Attitude Desh Bhakti Shayari In Hindi : चिराग जलते है तो जलने दोआसमां रोशन होता है होने दोबंद करो हिन्दू मुस्लिम को बाटने का धंधाअब हमे मिलजुलकर एक तिरंगे के नीचे रहने दो। कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में।
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम .हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे,,
*मिट्टी की खुशबूदेशभक्ति की फुहारहाथों में तिरंगाभारत माता का प्यारमुबारक हो आपको गणतंत्र दिवस त्यौहार।
छह जरूरी गुण जो सफलता दिलाते हैं: ईमानदारी, दृढ़ता, विनम्रता, शिष्टाचार, ज्ञान और दान।
जो देश के लिए शहीद हुएउनके लिए मेरा पैगाम हैअपने खून से जमी को सिचाउन बहादुरों को सलाम है।
यदि आप एक अच्छा रिश्ता चाहते हैं, तो अपने अहंकार को साइड में रखें और अपने साथी की भावना को समझें
दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”,ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान।
जो इस देश का करना नमन छोड़ दे,उससे कह दो की मेरा वतन छोड़ दे,जिसे उसका मजहब प्यारा है देश नहीं,वो इस देश की मिट्टी में होना दफन छोड़ दे।
निराशा हमेशा आशा से पहले आती है और रात का अंधेरा सुबह से पहले आता है। अब उम्मीद मत खोना क्योंकि चीजें नए दिन के साथ उज्जवल होंगी।
इस महान भूमि में जन्म लेने वाले सभी लोगों की एक ही पहचान है – हम सभी भारतीय हैं।
लड़ी लड़ाई वीरों की तरह,जब खून खौल फौलाद हुआ,मरते दम तक डटे रहे वो,तब ही तो देश स्वतंत्र हुआ।
जिस राष्ट्र में पैदा हुए, अगर उसके तुम भक्त नहीं होतो दूध नहीं पिया तुमने माँयी का और अपने बाप के तुम खून नहीं हो। जय हिंद !
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,हिन्दुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
जब पूछे हमारे बारे में तो शहीदों में नाम गिना देना, उठाना कभी कफन और छाती पर लिखा हिंदुस्तान दिखा देना।
सर झुकना कभीहमने सीखा नहींहम भारतीय हैदुश्मन को प्यार औरवॉर दोनो से समझाते है।
कैसे नराज़गी जतायें उन से, जब दिमाग इलज़ाम लगाता है तो दिल उनकी वकालत के लिए खड़ा हो जाता है
आज कल के नौ जवन तिरंगे की डीपी लगा करदेश भक्ति दिखते है मगर देश के लिए जीने औरमरने का उनमे हौसला नहीं होता।
आज के समय में केवल एक भारतीय होना ही नहीं एक अच्छा इंसान होना बहुत जरूरी है|
खून से खेलेंगे होली,अगर वतन मुश्किल में हैसरफ़रोशी की तमन्नाअब हमारे दिल में है।जय हिन्द
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं
लिख रहा हूं, मैं अनजान जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा ।
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,ये वतन की मोहब्बत है जनाबपूछ के की नहीं जाती।
देशभक्तों को अक्सर लोग पागल ही कहते हैं| भारत माता की जय
अपना दिल टूटने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका- भूल जाओ तुम्हारे पास दिल है
भारत का वीर जवान हूँ मैं,ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,जख्मो से भरा सीना हैं मगर,दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,भारत का वीर जवान हूँ मैं।
लड़ें वो बीर जवानों की तरह ठंडा खून फ़ौलाद हुआ मरते-मरते भी मार गिराए तभी तो देश आज़ाद हुआ !!
आरजू बस यही है दम निकले तो तेरी बन्दगी में जय हिंद का नारा हो, तिरंगा कफ़न हमारा हो।
सफल होने के लिए सबसे पहले हमारे अंदर विश्वास होना चाहिए कि हम कर सकते हैं
ऐ मेरे प्यारे वतन,ऐ मेरे पिछड़े चमन,तुझ पे दिल कुर्बान..!!
है अमन की पहचान मेरा तिरंगा, ये है सारे जहाँ की शान मेरा तिरंगा |.
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगाये मुल्क मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जां कुर्बान है
"अगर हमारा देश युद्ध के समय मरने लायक है तो आइए हम संकल्प लें कि यह वास्तव में शांति के समय जीने लायक है"
कितना खुसनसीब हु मैं जो अपनी धरती के काम आया आज मैं तो नहीं रहा पर मेरे खून का हर कतरा मेरे देश के काम आया
जिंदगी में सबसे खूबसूरत पौधा विश्वास का होता है जो धरती में नहीं दिल में लगाया जाता है
समय की बर्बादी का पछतावा करना, और वक़्त गंवाना है
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है….
उसकी मुस्कान सबसे प्यारी है, मैं उसके बिना नहीं रह सकती
कभी कभी तन्हाई चोट लगने से भी ज्यादा दर्द दे जाती है
कभी न कभी आपको यह महसूस करना होगा कि कुछ लोग आपके दिल में रह सकते हैं लेकिन आपके जीवन में नहीं।
असफलता का मतलब है कि आपकी सफलता प्रगति पर है
अपने देश की हिफ़ाज़त के लिएमर मिटेंगेअगर जान देनी पड़ी तो पीछेनहीं हटेंगेकुर्बान कर देंगे सब कुछ इस धरती के लिए जो हाथ उठा इसकी और वो हाथजरूर कटेंगे।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
ऐसे इकलौते व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक जिसका जन्मदिन मैं Facebook Notification के बिना भी याद रखता हूँ. भाभी आपको जन्मदिन मुबारक
उड़ जाती है नींद ये सोचकरकि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियांमेरी नींद के लिए थीं।।जय हिन्द
काश मैं तुम्हें चोट पहुँचाने की हिम्मत रखती, जैसे तुम मुझे चोट पहुँचाते हो। लेकिन फिर भी अगर मेरे पास मौका भी होता मैं तब भी न करती
जिन्दगी जब तुझे समझा, मौत फिर क्या चीज है, ऐ वतन तू ही बता तुझसे बङी क्या चीज है।
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो !
जब आपको लगता है कि लोग आपकी परवाह नहीं करते तो आप सही हैं, लोग सच में परवाह नहीं करते
लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ.
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरामरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा
जब भी आप दुखी हो, परेशान हो या प्यार में हो.. कभी कोई निर्णय न लें
जज़्बा रखो हर पल जीतने का क्योंकि किस्मत बदले न बदले पर वक़्त जरूर बदलता है।
आप सब कुछ जीत सकते हो लेकिन एक साथ नहीं
मेरी कर्म भूमि है भारत मेरी धर्म भूमि है भारत मेरी ज़िन्दगी है मेरी मरण भूमि है भारत।
दिवाली में बसे “अली”, रमजान में बसे “राम”, ऐसा सुंदर होना चाहिए अपना हिन्दुस्तान
एक न एक दिन आपको महसूस होगा कि मुझे प्यार न करना आपकी सबसे बड़ी गलती थी
गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआयही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
मेरे देश तुझको नमन है मेरा,जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरामरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।
प्यार और ईमानदारी के साथ अपने रिश्तों को मज़बूत बनाओ
काश मैं तुम्हें दिखा पाता कि तुम मेरे लिए कितने जरूरी हो। मैं जीवन से बस यही चाहता हूँ के आप मेरी अंतिम सांस तक मेरे सबसे अच्छे दोस्त बने रहो
ये सर हर बार झुका हैं हर बार झुकेगा उनकी शहादत में जो शहीद हुए हैं मेरे वतन के हिफाजत में
मुझे पता है कि मुझे शराब पीना छोड़ देना चाहिए, लेकिन मैं कोई आलसी नहीं हूं।
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
ना दौलत ना दे शोहरत कोई सिकवा नहींबस भारत माँ की संतान बना देनाहो जाऊ सहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना🙏🙏
सिर्फ इसलिए कि मैं मुस्कुरा रही हूं, इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ ठीक है
नफ़रत अच्छी नहीं नापालो इसे दिल में कसक है तोनिकलो इसेतेरा क्या मेरा क्या येसबका हैप्यारे वतन को तुमसंभालो इसे।
जिसे देश से प्यार नही है,जीने का अधिकार नही है,जीने को पशु भी जीते है,क्या वह जीवन भार नही है।
कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है इसलिए इसे जीएं, इसे पीएं, इसे हंसी में उड़ाएं।
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
जितनी भी आपको अभी तक खुशियाँ मिली हैं वो सब आपको आज के दिन मिलें. भाभी आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!”
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसकाकल आगाज़ आएगामेरे लहू का हर कतरा कतरा इंकलाब लाएगा मैं रहु या ना रहु मगर एक वादा है मेरेबाद वतन पर मरने वालो कासैलाब आएगा।
माना दिल भारत को 15 अगस्त को मिली,मगर धड़कने तो 26 जनवरी को ही मिली..!!
जैसे ही आप किसी की परवाह करनी शुरू करते हो आपका दिल टूटता है