498+ Baba Saheb Shayari In Hindi | डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी

Baba Saheb Shayari In Hindi , डॉ बाबासाहेब आंबेडकर शायरी
Author: Quotes And Status Post Published at: August 16, 2023 Post Updated at: June 20, 2025

Baba Saheb Shayari In Hindi : नज़ारे देखे हमने हजारों देखा न कभी ऐसा नजारा आसमां में देखे सितारे बहुत पर भीम जैसा सितारा न देखा गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

••• उदासीनता सबसे खतरनाक बीमारी है जो लोगों को प्रभावित कर सकती है।

मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारेंजिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी उस दिन इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नही सकता है

••• धर्म पर आधारित मूल विचार व्यक्ति के आध्यात्मिक विकास के लिए एक वातावरण बनाना है।

जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दुसरे को नीच बनाये रखे, वह धर्म नहीं, गुलाम बनाये रखने का षड्यंत्र है।

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जाते इतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला

जो कौम अपना इतिहास नही जानती है, वह कौम कभी अपना इतिहास नही बना सकती है।

कर गुजर गये वो भीम थे, दुनिया को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो, इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।

“हालांकि, मैं एक हिंदू पैदा हुआ था, लेकिन मैं सत्य निष्ठा से आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मैं हिन्दू के रूप में मरूंगा नहीं।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा,आसमान मे जब भी देखामेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।

सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा, ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।

देश के विकास से पहले हमें अपनी बुद्धि के विकास की आवश्यकता है।

“धर्म मनुष्य के लिए है न कि मनुष्य धर्म के लिए।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊं

नज़ारे देखे हमने हजारों,देखा न कभी ऐसा नजारा,आसमां में देखे सितारे बहुत,पर भीम जैसा सितारा न देखा।🔷Happy bhim jayanti 2022!🔷

कर गुजर गये वो भीम थे, दुनिया को जगाने वाले भीम थे, हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो, इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे !!

••• छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है।

जीवन लंबा होने के बजाए महान होना चाहिए.

अपने भाग्य के बजाए अपनी मजबूती पर विश्वास करो.

यदि आप एक सम्मानजनक जीवन जीने में विश्वास करते हैं, तो आप स्वयं सहायता में विश्वास करते हैं जो सबसे अच्छी मदद है.

मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो स्‍वतंत्रता, समानता व भाईचारा सिखाता है। - डा. बी.आर. अंबेडकर

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

अपने स्वयं के ज्ञान को धीरे-धीरे बढ़ाते रहना, इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है? – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

सीने में प्यार भर दूँ!🙏मैं वो नेता हूँ जो पत्थर कोमोम कर दूँ!!🌻

“चमचे कभी वफादार नही होते हैं, और वफादार किसी के चमचे नही होते हैं।” डॉ. भीमराव अंबेडकर

“ज़िंदगी भी किताब सी होती है, सब कुछ कह देती है खामोश रह के भी !

“मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता हूं।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला हैहटा ना पाये वो चट्टान बना डाला हैनये युग की हमे पहचान बना डाला हैऔर हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।

“संविधान केवल वकीलों का दस्‍तावेज नहीं है बल्कि यह जीवन का एक माध्‍यम है।” डॉ भीमराव अंबेडकर

कुरान कहता है मुसलमान बनो बाइबल कहता है ईसाई बनो भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो लेकिन मेरे बाबासाहेब का संविधान कहता है मनुष्य बनो

मनुष्य का जो जीवन है। वो पूरी तरह से स्वतंत्र है। इंसान समाज के विकास के लिए तो है। ही साथ में स्वयं के विकास के लिए भी है। भीम राव अम्बेडकर।

••• अगर मुझे लगा कि मेरे द्वारा बनाये गए संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो सबसे पहले मैं इसे जलाऊंगा।

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहींअपने वादो से मुख कभी मोडना नहींजो भूल गये भिम के एहसान को हमेशाऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

“यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग हो रहा है तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा।” B. R. Ambedkar

••• वर्गहीन समाज गढ़ने से पहले समाज को जातिविहीन करना होगा।

हमारा जीवन लंबा होने की बजाय, एक महान जीवन होना चाहिए।

दुनिया में इस तरह कोई महान ना हुआ, ईमानदार तो हुए इमान ना हुआ, वैसे तो मसीहा हुए हिन्द में बहुत, अंबेडकर जैसा कोई भी महान ना हुआ !!

“मैं तो जीवन भर काम कर चुका हूँ अब नौजवान आगे आये।” B. R. Ambedkar

ना इश्क का शौक है..ना मोहब्बत करते है..भिमराज के प्रेमी है बस सब को जय भीमकहते है !!💐Happy AmbedkarJayanti 2022!💐

आज का दिन है बड़ा महान, बनकर सूरज चमका इक इंसान, कर गये सबके भले का ऐसा काम, बना गये हमारे देश का संविधान,

••• स्‍वतंत्रता का अर्थ साहस है, और साहस एक पार्टी में व्‍यक्तियों के संयोजन से पैदा होता है।

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।

••• इस पूरी दुनिया में गरीब वही है, जो शिक्षित नहीं है। इसलिए आधी रोटी खा लेना, लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना।

भूलेंगे वो भूलना जिनका काम हैमेरी तो अम्बेडकर के बिना गुजरती बही शाम हैकैसे भूलूं में बाबा साहब कोजो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हैजय भीम

गली गली मे नीला लहरा देंगेदुश्मनो को कदमो मे झुका देंगेमहाशक्ती बनेंगी ऐसी कीभारत मे भीम राज्य बना देंगेजय भीम

“जो इंसान अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वही इंसान हमेशा अच्छे कार्य करने में लगा रहता है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर

जो व्यक्ति झुक सकता है वो झुका भी सकता है.अपने भाग्य की बजाय अपनी शक्ति में विश्वास रखोमहान प्रयासों को छोड़कर इस दुनिया में कुछ भी बहुमूल्‍य नहीं है

शिक्षा का लक्ष्य लोगों को नैतिक और सामाजिक बनाना है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

••• यदि हम आधुनिक विकसित भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों को एक होना पड़ेगा।

“यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्म-शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

मैं किसी समुदाय की प्रगति, महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है…. उससे मापता हूँ।

मैं किसी समाज की प्रगति को उस समाज की महिलाओं की प्रगति से मापता हूं। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

क़ानून और व्यवस्था, राजनीतिक शरीर की दवा है.जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए.

“अगर मुझे किसी समुदाय की प्रगति मापनी हो तो उस समुदाय की महिलाओं ने क्या प्रगति हासिल की है मैं उससे मापता हूं।” डॉ. भीमराव अंबेडकर

“बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।”

“धर्म में मुख्य रूप से केवल सिद्धांतों की बात होनी चाहिए, यहां नियमों की बात नहीं हो सकती।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे, समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है !

चमचे कभी वफादार नही होते है, और वफादार किसी के चमचे नही होते है।

समानता का अधिकार हैपूरी दुनिया को बतला दो,अब किसी के आगे झुकेंगे नहींगली-मोहल्ले में नीला झंडा लहरा दो.Bhimrao Ambedkar Jayanti Ki Shubhkamnayen

••• समाजवाद के बिना दलित-मेहनती इंसानों की आर्थिक मुक्ति संभव नहीं।

आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका एक इंसानकर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधानजय भीम

“संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं, यह जीवन का एक माध्यम है।” – डा. भीमराव अम्बेडकर

गरज उठे गगन सारा,समुन्दर छोडें आपना की नाराहिल जाए जहान सारा,जब गूंजे “जय भीम” का नारा।Happy Ambedkar Jayanti

जिसने भारत की बंजर भूमि में🙏उम्मीद की नदियाँ खोदी हैसुन लो सारी दुनियाँ 🌇वालों!उनका ही नाम डॉ भीमरावअम्बेडकर ❤️बाबा साहेब है !!

सारा जहां है जिसकी शरण मे,नमन है उस बाबा के चरण मे,बने उस बाबा के चरणों की धुल,आओ मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल…भीम जयंती की बधाई!

कर गुजर गए वो भीम थेभारत को जगाने वाले भीम थेहमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा है यारोइतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थेआंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

••• हम आदि से अंत तक भारतीय हैं।

जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलते,भीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जातेइतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदला,बाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है। तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है। बदलेगा वक्त ओर जमाना भी। जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है। जय भीम….

मुझे लोगों के सहवास से ज्यादा किताबों का सहवास पसंद है। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर

कर गुजर गए वो भीम थेदुनिया को जगाने वाले भीम थे,हमने तो सिर्फ इतिहास पढ़ा यारोंइतिहास को बनाने वाले मेरे भीम थे,अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं...

“अगर हम वास्तव में एक एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना बेहद आवश्यक है।”

Recent Posts