई है आपकी हलइस नन्हे देव दूत से देखोचमक रहा है आपका कल

“बहु को बेटी समझो, उन्हें बस थोड़ा समय दो, फिर देखो, कमाल होता हैं।”

घर की मुर्गी दाल बराबर. जो चीज़ घर में मौजूद हो उस की कीमत लोग नहीं समझते.

“उसका वादा भी अजीब था कि जिंदगी भर साथ निभाएंगे..मैंने भी ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ।”

हमारी सेवा में हमेशा अपना सारा दर्द भूलकर लग जाना, तेरी जैसी प्यारी बहू को हम पाकर, नहीं चाहते हैं कोई भी धन संपत्ति पाना।

“बहु को बेटी समझो, उन्हें आदर और सम्मान दो, जिससे कि वो आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके।”

थोड़े गुस्से वाली थोड़ी नादान हो तुम ,पर जैसी भी हो मेरी जान हो तुम ।

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी हैमैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है !!

कितनी उलझन है मेरे हाथों की लकीरों में सफर इतना है मंजिल एक भी नहीं मेरे हाथों की लकीरों में।

भगवान हर जगह नही हो सकतेइसलिए उसने माँ बनायी

कुछ ना बचा मेरे इन,दो खाली हाथों में,एक हाथ से किस्मत रूठ गई,तो दूसरे हाथ से मोहब्बत छूट गई ।।

अपना पाद सुगंध से भरा. अपने अंदर कोई दुर्गुण भी है तो भी उस को गुण बताया जाता है.

उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है, माँ की याद में दुआ नजर आती है।

बदल जाते कुछ पलों में दिन, महीने और साल, जब से आई है एक परी रहने यूं अपने ससुराल।

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोडा प्यार पा कर, तोड देती है दिल मेरा दुनिया मतलब निकाल कर।

दोस्त दोस्त नहीं खुदा होता है,महसूस होता है जब वो जुदा होता है।बिना दोस्त के जीना सजा होता है,और दोस्त तुम जैसा हो तो जीवन में मज़ा होता है।

एक बात बोलूंअगर जिंदगी प्यारी है तोज़िन्दगी में कभी मोहब्बत मत करना ।

कुछ ख़ास नहीं अब बस खामोश हूँ इस दिन की अब कहीं रात नहीं होगी यादें तो उम्र भर साथ चलेंगी पर उस बेवफा की अब कहीं बात नहीं होगी

जहाँ बहुत ज्यादा भरोसा और बहुत ज्यादा उम्मीद करते है वहां ही आपको बहुत ज्यादा नुकसान पहुँच सकता है।

खुद की बहन-बेटी को इज्जत से देखने वाले, दूसरों के बहन-बेटियों की इज्जत के बनों रखवाले।बेटी पर शायरी

माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चेन की नींद सुलाती है।

आँखों देखी परसराम, कभी न झूठी होय. आँखों देखी बात कभी झूठी नहीं होती.

“बहुत तकलीफ देते है वो जख्म जो बिना कसूर के मिले हो।”

किसी को हर्ट करके मुस्कुराना आसान है, मगर दर्द भरे ज़ख्मों के साथ मुस्कुराना आसान नहीं है!!

जिस का जूता उसी का सर (मियां की जूती मियां के सर) मेरी ही चीज़ से कोई मुझे ही नुकसान पहुंचाए तो.

“अगर साथ होते वो तो जरूरत होती, अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू।”

प्यार इतना कि मुझे पाने को हरवक्त खुदा से इबादत किया करती थी,और गुस्सा इतना कि मुझसेलिपटकर मेरी शिकायत किया करती थी।

पराया होकर भी कभी पराई नही होती,शायद इसलिएकभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती.Ma Beti Shayari

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी,हुई हर एक निशानी।अब चाहे वो दिल का दर्द हो या,आँखों का पानी।

बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से घर में उजाला कर देती है, सारे गमों को अपने दामन में समेट कर खुशियों से वो आंगन भर देती है.

दिल में जो दर्द है वो दर्द किसे बताएं,हँसते हुए ये जख्म किसे दिखायें,कहती है ये दुनिया हमे खुश नसीब,मगर इस नसीब की दास्तान किसे सुनाएँ.

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हमपर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे याना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।

कौन कहता की बचपन वापस नहीं आता,दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,बच्चा ना महसूस करो फिर कहना

सस्ती मोहब्बत करने वाले महंगी यादें नहीं संभाल सकते

आया नया अतिथिपाने आपका प्यार।सेलिब्रेट करना जन्म तिथिउसका होगा अधिकार।।

पागल हो जो अब तकयाद कर रहे हो उसेउसने तो तेरे बाद भी हज़ारो कोभुला दिया ।

“जो लोग सबकी फिक्र करते हैं, अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता।”

दुनिया में सबसेबेहतरीन भीख मोहब्बत कीहोती हैऔर मैंने वो भी मांगी थी ।

हम जानते है मायने रिश्तों के,इसलिए गुस्सा हम नही हो पाते,समझ सकते है हम उनकी तकलीफ को,हमे जो अपना हक्क समजते है।

नसीब का प्यार औरगरीब की दोस्तीकभी धोखा नही देतीं ।

किसी के दिल का दर्द किसने देखा है,देखा है, तो सिर्फ चेहरा देखा है,दर्द तो तन्हाई में होता है,लेकिन तन्हाइयों में लोगों ने हमें हंसते हुए देखा है।

ससुराल वाले अपनापन नही जताते है, हरदम वो अपनी औकात दिखाते है.

कभी-कभी खुद पर ही गुस्सा आ जाता है ,कि मुझे इतना गुस्सा क्यो आता है ।

“वो लोग जो आपसे प्यार करते हैं उनका मकसद आपको दर्द देना नहीं होता, मगर आपकी आँख में दर्द देख कर उन्हें भी हर्ट होता है। होली काली

“शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।”

Recent Posts