498+ Baba Saheb Shayari In Hindi | डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी

Baba Saheb Shayari In Hindi , डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 16, 2023 Post Updated at: June 9, 2025

Baba Saheb Shayari In Hindi : नज़ारे देखे हमने हजारों देखा न कभी ऐसा नजारा आसमां में देखे सितारे बहुत पर भीम जैसा सितारा न देखा गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से इस मायने में भिन्न होता है कि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार है.

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं, या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !

“मनुष्य का जीवन पूरी तरह स्वतंत्र है, इंसान समाज के विकास के लिए ही नहीं, बल्कि स्वयं के विकास के लिए पैदा हुआ है।”

“उदासीनता लोगों को प्रभावित करने वाली सबसे बुरी किस्म की बीमारी है।” B. R. Ambedkar

वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास भूल जाते हैं.

सर्वोच्च संविधान ने जिंदगी को मूल्यवान बना दिया.. बाबा, विचारों ने आपके मुझे सच्चा इंसान बना दिया..

जर आपण एकत्रित आधुनिक भारतीय हवे तर सर्व धर्मांच्या ग्रंथांचे सार्वभौमत्व समाप्त करणे आवश्यक आहे. “- डॉ. भीमराव आंबेडकर

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

भीमराव अम्बेडकर ने 1908 में एल्फिंस्टन हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया। 1908 में, अंबेडकर को एल्फिंस्टन कॉलेज में अध्ययन करने का अवसर मिला।

••• मैं बहुत मुश्किल से इस कारवां को इस स्थिति तक लाया हूं। यदि मेरे लोग, मेरे सेनापति इस कारवां को आगे नहीं ले जा सकें, तो पीछे भी मत जाने देना।

- मैं किसी समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं, जो महिलाओं ने हासिल की है.

जरूरतों की फिकर में आँखें जाग रही हैं, बस इसी तरह हमारी जिन्दगी भाग रही है !

एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्‍पक्ष होना चाहिए

बाबासाहेब अछूतों और महिलाओं के साथ साथ सभी भारतीयों की शिक्षा के लिए प्रयास करते रहे।

जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाए रखें, वह धर्म नही है, वह गुलाम बनाए रखने का षड्यंत्र है।

आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका इक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान

ना ‘जिंदगी’ की खुशी ना ‘मौत’ का गम जब तक है..दम..”जय भीम” कहेंगे हम….!!! जय भीम…..

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला

“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

महात्‍मा आये और चले गये परन्‍तु अछुत, अछुत ही बने हुए हैं।

अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही है, तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है।

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता, कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है !

लड़कों और लड़कियों को शिक्षित करें, उन्हें पारंपरिक व्यावसायिक कामों में शामिल न करें। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (मुंबई, 13 जुलाई 1941)

ना छुरी रखता हुँ, ना पिस्तोल रखता हुँ, जय भिम वाला हुँ, दिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ…

दुनिया में कोई महान इस तरह न हुआ, ईमानदार तो हुए किंतु ईमान न रहा। ऐसे मसीय हुए भारत देश में, जिनका नाम है। डॉ. भीम राव अंबेडकर जी।

अपनी झोपड़ी में राज करना, दूसरों लोगों के महलों में गुलामी करने से कई गुना अच्छा है।

“हिंदू धर्म में, विवेक, कारण, और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।”

ना छुरी रखता हूँ ना पिस्टल रखता हूँ, जय भीम का बेटा हूँ दिल में जिगर रखता हूँ !!

“हम सबसे पहले और अंत में, भारतीय हैं।”

अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो। – डाॅ. भीमराव अंबेडकर

ना छुरी रखता हूँना पिस्तोल रखता हूँ,जय भिम वाला हूँदिल में जिगर और इरादों में तेज़ धार रखता हुँ।Happy Ambedkar Jayanti ——————–

यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा। – डाॅ. भीमराव अंबेडकर जयंती

मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा, ऐसा एक रस्ता भीम बाबा बना गये, हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों भीम ने एक नया इतिहास लिख दिया !!

••• अच्छा दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ।

“बन्दुक से ज्यादा विचार घातक होते है, बन्दुक देना आसान है किन्तु बुद्धि देना कठिन।” – डॉ. भीमराव अम्बेडकर

••• हिंदू धर्म में, विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।

शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है उतनी ही महिलाओं के लिए।

“मैं एक समुदाय की प्रगति को उस डिग्री से मापता हूं जो महिलाओं ने हासिल की है।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जातेइतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला

हर साल 14 अप्रैल को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती होती है.

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है। तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है। बदलेगा वक्त ओर जमाना भी। जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

जरा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं, हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं, दिल के दर्द सुनाएं तो किसको, जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत हैं !

जिंदगी जीनी है तो हर, हाल में चलना सीख लो, खुशी हो या गम हर माहौल, में रहना सीख लो !

कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है, हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !

“कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़ जाय तो दवा जरुर देनी चाहिए।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वो आपके किसी काम की नहीं।

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को पढ़ने का बहुत शौक था, वे प्रतिदिन अठारह घंटे अध्ययन करते थे।

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।

आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका एक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान!💐भीम जयंती कीहार्दिक शुभकामनाएं!💐

“हम भारतीय हैं पहले और अंत में।” B. R. Ambedkar

“इरादे मेरे हमेशा साफ होते है, इसीलिए कई लोग मेरे खिलाफ होते है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर

मेरा जन्म भले ही हिंदू धर्म में हुआ है, किन्तु मेरी मौत एक हिन्दू के रूप में नही होगी।

अगर मेरे पास कुछ नहीं है,तो मुझे खोना नहीं सिर्फ पाना है,गरीब या दलित होना अभिशाप नहींइसको मैंने इक वरदान माना है.आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

ज़िंदगी में कुछ खत्म होना जरूरी होता है, कुछ नया शुरू करने के लिए !

तकनीकी और वैज्ञानिक प्रशिक्षण के बिना देश की कोई भी विकास योजना पूरी नहीं होगी। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (कोलकाता, 24 अगस्त 1944)

ना छुरी रखता हूँ ना पिस्टल रखता हूँ, जय भीम का बेटा हूँ दिल में जिगर रखता हूँ !!

••• मनुवाद को जड़ से समाप्‍त करना मेरे जीवन का प्रथम लक्ष्‍य है।

••• एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है।

यदि हम एक एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं!!तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता समाप्त होनी चाहिए!!!!बी आर अंबेडकर!!

ज्ञान सभी मनुष्यों के लिए भोजन के समान है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

असली शिक्षा हमें भयभीत करने की जगह तार्किक बनाएगी। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

“जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती।”

देश का राष्ट्रपति एक दलित हो सकता है, लेकिन एक मंदिर का पुजारी नहीं। राष्ट्रपति बनना सविधान की देन है और पुजारी न बनना धर्म की देन है।

फूलो की कहानी बहारो ने लिखी… रातो की कहानी सितारों ने लिखी… हम नहीं है किसी के गुलाम… क्योंकि हमारी जिंदगी, बाबासाहब जी ने लिखी!! जय भिम !

भूलेंगे वो भूलना जिनका काम है मेरी तो अम्बेडकर के बिना गुजरती बही शाम है कैसे भूलूं में बाबा साहब को जो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम है Jai Bhim – जय भीम

••• इतिहास गवाह है जब नैतिकता और अर्थशास्त्र के बीच संघर्ष हुआ है वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है।

“इस पूरी दुनिया में गरीब वही है जो शिक्षित नहीं है इसलिए आधी रोटी खा लेना लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना।” डॉ. भीमराव अंबेडकर

एक सुरक्षित सेना एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है।

है ये सारा जहाँ जिनकी शरण मेंहमारा नमन है उन बाबा के चरण मेंहै पूजा के योग्य बाबा हम सबकी नजर मेंआप मिलकर फूल बरसायें बाबा के चरण में.

रज उठे गगन सारा,समुन्दर छोडें आपना की नारा,हिल जाए जहान सारा,जब गूंजे “जय भीम” का नारा।जय भीम

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया. * जय भीम *

Recent Posts