Baba Saheb Shayari In Hindi : नज़ारे देखे हमने हजारों देखा न कभी ऐसा नजारा आसमां में देखे सितारे बहुत पर भीम जैसा सितारा न देखा गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना की नारा, हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है। समय आने पर भूखे रहो लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
“मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है।” B. R. Ambedkar
ना ही वो कंही के महाराजा थे।ना ही कभी किसी के गुलाम बने।पर छुआछूत की गुलामी मिटाई,इसी वजह से वो इतने महान बने।
नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा, आसमान मे जब भी देखा मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा !!
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते हैतेरी करनी पे बाबा हम नाज करते हैबदलेगा वक्त ओर जमाना भीजय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
••• जो झुक सकता है वो झुका भी सकता है।
••• संविधान केवल वकीलों का दस्तावेज नहीं है बल्कि यह जीवन जीने का एक माध्यम है।
एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है।
इतिहास बताता है कि जहां नैतिकता औरअर्थशास्त्र के बीच संघर्ष होता है,वहां जीत हमेशा अर्थशास्त्र की होती है।🙏 बी आर अंबेडकर जयंती मुबारक🙏
जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बनाए रखें, वह धर्म नही है, वह गुलाम बनाए रखने का षड्यंत्र है।
“क़ानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए।”
जिस के अनुसार चल रहा है। भारत देश, वो एक रास्ता बन गए, ना तोड़ सके, ना झुका सके एसी मियाद बने। बाबा साहब।
••• पति – पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ठ मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए।
नींद खोयी अपनी बाबा साहेब आपने हम रोते हों को हंसाया बाबा आपने कभी न भूलेंगे हम अपने बाबा साहेब को कहता है जमाना बाबा साहेब आंबेडकर जिनको
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
जब विद्यार्थी सीख रहे हों तो उन्हें ‘सीखने’ का एक ही लक्ष्य अपने सामने रखना चाहिए। – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
••• राजनीति में हिस्सा ना लेने का सबसे बड़ा दंड यह है कि अयोग्य व्यक्ति आप पर शासन करने लगता है।
पढ़ोगे तो बचोगे। (वाचाल तर वाचाल) – डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर
ना ‘जिंदगी’ की खुशी ना ‘मौत’ का गमजब तक है दम ”जय भीम” कहेंगे हमजय भीम
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें, जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता !
जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदाऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गयेहिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तोंभीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.* जय भीम *
अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो।
ग़रीबों के सीने में प्यार ❤️भर दूं!मैं वह इंसान हूंजो ईट 🌻का जवाब पत्थर से देता हूं!!!
कर गुजर गये वो भीम थे,दुनिया को जगाने वाले भीम थे,हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो,इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे।
“जो इंसान झुक सकता है वह इंसान सारी दुनिया को झुका भी सकता है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
“मैं किसी समुदाय की प्रगति को महिलाओं ने जो प्रगति हांसिल की है उससे मापता हूं।” – डा. भीमराव अम्बेडकर
फूलो की कहानी बहारो ने लिखी…रातो की कहानी सितारों ने लिखी…हम नहीं है किसी के गुलाम…क्योंकि हमारी जिंदगी,बाबासाहब जी नेलिखी!!जय भिम !
“जो लोग इतिहास को भूल जाते है, वो लोग कभी भी इतिहास नहीं बना सकते है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
“एक महान आदमी एक प्रतिष्ठित आदमी से इस तरह से अलग होता है कि वह समाज का नौकर बनने को तैयार रहता है।”
गरज उठे गगन सारा,समुन्दर छोडें आपना की नाराहिल जाए जहान सारा,जब गूंजे “जय भीम” का नारा।
“अगर मुझे लगा की मेरे द्वारा बनाये संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो सबसे पहले मैं इसे जलाऊंगा।” डॉ भीमराव अंबेडकर
- यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
मैं राजनीति में सुख भोगने नहीं बल्कि अपने सभी दबे-कुचले भाईयो को उनके अधिकार दिलाने आया हूँ।
अगर आप में गलत को गलत कहने की क्षमता नही हैतो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है.शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज, मुझको आदत है मुस्कुराने की !
बाबासाहेब ने दुनिया को अपनी ताकत दिखलाया,गरीब और दलित कुछ भी कर सकते है यह बतलाया.
जो इंसान अपनी मौत को हमेशा याद रखता है वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।
आपके Twitter पर हमारी हसीन शायरी अपडेट्स पाने के लिए हमारे शायरी सुकून केे अकाउन्ट को जरूर Follow करें.
नजरों से नजारा देखाकभी पहले कोई ऐसा नजारा नहीं देखा,हमारे भीम जैसा सितारा नहीं देखाअंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं...
“वे इतिहास नहीं बना सकते जो इतिहास को भूल जाते हैं।” – डा. भीमराव अम्बेडकर
••• यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं, तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए।
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है, अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
जिस दिन हमारे दिल में डॉ.बाबा साहेब आंबेडकरऔर दिमाग मे उनकी विचारधारा होगीयाद रखना उस दिन अदालत भी हमारी होगीऔर फैसला भी हमारा होगाJai Bhim – जय भीम
जिस व्यक्ति को भारत में बुकपढ़ने की अनुमति नहीं थीउसी व्यक्तिने एक बुक (भारतीय संविधान)लिखा कि भारत देश उस पर चला रहा है।🙏हैप्पी भीम जयंती.🙏
“धर्म में मुख्य रूप से केवल सिद्धांतों की बात होनी चाहिए, यहां नियमों की बात नहीं हो सकती।”
आज का दिन है बड़ा महान बनकर सूरज चमका इक इंसान कर गये सबके भले का ऐसा काम बना गये हमारे देश का संविधान
“अगर मरने के बाद भी जीना चाहते हो तो एक काम जरूर करना… पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
आज का दिन है बड़ा महान बनकर सूरज चमका इक इंसान कर गये सबके भले का ऐसा काम बना गये हमारे देश का संविधान
आज का दिन है बड़ा महानबनकर सूरज चमका इक इंसान,कर गये सबके भले का ऐसा कामबना गये हमारे देश का संविधान,अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं...
नजारों मे नजारा देखा एसा नजारा नही देखा, आसमान मे जब भी देखा मेरे भीम जैसा सितारा नही देखा।
शिक्षा हर व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है और और किसी को भी इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता। – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर
मैं एक समुदाय की प्रगति महिलाओं द्वारा हासिल उपलब्धियों में मापता हूं। - डा. बी.आर. अंबेडकर
पूरा जहान है। उनके शरण में, नमन करते है। उस बाबा साहब अम्बेडकर जी के चरणों को, आओ मिलकर चढ़ाते है। फुल, जय भीम।
“भौतिक गुलामी से मानसिक गुलामी ज्यादा खतरनाक है।” B. R. Ambedkar
संविधान, यह एक मात्र वकीलों का दस्तावेज नहीं है यह तो जीवन का एक माध्यम है।
भीम जैसा सूरज अगर निकला ना होता, हम दलितों के जीवन में ऐसा उजाला ना होता, मर गए होते यूँ ही जुल्म सहकर, अगर हमें भीम जैसा रखवाला मिला ना होता !!
देश के विकास के लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें।
“जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते हैं, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिए बेईमानी है।” B. R. Ambedkar
“अच्छा दिखने के लिए मत जिओ बल्कि अच्छा बनने के लिए जिओ!”
••• देश के विकास के लिए नौजवानों को आगे आना चाहियें।
मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता,समानता और भाईचारा सिखाये।🙏बी.आर. अंबेडकर.🙏
••• जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए।
“जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता हासिल नहीं कर लेते है तब तक कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नहीं होती है।” डॉ. भीमराव अंबेडकर
भारत को संविधान देनेवाले नेता बाबा साहेब आंबेडकर जयंती 14 ऐप्रिल 2024को है ।
••• जो धर्म जन्म से एक को श्रेष्ठ और दूसरे को नीच बताये वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है।
जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है। – डाॅ. भीमराव अंबेडकर
शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है, उतनी ही महिलाओं के लिए। – डॉ. भीम राव अम्बेडकर
“जो धर्म जन्म से एक को ‘श्रेष्ठ’ और दूसरे को ‘नीच’ बनाए रखे, वह धर्म नहीं, गुलाम बनाए रखने का षड़यंत्र है।” – डा. भीमराव अम्बेडकर
••• मैं यह नहीं मानता और न कभी मानूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार थे। मैं इसे पागलपन और झूठा प्रचार-प्रसार मानता हूं।
नजरो से लाखो नजारा देखा लेकिन ऐसा कोई नजारा नही देखा। आसमान में मैने देखा हमारे भीम जैसे कोई सितारा नही देखा।
शिक्षा ग्रहण करने की आग हृदय में पालिये,कोई नफरत पालकर महान नहीं बना है.
जब भीम थे चलते तो हजारों दिल मचलतेभीम जब रुकते तो तूफ़ान है रुक जातेइतने काबिल थे बाबा की कभी इरादा न बदलाबाबा भीम ने तो सारा इतिहास बदल डाला