1266+ Badlav Shayari In Hindi | बदलाव पर शायरी

Badlav Shayari In Hindi , बदलाव पर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: October 2, 2023 Post Updated at: September 2, 2024

Badlav Shayari In Hindi : बदला मेरी फितरत में नहीं, इसलिए खुद को बदलने की सोच रहा हूँ । मुझे बदलना पड़ा वक़्त के साथ, दुनिया ने बड़ी जल्दी कमजोरियां समझ ली मेरी ।।

जीवन हमें हमेशा दूसरा मौका जरूर देता है, जिसे कल कहते हैं!

“अगर बिकने पे आ जाओ, तो घट जाते है दाम अक्सर… ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ती है।”

घमंड मत समझना जनाब अब तो हमने भी सोच लिया है जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा चाहे वो पराया हो या कोई अपना ।

लोकतंत्र देश में चुनाव बहुत अहम होते है क्योंकि इससे देश की सरकार को चुनने का फैसला जनता के हाथ में होता है और लोकतंत्र की परिभाषा निर्धारित होती है।

“ ढून्ढ रहे थे हम लेकिन भटक रहे थे वो,दिल हमारा था लेकिन धड़क रहे थे वो,होता है मोहब्बत का ताल्लुक बड़ा ही गज़ब,आंसू हमारे थे लेकिन सिसक रहे थे वो….!!

“ मेरा बदला हुआरवैया देख लेते है सभी,उनके बदले बर्ताव को नही देखते कभी….!!

“ बदला जितना ज्यादापुराना होता है, उतनाही खतरनाक होता है….!!

आखिर बदल ही गए वो रिश्ते भी आज जाने क्योंजो कभी साथ निभाने का दावा किया करते थे

आगे बढ़ेंगे हर नर नारी,गरीबों के लिए योजनाएं लाएंगे कल्याणकारी,हर बार की तरह होकर गुमराहइस बार भी जनता पछताएगी बेचारी।

●•● यदि आप दुश्मन बनाना चाहते हैं, तो कुछ बदलने की कोशिश करें।

घमंडी नही हूं थोड़ी जिद्दी हूं में, बस जो चाहती हूं वो करके रहती हूं ।

तेरी तस्वीर से आज तेरा हाल पूछा, कैसे भूल गए आप हमारा प्यार पूछा कभी कहते थे तेरे बिना रह नहीं सकेंगे, अब कैसे रह रहे हैं ये सवाल पूछा..!!

अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है।

ये वक्त है बदलेगा जरूर, आज तेरा है तो कल मेरा भी आएगा जरूर।

सुधरने का अर्थ है बदलना ;परफेक्ट होने का अर्थ है अक्सर बदलना

Attitude तो बच्चे दिखाते हैं हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं ।

सही दिशा का ज्ञान न हो,तो उगता सूर्य भी डूबता हुआ प्रतीत होता हैं..Sahi samay aur disha ka gyan na ho,Toh ugta surya bhi dubta hua pratit hota hain…

मैं तो वक़्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था लेकिन सामने खड़े लोग खुदको ही बादशाह समझने लगें !!

●•● परिवर्तन के अलावा कुछ भी स्थायी नहीं है।

खुद पर विश्वास करें निश्चित है कि बड़े से बड़ा लक्ष्य आपके कदम चूमेगा।

जरूरी नहीं कि हम सबको पसंद आए जिंदगी तो अब ऐसे जिएंगे कि हम सिर्फ रब को पसंद आए ।

मुलाकातों और बातों सेजो बढ़े उसे प्यार मानते है,ये इंटरनेट वाली दोस्ती कोहम बेकार मानते है.

किरदारों की कमी नहींपर नाटक है वही पुराना,चुनावों की कमी नहीं परकाम वही जनता को चूना लगाना।

●•● यदि आपको कुछ पसंद नहीं है, तो इसे बदल दें। यदि आप इसे बदल नहीं सकते हैं, तो इसके प्रति अपना रवैया(attitude) बदलें।

“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर स्वयं को हल्का करें, क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।”

“आप भविष्य को नही रोक सकते,आप भूतकाल को पुनः नही बदल सकते,रहस्यों को सिखने का एक ही तरीका है, ……..प्ले (Play) के बटन को दबाना।”

प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है अपनी Life में तो सिर्फ Attitude ही काफी है ।

उस दर्द को कैसे बयां करूँ ग़ालिब,जब फिल्म देखने की तलब लगी होऔर इंटरनेट रूक-रूक कर चल रहा हो.

है कुछ बेखबर सा वो भीमेरी बे अदब की उलझनों सेयकीनन मेरे यूं बदल जाने कागम तो उसको भी हुआ होगा

थोड़ी सी और दृढ़ता, थोड़ा सा प्रयास और जो एक निराशाजनक असफलता दिख रही है वह एक शानदार सफलता में बदल सकती है।

“जो व्यक्ति अपने आप से ईमानदार होता है, उसे सफल होने से कोई रोक ही नहीं सकता।”

“जिस दुनिया को हमने बनाया हैवह हमारी सोच की एक प्रक्रिया है।हमारी सोच को बदले बिना इसे बदला नहीं जा सकता।”

“कुछ लोगों को लगता है कि कई लोग इत्तफाक से इतने बड़े बन गए हैं, लेकिन उनको ये पता ही नहीं कि इत्तफाक के लिए मेहनत की गलियों से होकर गुजरना पड़ा है I”

“अगर बनना है बेहतर से बेहतरीन, तो अपने काम पर ध्यान देना होगा।”

जब एक #इंसान…. कोई गलती करता हैं… तो दाएं – बाएं, आगे-पीछे #देखता रहता है….. बस ऊपर “देखना” भूल जाता हैं

आओ मिल कर ज़िन्दगी के कुछ उसूल बदल देते हैं, थोड़ा तुम चलकर नज़दीक आओ थोड़ा हम चल देते हैं।

“जो मेहनत से जी चुराता, वो सफलता नहीं देख पाता. मेहनत से ही पूरा होता हर सपना, जब पड़ता है जी-जान से तपना।”

मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुमजीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुमउम्मीदों की है छटा फिर छाईभेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।

~ लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे। सम्मानित व्यक्ति के लिए, अपमान मृत्यु से भी बदतर है।

हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं , हमसे जमाना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं ।

जो तूफानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

~  जन्म लेने वाले के लिए मृत्यु उतनी ही निश्चित है, जितना कि मृत होने वाले के लिए जन्म लेना। इसलिए जो अपरिहार्य है उस पर शोक मत करो।

“ जो इंसान बदलालेने की इच्छा रखता है,वो अपने घावों को ही हर रखता है….!!

“वास्तविक परिवर्तन कल्पना में होता है .”

“आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए।”

बदला नहीं लूँगा बस बदल जाऊंगा मैं, किसी को गिराऊंगा नहीं बस खुद संभल जाऊंगा मैं।

“ जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़से करते चले गए, और हमनेबात बात में हर बात मान ली…!!

“सपने हर कोई देखता है, लेकिन सफल वही होता है जो उसे पाने की चाहत रखता है।”

यदि मुझे एक पेड़ काटने के लिए 8 घंटे दिए जाए तो मैं 6 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में बिताऊंगा।

“अगर बनना चाहते हो मुकद्दर का सिकन्दर, तो मेहनत को चुनना होगा न कि किस्मत को।”

समाज की सबसे बड़ी शक्ति मानव एकता है, और उससे बड़ी कोई ताकत नहीं होती। अब्दुल कलाम

बदला तो दुश्मन लिया कहते हैं मेरी जान हम तो वह है जो माफ करके दिल से ही निकाल लेते हैं ।

वो हमें अपने दीदार देने को तैयार नहीं मगर ये दिल उनको अपनी निगाहें मैं बसाने पे तुला है !!!

“ बदला भी मैंने उनसे कुछ इस कद्र लिया, जितने जख्म उन्होंने मुझे दिए थे, सूत सहित सारे जख्मो का तोहफा मैंने उन्हें एक साथ दिया…!!

●•● शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं।

“ लोगो से बदला लेने कीकोशिश मत करो, बल्किउन्हें अपनी मेहनत सेमिली सफलता से चौकाओ…!!

“हमे उन लोगों को जरूर धन्यवाद कहना चाहिए जो हमें हमेशा उत्साहित करते हैं।”

“परिंदे रुक मत तुझमे जान बाकी है, मंजिल दूर है, बहुत उड़ान बाकी है।”

चिंता मत कर बेटा क्योंकि मुझे अच्छे से याद हैं हर एक वो चेहरा , जिसने मुझे मेरे बुरे वक्त में मेरी औकात बताई थी ।

दुवाओ का काफिला चलता है मेरे दुवाओ साथ .. मुकद्दर को कह दो अब मैं अकेला नही हूं !

“ बदले की भावना कितनी बुरी होती है,आँख के बदले आँखपूरे दुनिया अंधी बना सकती है….!!

यदि हारने के बाद भी आप अपने हौसलों को जिन्दा रख सकते है तो निश्चित ही एक दिन आप अवश्य सफल होंगे।

“यदि आप विफलता पर ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सफलता कभी नहीं मिलेगी”

“जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला। ”

“साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन, तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है। ”

“सुना है वक्त बदलना मुश्किल है, पर मेरे हौसले के सामने ये भी पस्त पड़ गई।”

“मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता , सपनों का फूल यू ही नहीं खिलता. जब तक मेहनत के दीये नहीं जलते, तब तक मुश्किलों का अँधेरा नहीं मिटता।”

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर, बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये !

Entry अपना भी होगा एक दिन शेर जैसा… तब महफ़िल में शोर कम और खौफ ज्यादा होगा ‌।

Attitude अपना आग है, इसलिये Character पे अपने दाग है , हम तो दुश्मनो के भी बाप है, इसीलिए तो दुनिया पर अपनी धाक है !

यदि आप चीजों को देखने का तरीका बदल दें तो जो चीजें आप देखते हैं बदल जाएँगी .

काम है लोगों का चेहरे बार-बार बदलना, ये राहें बड़ी मुश्किल है दोस्त थोड़ा संभल कर चलना।

Recent Posts