Attachment Shayari In Hindi : किसी के आभाव में, उससे लगाव का पता चलता है, ये लगाव ही तो है, जो उससे जोड़े है हमें,वर्ना नाराज़ होना तो हमें भी आता है।।
हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरज़ू पूरी नहीं होती जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
रो रही हूँ एक मुद्दत से,हो गया था जो इश्क़ शिद्दत से,तजुर्बे है तभी तो कह रही हूँ,मौत अच्छी है इस मोहब्बत से.!
एक अच्छा दोस्त एक नयी दुनिया के समान है और वो दुनिया आप तब तक नहीं देख पाते जब तक आपकी उस दोस्त से मुलाकात नहीं होती।
जो आपसे सच्चा प्यार करता है उसके पास आपके लिए वक्त की कमी नई होती, वो आपके व्यस्त होने पे भी वक्त निकल लेता है..!!
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है
प्रतिकूलतामुपगते हि विधौ विफलत्वमेति बहुसाधनता।अवलम्बनाय दिनभर्तुरभूत्र पतिष्यतः करसहस्रमपि॥
हम नहीं जानते की रिश्तो मेबेवफ़ाई क्यूं मिलती हैबस इतना जानते हैं की जबदिल भर जाता हैतो छोड़ जाते है लोग..!
सबका साथ हमें प्यार सिखाता है और अकेलापन हमें प्यार करना सिखाता है।
ना राज़ है “ज़िन्दगी”, ना नाराज़ है “ज़िन्दगी”, बस जो है, वो आज है ज़िन्दगी.
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना,क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
लाखो दुःख हो मगर में ख़ुशी से झूम जाता हूँ.जब हंसती है मेरी माँ मै हर कुछ भूल जाता हूँ।
ज़िन्दगी में कुछ रास्तों पर पैर नहीं,दिल थक जाता है।
उदास मत हो😞मुस्कुराओ😊 और उन्हें अपनी मुस्कान से मार😠 डालो
दिल है छोटा-सा पर गम बहुत हैं, जिंदगी के सफर में जख्म बहुत हैं। हम तो कब के मिट गए होते, कमबख्त दोस्ती की दुआओं में दम बहुत है।
कदम जब चूमले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है,दुआ लेकर चलो माँ की तो रस्ता मुस्कुराता है।
आँसू हमारे वो शब्द हैं, जिन्हें समझाना सबसे मुश्किल है..
दर्द बताऊँ कब ज़्यादा होता है,दोस्तों जब आपसे कोई झूट बोल रहा होऔर आपको सच पता हो..!
“जरा ठहर ऐ जिंदगी तुझे भी सुलझा दुंगा, पहले उसे तो मना लूं जिसकी वजह से तू उलझी है।”
हमने रिश्तों को बचाते बचाते खुद को ही को दिया और लोग कहते रहे हमने ही धोखा दिया ।
प्यार का बदला कभी चुका नहीं सकते,चाह कर भी तुम्हें भुला नहीं सकते।तुम ही तो मेरे लम्हों की हंसी,तुमसे बिछड़ के दोबारा मुस्कुरा नहीं सकते।
जब भी कभी बीतें लम्हों की याद आएगी, होंठ तो सी लेगें हम पर आँख तो भर आएगी।
गलतियां तो किसकी थी ये तो पता नही मगर अब उन रिश्तों मैं वो बात नही ।।
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पता है, वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है.
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ
गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूँ।
मेरा प्यार अगर तुम्हे ऊंचाइयों तक ,ले कर जा सकता है तोह गिरा भी सकता है।
किसी का दिल दुखाने से पहले एक बारअपने दिल से यह जरुर पूछ लिया करो… किअगर तुम उसकी जगह होते तो तुम्हें कैसा लगता।
दुनिया की हर चीज बिक सकती है.पर माँ की ममता नहीं.माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में.कुछ और हो सकता नहीं।
तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
प्यार हर किसी को जीना सिखा देता है,वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है,प्यार नही किया तो करके देखो,ये हर दर्द सहना सिखा देता है।
किसी के दिल में जगह बनाने सेआसान है जमीन पर एक मकान बना लेनामकान कुछ महीनों में बन जाता हैलेकिन दिल में जगह बनाते-बनाते जिंदगी गुजर जाती है!!
कितने ऐश से रहते होंगे कितने इतराते होंगे जाने कैसे लोग वो होंगे जो उस को भाते होंगे
आंसू की बुँदे हैं या आँखों में नमी हैं ! न ऊपर आसमान हैं न निचे जमीन हैं !! ये कैसा मोड़ हैं जिंदगी का….. आपकी ही जरुरत हैं और आपकी ही कमी हैं…!
सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामयाः।सर्वे भद्राणि पश्यन्तु, मा कश्चिद् दुःखभाग् भवेत्॥
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया🤟 जिनकी हमें छूने की औकात😤 नहीं होती
उन्होंने अपने जीवन में कई पाप किए थे लेकिन उन्हें दंडित किया गया जहां हम दोषी थे
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
हर वक्त तेरा ही तेरा ख्याल आता हैतेरी यादें कोई EMI है किश्तों में घंटे घंटे आती है
दोस्ती यूँ ही निभाते रहूँगाबेवक्त आपको यु ही सताते रहूँगादुआ करना हमारे लम्बी उम्र कीवरना याद बन के तुमको सताते रहूँगा
बस इतना सा असर होगा, हमारी यादों का, की कभी कभी तुम बिना, बात के मुस्कुराओगे..
अकड़ती जा रही है हर रोज गर्दन की नशे। आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का।
सिर्फ इसलिए कि मैं चुप🤐 हूंजब आप बकवास 🤮बात कर रहे हैंइसका मतलब😠 यह नहीं हैकि मैं आपके बकवास से सहमत😡 हूं
बंद रखूँ मैं उम्र भर आँखें !!! तुम अगर जो मेरे ख्वाब बन जाओ
सहर न आई कई बार नींद से जागे थी रात रात की ये ज़िंदगी गुज़ार चले।
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,हम तो है एक दम खरा सोना,चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना
अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः।चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुर्धर्मो यशो बलम्॥
कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता।
किसीको क्या बताये कितने मजबूर है हम जिसे चाहा सच्चे दिल से आज उसी से दूर है हम ।
बहुत दर्द होता हैं इस दिल कोजब कोई तुम्हारातुम्हारे सामने तुम्हारानहीं रहता..!
कोई गहरा रिश्ता होगा तेरी और मेरी रूह का, ऐसे ही नहीं तेरे जाने के बाद भी तुझे याद करती
वक्त बदलने का मौका तो सभी को मिलता है जिंदगी में, पर गुजरा वक्त मौका नहीं देता जिंदगी बदलने के लिए।
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है, जिसे अपनी जिंदगी में सबसे खास जगह देता है.!
नफरत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा बस प्यार से कह देना तेरी जरूरत नहीं है
जिंदगी में “रिश्तो” में“एहसास” होना चाहिए“अफसोस” नहीं।
परेशानियों में भी माँ अपने गोद में तूने सुलाया.बिना खा कर भी माँ मुझे तूने खिलाया।
हो सके तो पास आकर देख लो मेरे दिल का दर्द, फासलों से तो हर चीज छोटी नज़र आती हैं.
मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है,जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं…
भरोसा नहीं है क्यामुझ पर बस यहीबोल कर लोग धोखा दे जाते हैं..
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही,मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
ना सवाल बनके मिला करो, ना जवाब बनके मिला करो, मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है, मुझे ख्वाब बनके मिला करो
जिंदगी में कुछ लोग अपने दर्द अपनी आंखों मेंऔर कुछ दर्द अपनी मुस्कुराहट में छुपा लेते हैं।
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है.
वास्ता नही रखना तो.. फिर मुझपे.. नजर क्यूं रखता है? मैं किस हाल में जिंदा हूँ… तू ये सब.. खबर क्यूं रखता है..!!
❤️एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.❤️
गम आए तो छोड़ दें यह मुमकिन नहीं, हर डगर पर साथ नजर आएंगे, तेरी सांसें छोड़ दें भले ही साथ तेरा, हम तो वो हैं जो मरते दम तक साथ निभाएंगे।
नींद तो ठीक ठाक आई , पर जैसे ही आँख खुली, फिर वही ज़िन्दगी और वो याद आई.
अपना तो कोई दोस्त नही है, सब साले कलेजे के टुकडे है ।।
सख़्त हाथों 🤝से भी छूट जाते हैं हाथ रिश्ते ज़ोर से नहीं तमीज़🤝 से थामे जाते है
@💹û$h!!!!💞🌈 🙏 सब मोह माया है 🙏 🌹 MOM + DAD = GOD 🌹 🌈 MY DAY 29 JANUARY 🎂⭐ 🌍🌈 I LOVE MY LIFE BECAUSE MY LIFE IS MY MOM DAD
जो मनुष्य आत्मा में ही रमण करने वाला और आत्मा में ही तृप्त तथा आत्मा में ही सन्तुष्ट हो, उसके लिए कोई कर्तव्य नहीं है।
पक्की रूप से निर्धारित हुए मार्ग पर चलना, आपको आपके गंतव्य तक पहुंचाएगा। – स्वामी विवेकानंद
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।