Bad Time Shayari In Hindi : वक्त इशारा देता रहा और हम इत्तेफाक समझते रहे, बस यूँ ही धोखे खाते गये और इस्तेमाल होते रहे. दुनिया में झूठे लोगो को बड़े हुनर आते है, सच्चे लोग तो इल्जाम से ही मर जाते हैं.
Election Prachar Shayariबिहार से बड़ा प्यार है ऐसा हर नेता जताते है,नौकरी और रोजगार की बात करो तो चुप हो जाते है
हर बार वक्त को दोष देना ठीक नहीं हैं, कभी कभी ये लोग ही बुरे होते हैं।
“ वक्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे,इन्सान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,कल क्या होगा कभी ना सोचो यारो,क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…!!
इज्जत इतनी महंगी चीज है साहब,इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें।
⇒⇒ वो चले गए मुझे कोई ग़म नहीं ! क्यूंकि उन्होंने रुकने का कोई वादा नहीं क्या था !!
“ हर वक्त टिक टिककहने वाली घड़ीन खुद कहीं टिकती हैना तुम्हें रुकने का इशारा देती है…!!
ये वक्त गुजरता रहता है,इंसान भी बदलता रहता है,संभाल लो खुद को तुम जनाब,वक्त खुद चीख कर कहता है।
रुतबा मेरा सब को समझाएगा,वक्त मेरा भी कल जरूर आएगा।Santosh
“पछतावे से अच्छा है,कोशिश करके फैल हो जाना”
वक्त के साथ लोग कैसे बदलते हैं, जो लोग हमें न छोड़ने की कस्मे खाते थे, वही लोग हमसे दुबारा न मिलने की कस्मे खाते हैं।
कुछ लोग यहाँ वक्त की तरह होते हैं, साथ तो चल सकते हैं, पर हमारे लिए रुक नहीं सकते हैं।
वो लिखा के लाई है किस्मत में जागना, माँ कैसे सो सकेगी कि बेटा सफ़र में है।
जब आप कोई वादा करते है तो आशा जगाते है!जब उसे पूरा करते है तो भरोसा बनाते है!
“ अच्छे वक्त परइतना गुरुर न कर ए बंदेजहां होते हैं कभी ताजमहलवक्त बदलने परवहां मकबरे भी बन जाते हैं…!!!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता, वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए.
“ अमीर लोग समयमें निवेश करते हैं,गरीब लोग धन में निवेश करते हैं….!!
उँगलियाँ हीं निभा रही रिश्तों को आजकल जुबां से निभाने का वक्त कहाँ है,
“ कठिन समय कभी नहीं रहता,लेकिन कठिन लोग रहते हैं…!!
दूसरों की गोदी में जाता हूँ रो अन्जान हो जाता हूँ,माँ नहीं होती है तब अपने ही घर में मेहमान हो जाता हूँ।
इतना भी बुरा मत समझो हमें हमे दर्द सहने की आदत है दर्द देने की नहीं
दुनिया समझती है बेकार जिसे,वो खोटा सिक्का भी एक दिन चल जायेगा,मंजिल चुन कर बढ़ चुका हूँ मैं,हौसले बढ़ रहे हैं मेरे और वक्त भी बदल जायेगा।
ये कैसा प्यार है तुम्हारा जो सिर्फ मेरे लिए ही इतना सख्त है, मुझे छोड़कर तुम्हारे पास हर किसी के लिए वक्त ही वक्त है।
व्यस्त है कुछ इस कदर जिन्दगी में की खुद को ही खोजने का वक्त नहीं मिल रहा है ….
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।
हम बुरे है हम😎 भी मानते है मगरतुम👆 कहते हो तो बुरा😡 लगता है
एक औरत अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादादर्द हमें पैदा करते वक़्त सेहती है तभी तोहर बच्चे के दिल में उसकी माँ ही रहती हैमेरी जान मेरी माँ।
वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे, आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !
जहाँ जिंदगी हैं जीने को इतनी बड़ी वही मैं खुद से ही, खुद के लिए, मरने की, दुआ कर रहा हूँ ||
जो आपके बुरे वक्त में आपका साथ देते हैं , वही सही मायने आपके सच्चे मित्र और हितैषी हैं।
बुरा वक़्त सबका आता हैं, कोई निखर जाता हैं, कोई बिखर जाता हैं |
कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो हमपर नज़र नहीं रखती हम उसकी खबर रखे याना रखे वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती, मेरी माँ।
पागलपन और बुद्धिमता के बीच का फ़र्क़,कामयाबी से मापा जाता हैं..Pagalpan aur Budhimta ke bich ka farq,Kamyabi se mapa jata hain..
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास,गालों पर आपके हाथों की वह थपकी,दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।
“ आपकी ख़ामोशी औरबैचनीपन यह बताती हैंआपको आपके अपनोंने नहीं वक़्त ने अकेला कर दिया हैं…!!
किसी को दुःख पहुँचाओगे तो खुद भी सुखी नहीं रह पाओगे, और किसी के बुरे वक़्त में उसका मजाक उड़ाओगे तो खुद को भी एक दिन उसी बुरे हालात में पाओगे।
बुरे वक्त ने भी मेरे साथ एक अच्छा काम किया, जब मैं टूट कर बिखरने वाला था तो एक अच्छे इंसान से मिलवा दिया.
जो पड़ते हैं पूरी लगन से सारी रात, वो होते हैं हमेशा सफल;नहीं बैठते हैं जिंदगी में कभी भी खाली हाथ।
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, बेटी को समझ में आता है पिता का प्यार,इसलिए समय के साथ पिता के लिए बेटी के दिल में बढ़ता है अनुराग।
समय जब निर्णय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती.
उत्तम समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता हैं.
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
मुसीबत सब पर आती है, कोई बिखर जाता है, कोई निखर जाता है!
समय गूंगा नहीं बस मौन है, वक्त पर बताता है, किसका कौन है?
घिस –घिस कर घाव भरने वाली नीम की छाल है माँ,टूट जाती फिर भी फिर भी फल पकती वो डाल है माँ
कोई आज छाया में इसलिए बैठा हुआ है, क्योंकि किसी ने काफी समय पहले एक पौधा लगाया था.
“ कभी अपनी कामयाबी परघमंड मत करना “वक्त”जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा सकता है,उसी तेजी से नीचे भी गिरा सकता है…!!!
इश्क की चोट का कुछ दिल पे असर हो तो सही,,दर्द कम हो कि ज्यादा हो, मगर हो तो सही,
वक़्त जैसे ही बुरा आया पतालग गया कौन अच्छा था औरकौन बुरा था।Waqt jese hi bura aaya patalag gaya kon acha tha aur konbura tha.
कशिश तोह बहुत है मेरे प्यार मैं, लेकिन कोई है पत्थर दिल जो पिघलता नहीं, अगर मिले ख़ुदा तो माँगूंगी उसको, सुना है ख़ुदा मरने से पहले मिलते नहीं.
जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि एक ख़राब घडी भी दिन में 2 बार सही समय बताती है.
"हर व्यक्ति समय बीतने के साथ साथ अपने बुरे वक़्त को तो भूल जाता है, परन्तु बुरे वक़्त में अपने प्रति लोगों का व्यवहार नहीं भूलता।"
समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो, . . जो सुबह चाय के साथ कीमती होता है, लेकिन रात को रद्दी हो जाता है ।
हमारे हर वक्त पर लिखा है,बस एक उनका ही नाम।मगर क्या करें उनके दिल में,बस गया है कोई अंजान।Vrushali
एक पिता प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया ऐसा बैंकर है जो बहुत सौभाग्य से नसीब होता है। – फ्रांसीसी नीतिवचन
सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ, कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।
मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी मेंपर हम गिनती उसी की करते हैजो हासिल ना हो सका….!
मौत भी मुझे गले लगाकर वापस चली गई बोली तुम अभी नहीं मरोगे प्यार किया है ना अभी और तड़पोगे
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये, की गमो को दूर रखना भूल गये ..
बुरे वक्त की मार से कोई नहीं बच पाया हैं, इसलिए दिल के दर्द को होठों के मुस्कान से छिपाया हैं.
वक्त का सितम कम था जो तुम भी शामिल हो गई,पर जो भी हो तुम दोनो ने मिलकर बहुत रूलाया है मुझे।।
कुछ गम, कुछ ठोकरें,कुछ चीखें उधार देती है.कभी कभी जिंदगी,मौत आने से पहले ही मर देती है..
वक्त अच्छा हो तो आपकी हजारों गलतियों भी अच्छी लगती है अगर वक्त बुरा हो तो 🕐 आपका एक मजाक भी हजारों गलतियों के बराबर लगता है ✔ তততততততততততততততততত
उदास मत हो😞मुस्कुराओ😊 और उन्हें अपनी मुस्कान से मार😠 डालो
“ जब समय का पहिया घूमता हैतो नियत नतीजे दोनों बदल जाते हैं…!!
ए बुरे वक़्त, ज़रा अदब से पेश आ. वक़्त नहीं लगता, वक़्त बदलने में। O bad Samay, be kind. It doesn't take Samay to changing Samay.
Chunav Jitne Ke Bad Shayariऐ बादल तू मनमानी करसूरज आज तू नादानी करदेख जीतकर आये है अपने नेता जीऐ चंदा तू उनकी अगुवानी कर
अगर किसी को कुछ देना है,तो उसे अच्छा वक्त दो।क्योंकि आप हर चीज़ वापिस ले सकते हो,मगर किसी को दिया हुआ,,अच्छा वक्त वापिस नही ले सकते।
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है ⏰ कौन चाहता है अपनों से दूर होना लेकिन वक़्त सबको मजबूर कर देता है ✔ তততততততততততততততততত
शायरी सुकून की बेहतरीन शायरियों को अपने फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए इस शायरी सुकून पेज को Like और Share जरूर करें.
मेरा वजूद, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैंबड़ो को छोटे भी आँखे दिखाने लगते हैंनये अमीरों के घर भूल कर भी मत जानाहर एक चीज की कीमत बताने लगते हैं
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में, पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में …..