Awesome Two Line Shayari In Hindi : हारूँ या जीतूं इससे फर्क नहीं पड़ता मुझे,एक बार ये खेल मैं भी आजमाऊँगा !! हम सब एक कठपुतली है अपने दिल की,जो कहता है वो सुनने लगते है !!
जो था वो रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं.
जैसा भी हूँ अच्छा या बुरा अपने लिये हूँ, मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।
दुनियां की इस भीड़ में खो जाएंगे बिन तेरे तो हम पागल हो जाएंगे मखमल की तमन्ना किसको है तेरे लिए हम ज़मीन पे सो जाएंगे
जिनके इरादे नेक होते है.. उनके दोस्त अनेक होते हैं !!
सच कहा था एक फकीर ने मुझ से तुझेमहोबत तो मिलेगी पर तड़पाने वाली…!!
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो!!
सही वक्त ⏱️ पर करवा देंगे हदों का एहसास 🤨 ,कुछ तालाब 🏞️ खुद को समंदर 🌊 समझ बैठे है … ।।
मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से।
ले चलो फिर मुझको पहाड़ों पे यारों,ये शहरों की हवाएं अब चुभने सी लगी हैं।
“ माना की तुझे फुर्सत नहीं मुझसे बात करने कीपर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से….!!
मुसाफर इश्क़ का हूं मैंमेरी मंज़िल मुहब्बत है,तेरे दिल में ठहर जाऊंअगर तेरी इजाज़त है।
महसूस हुआ फिर से तुम्हारी कमी मुझे शिद्दत से,दिल को मनाने में आज फिर से हमें बड़ी देर लगी”
मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी, चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो ।
“ कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जानाबहुत थक गये हैं निभाते निभाते…!!
“ तरस गया हूँ खुद को देखने के लिए,आईना भी देखूं तो नजर तुम आती हो…!!
राह तकते जब थक गई आंखेफिर तुझे ढूंढने मेरी आंख के आसूं निकले..
यूँ तो जिंदगी तेरे सफरसे शिकायतें बहुत थी,दर्द जब दर्ज करानेपहुंचे तो कतारें बहुत थी।
लफ़्ज़ों 😀 से क्या मुकाबला नज़रों 👀 के वार का ,असर अक्सर गहरा 😌 होता है बेजुबां प्यार ♥️ का … ।।
तुम पर भी यकीन है, मौत पर भी एतबार है,हमें दोनों का इंतजार है देखते हैं मिलता कौन है”
पूछा जो हमने किसी और की होने लगी हो क्या,वो मुस्कराकर बोली पहले तुम्हारी थी क्या ….
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले, कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
आप के साथ हमेशा रहेंगे हम आप की ख़ुशी बनके,आप भी खुश रहना हमेशा मेरे साथ मेरी ज़िन्दगी बनके ।।
तुम उम्र भर के लिये मिल जाओ तो यूं समझेंगे… जैसे “जन्नत” का ऐलान हुआ हो किसी गुनाहगार के लिए…
ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी, रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था…
💘 कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की, पर्दा हमीं से 😢 था मगर नजर भी हमीं पे थी। 💘
तुम किसी और से इश्क़ क्यूँ नही कर लेती… अभी मुझे वक़्त लगेगा अमीर होनें में ।
जिस दिन सोचते हैं हम पूरी बात करेंगे झगड़ा भी कहता है हम भी आज ही करेंगे_!!
“ एक हादसे में मारी गईबहुत प्यारी थी हसी मेरी…!!
आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख, जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है
“ मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं…!!!
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
“ नज़ारे तो बदलेंगे ही ये तो कुदरत है,अफ़सोस तो हमें तेरे बदलने का हुआ है…!!
मेरी तन्हाई देखेंगे तो हैरत ही करेंगे लोगमोहब्बत छोड़ देंगे या मोहब्बत ही करेंगे लोग।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन है
मै क्या बताऊं कैसी परेशानियों में हूं,काग़ज़ की एक नाव हूं और पानियों में हूं.!
जिसके पास उम्मीद है वो लाख बार हार कर भी नहीं हार सकता.
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ, हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया !
ये जिन्दगी हैं…जनाबयहाँ हर कोई…एक दूसरे से तंग हैं…!!
किसी को चाँद से मोहब्बत है,किसी को तारो से मोहब्बत है,हमे तो उनसे मोहब्बत है,जिनको हमसे मोहब्बत है, शुभ रात्रि डार्लिंग…!!
दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि, तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.
“ तुम कहाँ उनकी उम्मीद लगाए बैठे हो,वो कहीं और दिल लगा बैठे है…..!!
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ; क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।
आंख से दूर न हो दिल से उतर जाएगावक्त का क्या है गुज़ारता है गुज़र जायेगा..
शिकायतें बहुत हैं तुमसे पर अब वो बात नही,मिलना चाहता हूं तुमसे पर अब वो जज़्बात नही।।
बदलने लगी हूँ मैं खुद को मौसम की तरह मेरे आँगन में भी फूल खिलेगा कभी,चमन की तरह।
सफलता सही निर्णय के बाद आती है और सही निर्णय असफलता के बाद
काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,मिलोगी जब तुम अकेले में तो,जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा।
पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं…
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है..!!
” जब अपने ही गैरों जैसे बर्ताव करनेलगे तो फिर क्या अपना क्या पराया…..!!
फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली, क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है.
“ खुश रहो उनके साथजो आपको हमसे ज्यादा खुशियाँ दे..!!!
“ मत बढ़ाओ हमारी ओर कदम इतनेकी फिर दुनिया तुम्हें अपने वजूद से जुदा कर दे…!!
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज जिसे सुकून कहते है
“ ख्वाब आंखों से गए और नींद रातों से गई,वो गए तो यूं लगा जैसे जिंदगी हाथों से गई…!!
साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता, एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता
लोग खेलतें दिल के साथ हैं,लेकिन तमासा जिंदगी का बन जाता है।
झुर्रियां खत्म करेगी खूबसूरती तब तुम आँखों में इश्क़ ढूंढ लेना
बिन सोये गुजर रहीं हैं,ये राते तुम पर कर्ज होंगी।
कौन कहता है भगवान दिखाई नहीं देताएक वो ही तो दिखाई देता है जब कोई साथ नहीं देता
और बाज़ार से ले आए अगर टूट गया साग़र-ए-जम से मिरा जाम-ए-सिफ़ाल अच्छा है
जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,बहुत तङपाते है 💔 अक्सर सीने से लगाने वाले। 😢
*बस चाहत है इतनी सी मेरी, मेरी धड़कन तेरे दिल से जुड़ी रहे ,* *जो गुजरती है तेरे साथ मोहब्बत की रात , वैसी रात हर रात बनी रहे ..!!*
लम्हा दर लम्हा साथ ऊमर बीत ज़ाने तक मोहब्बत वहीं हैं ज़ो चले मौत आने तक Lamha dar lamha umar bit jane tak, Mohabbat wahi hai jo chale maut aane tak..!
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा,तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
“ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है और आसान करने के लिए समझना पड़ता है”
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं,और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो, जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों
हम डर के नहीसब कुछ कर के बैठे हैं