973+ Attitude Shayari In Hindi | ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Shayari In Hindi , ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Author: Quotes And Status Post Published at: October 9, 2023 Post Updated at: February 16, 2024

Attitude Shayari In Hindi : मेरे ठोकरें खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे में आगे निकल गया ! जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है ,महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,हम एक मोहब्बत दो बार नहीं करते !

कमजोर न समझना मेरे हालात देखकरवो हालात भी बदला है यारोंमेरे खयालात देखकर.

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है , महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का, लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म।

दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।

खुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए, दुसरों की शिनाख्त में तो हर शख्स माहिर होता है।

बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी, अच्छाई किसी को रास नही आयी.

हैरत किस बात कि! टूटे है तो चुभेंगे भी..

आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं,जो लोग खुद धोखेबाज़ है वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं।

शायद मै इसलिए पीछे हूँ, मुझे होशियारी नही आती!! बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी, मगर मुझे गद्दारी नहीं आती..

अदा तो अपनी फुल कातिल हैऔर attitude में तो डिग्री हासिल है.

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है, छा जाते हैं रंग जब हम महफिल में कदम रखते है!!

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तो तेवर ही आग लगाते है।

“फर्क बहुत है तेरी और मेरी तालीम में, तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से…”

जितना रूठना हैं रूठ ले पगले एक दिन ऐसा आएगा,जब में रूठ जाउंगी तो तू रूठना ही भूल जायेगा।

न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.

सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं..

नाम एक दिन में नही बनता पर एक दिन जरूर बनता है !

जिसने भी दिया एक कतरा भी साथ हमारा, रही जिंदगी तो समंदर लौटाएंगे!

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर से अक्सर बाजी घूम जाती है

जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता,उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता।

मुझे क्या डराएगा मौत का मंजरहमने तो जन्म ही कातिलों की बस्ती में लिया है.

रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।

“तुम्हें लगता है कि गलत हूँ मैं, तो सही हो तुम…क्योंकि थोड़ा अलग हूँ मै…”

खौफ तो कुत्ते बनाते है,पर दहशत हमेशा शेर की ही होती है….Khauf toh kutte banate hain,Par dahshat hamesha sher ki hi hoti hain….

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !

मुझे परखने से बेहतर है,मुझे समझने की कोशिश करो.

😏 फ़ालतू मैं सुनता 👂 नहीं किसी से,चाहे कोई कितना भी खास हो..दब के रहना सीखा नहीं किसी से,चाहे अगला 🤔 कितना भी बड़ा 😈 बदमाश हो..

तारीफ़ अपने आप की, करना फ़िज़ूल है, ख़ुशबू तो खुद ही बता देती है, कौन सा फूल है..

तुम जलन बेहिसाब रखना,हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।

एक अजीब सा लफ्ज़ है sorryबंदा कहे तो गुस्सा ख़तम औरडॉक्टर कहे तो बंदा ख़तम।

इतना Attitude मत दिखा पगली मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है

फेसबुक इंस्टा लिंकडिन ट्विटर सब जगह यहाँ तक कि,गूगल में भी सर्चिंग में उनका नाम सबसे ऊपर रहता है,इकतरफा_इश्क का ये भी एक डिजिटल तरीका है।

जला के जो इश्क की शमा,रोशन किया मोहब्बत को,बूझे हैं दिल उसकी उल्फत में।

छोटी सी जिंदगी है, किस किस को खुश करें साहब,जलाते हैं गर चिराग़, तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं।

वो समझे थे तमाशा होगा, मैंने चुप रह कर बाजी ही पलट दी.

खून में उबाल आज भी खानदानी है,दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं।

दिलो से खेलना मुझे भी आता है दोस्त,लेकिन जिस खेल में खिलौना टूट जाएमुझे वो खेल पसंद नहीं।

सर झुकाने की आदत नहीं है,आँसू बहाने की जरूरत नहीं है,हम गए तो पछताओगे बहुत,क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है।

अगर प्यार से कोई फूंक मारे बुझ जायेगे,नफरत से तो बड़े बड़े तूफ़ान बुझ गए मुझे बुझाने में !

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !

अभी तो हम मैदान में उतरे ही नहींऔर लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये.

अपनी अकड़ बनाने से पहले हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है।

मैं बस खुद को अपना मानता हूं, क्योंकि दुनिया कैसी है, अच्छे से जानता हूं…

मेरे क़िरदार को मेरे आज से ना जानों, मै जब पौधा था तब भी बरगद था।

खेल ताश का हो या जिंदगी का,अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो ।

मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब, लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !

तेरी अकड़ में कुछ इस तरह से तोड़ूँगा, यकीन रख कहीं का नही छोड़ूँगा

पछताने का मौका ज़रूर दिया जाएगा, जिनका ख्याल बुरा हैं हमारे बारे में.😎🤟

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,जिनकी हमे छुने की औकात नहीं होती।

तू इतना भी बेहतरीन नही,जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं.

बेटा ज्यादा उछ्लो मत हम सब इशारे समझते है और अच्छे से औकात दिखाते है

जब तक शांत हू शोर कर लो,क्यू की जब मेरी बारी आयेगी,आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंजूर है मुझको, धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता !

तेरा घमंड तो दो दिन की कहानी है रानी, पर मेरी ये अकड़ तो खानदानी है.

अपनी एन्ट्री शेर जैसी होगी, शोर कम खौफ ज्यादा !

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो…. ज़रा मचल गये, तो शहर ले डूबेंगे…

बुरे है हम तभी तो जी रहे हैअच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !

एक बार वक्‍त को बदलने दो, तुने सिर्फ बाजी पलटी है, मैं जिंदगी ही पलट दुँगा.

कड़वे हैं इसीलिए तो जिंदा हैं. मीठे होते तो, अब तक दुनिया गटक गयी होती..

जबसे हम लोगो के असली रंग पहचानने लगे हैं, तब से लोग हमें अपना दुश्मन मानने लगे हैं

मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.

ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं

कोशिश तो सबकी जारी है वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है।

हर कहानी का एक King होता है, और हर King की एक कहानी.

बे मतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.

वो खुद पर इतना गुरूर करते है तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं,जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते.

मत पूछना मेरी शख्सियत के बारे में, हम जैसे दिखते है वैसे ही लिखते है.

वसीयत अपने नाम लिखने से कुछ नही होता, ये तो उड़ान तय करती है कि आसमान किसका होगा।

अपना तो एक ही सपना है सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़

होंगी तू अपने बाप की परी,हम भी अपने बाप के नवाब है.

Recent Posts