1712+ Attachment Shayari In Hindi | लगाव शायरी स्टेटस कोट्स

Attachment Shayari In Hindi , लगाव शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: April 23, 2025

Attachment Shayari In Hindi : किसी के आभाव में, उससे लगाव का पता चलता है, ये लगाव ही तो है, जो उससे जोड़े है हमें,वर्ना नाराज़ होना तो हमें भी आता है।।

अब किसी से गिला नहीं जब तुम मिल गये हैं। प्यार ही प्यार बन कर नजर में उतर गये हैं।

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ, ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ, मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी, सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ। 😔

जब से तूने हमें भूलाया हैहम जिंदगी भुलाए बैठे हैं…प्यार में जो धोखा खाया तुझसेउसे दिल में बसाए बैठे हैं…

हर किसी के बस की बात नही रिश्ता निभाना दिल दुखाना पड़ता है किसी और कि खुशी के लिये ।।

कुछ ऐसा इत्तेफ़ाक हैं नजर और नसीब का भी जो नसीब में नहीं होता , नजर को अक्सर वहीं चीज़ पसंद आती हैं ।

रिश्ते कांच की तरह होते हैं, कभी कभी उन्हें टूटा ही छोड़ देने में भलाई होती है ना कि उसे जोड़ते हुए चोट खाने में।

काश लोगों मैं जिस तरह रोज़ाऔर व्रत तोड़ने का डर हैइतना डर किसी के दिल तोड़नेका भी होता💔

वैसे तो बहुत 😎अच्छा हूँ मैंपर सिर्फ गुस्सा 😡न आने तक

मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे अलावा किसी और का ना होना मर जाऊंगी मैं आपके बगैर आपने मुझे जीना सिखाया है.

अगर तुम सीमा😡 तोड़ोगेतो मैं तुम्हारे दांत🦷 तोड़ दूंगा

मिलते रहिए, हाल-चाल पूछते रहिए, ना जाने कब कोई एक याद बन कर रह जाएँ।

ख्वाइशें तमाम पिघलने लगी है,फिर से एक और शाम ढलने लगी है,उनसे मुलाकात के इंतज़ार में बैठे है,अब ये जिद भी तो हद से गुजर ने लगी है।

कभी कभी आपको लोगों से दूर जाना पड़ता है, बस ये जान ने के लिए कौन अपना है कौन पराया।

✪⇉Maine तो Sirf थोडा Sa वक्त Manga था… Unho ने To पुरी Zindgi देदe✔

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है,मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

उम्मीद करो और चाहो, फिर मार्ग आपके द्वार पर आ जायेगा। – राजेश शर्मा

प्रवचन में तो हजारों लोग बैठते हैं,लेकिन प्रवचन बहुत कम लोगों केअंदर बैठता है।

सुना है जो नही रहा करते थे कभी हमारे बीना, आज हमे याद भी नही करते। कितनी आसानी से हमे भुलाकर वो आज किसी और पे है मरते।

बकवास😤 लोगों के लिएहमेशा तब बोलें जब आप गुस्से😠 में होंऔर यह उनके लिए एक सबक होगाऔर आप कभी भी पछतावा🤟 नहीं करेंगे

ज़िंदगी यूँही बहुत कम है मोहब्बत के लिए रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है

ज़िन्दगी तो पल पल चलती ही रहती है,रोशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है

ख्वाहिश तो न थी किसी से, दिल लगाने की, पर किस्मत में दर्द लिखा हो, तो मोहब्बत कैसे न होती.

मेरी खामोशी में भी मेरे दिल का हाल जान लेते हैं, मां-बाप ही हैं, जो हर चौखट पर हमारी सलामती की दुआ मांगते हैं।

❤️सब तुजे चाहते होंगे, तेरा साथ पाने के लिये, मै तुजे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिये❤️

एक दिन आप जागोगे और महसूस करोगे कि आपको कोशिश करनी चाहिए थी।

सबने कहा, बेहतर सोचो तो बेहतर होगा, मैंने सोचा, उसको सोचूँ, उससे बेहतर क्या होगा। 💘

जख्म खरीद आया हूँ बाजार ऐ इश्क़ से। दिल जिदद कर रहा था मुझे इश्क़ चाहिए।

मेरी चुप्पी मेरे दर्द के लिए सिर्फ एक और शब्द है।

दिल और कांच अगर एक बार टूट जाए…तो फिर कभी जुड़ नहीं सकते।माफ तो बार-बार किया जा सकता है,लेकिन भरोसा बार-बार नहीं किया जाता।

ये दिल बैठा सा जाता है जब याद हमें तुम आते हो जब हो गए तुम औरों के, हमको फिर क्यों तड़पाते हो

हर पल ने कहा एक पल से तुम पल भर बैठो मेरे पास पल भर का साथ कुछ ऐसा हो कि हर पल तुम ही तुम याद आओ।

तुझे पाने के लिए हर हथकंडा आजमाया मैं तुझे कभी समझ नहीं पाया क्या होता है मैं बस बात कर रहा था कि मैं क्या यादें थी और तेरी वजह से मैं कैसे बन गया

दिलों में खोट है, जुबान से प्यार करते है.. बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते है ।

कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमे एहसास नही है,कोई था बहुत खास पर वो पास नही है,हमे उनके इश्क ने बर्बाद कर दिया,और वो कहते है की ये कोई प्यार नही है।

वो कह कर गई थी कि लौटकर आऊँगी, मैं इंतजार ना करता तो क्या करता, वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से, मैं एतबार ना करता तो क्या क्या करता।

हर सच्चा और गहरा प्यार एक बलिदान है।

एक वो वक़्त थाजिसने मुझे घाव दिया था,और एक आज का वक़्त हैजो मेरे घाव भर रहा है..

अगर हमारा पाला हुआ पक्षी भीकहीं और दाना चुगने चला जाए…तो उस पक्षी को आजाद कर देना अच्छा होता है।

भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,क्योंकि ये दिल से जुड़े होते हैं…

किसी की यादो को रोक पाना मुश्किल है रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है ये दिल अपनो को कितना याद करता है ये कुछ लफ्जो में बयाँ कर पाना मुश्किल है

जिंदगी में सब कुछ सीखा हमने….बस नहीं सिखा तो“जैसे के साथ तैसा” होना।

नींद 😴आने पर ही इंसान सोता हैबेवजह कोई गुस्सा 😤नहीं होता है

कभी-कभी आपको अपने दोस्तों को छोड़ना पड़ता है। इसलिए नहीं कि आप परवाह नहीं करते बल्कि इसलिए कि वो परवाह नहीं करते।

मर्ग-ए-जिगर पे क्यूँ तेरी आँखें हैं अश्क-रेज़ एक सानेहा* सही, मगर इतना अहम नहीं

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे, सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश कीजिये, दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

सुन एक दिन ऐसा भी आएगा जब मैं नहीं मेरा प्यार याद आयेगा..!!

तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था,और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था,कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में,और सर अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।

कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां ना नफरत की वजह मिल रही है ना मोहब्बत का सिला

कुछ सुनसान पड़ी है ज़िंदगी, कुछ वीरान हो गए है हम, जो हमें ठीक से जान भी नहीं पाया, खामखां उसके लिए परेशान हो गए है हम.

माना कि तेरा साथमेरे नसीब में नहीं है…लेकिन यह दिल आज भीतेरा इंतजार करते हुएराहों में खड़ा है!!

दर्द कितना है बता नहीं सकतेजख्म कितनें हैं दिखा नहीं सकतेआंखों से समझ सको तो समझ लोआंसूं गिरे हैं कितनें गिना नहीं सकते..!

मेरे घर की दर ओ दीवार पर अब आइना नहीं जब जी करता है ख़ुद को तेरी आँखो में देख लेता हूँ.

माँ के लिए और क्या लिखू.मेरे जीवन की पूरी लिखावट है माँ​।

दिल तो रोज़ कहता है कि तुम्हे कोई सहारा चाहिए फिर दिमाग कहता है क्यों तुम्हे धोखा दुबारा चाहिए।

शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है, दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है.

विपत्ति में ही मित्र की परीक्षा होती है, अच्छे समय में तो दुर्जन भी मित्र होते हैं।

तू मुझे याद करे न करे तेरी ख़ुशी, हम तो तुझे याद करते रहते हैं, तुझे देखने को दिल तरसता रहता है, और हम इंतज़ार करते रहते हैं।

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,बच्चा अगर भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है।

मन्नत मागने पर हर मन्नत पूरी होती है.तेरे आचल में ही तो माँ जन्नत नसीब होती है.और क्या मांगू तुझसे माँ.तेरे होने से ही तो मुझमे नूर होती है​।

यदि आप चाहते हैं कि दुनिया बदले, तो पहले खुद को बदलें। – महात्मा गांधी

नहीं ‘मालूम ‘हसरत है या तू मेरी मोहब्बत है, बस इतना जानता हूं कि मुझको तेरी जरूरत है।

दिल अब पहले सा मासूम नहीं रहा, पत्त्थर तो नहीं बना पर अब मोम भी नही रहा.

काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन मेरे emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे।

अहसास ही बदल जाते हैं बस और कुछ नहीं होता, मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।

वक़्त गुजरेगा हम बिखर जायेंगे, ? कौन जाने हम किधर जायेंगे, ? हम ?आपका साया है याद रखना, जहाँ तनहाई मिली वहाँ हम नज़र आयेंगे। ?

प्यार तो उन्हें मिलता है जो दिखावा करते हैं , दिल से प्यार करने वाले को सिर्फ ठोकर मिलता है।

खीच कर उतार देते हैं उम्र कि चादर, ये कमबख़्त दोस्त कभी बुढ़ा नहीं होने देते,

कितने चेहरे हैं इस दुनिया में मगर हमको एक चेहरा ही नज़र आता है दुनिया को हम क्यों देखें उसकी याद में सारा वक़्त गुज़र जाता है।

हर पल खूबसूरत लगता है आजकल,गुलाब में एक चेहरा दिखता है आजकल।– AlokHar pal khubsurat lagta hai aajkal,Gulaab meinek chehra dikhta hai aajkal.

दूरियां जब बढ़ी तो, गलतफहमियां भी बढ़ गई, फिर उसने वो भी सुना, जो मैंने कहा ही नहीं.

कभी-कभी आपको यह भूलना पड़ता है कि आप क्या Feel करते हैं और याद रखना पड़ता है कि आप क्या Deserve करते हैं।

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,दोस्ती तो एक नाम है वफा का,दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का

Recent Posts