Attachment Shayari In Hindi : किसी के आभाव में, उससे लगाव का पता चलता है, ये लगाव ही तो है, जो उससे जोड़े है हमें,वर्ना नाराज़ होना तो हमें भी आता है।।
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
मेरी आंखों ने पकड़ा है, उन्हें कई बार रंगे हाथ, वो इश्क करना तो चाहते हैं, मगर घबराते बहुत हैं .
कोई वादा नही किया लेकिन, क्यों तेरा इंतज़ार रहता है, बेवजह जब क़रार मिल जाए, दिल बड़ा बेकरार रहता है.
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
इंसान सब कुछ भूल जाता है पर वो वक़्त नहीं भूलता जब उसको अपनों की सबसे ज्यादा जरूरत थी और वही उसके साथ नहीं थे..!!
दिल के रिश्ते हमेशा किस्मत से ही बनते है वरना मुलाकात तो रोज हजारों से होती है।
तकलीफें तो हज़ारों हैं इस ज़माने में,बस कोई अपना नज़र अंदाज़ करेतो बर्दाश्त नहीं होता..!
भगवान् के रंग भी न्यारे हैं, कई करते हैं हमसे नफरत खूब, कईओं के लिए जान से भी प्यारे हैं।
गिन लेती है दिन बगैर मेरे गुजारें हैं कितनेभला कैसे कह दूं कि माँ अनपढ़ है मेरी
चाहते है वो हर रोज़ एक नया चाहने वाला, ए खुदा मुझे हर रोज़ एक नई सूरत दे दे.
रब ना करे कीइश्क की कमी किसीको सताएप्यार करो उसी सेजो तुम्हे दिल की हर बात बताये।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे, दुनिया में हम खुश नसीब होंगे, दूर से जब इतना याद करते है आपको, क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे!
गलती हो तो 10 बार झुक जाना,लेकिन अगर आप सच्चे हो तो10 सेकंड भी मत रुकना।
जिस महफिल में आपके होने या न होने सेकोई फर्क नहीं पड़ता तो वहां सेमुस्कुराकर निकल जाना ही अच्छा होता है।
हम तुमसे दूर कैसे रह पाते, दिल से तुमको कैसे भूल पाते, काश तुम आईने में बसे होते, ख़ुद को देखते तो तुम नज़र आते। 😔
रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ, क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है।
रोना उनके लिए, जो तुम पर निसार हो, उसके लिए क्या रोना, जिनके आशिक़ हजार हों..
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारोंसुबह आँख खुली तो सर माँ के कदमों में था
बहुत कुछ छोड़ा है मैंने तेरे भरोसे ऐ वक्त, बस तू दगाबाज ना निकालना ।
इस दुनिया के लोगों सेजरा संभल कर रहना,दु:ख देने के बाद ये पूछते हैं कितुम “खुश” तो हो ना!
दो शब्दो में शिमटी हैं मेरी मुहब्बत का दास्तान। उसे टुट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता,अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।
कहाँ मिलता है आजकल हमें समझने वाला, जो भी आता है समझाकर चला जाता है।
प्यार ❣करता हु इसलिए फ़िक्र😞 करता हूँनफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा😤
तुमने मेरी मुस्कान में हँसी छीन ली है, तुमने लगातार बात करने वाले को नष्ट कर दिया है।
ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं उन लोगों के न लिए कर पाऊं जो मेरे सच्चे दोस्त हैं।
मोहल्ले की मोहब्बत का भी अजीब फसाना है, चार घर की दुरी है और बिच में सारा जमाना है.
तुझे टूटा हुआ देखकर ऐ दोस्त, मैं खुद भी टूट जाता हूँ, इसलिए तुझे समझाता हूँ, और अकेले मैं रोने बैठ जाता हूँ।
अखिर तुमने” अहसास” करा ही दियाकुछ नहीं हूँ मैं“तुम्हारे लिए”।
ना करूं तुझको याद तो खुद की सांसो में उलझ जाता हूं मैं, समझ नहीं आता कि जिंदगी सांसों से है या तेरी यादों से!
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में बडा खास है तु मेरी जिंदगी में
माना की दुख और सुख जिंदगी में चलते रहते हैं, मगर हमारी जिंदगी मेँ तो यह दुख परमानेंट घर बनाके बैठ गए हैं।
आदत बदल सी गयी हैं वक़्त काटने की, अब हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बाटने की ।
शौक था हमें आपके दिल में रहने का लेकिनआपने हमें किराएदार बना कर छोड़ दिया!!
जो हैरान हैं मेरे सब्र पर, उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर, नहीं गिरते वो दिल चीर देते हैं..
हमारे अपने हमे कभी भी नहींरुलातेरुलाते तो वो हैजिन्हे हम अपना समझने कीगलती करते है..!
खाली पलके झुका देने सेनींद नही आती है जनाबसोते वो लोग है जिनके पासकिसी की यादें नहीं होती..!
मैं कभी-कभी बैठकर सोचता हूं इस बात को बचपन की नादानियों में गुजरे हुए वे दिन वही कमाल के थे !
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया,जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है,तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है,वहाँ मेरा ही नाम है
कुछ बातें लफ्ज़ो से बेहतर, खामोशियाँ बयाँ कर देती हैं मेरे दोस्त ।
इतना शौक मत रखोइन इश्क की गलियों में जाने काकसम से रास्ता जाने का हैआने का नहीं💔
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होगे, रोना भी जरुरी होगा और आसू भी छुपाने होगे.
तेरी यादों को पसंद आ गई है मेरी आंखों की नमी हंसना चाहु तो रूला देती है तेरी कमी.
हम रिश्ते के लिए वक्त नहीं निकाल पाते वह तुझे वक्त हमारे बीच से रिश्ते ही निकाल देता है।
भरोसा रखो…जब हम किसी के साथ कुछ अच्छा करते हैं, तोहमारे लिए भी कहीं न कहीं कोई अच्छा कर रहा होता है।
खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते है, हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है, जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!
बदलते हुए लोग,बदलते हुए रिश्तेऔर बदलते मौसमयह तीनों दिखाई नहीं देते।लेकिन महसूस जरूर होते हैं।
ख़ूबसूरती ना चेहरे में होती है ना लिबास में, निगाहे जिसे चाहे उसे हसीन कर दे|
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है, उनके इंतजार में दिल तरसता है, क्या कहें इस कम्बख्त दिल को.. अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है।
जीवन में अकेले रहने की आदत भी डाल देनी चाहिए….पता नहीं इस दुनिया में कब, कौन ,कहांसाथ छोड़ के अकेला छोड़कर चला जाए।
बिना सोचे 🤔 समझे जब कोई कदम🦵 उठाता हैगलती होने पर खुद पर गुस्सा😡 बहुत आता है
एक जरा सी बात परवो यूं साथ छोड़ कर चले गए…और हमने उसे अपना बनाने मेंअपनी एक उम्र लगा दी!!
“ऐसी क्या दुआ दूँ भाई, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे; बस ये दुआ है मेरी, सितारों-सी रोशनी ईश्वर”
“ख़ुश रहने का मतलब ये नही है कि सब कुछ ठीक है, इसका मतलब है कि आपने अपने दुःखों से उठकर जीना सीख लिया है।”
यह क्या स्थिति हैन तो मुझे पता 🤨है कि मुझे यहां रुकना चाहिएऔर न ही मुझे पता है कि मुझे अब😤 जाना चाहिए
बात लगाव और एहसास की होती है, वरना Message तो कंपनी वाले भी कर देते है !!
कुछ लोगों को चाहकर भी कभी रोका नहीं जा सकता. तुम्हारे बिना पूरी जिंदगी क्या है? हर दिन काटता नहीं है .
हर मुलाकात पर वक्त का तकाजा हुआ हर याद पे दिल का दर्द ताजा हुआ!!
दाने तपसि शौर्ये च विज्ञाने विनये नये।विस्मयो न हि कर्त्तव्यो बहुरत्ना वसुन्धरा॥
सच्ची सफलता से पहले, आपको खुद को असफल भी मान लेना चाहिए। – कॉलिन पॉवेल
हर किसी की एक👆 सीमा होती हैऔर मेरी सीमा😎 बहुत कम हैइसे पार करने की कोशिश 😤न करेंआपको इसका पछतावा😡 होगा
मुझ से मेरी चाहत का सुबूत मांगते हैं जो ,उनका नाम ले ले कर मेरी सांसें चलती हैं..!!
सही और गलत कोपरखने का भी हुनर होना चाहिए,वरना कान भरने में तो दुनिया माहिर है।
तुम्हारी हर बात परचुप इसलिए थे हम किवो बातें हो भले ही बेबुनियाद हैलेकिन वह कहीं तुमने है।
इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप,एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ है रब का रूप।
रखते नही एहसान वो मेरा भी चुका दिया, खाया था जितना नमक वो मेरे जख्मों पर लगा दिया!
सच बड़ी काबिलियत से छुपाने लगे हैं हम, हाल पूछने पर बढ़िया बताने लगे हैं हम।
चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी वरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते
कितनी आसानी से कह दिया तुमनेकी बस अब तुम मुझे भूल जाओसाफ साफ लफ्जो मे कह दिया होताकी बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ।
हम गरीब लोग है किसी कोमोहब्बत के सिवा क्या देंगे,एक मुस्कराहट थीवो भी बेवफ़ा लोगो ने छीन ली..!