Azadi Ki Shayari In Hindi : जिसका ताज हिमालय हैजहाँ बहती गंगा है,जहाँ अनेकता में एकता है‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,जहाँ मजहब भाईचारा हैवो भारत वतन हमारा है। नजारे नजर से ये कहने लगेनयन से बड़ी कोई चीज नहींतभी मेरे दिल ने ये आवाज दीवतन से बड़ी कोई चीज नहीं
जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी, जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि, ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां, देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.
देशभक्तों से ही देश की शान है,देशभक्तों से ही देश का मान है,हम उस देश के फूल हैं यारों,जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।.स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये.
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमाराहम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
लाचारी क्या होती है साहब ये उस जवान से पूछो, जो हाथ में एके 47 होते हुए भी पत्थर खा रहा है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है !!
क्रांति मानव जाति का एक अपरिहार्य अधिकार है।स्वतंत्रता सभी का एक कभी न खत्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है।।- भगत सिंह
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,आजाद है आजाद ही रहेंगे।
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारे एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान
स्वतंत्रता का अर्थ जिम्मेदारी है,इसे से ज्यादातर लोग इससे डरते हैं।जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
ना जियो धर्म के नाम परना मरो धर्म के नाम परइंसानियत ही धर्म वतन काबस जिओ वतन के नाम के नाम पर.स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये..
भारत की पहचान हो तुम जम्मू की जान हो तुम सरहद का अरमान हो तुम दिल्ली का दिल हो तुम और भारत का नाम हो तुम Happy Independence Day
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पेदेशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले
ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियो वतन के नाम पर।
जिस देश के सर पर हिमालय का ताज हैं, सोने की चिड़िया नाम है, सत्यमेव जयते का नारा है, वो प्यारा भारत हमारा है, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
मेरा “हिंदुस्तान” महान था, महान हैं और महान रहेगा, होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा
देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है, अपने खून से जिस जमीन को सींचा, उन बहादुरों को सलाम है.
मेरा देश महान है महान रहेगा होंगे हौसले बुलंद अगर तो दुसमन भी जय हिंदुस्तान कहेगा।
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगीवतन परस्ती है वफा-ए-जमी,देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!Happy Independence Day
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ, की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
आर्मी तो है देश की शान,जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा।सुभाष चंद्र बोस
मेरा “भारत” महान था,महान है और महान रहेगा.है होंसला सब के दिलों में बुलंद,तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम,सरहद का अरमान है हमी मे, भारत का दिल तो हैं ही,साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!
जो अब तक न खोला वो खून नहीं पानी है, जो देश की काम ना आये, वो बेकार जवानी है.
रंग,धर्म,जाति,बटवारेकी क़ैद मैसजा ए ताउम्रआज़ाद हो तुम।
तिरंगा है आन मेरी, तिरंगा है शान मेरी! तिरंगा रहे ऊँचा सदा हमारा, तिरंगे से है धरती महान मेरी। Happy Independence Day
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे! हम मिलजुल के रहे ऐसे कि, मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम बसे जैसे!!
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआयही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं! कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म हैं, सब फूलों के गुच्छे हैं, हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!
➤ आओ देश को उन्नति की ओर अग्रसर करें, स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो!
सभी भारत वासियों को स्वतंत्रता दिवसकी हार्दिक शुभकामनायें मेरी दुआ है मेरेदेश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे हीफूलों की तरह महेकता रहे।
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
ये बात हवाओं को भी बताये रखना,रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने,ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
जाने कितने झूले थे फांसी पर, न जाने कितनों ने सीने पर गोली खाई थी, क्या बात करते हो साहेब, की चरखे ने आजादी लायी थी
भारत माँ के कई वीर सपूत हुए,कुछ चिंगारी कुछ ओस हुए,पर एक चिंगारी जो आग बानी,ऐसे नेताजी बोस हुए।
कितनी ही राजनीतिक स्वतंत्रता होवह भूखी जनता को संतुष्ट नहीं कर सकती।लेनिन
जमाने में मिलेंगे आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं। नोटों में और सोने में लिपटकर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं।।
दिल में चाहे जितनी आरजू हो… सब छोटी मेरे देश के आगे। इस तिरंगे पर मेरी जान भी कुर्बान, ये विश्व में है सदा सबसे आगे।
भगत सिंह ने एक शक्तिशाली नारा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ गढ़ा, जो भारत के सशस्त्र संघर्ष का नारा बन गया।
भूल ना जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ की बनाएंगे देश भारत को और भी महान
विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी है, फक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिंदुस्तानी हैं। आज़ादी मुबारक हो
वतन हैं मेरा सबसे महान प्रेम सोहाद्र का दूजा नाम, वतन-ए-आबरू पर है हम सब कुर्बान, शान्ति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान…
जिसका ताज़ हिमालय है, जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है! ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ नारा है, वो भारत वतन हमारा है!!
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ। दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।।
भले हाथो में खनके,छन छन करते पायल झुमके,पर देश की हैं हम प्रचंड नारी,वक्त पर उठाएंगे तलवारे भारी से भारी.
महात्मा गाँधी, चाचा नेहरू, भगत सिंह जैसे, महापुरषों का देखो, लगा यहां ताना बना हैं
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा
देशभक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं,हमें पागल ही रहने दो हम,पागल ही अच्छे हैं।।- भगत सिंह
हमें आजादी की लड़ाई मेंमरने का सौभाग्य नहीं मिला,लेकिन हमें देश के लिए जीने का औरदेश सेवा करने का सौभग्य मिला है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
धरती सुनहरी अंबर नीला हर मौसम रंगीला, ऐसा देश है मेरा।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं,देश के मर मिटना काबुल है हमें,अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
दिल से निकलेगीन मरकर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुश्बू-ए-वतन आएगी।
आँखों में सपने लिए हमारे देश के जवानों ने, खायी थी कसम कभी के भारत को आज़ाद करना हैं
हम अपने शहीदों को नमन करते हुए माँ भारती की समक्ष ये प्राण ले की हमारे लिए सर्वोपरि हमारा देश होगा, सबसे पहले हमारे लिए देश है, उसके बाद बाकी सब.
कुछ नशा तिरंगा की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।। Happy Independence Day
संघर्षों के साये में हीअसली आजादी पलती है,इतिहास उस ओर मुड़ जाता हैजिस ओर जवानी चलती है।
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है, जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है, तिरंगा कफन बन जाये इस जन्म में, तो इससे बाद सौभाग्य क्या है?
यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का, नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
फिर दयार-ए-हिन्द को आबाद करने के लिए झूम कर उट्ठो वतन आज़ाद करने के लिए
आज सलाम है उनको, जिनके कारण ये दिन आता है, खुशनसीब होती है वो माँ, जिनके बच्चों का बलिदान इस देश के काम आता है। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो