1775+ Bacho Par Shayari In Hindi | नटखट बच्चे शायरी

Bacho Par Shayari In Hindi , नटखट बच्चे शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: September 11, 2023 Post Updated at: September 13, 2024

Bacho Par Shayari In Hindi : बच्चों को सच्चा प्यार और संवेदना देनी चाहिए,उनकी सीख को बढ़ावा देकर उन्हें सफल बनाना चाहिए। बच्चों से हमें उनके सपनों को समझना चाहिए,उनके साथ हमेशा उनके सपनों को देखना चाहिए।

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

मां से रिश्ता ऐसा बनाया जाए जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा वो अगर उदास हो, तो हमसे भी ना मुस्कुराया जाए।

जब थे बचपन के दिन, वो थे बहुत सुहाने पल, उदासी से ने था नाता, गुस्सा तो कभी ने था आता।

बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगे, अगर इन्हें मजदूरी पर ना लगायेंगे.

इतनी चाहत तो लाखों रुपए पाने की भी नहीं होती है, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है

तेरे क़दमों में ये सारा जहान होगा एक दिन,माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।

माना बचपन में, इरादे थोड़े कच्चे थे। पर देखे जो सपने, सिर्फ वहीं तो सच्चे थे।

सर पर ज़िम्मेदारियों का बोझ नहीं शरारतें सवार हुआ करती थी, वो दौर-ऐ बचपन भी कितना हसीं था।

दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!!

“यह नियम बना लीजिये; कभी किसी बच्चे को वो किताब नहीं दीजिये जो आप खुद नहीं पढेंगे।”

आप पहले यह जान लें कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है। बाकी आपकी बात से मैं सहमत हूँ।

जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है, जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते है।

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता, जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता।

अपने बचपन की तस्वीर की और देखा तो सोचा क्या दौर था वो भी बचपन का जब ना बाल बनाने आते थे ना बात बनानी आती थी।

तब तो यही हमे भाते थे,आज भी याद हैं छुटपन की हर कविता,अब हजारों गाने हैं पर याद नहीं,इनमे शब्द हैं पर मीठा संगीत कहाँ.

सब ने कहा अच्छे से जाना लेकिन मेरी माँने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना।

खुदा अबके जो मेरी कहानी लिखनाबचपन में ही मर जाऊ ऐसी जिंदगानी लिखना.

शुक्रिया है भगवान काखुशियां हमारे घर चल कर आई,मेरे प्यारे बच्चे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।

फिर से बचपन लौट रहा है शायद,जब भी नाराज होता हूँ खाना छोड़ देता हूँ।

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।

ब्रह्मांड के सबसे अच्छे बच्चे को जन्मदिन की बहुत – बहुत बधाई। तुम्हारा जन्मदिन बर्थडे केक से भी मीठा हो, यही मेरी दुआ है।

“हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते, हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।”

जिस दिन लोग कहे बेटा बाप जैसा है, वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। ..!!

बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूँ तुम्हें, आँसू बहाऊँ, पाँव पटकूँ और पा लूँ तुम्हें।

तुम किसी परी से कम नहीं हो। तुम्हारी उपस्थिति घर में ढेर सारी हंसी के ठहाके लाती है। Wishing You Best Birthday My Dear Children 💃🎂🕯️🎉🎊

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

कहते हैं कि माँ की दुआआसमान की ऊंचाइयों तक ले जाती हैऔर बद दुआ पाताल में पहुंचा देती है

baby par shayari मुझे #शौक है बिना वजह #मुस्कुराने की,और लोगों को #ऊपर से निचे तक #जलाने की !! cute baby par shayari

मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।

बर्थडे का अवसर है तो दिल से हम देते हैं आपको शुभकामनाएं,दुआ है भगवान से कि तुम्हारे लिए यह दिन बार-बार आएं।

तो चलिए इस देश भक्ति के माहौल के लिए थोड़ी बहुत शायरियां हो जाये|

इस बाल दिवस पर प्रतिज्ञा ले की आप अपने बच्चों को चाचा नेहरू के जैसा एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

शिक्षा हमें धन दौलत और प्रसिद्धि दिला सकती है पर उन्हें संभाल कर रखना संस्कार ही सिखा सकते है।

मुझे क्या #देखता है अपनी वाली पर #ध्यान दे !!

प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आयी, मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आयी।

माँ, पिता, शरारतें, आँसू का जिसमें किस्सा है, बचपन ही मेरी जिन्दगी का बेहतरीन हिस्सा है.

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है, माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।

बचपन में पैसा जरूर कम था,पर यकीन मानो उस बचपन में दम था.

खिलखिलाती इस महफ़िल के सितारोआपके लिए दिल में सम्मान बहुत हैमेरे हुनर को देखकर जाना आजबेशक बच्चा हुँ पर इरादों में जान बहुत है

ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लोभले छीन लो मुझसे मेरी जवानीमगर मुझको लौटा दो बचपन का सावनवो कागज़ की कश्ती, वो बारिश का पानी

मैने उनका हाँथ थामना चाहा चलते-चलते फ़िर देखा पहले से ही मेरे पापा ने मेरा हाँथ थाम रखा था।

इस दुनिया में सब के कर्ज चुकाए जा सकते हैंलेकिन माँ का कर्ज ऐसा होता हैजो किसी कीमत से नहीं चुकाया जा सकता

भगवान से ऊंचा दर्जामाँ का क्यों होता है?क्योंकि भगवान तोकर्मों के हिसाब से फल देते हैंलेकिन माँ हमें अपना सब कुछहमारी करतुते देखे बिना दे देती है

बचपन में ही ज़िम्मेदारियों को मैंने बढ़ते हुए देखा हैं, मैंने अपने अंदर एक बच्चे को मरते हुए देखा हैं.

बच्चों की मुस्कान पर सब कुछ कुर्बान कर देते हैं, धरती को तारों से सजाकर आसमान कर देते हैं !

बचपन मैं यारों की यारी ने,एक तोफ़ा भी क्या खूब दिया,उनकी बातों के चक्कर में पड़,माँ बापू से भी कूट लिया।

दवा जब असर न करे तो नज़र उतारती है माँ माँ तो ममतामयी है कहा हार मानती है माँ।

जिंदगी की धूप में बादल के जैसे है पिता,हमारे घर में ईश्वर का रूप है पिता।

आइए, अब जानते हैं नए और बेहतरीन क्यूट बेबी कोट्स।

पिता ही वह इंसान होता है, जो बच्चों के नाम से पहचाने जाने को अपना सम्मान समझता है।

हर बला मेरी चौखट से आकर लौट जाती हैं, मेरी माँ अपनी दुआओं में इतना असर रखती हैं।

बंधे नहीं रहते थे किसी ज़िम्मेदारी की ज़ंजीर से बचपन में, तभी ये नन्हे पॉवं रुकने का नाम नहीं लेते थे।

एक औरत माँ बनने के लिएअपना अस्तित्व दाव पर लगा देती हैलेकिन एक औलाद अपनी बीवी के लिएउसी माँ को दाव पर लगा देता है

कितने ख़ूबसूरत हुआ करते थे बचपन के वो दिनउँगलीया जुड़ते ही दोस्ती होजाया करती थी

पिताजी पर लिख पाऊं, ऐसा अल्फाज कहां से लाऊं, मेरी जेब तो आज भी उनके दिए सिक्कों से भरती है।

आसमान में उड़तीएक पतंग दिखाई दी,आज फिर से मुझ कोमेरी बचपन दिखाई दी।

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया

इक खिलौना जोगी से खो गया था बचपन में, ढूँडता फिरा उस को वो नगर नगर तन्हा ~जावेद अख़्तर

जो बच्चों को सिर्फ पैसा कमाना सिखाते है, वही माँ-बाप बुढ़ापा अकेलेपन में बिताते है।

बच्चों का ख्याल रखने मेंजो हर वक्त उलझी रहती है,उसे पता ही नहीं चलता किकब उसके चेहरे परझुर्रियां आ जाती है।

इस दुनिया में बिना स्वार्थ के, सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं ! Love You Maa Papa 😘

जन्नत के धरती पर दीदार कराने वाले, कोई और नहीं पिताजी है मेरे।

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने,वो पिताजी का कंधा थाजिसने कभी गिरने नहीं दिया।

दुनियां में लाओ नया उजियारा, बच्चों को पढ़ा-लिखाकर बनाओ यह संसार न्यारा।

मेरी हर ख्वाहिश पूरी होती है, क्योंकि पिता मेरे हरदम साथ जो होते है।

सभी मिलकर आओ आज बाल दिवस मनाएंपूरी दुनिया को इस दिन की अहमियत बतलाएं

अमीर की बेटी पार्लर में जितना दे आती है, उतने में गरीब की बेटी अपने ससुराल चली जाती है।।

बड़ी हसरत से इंसाँ बचपने को याद करता है ये फल पक कर दोबारा चाहता है ख़ाम हो जाए

आज है जन्म दिवस मेरे चाचा नेहरु कामेरा उनका रिश्ता दिया बाती काचाचा का है प्यारा फूल गुलाबमैं तो कहूँ इन्कलाब जिंदाबाद

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हमये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम

Recent Posts