119+ Arijit Singh Shayari In Hindi | Best arijitsingh Quotes

Arijit Singh Shayari In Hindi , Best arijitsingh Quotes
Author: Quotes And Status Post Published at: September 1, 2023 Post Updated at: September 1, 2023

Arijit Singh Shayari In Hindi : जैसे मेरे दिल में खिले फागुन के मौसम तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले

बात बिगड़ी है इस क़दर दिल ही टूटा, टूटे है हम तेरे बिन अब न लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम तुझे कितना चाहने लगे हम

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले

सोशल मीडिया सामाजिक बाधाओं को कम कर रहा है। यह लोगों को मानवीय मूल्यों की मजबूती के आधार पर जोड़ता है, पहचान के आधार पर नहीं।

Hello, फ्रेंड्स कैसे हैं आप।आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है।आज हम आपके लिए लेकर आए हैं best two lines romantic shayar…

मेरी राहें तेरे तक है तुझपे ही तो मेरा हक़ है इश्क़ मेरा तू बेशक़ है तुझपे ही तो मेरा हक़ है

Spotify पे इतनी बड़ी उपलब्धि भी उनके लिए शायद ही कोई मायने रखती हो, लेकिन हम तमाम देशवासियों का सीना तो अरिजीत सिंह ने

दर्ज हुई है शायरी में जिनकी है प्रेम कहानियाँ हम ज़माने की निगाहों में कभी गुमनाम थे

सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बहुत सारे लोगों तक पहुँच सकते है। लेकिन यह सोशल मीडिया की सबसे बुरी बात भी है।

अरिजीत सिंह , संगीत की दुनिया का वो मखमली और सुरीला नाम जिनकी रूहानी आवाज़ हम सबके दिलों को छू कर अपना दीवाना बना लेती है,

ए सितमगर तू ज़रा और सितम करदे आ आजा बेवजह सा ये रिश्ता ख़तम करदे आ

उनके करोड़ों चाहने वालों और उनकी आवाज़ की जादू में खो जाने वालों के लिए ये एक बहोत बड़ी उपलब्धि है. अरिजीत सिंह जिन्हें हम सब बेशुमार प्यार करते हैं

अगर आप गाने सुनना पसंद करते है तो अरिजीत सिंह के बारे में तो जानते ही होंगे। आज 25 अप्रैल को जाने माने सिंगर अरिजीत सि…

मुझको इतना बताये कोईकैसे तुझसे दिल न लगाए कोईरब्बा ने तुझको बनाने मेंकर दी है हुश्न की खाली तिजोरियाँ

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले जैसे मेरे दिल में खिले फागुन के मौसम तुम क्या मिले

हम जितना अधिक सोशल मीडिया का प्रयोग करते है, हमें लगता है कि हम लोगों से उतना ही जुड़ रहे है लेकिन वास्तव में हम एक-दूसरे से दूर हो रहे है।

मेरी हो के हमेशा ही रहनाकभी ना कहना अलविदा

तू मेरी आरज़ूमैं तेरी आशिकीतू मेरी शायरीमैं तेरी मौसिकी

सोशल मीडिया की सबसे बड़ी बात यह थी कि यह कैसे बेजुबान लोगों की आवाज बनी।

Spotify में अरिजीत सिंह ने Billie Eilish, Eminem, और Taylor Swift जैसे धुरंधर सिंगर्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा फॉलो

जनम जनम जनमसाथ चलना यूँ हीकसम तुम्हें कसमआ के मिलना यहीं

तुम क्या मिले, तुम क्या मिले हम ना रहे हम, तुम क्या मिले जैसे मेरे, दिल में खिले फागुन के मौसम, तुम क्या मिले

अपना नाम बदल दू या तेरा नाम छिपा लुया छोड़ के सारी आग में वैराग उठा लु।

तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले

ओ बेदरदेया बेदरदेया ओ यार बेदरदेया बेदरदेया बेदरदेया यार बेदरदेया बेदरदेया यार बेदरदेया

आपको इस बात के प्रति अवगत रहना चाहिए कि आप सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट कर रहें है और आप किस विषय में बात कर रहें हैं।

दर्ज़ हुई है शायरी में जिनकी हैं प्रेम कहानियाँ हम ज़माने की निगाहों में कभी गुमनाम थे अपने चर्चे कर रही हैं अब शहर की महफिलें

झरने ठंडे पानी के हो रवानी में ऊँचे पहाड़ों से बह के ठहरे तलाबों से जैसे मिले

कोरे काग़ज़ों की ही तरह है इश्क़ बिना जवानियाँ

तुम क्या मिले, तुम क्या मिलेतुम क्या मिले, तुम क्या मिले

मेरे विचार में सोशल मीडिया हमारी पीढ़ी पर कब्जा कर चुकी है। यह हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है और यह एक तरह से दुखद है।

दर्द ऐ दिल के बिना महफ़िल ही क्या दर्द ऐ दिल के बिना महफ़िल ही क्या

किये जाने वाले तीसरे नंबर के पायदान पे जा पहुंचे हैं. ये मुकाम अरिजीत जैसे महान गायक और संगीतकार के लिए भले कोई महत्व न रखता हो, लेकिन

केसरिया तेरा इश्क़ है पियारंग जाऊ जो मैं हाथ लगाऊंदिन बीते सारा तेरी फिक्र मेंरैन सारी तेरी खैर मनाऊ [२]

कोरे काग़ज़ों की ही तरह है इश्क़ बिना जवानियाँ दर्ज हुई है शायरी में जिनकी है प्रेम कहानियाँ

बेइरादा रास्तों की बन गए हो मंज़िलें मुश्किलें हुल हैं तुम्हीं से या तुम्हीं हो मुश्किलें

जैसे मेरे दिल में खिले फागुन के मौसम तुम क्या मिले

राते देंगी बता नींदों में तेरी ही बात हैं भूलूँ कैसे तुम्हे तू तोह ख्यालों में साथ हैं

ने आज Taylor Swift को पीछे धकेलते हुए विशव में तीसरे सबसे ज़्यादा फॉलो किय्ये जाने वाले गायक और संगीतकार बन गए हैं

बेरंगे थे दिन बेरंगी शामें आई हैं तुमसे रंगीनियाँ फीके थे लम्हे जीने में सारे आई हैं तुमसे नमकीनियाँ

दर्ज़ हुई है शायरी मेंजिनकी हैं प्रेम कहानियाँहम ज़माने की निगाहों मेंकभी गुमनाम थेअपने चर्चे कर रही हैंअब शहर की महफिलें

तुम क्या मिले, तुम क्या मिलेहम ना रहे हम, तुम क्या मिलेजैसे मेरे, दिल में खिलेफागुन के मौसम, तुम क्या मिले

प्लेबैक गायक बनने से पहले अरिजीत सिंह ने शंकर, एहसान, लोय, प्रीतम, विशाल, शेखर, और मिथुन शरमा जैसे संगीतकारों के साथ काम किया था.

हम रोजमर्रा के एक तरह के कितने सवालों में उलझे उनके जवाबों के जैसे मिले

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले जैसे मेरे दिल में खिले फागुन के मौसम तुम क्या मिले

चंदा भी दीवाना है तेराजलती है तुझसे, सारी चकोरियांकाजल की सियाही से लिखी है तूनेकितनो की लव स्टोरियाँ

ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया

क्यों सैयां माहि मेरा सौदाईयाँ धुप लूट के जो दे गया परछाइयां हम्म बदले वफ़ा के मैंने पायी क्यों तबाहियाँ

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले

सोशल मीडिया मेरी सफलता का बहुत बड़ा मंच रहा है। लेकिन यह यक विषैली जगह भी हो सकती है।

सोशल मीडिया आपका समय बर्बाद न करें इसके लिए अनुशासन आवश्यक है।

झरने ठंडे पानी के हो रवानी में ऊँचे पहाड़ों से बह के ठहरे तलाबों से जैसे मिले

ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया ओ बे दरदेया यार दरदेया

दिल नही टूटा तो क्या हुआ !Arjit Singh के गाने बहुत सुने हैं ....!😆😆

तेरी बाहों में है मेरे दोनों जहांतू रहे जिधर मेरी जन्नत वहीँजल रही अगन है जो ये दो तरफ़ाना बुझे कभी मेरी मन्नत यहीं

एक जां है भलेदो बदन हों जुदामेरी हो के हमेशा ही रहनाकभी ना कहना अलविदा

तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले

था कभी प्यार तो इन्साफ मेरा करदे आ या कभी था ही नहीं साफ़ मना करदे आ

अगर आपके पास अरिजीत सिंह के बारे में और कोई जानकारी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करें

बेइरादा रास्तों की बन गए हो मंज़िलें मुश्किलें हल हैं तुम्हीं से या तुम्हीं हो मुश्किलें

सोशल मीडिया कुछ मायनों में बहुत अच्छा है – यदि हम सकारात्मक संदेशों का प्रसार करने में सक्षम है।

आज Arjit k mashup गाने सुन कर GF की याद मे 1 छण्टा रोया फिर याद आया मेरी तो कोई GF हीनही है फिर 2 घण्टे ओर रोये ... !😭😂😂

तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले तुम क्या मिले

प्रत्येक वर्ष 30 जून  को विश्व सोशल मीडिया दिवस के रुप में मनाया जाता है।

जो न टूटा कभी वो दिल ही क्या जो न टूटा कभी वो दिल ही क्या

जैसे मेरे दिल में खिले फागुन के मौसम तुम क्या मिले

है मेरा हाल बुरा और बुरा करदे आ मेरे ज़ख्मों को ज़रा और हरा करदे आ

सोशल मीडिया का प्रभाव अविश्वसनीय है। यह देखकर दुख होता है – यह एक नकली जीवन है जिसे कुछ लोग जीते हैं।

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले

निरंतरता और निरंतर जुड़ाव ही सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण बिन्दु है।

स्वागत है आज की हमारी पोस्ट पर आप सभी का।हमारी पोस्ट आज तक की सबसे बेस्ट पोस्ट है क्यो की आज की पोस्ट प्यार करने वालो क…

तुम क्या मिले तुम क्या मिले हम ना रहे हम तुम क्या मिले

मेरी दुआओं सेआती है बस ये सदामेरी हो के हमेशा ही रहनाकभी ना कहना अलविदा…

Recent Posts