Attachment Shayari In Hindi : किसी के आभाव में, उससे लगाव का पता चलता है, ये लगाव ही तो है, जो उससे जोड़े है हमें,वर्ना नाराज़ होना तो हमें भी आता है।।
बस यही “दौड़” है, इस दौर के इंसानो की, तेरी दीवार से ऊँची मेरी दीवार बने.
तुम हमारी आख़री मोहब्बतहो जाना,तुम्हारे बाद हम माँ की पसंदसे शादी कर लेंगे।
भगवान हर जगह नहीं हो सकते,इसलिए उसने माँ बनायीं।
आपत्काले तु संप्राप्ते यन्मित्रं मित्रमेव तत।वृद्धिकाले तु संप्राप्ते दुर्जनोSपि सुहृद भवेत्॥
साथ रहने का हुनर भी हमने ताले से सीखा, टूट जाएगा मगर कभी चाबी नहीं बदलेगा ।
इक फ़ुर्सत-ए-गुनाह मिली वो भी चार दिन देखे हैं हम ने हौसले पर्वरदिगार के
कभी-कभी धागा कच्चा होता है औरहम धागों को गांठ लगाने में हीपूरी जिंदगी निकाल देते हैं।
हम हर बार दुआ में उसे मांगते रहेलेकिन वह हर बार दुआ मेंकिसी और को मांगते रहे…किस्मत का करिश्मा है यहीकि हमारी दुआ खाली गईऔर उनकी कबूल हो गई!!
आवारगी छोड़ दी हमने तो लोग भुनले लगे हैं। वरना शोहरत कदम चुमती थी जब हम बदनाम हुआ करते थे
पापा, मेरे कंधे पर आपका हाथ हमेशा मेरे साथ रहेगा।
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।
जो चालाक बनकर दूसरों के दिल औरभावनाओ के साथ खेलते हैं,यकीन रखना एक दिन वह खुद भीएक खिलौना बनके ही रह जाते हैं।
चुप रह कर भी कह दिया,सब कुछ ये मेरा सलीका था,और तुम सुनकर भी समझ,नही पाए ये उनका प्यार था।
तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है, वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।
जब मिला शिकवा अपनों से तो ख़ामोशी ही भलीं, अब हर बात पर जंग हो यह जरुरी तो नहीं.
दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना, खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना, जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है, वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना |
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ.मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया.तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया.तू रह गयी किस कोने में माँ.देख तेरा बच्चा चलना तो सिख गया।
आजाद कर दिया है हमने भी उस पंछी को, जो हमारे दिल की कैद में रहने को तोहीन समझता था ।।
आपको लगता है कि आपने मुझे नुकसान🤨 पहुंचाया हैबकवासआप मुझे और अधिक मजबूत💪 बना रहे हैंधन्यवाद!😤
बहुत मतलबी होते है लोग यहांपहले करीब आते हैआदत बनते हैऔर फिर छोड़ जाते है..💔
किस्मत लिखने वाले एक उपकार करदे,मेरे दोस्त की किस्मत में एक ख़ुशी और लिख दे,न मिले कभी जख्म उसको,तू चाहे तो उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे
कुछ तो बात है तेरी फितरत में ऐ दोस्त, तूझे याद करने की खता हम बार बार न करते।
“आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा, यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा।”
“जज्बे तमाम खो गए वक़्त की धूल में, अब दिल में धड़कनो के सिवा कुछ नहीं बचा।”
तन्हाई की दीवारों पर घुटन का पर्दा झूल रहा हैं, बेबसी की छत के नीचे, कोई किसी को भूल रहा हैं.
हर वक़्त वादिओं में,महसूस करोगे तुम मेरे दोस्त!हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं,जो महकेंगे मरते दम तक
मुम्किन है मेरे किरदार में बहुत सी खामिया होंगी, पर शुकर है किसी के जज़्बात से खेलने का हुनर नहीं आया.
एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता
ऐसा नही है मेरे दिल में तेरी तस्वीर नही है,पर शायद मेरे हाथो में ही तेरे नाम की लकीर नही है।
जिसे हम सबसे ज़्यादा चाहते हैं,उसी में सबसे ज़्यादा ताक़त होती है,हमें रुलाने की..!
हर रिसते में मिलावट देखी है,कच्चे रंगो की सजावट देखी है,लेकिन सालों साल देखा है, माँ को
इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं? ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है
Hemali💕 💜Pvt.@__id143 💜BLACKLIFE🖤 💜MUSIC_IS_LIFE❣️ 💜BIO★IS★IN★PROFILE☺️ #music#radhakrishna#relative#bunny 💕राधेराधे💕 want.understand.life.then.follow
उनकी शिकायत भला उनसे ही क्या करते जो फ़ितरतन बेवफ़ा थे, वो क्या वफ़ा करते
मुझसे मत पूछ मेरे महबूब की सादगी का राज,नजर भी मुझ पे थी और पर्दा भी मुझसे था ।
कीमत दोनों की चुकानी पड़ती हैबोलने की भी और चुप रहने की भी !!
मेरे जीवन में एक बड़ा अपराध किया गया था , मैंने अपने लिए जीना छोड़ दिया और तुम्हारे लिए मर गया ।
वफादारी ऐसी होनी चाहिए, जो प्यार और जुनून से भी ज्यादा दमदार हो।
हमें ना देख जमाने की गर्द आंखों से तुझे खबर नहीं हम तुझको कितना चाहते हैं।
कोई परेशान है कोई बेताब है कोई चुप तो कोई हैरान है तेरी महफ़िल में ये कैसे तमासे है ए ज़िन्दगी ।।
जैसे जैसे जिंदगी गुजर रही है, ये एहसास होता जा रहा है कि कोई किसी का नहीं होता ।
वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र। कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!
“सुख” में न्योता उन्हीं को दिया जाता हैजो “दु:ख” में बिन बुलाए चले आते हैं।
कैसे बदल दूं मैं फितरत ये अपनी, मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गई है..!!
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।
सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।
उम्र जाया कर दी लोगो ने औरों में नुक्स निकालते निकालते इतना खुद को तराशा होता तो फरिश्ते बन जाते।
ज़रूरत ही नहीं अलफ़ाज़ की प्यार तो चीज़ है बस एहसास की पास होते तो मंज़र ही क्या होता दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।
लबों पे न आया हो जिसका नाम, नजरें उसी को पैगाम देती हैं। जज्बात अपने ये छुपाएं कैसे, धड़कन ही जब उनका नाम लेती है।
एक दोस्त मेरी ज़िंदगी में ऐसा है मोहब्बत की तरह है वफाओं जैसा है मेरी तलाश की हद उस पर ख़त्म हो जाए ज़मीं पर है वो मगर आसमां जैसा है।
रुठ जाती है जिंदगी इतनी सी बात पर, नहीं होती अब खुशी किसी भी बात पर जिसके साथ कभी रात भर करी बातें, अब उस शख्स की सोचता हूं रात भर..
एक तमना थी जो अब हसरत बन गई, कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई, कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के.. तुम को सोचते रहना मेरी आदत बन गई।
रिश्तों की अहमियत जीवन से है, ये हमेशा याद रखना रिश्तों को संजोते हुए कहीं जीवन न बिखर जाये।
कोई दूसरा हमारा दिल नहींतोड़ता हम खुद अपना दिल तोड़ते हैंएक ऐसी जगह रहकर जहाँहमारी ज़रूरत नहीं होती..!
हर परिवार में रोटी लाने की जिम्मेदारीपुरुष की होती है, लेकिन….उस रोटी में मिठास कैसे भरी जाए,यह काम एक स्त्री ही कर सकती है।
जिनके याद में हम दीवाने हो गए,वो हमसे ही अनजाने हो गए,उसे तलाश है नए साथी की,क्योंकि उसकी नजर में हम पुराने हो गए।
फूलों-सा 💐 महकता रहे हमेशा जीवन 👉 तुम्हारा,खुशिया चूमे कदम तुम्हरा…बस यही है बहुत सारा प्यार 😗 और आशीर्वाद हमारा 🙏🎂🍫🍬HAPPY BIRTHDAY Brother🎂🍫🍬
पापा की परी होना आपके जीवन के बाकी हिस्सों के लिए स्थायी कवच होने जैसा है।
सच्चा दोस्त वो है,जो कभी आपके रास्ते में नही आता है,वो अपना कदम तभी बढ़ाता है,जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
परेशान ना कर ऐ जिन्दगी जीने दे हमें भी, तेरी कसम हर जगह से टूटे हुए हैं हम ।
जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है,माँ दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है।
अदालत तो उसी की थी हार ही जाऊंगा ये मुझे यकीन था,
हम तो यारा इतने इमोशनल हैं के स्टेटस में भी अपना दर्द बयां नहीं कर सकते..
तुमसे प्यार का वादा कर तेरे साथ चल दिए हैं। अब बेबस नहीं हम तुम हमारे कारवान मिल गये हैं।
किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं,टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है।
जुर्म बस इतना हैं मेरा साहिब मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ।
एक अकेला आशिक क्यों रोए उसे भी रोना चाहिए मोहब्बत क्या है मोहब्बत में दर्द क्या होता है उसे पता होना चाहिए
बड़े लोगों के साथ रिश्ते बनाए रखोगे तो,सिर्फ सलाह मिलेगी।लेकिन अपनी लेवल वालों के साथरिश्ते बनाए रखोगे, तोआधी रात को भी कोई काम आएगा।
उलझने इतनी हैं जिंदगी में कि, खामोश रहना पड़ता है, होश में होकर भी दुनिया के सामने, बेहोश रहना पड़ता है।
एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा, ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा।
जिंदगी में सिर्फअपनी खुशी के लिए खुश रहना हैक्योंकि लोग तो आपसेना पहले कभी खुश थेऔर ना ही कभी होंगे!!