1832+ Bad Luck Shayari In Hindi | बदकिस्मत शायरी

Bad Luck Shayari In Hindi , बदकिस्मत शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 12, 2023 Post Updated at: November 2, 2024

Bad Luck Shayari In Hindi : तक़दीर का ही खेल है सब, पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं… मेने तक़दीर पे यक़ीन करना छोड़ दिया है, जब इंसान बदल सकते है तो ये तकदीर क्या चीझ हे…

ईमानदारी एक महंगी शौक है, जो हर किसी के बस की बात नहीं |

“हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में चैम्पियन होता है, बस पता चलने की देर होती है I”

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है,और “किस्मत” महलों में राज करती है!!

“ बताई ना गई वो वजह ही तुमछुपाई ना गई वो तकरार थीऐसी हमारी किस्मत की दरार थी…!!

“ भरोसा मत करना कभीभाग्य और मतलबीइंसान पर वो कभी भी बदल सकते हैं…!!

कुछ लोगों का शौक था मुझे हमेशा इग्नोर करने का मैंने भी उनका शौक… उन्हें तोहफे में दे दिया ।

हर महफिल की शान बनेगा, मेरा दोस्त एक दिन महान बनेगा, हर गलियारे में होगी चर्चा तेरी, देखना एक दिन ऐसा इंसान बनेगा। बेस्ट ऑफ लक

“लक्ष्य भी है, मंज़र भी है, चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है, प्यास भी है, आस भी है, ख्वाबो का उलझा एहसास भी है। ”

“आजकल दुनिया में आबाद होने से पहले बर्बाद होना पड़ता है।”

“कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन, फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर। ”

धूप बहुत काम आईकामयाबी के सफर में,छाँव में अगर होते…तो सो गए होते।

“किसी भी काम को करने में पुरी जान लगा देना या फिर उसे यूहीं जाने देना,ये उस काम के प्रति आपके विश्वास को दिखाता है।”

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे हैलगता है हम सही रास्ते पर जा रहे है

“मैंने अपने अंदर खुदा को महसूस किया, जब मैं हारा हूँ तब उसने हिम्मत दिया।”

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है।लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

कड़ी मेहनत कर बुरे वक़्त को पार करो,जिंदगी की मुसीबतों पर मजबूती से वार करो.Best of Luck My Brave Friend

“ कौन कहता है भाग्य सेज्यादा किसी को नहीं मिलताक्या कभी गरीब का बच्चाअमीर नहीं बन सकता…!!

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा।

“ कुछ लोग किस्मत को मानते हैऔर कुछ मेहनत को…!!

“ भाग्य भी बदल सकता हैअगर आप खुद को बदल लें…!!

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है….पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है…!

न भागना है न रुकना है… बस चलते रहना है… चलते रहना है..

मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा नही हूँ मैंमंजिलों से कह दो अभी पहुंचा नही हूँ मैं

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है,उसी में शुरुआत कर लेनी होती है।भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

“ चाहा था हर खुशी नसीब होहर मंजिल दिल के करीब होवहां रब क्या करता जहांइंसान खुद बदनसीब हो…!!

अगर कोई व्यक्ति आपसे जलता हैतो ये उसकी बुरी आदत नही बल्किआपकी काबिलियत हैजो उसे ये काम करने पर मजबूर करती है

अगर जीत हासिल करनी हो तो अपनी काबिलियत को बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब होती है ।

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं,हम वो सब कर सकते है।जो हम सोच सकते है और,हम वो सब सोच सकते है,,जो आज तक हमने नहीं सोचा।

बिना गलती की सजा शायरी: क्यों इंसान #ग़लत मन लेते हैं छोटीसी #गलती के लिए, सभी तो इंसान ही हैं और इंसान तो हजारों #गलतियां करते हैं.

निरंतर खुद को खोज दुनिया की मत सोचदुनिया की सोचोगे तो दुनिया में हीउलझ कर रह जाओगे..!!

सिर्फ सुनना नहीं, सुनाना भी आता है हमें, कोई हद पार करे तो उड़ाना भी आता है हमें !

“ हम कीमत से नहींकिस्मत से मिलते है….!!

“सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के गलियों से होकर गुजरनी पड़ती है I”

अच्छी किताबें और अच्छे लोगतुरन्त समझ नही आते,उन्हें पढ़ना पड़ता है

कर्म केवल परेशानियों के बारे में नहीं है, बल्कि उनपर विजय पाने के बारे में भी है।

एक तेरा ही ख्याल आता है उस पल जब बात चलती है बेवफाओ कि ।

चिंता मत करिए। लिविंग और लविंग के साथ आगे बढिए। आपके पास अनंत समय नहीं है।

ज़िन्दगी अपने आप ही दर्द लेकर आएगी। खुशियाँ पैदा करने की जिम्मेदारी आपकी है।

“ हर बार दर्द दिया हैकिस्मत ने अब कौन कहे कीकिस्मत का दोष है,सब मुझे दोषी मान चुके हैं…!!

कोई भी मुश्किल थका नहीं सकतीरास्ते की रुकावट गिरा नहीं सकती गरजुनून है जीतने का तो हार भी हरा नहीं सकती..!!

बुरी किस्मत वालों की एक लिस्ट बनाई जाएसबसे पहले उसमें मेरी फ़ोटो लगाई जाए।।

बेकार मत समझना, दुआ की भी पड़ती है जरूरत,कई बार सिर झुकाने से भी बदलती है किस्मत।

अगर इरादे नेक हों तेरे, तो कुछ भी कर सकता है, बूंद-बूंद से सागर भर सकता है।

कुछ तो बनाएगी ये ज़िन्दगी,इतने इम्तिहान जो ले रही है।

मेरा नसीब# गलत हो ही नहीं सकता मेरा नसीब# उसने लिखा है

“हौसलें बुलन्द कर के रास्तों पर चल दे।तुझे तेरा मुकाम मिल जयेगा, अकेला तू पहल कर देख तो काफिला खुद ब खुद बन जायेगा।”

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे है,भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे है।न झुकने दिया तिरंगे को

“ हाथों की लकीर, किस्मत और नसीबजवानी में ऐसी बातें लगती है अजीबकर्म करके तू लिख दे अपना नसीबदुनिया भी कहे इंसान था वो अजीब..!!

ना किसी से ज्यादा उम्मीद, ना ज्यादा ख्वाब है । दिमाग थोड़ा सनकी जरूर है मेरा पर दिल पूरा साफ रखता हूं ।

कोई भी रिश्ता बडी बडी बाते करने से नहीं, बल्कि छोटी छोटी बातों को समझने से, सच्चा और गहरा होता है !! शुभ प्रभात !🌻💚

तकदीर के हर पन्नों पर तेरा नाम होगा, इस दुनिया का तुझे सलाम होगा, हिम्मत से करना मुसीबतों का सामना, तभी वक्त भी तेरा गुलाम होगा। बेस्ट ऑफ लक

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ..!!

लोग कहते है बहुत हॅंसता है तू, मेरे दुख में एक किताब कम पड़ जाएगी बस कोई उदासी की वजाह तो पूछो ।

हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने।

“ भाग्य हमेशा उस व्यक्तिके खिलाफ होता हैजो भाग्य पर निर्भर रहता है…!!!

जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,सूरज को निकलने में वक्त लगता है।किस्मत को तो हम बदल नही सकते,लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।

दुनिया में शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहब , कुछ लोगों को हम इज्जत क्या देना लगे वे हमें कमजोर ही समझने लगे ।

दर्द को उलझाए रखो,औरों से छुपाये रखो,चाहे कितने भी मिलें ग़म,मुस्कान चेहरे पर बनाये रखो।

वही है जिन्दा, जिसकी आस जिन्दा है, वही है जिन्दा,जिसकी प्यास जिन्दा है, श्वास लेने का नाम हीजिंदगी नहीं, जिन्दा वही है,जिसका विश्वास जिन्दा है!!

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।

कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता,वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं।

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,जीता वही जो डरा नहीं।

“जितना कठिन संघर्ष होगा, उतनी ही शानदार जीत होगी।”

उस शेर की आंखों में भी एक अजीब सा खौफ था जंगल में जिसने हमारे जूते के निशान देखे थे ।

हमारा सबसे बड़ा भय असफल होने का नहीं होना चाहिए …. बल्कि ज़िन्दगी में उन चीजों में सफल होने का भय होना चाहिए जो सचमुच मायने नहीं रखतीं।

अभी तो असली उड़ान बाकी है, परिंदे का इम्तिहान बाकी है, अभी अभी तो लांघा है समुंदर, अभी तो पूरा आसमान बाकी है !

जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते।उनके हीं सितारे चमकते हैं,जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।

पढ़ाई ऐसा करो कि, तुम्हें खुद पर गर्व हो,कि यह मैंने किया है।Padhaai aisa karo ki,tumhen khud per Garv Ho,ki yah mahine Kiya hai.

“ प्यार हो तो किस्मत में होवरना दिलों में तो सबके होता हैं…!!

सफलता के साथ बस एक ही समस्या है वो असफलता से कैसे निपटा जाये नहीं सीखती।

एक दिन वक्त भी बदलेगा,और सारे हालात भी बदलेंगे,लोगों की राय भी बदलेगी,लोगों के बात भी बदलेंगे।

Recent Posts