1712+ Attachment Shayari In Hindi | लगाव शायरी स्टेटस कोट्स

Attachment Shayari In Hindi , लगाव शायरी स्टेटस कोट्स
Author: Quotes And Status Post Published at: September 19, 2023 Post Updated at: April 5, 2025

Attachment Shayari In Hindi : किसी के आभाव में, उससे लगाव का पता चलता है, ये लगाव ही तो है, जो उससे जोड़े है हमें,वर्ना नाराज़ होना तो हमें भी आता है।।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।

खींचती है मुझे कोई कशिश उसकी तरफ़ वरना मैं बहुत बार मिला हूं , आखरी बार उससे।

कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत, मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।

अकेले रहने में ही सुकून है, न किसी का एहसान, न किसी का नुकसान ।

बहुत रिश्तो में मैंने दिखावट देखी.कच्चे मिटटी की झूठी सजावट देखी.माँ का प्यार मैंने हर वक्त वही देखा.उसके प्यार में मैंने कभी मिलावट ना देखी​।

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है।

कदम बढ़ाया था सोचकर कि जिंदगी बना लेंगे, मालूम न था कि कदम बढ़ते ही जोश और होश दोनों फना हो जाएंगे।

❤️मोहब्बत में गुस्सा और शक़ वही करता है *जिसमें मोहब्बत कूट-कूट के भरी होती है.❤️

बहुत याद आते हो तुमदुआ करो कीमेरी यादाश चली जाए।

खुद को खुद की खबर ना लगे कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे आपको देखा है बस उस नज़र से जिस नज़र से आपको नजर ना लगे।

वादे पे वो ऐतबार नहीं करते, हम जिक्र मौहब्बत सरे बाजार नहीं करते, डरता है दिल उनकी रुसवाई से, और वो सोचते हैं हम उनसे प्यार नहीं करते

आज फिर याद बहुत आया वो आज फिर उस को दुआ दी हम ने कोई तो बात है उस मैं फ़राज़ हर ख़ुशी जिस पे लूटा दी हम ने

तुम मुझे मिलो या ना मिलो,मैं तो हमेशा तुमको चाहूंगा।तुम्हे हर जगह मेहसूस हूँ करता,इन एहसासो में ही रिश्ता निभाउंगा।

बेशूमार मोहब्बत होगी उस बारिश की बूँद को इस ज़मीन से, यूँ ही नहीं कोई मोहब्बत मे इतना गिर जाता है।

तड़प तड़प कर लगता हैं मर ही जाऊ। उन यादो को मै कैसे भूल जाऊ।

खुश हैं भगवन तेरे रंग में, जो मिला उसके लिए भी और जो नहीं मिला उसके लिए भी..!!

सुनना चाहते है एक बार आवाज़ आपकी मगर बात करने का बहाना नहीं आता!!!

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगीसाथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगीपल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगाजब आपको मेरीकोई बात याद आएगी..!

उद्यमेन हि सिध्यन्ति, कार्याणि न मनोरथैः।न हि सुप्तस्य सिंहस्य, प्रविशन्ति मुखे मृगाः॥

मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था  ऐ दिलनशी पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी

हर इंसान की जिन्दगी में वह सबसे खास होती हैदूर होते हुए भी वह दिल के पास होती हैजिसके सामने मौत भी अपना सर झुका देवह और कोई नहीं बस माँ होती है​।

प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः।तस्मात् प्रियं हि वक्तव्यं वचने का दरिद्रता॥

मेरी आँखों👀 के जादु सेअभी तुम कहा वाकिफ होहम उसे भी जीना🤟 सिखा देते हैजिसे मरने का शौक 😎हो

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था

आप अगर अपने मुसीबतों का सामना नहीं कर सकते हैं, तो आप अपने जीवन में कुछ बड़ा नहीं कर पाएंगे।

अरमान तो जिंदगी में लाखो होते हैं,लेकिन इस नश्वर देह की अंतिम स्थिति तो राख ही होती है।

तुमसे मिली जो ज़िन्दगी हमने कभी बोइ नहीं, तेरे सिवा कोई ना था, तेरे सिवा कोई नहीं.

जिंदगी में कभीबिछड़ना पड़े तो मेरी साँसों को भीले जाना…तेरे जाने के बाद मेरे पास इनकाकोई काम नहीं…

जिन रिश्तो मे हर बात कामतलब समझाना पड़ेऔर सफाई देनी पड़े वो रिश्ते नहींबोझ होते है..!

अगर आपका दोस्त आप से फ़ोन पर तमीज़ से बात कर रहा है…!!!  तो इसका मतलब है वो घर पर है❗❗

मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है,मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है।

🎂 wish me on 17 August 💕कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावली हूँ मैं.. उनको क्या पता कि अपने महाँकाल की लाडली हूँ मैं जय_महाकाल बाबा🚩

लोग झूठे हो सकते हैंउनकी बातें भी झूठी हो सकती हैंलेकिन एक बात याद रखनाआँसूं कभी झूठे नहीं होते ।

शिकायत करते हैं वो कि हमें मोहब्बत करना नहीं आता, शिकवा तो हमें भी है कि हमें शिकायत करना नहीं आता।

“लोग कहते थे की मेरा दिल पत्थर का है, यकीन मानिये कुछ लोग इसे भी तोड़ गए।“

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

शौक भले ही हम मेहफिलो का रखते है, लेकिन वहाँ शराब का नही, हमारी_दोस्ती का नशा रहेता है…

रुलाना भी सबको आता है और हंसाना भी सबको आता है, पर दुनिया में सिर्फ मां-बाप ही हैं जिन्हें आपको रोता देख रोना आता है।

आदत बना ली है मैंने खुद कोतकलीफ देने की💔ताकि जब कोई अपना तकलीफ दे तोफिर तकलीफ न हो😏

तुम क्या जानो यादों की कीमत,तुम यादों को मिटा देते होयादो का मतलब तो हमसे पूछोतुम तो हमें दिमाग से हटा देते हो

हर पहाड़ में माणिक नहीं मिलते हैं, हर हाथी के मस्तक में मोती नहीं प्राप्त होता सजन हर जगह विद्यमान नहीं और चन्दन का पेड़ हर वन में पाया नहीं जाता।

“रिश्ते का अंत किसी रिश्ते का अंत तब होता है, जब एक का हद से ज्यादा प्यार और परवाह दूसरे को बोझ लगने लगता है!”

कोई सरहद नहीं होती,कोई गलियारा नहीं होता,अगर मां की बीच होती,तो बंटवारा नहीं होता।

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!! लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं, कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को, याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!

हम अपने दर्द को सह कर मुस्करा क्या गए लोगो को क्या लगा कि हमे दर्द ही नही होता ।।

भेजे गए फ़रिश्ते हमारे बचाव को,जब हुआ हादसात माँ की दुआ से उलझ पड़े।

अगर जिंदगी में कभी आपका समयकमजोर हो, तो किसी बाहर वाले कोपता ना लगने देना, क्योंकि…..दुनिया में लोग टूटे हुए मकान कीइट भी नहीं छोड़ते।

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी, आईने को देखिये हमसे बात हो जायेगी, शिकवा न करिए हमसे मिलने का, आँखे बंद कीजिये मुलाकात हो जायेगी.

खुश नसीब हूँ मैं, जो मेरे भाई का हाथ ✋ मेरे साथ हैं,चाहे कुछ भी हालात हो मेरा भाई हमेशा मेरे 🤝 साथ हैं…🎂🍫🍫हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई🍫🍫🎂

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ ।

जो जिंदगी भर साथ निभाने के वादे सबसे ज़्यादा करते हैं वही जिंदगी में साथ सबसे पहले छोड़ देते हैं..!!

कहाँ खो गए हैं आप , या सो गए हैं आप, बेवफा तो लगते नहीं थे पहले, क्या ? अब हो गए हैं आप.

एक पल में सिमट जाते है जज्बातों के रिश्ते सौदा करना पड़ता है रिश्तों को संभालने के लिए ।।

पत्नी के लिए ताजमहल बनवाने कीकोई जरुरत नहीं है सहाब…बस उसे उसके हिस्से का“मान” “सम्मान” दे दोऔर उसकी “कदर” कर लो यही बहुत है।

रिश्ते रिश्ते में भी फर्क होता है साहब …कहीं भावनाओं की जरुरत होती है,तो कहीं जरुरत के हिसाब से भावनाएं होती है।

कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल, जब हम बदलते हैं तुम शर्ते बदल देते हो।

चाहे जितना भी रूठे दोस्त, दोस्ती में दरार न आए, चाहे जितनी भी हो नाराजगी दोस्ती पर आंच न आए।

अगर जिंदगी में किसी के साथ नहीं बन रही है,तो उसे साफ कह देना औररिश्ता तोड़ देना। लेकिन… रिश्ता बिगाड़ कर,झूठ बोलकर रिश्ते मत तोड़ना।

मेरी बर्बादी का मुझेदुख तो बहुत है मगर काश…तुमने किसी से तो मोहब्बत निभाई होती!!

बोहुत तकलीफ देती हैं नामेरी बातें तुम्हे💔देख लेना एक दिन मेरी ख़ामोशीतुम्हे रुला देगी🥺

जिसका हाथ ऊपर वाला थाम लेता है, उसकी नाव खुद ही किनारे लग जाती है।

बहुत इग्नोर करते हो ना देखना एक दिन तुम्हारे पास सब होंगे पर मैं नहीं तब तुम सोचोगे कि कोई था मेरी लाइफ में जो पागलों की तरह किया करती थी..!

जाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए बस खामोश रहकर देख तुझे समझता कौन है।।

भाग्य के प्रतिकूल होने पर सभी सहायक साधन व्यर्थ हो जाते हैं। अस्त होते सूर्य को हजारों किरणों हात की तरह सहारा देती है फिर भी वह डूब जाता है।

प्रियवाक्यप्रदानेन सर्वे तुष्यन्ति जन्तवः।तस्मात् प्रियं हि वक्तव्यं वचने का दरिद्रता॥

कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है, कब तक छुपाऊ दिल की बात उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है

सदा खुश रहे यही दुआ मांगते हैं, खुदा से हमेशा आपकी खुशी मांगते हैं। अगर मिले मौका तुझसे कुछ मांगने का, तो उम्र भर हम आपकी मोहब्बत मांगते हैं।

गते शोको न कर्तव्यो भविष्यं नैव चिंतयेत्‌।वर्तमानेन कालेन वर्तयंति विचक्षणाः॥

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोऽस्तु ते।।

माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है.जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है

तुमसे प्यार करना एक गलती थी, मैंने सब कुछ खो दिया। और दुख की बात ये है, कि आपको परवाह भी नहीं है।

हम को मिटा सके, ये ज़माने में दम नहीं हमसे ज़माना खुद है, ज़माने से हम नहीं

Recent Posts